Tag: कलिंगा विश्वविद्यालय में “ऑडियो प्रोडक्शन” पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ

    कलिंगा विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ

    रायपुर 19 अगस्त 2023/

    15 अगस्त, 2023, मंगलवार को भारत के स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ, नया रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय के परिसर में उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. भारती बंधुजी देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हुए विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों और बड़ी संख्या में छात्रों सहित विशिष्ट दर्शकों की उपस्थिति के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

    मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. भारती बंधुजी ने कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस अवसर के महत्व को दर्शाया। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति-डॉ. आर श्रीधर, छात्र कल्याण के डीन-डॉ. जैस्मीन जोशी, उप रजिस्ट्रार और मानव संसाधन प्रमुख-सुश्री लिन्सी रॉय और संकाय सदस्य शामिल हुए जो अकादमिक समुदाय की एकजुटता और देशभक्ति की भावना का प्रमाण था

    अपने संबोधन के दौरान, पद्मश्री डॉ. भारती बंधुजी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदान पर जोर देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. भारती बंधुजी ने कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डालते हुए जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपना विश्वास व्यक्त किया।

    अपने अनुभवों को साझा करते हुए, उन्होंने छात्रों से भारत के नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने का आग्रह किया, और उन्हें राष्ट्र की पहचान के सार को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. भारती बंधुजी ने छात्रों से राष्ट्रीय ध्वज की विरासत को वैश्विक मंच पर गर्व के साथ ले जाने का आग्रह किया और उन्हें राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए प्रोत्साहित किया।

    डॉ. ए राजशेखर के देशभक्तिपूर्ण कविताओं की भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों में उत्साह भर दिया। जीवंत उत्सव बी. टेक (कंप्यूटर साइंस) विभाग के छात्र श्री अंकुर द्वारा देशभक्ति गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ जारी रहा, इसके बाद बी.कॉम की छात्रा सुश्री महक शर्मा द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

    कुलपति डॉ. आर श्रीधर ने राष्ट्र के लिए एकता और प्रगति के महत्व को दोहराते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपनी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण साझा किया।

    कार्यक्रम का समापन छात्र कल्याण डीन डॉ. जैस्मीन जोशी द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में ‘प्रेमचंद जयंती’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन संपन्न

    कलिंगा विश्वविद्यालय में ‘प्रेमचंद जयंती’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन संपन्न

    रायपुर 1 अगस्त 2023

    रायपुर- कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के तत्वावधान में हिन्दी कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती पर “प्रेमचंद का रचना संसार” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ. अजय कुमार शुक्ल ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विनीता दीवान की विशिष्ट उपस्थिति रही

    कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और कथा सम्राट प्रेम चंद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित करने के साथ हुआ, जिसमें कला और मानविकी संकाय के डीन डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य, मुख्य वक्ता डॉ. विनीता दीवान और कार्यक्रम समन्वयक सुश्री मेरीटा जगदल्ला उपस्थित थीं

    प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित डॉ. विनीता दीवान ने कहा कि न केवल हिन्दी भाषा और साहित्य के लिए बल्कि हमारे देश और समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रेमचंद की रचनाएं आज भी प्रेरणा का स्थायी स्त्रोत बनी हुयी है। भारतीय साहित्य में उनका नाम अमर है और उनके साहित्यिक योगदान को सदैव याद रखा जाएगा

    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ. अजय कुमार शुक्ल ने प्रेमचंद के जीवन और उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने तीन सौ से अधिक कहानियों और शास्त्रीय उपन्यासों से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया। एक मुख्य कहानीकार के रूप में प्रसिद्ध, प्रेमचन्द राजशाही की काल्पनिक कहानियों से दूर चले गए और इसके बजाय उन्होंने अपने लेखन में वास्तविक जीवन की घटनाओं और प्रासंगिक परिस्थितियों के विविध चित्रण व्यक्त किए।

    उक्त संगोष्ठी का कुशल संचालन अंग्रेजी विषय की सहायक प्राध्यापक सुश्री मेरिटा जगदल्ला के द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया और कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. ए. विजय आनंद द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हुआ

