“ऋषभ पंत – वही सवाल एक बार फिर आया – क्या वह एक सलामी बल्लेबाज है या आप उसे बनाना चाहते हैं? क्या वह वास्तव में टी 20 में जगह पाने के लायक है या आप नहीं चाहते कि इतनी बड़ी प्रतिभा बर्बाद हो जाए”, इसलिए तुम उससे ओपनिंग करा रहे हो” चोपड़ा ने कहा कि पंत, जो इस दौरे के लिए भारत के उप-कप्तान हैं, उन्होनें अब तक अपने लिए बल्लेबाजी की जगह तय नहीं की है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने विस्तार से बताया: आपने उन्हें इस टीम का उप-कप्तान बनाया है, इसलिए उन्हें हमेशा टीम का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन अगर वह हैं, तो उन्हें बल्लेबाजी कहां करनी चाहिए? भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के मन में बड़ा सवाल यह है कि ऋषभ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकाला जाए”.
टी20 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
पंत ने 66 टी20 मैचों में 22.43 के कम औसत से और 126.37 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. उन्होंने ओपनर के तौर पर मेन इन ब्लू के लिए खेले गए पांच मैचों में 14.20 के निराशाजनक औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं.