जांजगीर-चांपा 11 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा को लेकर नवाचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिले में पुस्तक दान अभियान चलाया जाएगा और उन पुस्तकों को एक किताब घर तैयार कर बच्चो की पढ़ाई के लिए रखा जाएगा इसके अलावा बोलेगा बचपन, उत्कृष्ट जांजगीर कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 6वीं से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए कोडिंग क्लास और सक्षम ई-लाइब्रेरी भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने के लिए सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारी को कहा। कलेक्टर श्री छिकारा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमित सभी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्यों को आगामी परीक्षा परिणाम को और अधिक बेहतर करने के लिए बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने कहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।