Tag: गोलियों की आवाज व खिड़कियों से कूदते दिखे लोग

  • काबुल के चाइनीज होटल में ब्लास्ट, गोलियों की आवाज व खिड़कियों से कूदते दिखे लोग

    काबुल के चाइनीज होटल में ब्लास्ट, गोलियों की आवाज व खिड़कियों से कूदते दिखे लोग

    अफगानिस्तान,13 दिसम्बर 2022\ काबुल के शहर-ए-नवा में एक चाइनीज होटल में सोमवार को तेज धमाका हुआ। होटल में गोलीबारी करते हुए कुछ हमलावर दाखिल हुए हैं। होटल से गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीड़ियो में लोग अपनी जान बचाते होटल की खिड़कियों से कूदकर जान बचाते निकलते दिखाई पड़े। आशंका है कि अंदर हमलावरों ने लोगों को बंधक बना रहा है।

    इस होटल को चाइनीज होटल इसलिए कहा जाता हैं चूंकि यहां बड़ी संख्या में चीनी नागरिक रुकते हैं। हादसे के समय भी अंदर चीनी नागरिक होने की आशंका है। घटना ने एक बार फिर 26 नवंबर 2008 मुंबई के ताज होटल पर हुए हमले की याद दिला दी।

    जानकारी के मुताबिक होटल में तेज धमाके के बाद आग लग गई थी। आसपास अफरा-तफरी का माहौल है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।