    कार्यक्रम में कला एवं मानविकी संकाय की अधिष्ठाता डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य, श्री ए.के. कौल, डॉ. विनीता दीवान, डॉ. अनिता सामल, डॉ. श्रद्धा हिरकने, डॉ. पापरी मुखोपाध्याय ,डॉ.सुषमा दुबे, डॉ. वफी अहमद खान, डॉ. मनोज मैथ्यू, श्रीमती एल. ज्योति रेड्डी, सुश्री अर्चना नागवंशी, श्री आशीष सामल, सुश्री जेसिका मिंज, श्री गौरव ताम्रकार, श्री पीयूष दास, श्री टेकराम साहू और श्री संतोष के साथ-साथ विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में जूनियर एमबीए का सफल आयोजन

    कलिंगा विश्वविद्यालय में जूनियर एमबीए का सफल आयोजन

    रायपुर, 12 जून 2023।

    वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय ने कलिंगा विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर के सहयोग से पांच दिवसीय जूनियर एमबीए प्रोग्राम का सफल आयोजन किया। कलिंगा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में पहली बार जूनियर एमबीए का एक नया कॉसेप्ट ले कर आयी जिसमें कक्षा 12वी में अध्ययनरत तथा उत्तीर्ण विद्यारहथियों को प्रबंधन की पढाई के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की जाती है तथा उन्हें प्रबंधन क्षेत्र में आनेवाली चुनौतियों तथा अवसरों से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा अवगत करायाजाता है ।  सत्र में रायपुर, दुर्ग सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर के वातानुकूलित सभागार में सत्र काआयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया और समापन दिवस पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।पहले दिन के सत्र में 85 से अधिकछात्रों ने भाग लिया और कलिंगा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने पहली बार आयोजित जूनियर एमबीए के पांच दिवसीय सत्र के पीछे के विचार की जानकारी दी और प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

    पहले सत्र को श्री अलक्षेंद्र मोगरे, मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर ने संबोधित किया और दूसरे सत्र में टीम बिल्डिंग एक्टिविटी हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने सीमित संसाधनों के साथ पेपर टावर का निर्माण किया। दूसरे दिन पहला सत्र महानिदेशक, डॉबायजू जॉन द्वारा ‘अमीर कैसे बनें? उसी दिन दूसरा सत्र कलिंगा लाइफ’ विषय पर रील मेकिंग प्रतियोगिता पर था, जहां प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय परिसर में रील बनाई और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के पेज को टैग करते हुए इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। ग्रुप को भारी संख्यामें लाइक और व्यूज मिल रहे हैं। पसंद किए जाने की संख्या के आधार पर विजेताओं कानिर्णय किया गया और समापन दिवस पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।तीसरे दिन के दौरान पहले सत्र को श्री पंकजतिवारी, निदेशक कॉर्पोरेट संबंध और दूसरे सत्र को वाइस चांसलर डॉ आर श्रीधर ने संबोधित किया। उन्होंने कलिंगा विश्वविद्यालय का अवलोकन प्रस्तुत किया। दिन का तीसरा सत्र ‘स्क्वीड गेम’ था और प्रतिभागियों ने समूह के आधार पर उन्हें दिए गए निर्देशों के आधार पर खेल खेला। चौथे दिन के पहले सत्र को डॉ जैस्मिन जोशी, डीनस्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) द्वारा ‘बॉलीवुड से प्रबंधन के सबक’ परसंबोधित किया गया और दूसरे सत्र को विश्वविद्यालय परिसर में खेला गया मजेदार ‘ट्रेजरहंट’ था। तीसरा सत्र ‘ओपन माइक’ था, जिसमें प्रतिभागियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, कविता, कहानी सुनाने और मिमिक्री जैसी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया। अंत में पांचवें दिन की शुरुआत मजेदार गतिविधिके साथ हुई, जहां छात्रों ने ब्रांड, फिल्म और पहेलियों का अनुमान लगाया, इसके बाद दोपहर का भोजन और विदाई हुई।सभी गतिविधियों के विजेताओं को कुलपति डॉ. आर श्रीधर और सुश्री शिंकी के पांडे,प्रबंधन विभाग के प्रमुख और डॉ. संपदा भावे, वाणिज्य विभाग के प्रमुख की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। संकाय सदस्य डॉ कोमल गुप्ता, श्री देबाशीष मोहंती, श्री राम गिरधर, सुश्री स्वाति तिवारी, सीएमएसुजाता थे, एंकरिंग सुश्री रिया गोयल और श्री सात्विक जैनने की। इस आयोजन के दौरान सक्रिय मार्केटिंग टीम के सदस्यों में श्री यश शर्मा,मोहम्मद तौकीर, श्री यशवंत जंघेल, श्री पंकज और अन्य शामिल थे। सर्टिफिकेट मिलने के बाद छात्र-छात्राएं  ने बॉलीवुड के आकर्षक गानों पर थिरक कर अपना हर्ष व्यक्त किया ।

