Tag: कलेक्टर जनचौपाल में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं

  • कलेक्टर जनचौपाल में सुनी गई आम नागरिकों की समस्याएं

    कलेक्टर जनचौपाल में सुनी गई आम नागरिकों की समस्याएं

    रायपुर 30 मई 2023/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे के मार्गदर्शन में नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी। श्री चतुर्वेदी ने जन चौपाल में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्यों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देशित किया। जन चौपाल में आज लगभग 60 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाटा, अपर कलेक्टर बी.सी. साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

    जन चौपाल में आज ग्राम धरमपुरा निवासी महेश साहू ने उच्च शिक्षा के लिए अनुदान राशि हेतु, उरकुरा निवासी मलीन कुमार डे ने निशक्तजन पेंशन राशि का लाभ दिलाने, ग्राम निमोरा निवासी नेतराम ने अपने पैतृक भूमि के नक्शे में त्रुटि सुधार कराने, आरंग निवासी सरिता तिवारी ने पेंशन प्रदान करने, जनपद पंचायत तिल्दा की सभापति तोषी सुनील मनहरे ने ग्राम पाथराकुंडी के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराने और शाला में समतलीकरण का कार्य कराने आवेदन दिया।

    इसी प्रकार माना निवासी बसंत कुमार शर्मा ने अपने मकान से अवैध कब्जा हटाकर आधिपत्य दिलाने, ग्राम बेंद्री के महेंद्र सिंह ठाकुर ने गांव की शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने, ग्राम खोरसी निवासी भानसिंग साहु, भगतु राम, देवकी यादव और शहीद चूडामणि नायक वार्ड-38 के निवासियों, ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने चरौदा से दोंदेकला मार्ग पर वृक्षारोपण कराने, ग्राम अकोली के शा.पूर्व मा. शाला में प्रधानपाठक कक्ष एवं शौचालय का निर्माण कराने आवेदन दिया। इसी तरह अन्य आवेदकों ने जनचौपाल में राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, आदि से संबंधित आवेदन दिया।

    श्री चतुर्वेदी ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।

  • कलेक्टर जनचौपाल में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं

    कलेक्टर जनचौपाल में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं

    रायपुर, 16 मई 2023/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में जनचौपाल के माध्यम से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की विभिन्न मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों को सुना। जन चौपाल में आज लगभग 50 आवेदन प्राप्त हुए।

    आज आयोजित जनचौपाल में ग्राम आलेसुर के मोहरदास ने अपने भूमि के खसरे का रकबा सुधार कराने, खरोरा निवासी महेश मित्तल ने खरोरा नगर पंचायत में अतिरिक्त आधार केंद्र स्थापित कराने, ग्राम धुसेरा के मन्नूलाल सतनामी ने जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने, मठपुरैना निवासी केपी मंडल ने ग्राम टेकारी में अपनी जमीन पर अतिक्रमण, रावांभाठा निवासी जीपी पिल्ले ने अपनी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत संबंधी आवेदन दिया ।

    इसी तरह बोरिया खुर्द निवासी वहीदा बेगम ने निराश्रित पेंशन का लाभ दिलाने, मंदिर हसौद निवासी मिथलेश यादव ने मंदिर हसौद रोड पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाने, लालपुर निवासी डॉ. राहुल कुमार गोयल ने नलकूप खनन की अनुुज्ञा प्राप्त करने आवेदन प्रस्तुत किया।

    इसी प्रकार अन्य आवेदकों द्वारा मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित किया जाता है।