Tag: कहां है Jackpot फेम एक्टर सचिन जोशी? विजय माल्या का विला खरीदकर सबको किया शॉक्ड

  • कहां है Jackpot फेम एक्टर सचिन जोशी? विजय माल्या का विला खरीदकर सबको किया शॉक्ड

    कहां है Jackpot फेम एक्टर सचिन जोशी? विजय माल्या का विला खरीदकर सबको किया शॉक्ड

    नई दिल्ली, 08 अगस्त, 2023 /

    बिजनेसमैन, एक्टर और प्रोड्यूसर सचिन जोशी (Sachin Joshi) को लोग उनकी फिल्मों के लिए कम लेकिन विवादों के लिए ज्यादा जानते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर चल रहे सचिन जोशी बॉलीवुड फिल्म ‘जैकपॉट’ में नजर आए थे. उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया, लेकिन बड़े पर्दे पर कभी सफलता नहीं मिली. सचिन का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने देश के भगौड़े बिजनेसमैन विजय माल्या के गोवा स्थित किंगफिशर विला को खरीदा था. विला में जाने के बाद उन्होंने कहा था, ‘पहली बार यहां आकर अच्छा लगा. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. यह एक अच्छा एहसास है’. सचिन आज यानी 7 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं |
    पावरफुल बिजनेसमैन फैमिली से आते हैं सचिन
    7 अगस्त, 1984 को जन्मे सचिन ने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. अपनी एक्टिंग के अलावा सचिन एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. सचिन जोशी का जन्म भारत के पुणे में एक बिजनेसमैन फैमिली में हुआ था. उनके पिता, जगदीश जोशी, जेएमजे उद्योग समूह के मालिक हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में फला-फूला है. इतनी पावरफुल फैमिली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले सचिन ऐसे माहौल में पले-बढ़े, जिसने उन्हें किएटिव और बिजनेसमैन बनाया. सचिन को एक्टिंग का भी शौक था, इस वजह से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. सचिन ने 2002 में फिल्म ‘मौनमेलानोई’ से तेलुगु फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने एक रोमांटिक लड़के की भूमिक निभाई थी.

    बॉलीवुड में किया डेब्यू
    आने वाले दिनों में सचिन ने अपनी एक्टिंग में और सुधार किया और कई तेलुगु फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपनी कॉमेडी और एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. साउथ में सचिन का फिल्मी करियर अच्छा चला, जिसके बाद वो बॉलीवुड में भी जगह बनाने आए. हालांकि उन्हें साउथ जितनी सफलता यहां नहीं मिली. 2011 में, उन्होंने सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘अजान’ से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. जहां फिल्म को दर्शको से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, वहीं सचिन की एक्टिंग कभी भी तारीफ हुई.

    एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन में आजमाया हाथ
    सिनेमा के प्रति सचिन जोशी का जुनून एक्टिंग से भी आगे बढ़ गया और उन्होंने फिल्म निर्माता बनकर एक कदम आगे बढ़ने का फैसला किया. 2013 में, उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी, वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की स्थापना की. इस बैनर के तहत, उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और सनी लियोन स्टारर हिंदी फिल्म ‘जैकपॉट’ का निर्माण किया. फिल्म उद्योग में अपने सराहनीय काम के अलावा, सचिन जोशी एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं. अपनी फैमिली बिजनेस के आधार पर वो रियल एस्टेट समेत कई क्षेत्रों में बिजनेस कर रहे हैं. उनके ब्रांड ‘वाइकिंग वेंचर्स’ ने गोवा और भारत के अन्य हिस्सों में प्रीमियम लक्जरी रिसॉर्ट्स और रेस्तरां के साथ टूरिज्म क्षेत्र में अपने लिए एक जगह बनाई है |