     

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में “युवा नेतृत्व” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न

    कलिंगा विश्वविद्यालय में “युवा नेतृत्व” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न

    रायपुर 01 जून 2023/

    कलिंगा विश्वविद्यालय ने हाल ही में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (जीजीवी) और संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) के साथ साझेदारी में विश्वविद्यालय के सभागार में पर्यावरण के लिए जीवन शैली और G20 भारत 2023 इंडिया के सहयोग से जलवायु, ऊर्जा, पर्यावरण और जल संरक्षण में युवाओं के युवा नेतृत्व पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न किया गया ।

    कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित करके  किया गया । कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर श्रीधर ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन,  हरित रोजगार और करियर पर विश्वविद्यालय और शिक्षाविदों के दृष्टिकोण की व्याख्या की। यूनिसेफ की जल, स्वच्छता और स्वच्छता (वॉश) विशेषज्ञ सुश्री श्वेता पटनायक ने उभरते क्षेत्रों में हरित रोजगारों सहित जलवायु, ऊर्जा, पर्यावरण और जल उपयोग में  युवाओं की भागीदारी पर एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया । यूनिसेफ की वाश विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा सिंह ने संस्थानों में जलवायु अनुकूल जल, स्वच्छता और स्वच्छता सुविधाओं पर प्रकाश डाला। छत्तीसगढ़ राज्य नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के अधीक्षण अभियंता श्री राजीव ज्ञानी ने नवीकरणीय ऊर्जा और सरकार की प्रमुख पहलों और हरित ऊर्जा के उभरते बाजार पर प्रस्तुति दी।

     

     

     

    श्री अर्पित तिवारी, राज्य समन्वयक और नेहरू युवा केंद्र संगठन के अधिकारी ने जलवायु और जल कार्रवाई में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व पर प्रस्तुति दी। जल जीवन मिशन के खरीद और अनुबंध विशेषज्ञ श्री रोहित वाधवा ने हरित ऊर्जा और युवाओं के लिए संभावित करियर पथ पर सरकार की नीतियों पर अपना अनुभव साझा किए। यूनिसेफ के श्री चंदन और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ अर्चना यादव ने कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में जलवायु कार्रवाई और व्यवहार क्लबों पर युवाओं की आवाज पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र , पैनल चर्चा और शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कलिंगा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक शामिल हुए और उन्होंने और शपथ ली। डॉ. अर्चना यादव ने बताया कि कार्यशाला गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार चक्रवाल के नेतृत्व में यूनिसेफ के साथ शुरू की गई सहयोग परियोजना का हिस्सा है ।

    विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रोफेसर डॉ शिल्पी भट्टाचार्य, डीन कला और मानविकी और कार्यशाला के आयोजक प्रमुख ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। डॉ. आकृति देवांगन, सहायक प्रोफेसर, सामाजिक कार्य विभाग कार्यशाला की संयोजक थीं। सुश्री गीतिका ब्रम्हभट्ट, सहायक प्राध्यापक, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने सत्र का संचालन किया। इस कार्यशाला में आयोजन समिति के सदस्यों – सुश्री तुहिना चौबेसुश्री गीतिका ब्रम्हभट्टडॉ. ए. राजशेखरडॉ. ए. विजयानंदडॉ. श्रद्धा हिरकानेसुश्री जेसिका मिंजडॉ. वफ़ी अहमद खानश्री शेख अब्दुल कादिरडॉ. विजयभूषण और अन्य सदस्यों के सहयोग से कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में संबलपुरी हथकरघा परंपरा की साड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

