रायपुर 08 दिसम्बर 2023। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2023 के तीसरे दिन आज यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के विभिन्न सभागृहों एवं प्रेक्षागृहों में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मूक अभिनय, संभाषण, लघु नाटिका (स्किट), वाद-विवाद, एकांकी, देश भक्ति गीत गायन, पाश्चात्य एकल गीत गायन, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं में आकर्षक एवं भावप्रवण प्रस्तुतियां दी गई। इन विभन्न प्रतियोगिताआें के तहत दी गई प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, दहेज उन्मूलन, भ्रष्टाचार उन्मूलन, कोरोना महामारी, किसान आत्महत्या, असमानता एवं अस्पृश्यता निवारण जैसे संवेदनशील सामाजिक मुद्दों को उकेरा गया। युवा कलाकारों ने अपनी संप्रेषणीयता, भावाभिनय, संवाद कौशल, रेखांकन कौशल आदि के माध्यम से दर्शकों को दिल जीत लिया तथा खूब तालियां बटोरीं। मड़ई 2023 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कल शनिवार 09 दिसम्बर को अपरान्ह 04 बजे होगा।
मड़ई 2023 के अंतर्गत आयोजित मूक अभिनय (माईम) प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा बिना किसी संवाद के केवल आंखों के भावों तथा चेहरे के संप्रेषण के माध्यम से दर्शकों तक अपना संदेश पहुंचाया गया। इसी प्रकार लघु नाटिका प्रतियोगिता के तहत विभिन्न ज्वलंत सामाजिक विषयों पर बेहतरीन अभिनय संवाद, देह भाषा, साउंड एण्ड लाईट इफैक्ट्स के माध्यम से दर्शकों को दिलों दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी गई। कृषि महाविद्यालय रायपुर द्वारा मंचित लघु नाटिका ‘‘यहां अमीना बिकती है’’ ने गंभीर सामाजिक संदेश, शानदार अभिनय तथा दमदार संवादों के कारण दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी। ओजपूर्ण देशभक्ति गीतों ने सभागार में उपस्थित दर्शकों के मन में राष्ट्रीयता एवं देशप्रेम की अलख जगाई। एकल एवं समूह नृत्यों की रंगा-रंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। विभिन्न प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग तथा क्ले मॉडलिंग के माध्यम से अपने भावों को रूपाकार दिया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने विभिन्न सभागारों एवं प्रेक्षागृहों में आयोजित प्रतियोगिताओं का जायजा लिया एवं प्रतिभागियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. बी.पी. कतलम तथा मड़ई 2023 के आयोजन सचिव डॉ. वी.बी. कुरूवंशी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रभारी तथा निर्णायकगण उपस्थित थे।
Tag: गीत नृत्य एवं नाटिकाओं ने बटोरीं दर्शकों की तालियां
-
गीत नृत्य एवं नाटिकाओं ने बटोरीं दर्शकों की तालियां