Tag: कैसे सुधर सकती है टीम इंडिया की हालत

  • कैसे सुधर सकती है टीम इंडिया की हालत, अनिल कुंबले ने मैनेजमेंट को दिए ये 2 सुझाव

    कैसे सुधर सकती है टीम इंडिया की हालत, अनिल कुंबले ने मैनेजमेंट को दिए ये 2 सुझाव

    नई दिल्ली,15 नवम्बर 2022\ भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्रदर्शन को देखते हुए एक अलग तरह की मांग कर दी है। अनिल कुंबले का मानना है कि लाल और सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए भारत को अलग-अलग टीमों को बनाना चाहिए। टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गई थी।

    भारत के पूर्व कोच ने जोर देकर कहा कि भारत को टेस्ट और व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग टीम बनाने का तरीका अपनाना होगा। उन्होंने कहा है, “निश्चित रूप से, आपको अलग टीमों की जरूरत है। आपको निश्चित तौर पर टी20 स्पेशलिस्ट प्लेयर्स की जरूरत है।” कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तरह ऑलराउंडरों में अधिक निवेश करना चाहिए।

    अनिल कुंबले ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि इस अंग्रेजी टीम ने और यहां तक कि आखिरी (टी20) विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भी दिखाया है कि आपको बहुत सारे ऑलराउंडरों में निवेश करने की जरूरत है। बल्लेबाजी क्रम देखिए। लियाम लिविंगस्टोन नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लिविंगस्टोन की गुणवत्ता का 7 नंबर किसी अन्य टीम के पास नहीं है। (मार्कस) स्टोइनिस नंबर 6 (ऑस्ट्रेलिया के लिए) पर आते हैं। इस तरह की टीम आपको बनानी होती है। यह कुछ ऐसा है जिसमें आपको निवेश करने की आवश्यकता है।”

    महान स्पिनर ने कहा कि एक अलग कप्तान या कोच समय की जरूरत नहीं है, लेकिन टीम का चयन सर्वोपरि है। कुंबले ने कहा, “मैं वास्तव में यह नहीं कह सकता कि आपको एक अलग कप्तान की जरूरत है या एक अलग कोच की। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस टीम को चुनने जा रहे हैं और फिर इस चीज को चुनें कि आप किस का सपोर्ट करोगे और किसे ज्यादा मौके दोगे। किस कप्तान के चारों ओर टीम बनाओगे।