    कलिंगा विश्वविद्यालय में संबलपुरी हथकरघा परंपरा की साड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

    रायपुर 30 मई 2023

    कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉसंदीप गांधी ने छात्र कल्याण विभाग की डीन डॉजैस्मीन जोशी और कलिंगा विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों की उपस्थिति में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

    समलाई हथकरघा के श्री एम प्रसाद मेहर और श्रीमती सारिका मेहर ने पश्चिमी उड़ीसा के संबलपुर बरगढ़ क्षेत्र के बुनाई समुदाय के 75 गरीब सदस्यों का समर्थन करने की पहल की है । पारंपरिक बुनाई प्रक्रिया और संबलपुर की कला को बढ़ावा देकर, संबलपुरी हथकरघा की विरासत माने जाने वाली समलाई ब्रांड के तहत ओड़िशा की हाथ से बुनी गई श्रेष्ठ कृतियों को प्रदर्शित किया।

    प्रदर्शनी के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों ने साड़ियो का निरिक्षण किया और उनकी सराहना की। इस प्रदर्शनी में खंडुआ, सोनपुरी, पसापल्ली, डोंगरिया, टसर फैब्रिक, गीतागोबिंद पाटा बस्त्र, सिमनोई, बोम्काई, पितलकॉटन, हबसपुरी, कोटपाड़, धलापहाड़ परदा, बेरहामपुरी पाटा जोड़ा सहित और अन्य कई साड़ियां प्रदर्शित की गईं।

    प्रदर्शनी स्थल पर प्रोजेक्टर का उपयोग करते हुए ऑडियो-विजुअल के माध्यम से हाथ से बुनाई की प्रक्रिया प्रदर्शित की गयी। संकाय सदस्यों ने प्रदर्शनी के दौरान प्रस्तुत सुन्दर रंगों और जटिल पैटर्न की सराहना की। उनमें से कई संकाय सदस्यों ने बड़ी संख्या में हथकरघा साड़ियां खरीदकर बुनकरों का समर्थन किया। पारंपरिक कला और बुनकर समुदाय के लिए इस तरह की सराहना देखना अद्भुत अनुभव रहा।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

    कलिंगा विश्वविद्यालय में जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

    रायपुर – कलिंगा विश्वविद्यालय में शहीद वीरनारायण सिंह शोधपीठ के द्वारा जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत दो दिवसीय विश्वविद्यालय नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं की मेजबानी की। कार्यक्रम के उपरांत गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नौ प्रतिभागियों को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

    विदित हो कि इस प्रतियोगिता में सम्मिलित 65 से अधिक विद्यार्थियों में से चयनित 40 विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का परिचय दिया। नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ पाश्चात्य नृत्य शैली का प्रदर्शन करके दर्शकों को रोमांचित किया। विद्यार्थियों ने गायन प्रतियोगिता में पारंपरिक,शास्त्रीय, श्रेत्रीय और फिल्मी गीतों को गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायक एवं संगीतकार श्री शैलेष बघेल, प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री नेहा साव एवं प्रसिद्ध नर्तक श्री विजय राव ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में निर्णायक मंडल में कला एवं मानविकी संकाय की डीन डॉ.शिल्पी भट्टाचार्य एवं वाणिज्य एंव प्रबंधन संकाय के डीन डॉ.अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित थें।

