भोपाल,18 नवंबर 2022 /
राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कौमी एकता सप्ताह 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा। इस दौरान शांति, एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय अखण्डता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ की जायेंगी। सप्ताह के अंतिम दिन 25 नवम्बर झण्डा दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
कौमी एकता सप्ताह मनाने संबंधी राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। संस्थान द्वारा कौमी एकता सप्ताह के दौरान साम्प्रदायिक, जातीय, आतंकवादी घटनाओं में जो बच्चे अनाथ हुए हैं, उनके कल्याण के लिये स्वैच्छिक आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त की जाती है। संस्थान द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों को झण्डे, पोस्टर्स, पेम्फलेट्स आदि भिजवा कर अधिक से अधिक वित्तीय सहायता का अनुरोध किया गया है।