Tag: ग्राम -डोमा में हुआ संपन्न।

  • गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS] द्वारा आयोजित एक दिवसीय आवासीय “GSS कैडर क्लास

    गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS] द्वारा आयोजित एक दिवसीय आवासीय “GSS कैडर क्लास

    रायपुर 16 जनवरी 2023/

    गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS ] द्वारा *विषय – सतनाम धर्म विधिक मान्यता एवं सतनाम धर्म स्थल सर्वोच्च प्रबंधन संस्थान [SDSSPS] एवं जनवादी धर्म निरपेक्ष संविधान को खत्म करने की साजिशकर्त्ताओं की पहचान कौन, कैसे ?* पर *”GSS कैडर क्लास”* हुआ। कैडर क्लास प्रशिक्षक – *श्री लखन सुबोध* [GSS केन्द्रिय संयोजक] ने उपर्युक्त विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।

    इस *GSS कैडर क्लास* में GSS पदाधिकारियों के साथ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, मुंगेली , धमतरी , जांजगीर-चांपा एवं विभिन्न जिलों से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

    इस कैडर क्लास के अंत में बहुत लोगों ने अपने में मन उठ रहे प्रश्नों का सवाल किया । जिसको श्री सुबोध साहब ने एक-एक करके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया तथा अंत मे 30 जनवरी 2023 को उपर्युक्त विषय पर बूढातालाब, रायपुर में सतनाम धर्म के विधिक मान्यता के लिए (सतनाम धर्म कोड अलग करने) *धरना-प्रदर्शन* कार्यक्रम का समर्थन किया ।