Tag: किसानों का कर्ज़माफ

  • किसानों का कर्जमाफ, 3200 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी

    किसानों का कर्जमाफ, 3200 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी

    रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को फोकस किया गया है. रायपुर में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे.

    घोषणा पत्र में 3200 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने, किसानों का कर्जमाफ करने, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देने की भी बड़ी घोषणा की है.
    कांग्रेस की घोषणा पत्र के बड़े वादे
    किसानों का कर्ज माफी
    ₹3200 प्रति क्विंटल में धान खरीदी
    20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
    200 यूनिट बिजली फ्री
    सभी सरकारी स्कूल कॉलेज में KG लेकर PG तक मुक्त शिक्षा
    तेंदु पत्ता का प्रति बोरा ₹600 और ₹400 सालाना बोनस भी
    भूमिहीनों को मिलेंगे ₹10000 प्रतिवर्ष
    गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी
    साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास
    लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो
    अब 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज
    दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज
    तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
    परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ
    700 रीपा का होगा निर्माण
    अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
    स्व सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ
    जातिगत जनगणना कराई जाएगी युवाओं को उद्योग वेबसाइट में 50% सब्सिडी
    अंत्योष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध