सक्ती,31 अक्टूबर 2022। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज 30 अक्टूबर को जिला अस्पताल सक्ती का औचक निरीक्षण कर रोगियों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने मरीजों के परिजनों से मुख्यमंत्री निरूशुल्क दवा योजना में सरकारी अस्पताल से दवाइयां मिलने के बारे में पूछा। अस्पताल में निः शुल्क दवा वितरण में मिलने वाली सभी दवाइयों का स्टाक रखने के निर्देश दिए तथा सभी कमरों का रोजाना सफाई करवाने की बात कही।
उन्होंने इमरजेंसी सेवा, टीकाकरण केंद्र, डिलीवरी रूम, आपरेशन थिएटर, पैथोलाजी और रोगी वार्ड का निरीक्षण किया तथा सफाई के विशेष निर्देश दिए। उनहोंने डाक्टरों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को बाजार से दवाइयां खरीदने की जरूरत नहीं होनी चाहिए तथा मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर वर्तमान में आने वाले मरीजों के प्रकार और संख्या के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने अस्पताल के मशीनों के बारे में जानकारी लेते हुए मशीनों को अपडेट करने की सलाह दी साथ ही साथ उन्होंने अस्पताल के लिफ्ट की खराबी को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिये।