भोपाल,16 नवंबर 2022 /
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा 17 से 19 नवम्बर तक काउंसिल ऑफ बोर्डस ऑफ स्कूल एज्युकेशन की तीन दिवसीय 51वीं वार्षिक कॉन्फ्रेन्स भोपाल में होगी। इसमें नेपाल, यूएसए, मॉरिशस आदि देशों सहित भारत के 32 राज्य शिक्षा बोर्ड के लगभग 70 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
कॉन्फ्रेन्स में ऑनलाइन एज्युकेशन और कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेन्स टेस्ट के आयोजन के विषयों सहित नवीन शिक्षा नीति के प्रकाश में विभिन्न अकादमिक विषयों पर चर्चा की जायेगी।
कॉन्फ्रेन्स का शुभारंभ 17 नवम्बर को नूर उस सबा पैलेस में सुबह 10 बजे होगा। होटल पलाश के विमर्श हॉल में 18 नवम्बर को प्रथम सत्र में बाहर से आये प्रतिनिधियों का ग्रुप डिस्कशन होगा। बैठक सत्र का समापन 19 नवम्बर को श्री इन्दरसिंह परमार, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के मुख्य आतिथ्य में होगा।