नई दिल्ली,16 नवम्बर 2022\ सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को आईपीएल लिए अपनी रिटेन लिस्ट का ऐलान किया तो सबसे ज्यादा हैरानी केन विलियमसन को बाहर का रास्ता दिखाने के फैसले पर हुई. बड़ा सवाल यह है कि आगामी टूर्नामेंट के दौरान कीवी टीम का यह कप्तान किस फ्रेंचाइजी से खेलता हुआ नजर आएगा. भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या से भी इसे लेकर सवाल किया गया. कार्यवाहक कप्तान ने इसे लेकर अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया.
पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर हार्दिक पांड्या ने कहा, “पता नहीं. अभी इस बारे में सोचना दूर की बात है” केन विलियमसन पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च की थी. यही वजह है कि बीते सीजन फ्लाॅप रहने पर उन्हें टीम से निकाला गया है. साल 2021 के बीच में डेविड वार्नर को भी इस फ्रेंचाइजी ने खराब प्रदर्शन के चलते कप्तानी से हटा दिया था. विलियमसन बल्ले से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर थे, उन्होंने 13 पारियों में 93.50 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 216 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि क्या उनकी टीम, गुजरात टाइटंस दाएं हाथ के बल्लेबाज को हासिल करने में रुचि रखेगी.
पांड्या ने इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलने का फैसला किया. “पता नहीं, अभी सोचना बहुत दूर की बात है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि विलियमसन को आईपीएल की नीलामी के जरिए चुना जाएगा, उन्होंने कहा, “हां, क्यों नहीं, लेकिन अभी मैं भारत के लिए खेल रहा हूं.”
कुल मिलाकर विलियमसन ने आईपीएल के आठ सीजन में हैदराबाद के लिए 36.22 के औसत और 126.03 के स्ट्राइक रेट से 2021 रन बनाए. उनके नेतृत्व में, फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद, हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ परिणाम आईपीएल 2018 में उपविजेता रहा.
विलियमसन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “सनराइजर्स हैदराबाद और अपने दोस्तो को सुखद 8 साल बिताने के लिए धन्यवाद. यह टीम और हैदराबाद शहर हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेगा.”