    गायन प्रतियोगिता में बीएएलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के पार्थ दूबे और नृत्य प्रतियोगिता में बी.फार्मा.द्वितीय सेमेस्टर के अंकज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।गायन प्रतियोगिता में क्रमशः आयुष शर्मा,सानिया देवांगन,अन्वेषा बर्मा,लीना साहा,स्वर्णिम साहू,सेजल सिंह कश्यप,आकाश कुमार और अंशिका चक्रवर्ती को उत्कृष्ट गायन के लिए ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में नृत्य, प्रतियोगिता में क्रमशः अमनदीप कौर भुल्लर,नैना चखियार,मिताली जैन,संजना प्रताप, युवराज सिंह,ईशा सिंह,न्यासा तिवारी,हर्षप्रभा आर्दे,वर्षा गोंड,इप्शिता मराठे और ईशा यादव को उत्कृष्ट नृत्य के लिए ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय के इस सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के द्वारा विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है, और उनके अंदर छुपी प्रतिभा में निखार भी आता है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ने के साथ-साथ उनका हुनर निखरता है।उक्त कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती श्रेया द्विवेदी के निर्देशन में एमजेएमसी के विद्यार्थी सुलभ सौरभ राणा और सुश्री खुशबू शॉ ने किया। फैशन डिजाइनिंग विभाग की सहा. प्राध्यापक श्रीमती विभा चंद्राकर वनस्पति शास्त्र विभाग की सहा प्राध्यापक सुश्री अभिस्मिता दास ने मंच व्यवस्था, वाणिज्य और प्रबंधन विभाग की सहा.प्राध्यापक डॉ.कोमल गुप्ता और उनकी टीम अतिथियों के स्वागत,पूजा समारोह एवं पुरस्कार वितरण व्यवस्था के प्राभारी थे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहा. प्राध्यापक श्री राजकुमार दास ने तकनीकी व्यवस्था संचालन का प्रशिक्षण एंव नियोजन विभाग की मुख्य प्रशिक्षक सुश्री जूही सिंह राजपूत नियंत्रण संभाला और शहीद वीरनारायण सिंह शोधपीठ के प्रभारी डॉ.अजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि एवं समस्त उपस्थित प्राध्यापक,विद्यार्थियों शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता सुश्री जैस्मिन जोशी,कला एवं मानविकी संकाय की अधिष्ठाता डॉ.शिल्पी भट्टाचार्य,चीफ प्रोक्टर डॉ.विजय आनंद,रिसर्च डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ.हर्षा पाटिल,फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्मिता.

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं के लिए भव्य फिल्म महोत्सव व अवार्ड नाइट का आयोजन

    कलिंगा विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं के लिए भव्य फिल्म महोत्सव व अवार्ड नाइट का आयोजन

    रायपुर, 14 मार्च 2023।

    कलिंगा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं के लिए भव्य फिल्म महोत्सव व अवार्ड नाइट का आयोजन करने जा रहा है। आयोजन की तैयारी जोरों पर है। इस सिलसिले में हाल ही में नई दिल्ली के वरिष्ठ फिल्म निर्माता समीक्षक और पत्रकार डॉ. सुनील पाराशर से एक अहम मुलाक़ात हुई। बैठक के दौरान फिल्म फेस्टिवल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

    डॉ. पराशर निम्न फिल्मों से जुड़े रह चुके हैं :- सिर्फ तुम, इश्क कयामत, दीवानापन, कोई मेरे दिल से पूछे, बस इतना सा ख्वाब है, अजनबी, तुम बिन, राज, अब होगा धारणा अनलिमिटेड आदि।

    फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से डॉ जैस्मिन जोशी ने अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। स्वागत भाषण कुलसचिव डॉ संदीप गांधी ने दिया। अतिथि और विश्वविद्यालय के विभाग के सदस्यों की उपस्थिति में कलिंगा विश्वविद्यालय फिल्म महोत्सव के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और फिल्म निर्माण विभाग ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री शेख अब्दुल कादिर, सुश्री तुहिना चौबे, सुश्री गीतिका ब्रम्हभट्ट और मोहम्मद यूनुस रिजवी उपस्थित थे।

    बैठक के अंत में कुलसचिव डॉ संदीप गांधी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। भव्य आयोजन अगस्त 2023 में प्रस्तावित है। यह पहली बार है कि कलिंगा विश्वविद्यालय फिल्म निर्माण के छात्रों के लिए इस तरह का आयोजन करने जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी और नामी हस्तियां शामिल होंगी।

    उल्लेखनीय है कि कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है। नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए, विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा B+ मान्यता प्रदान की गई है। यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है, जो उत्कृष्ट 101-150 विश्वविद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में शामिल है। यहां छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले बहु-विषयक अनुसंधान केंद्रित शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वैश्विक बेंचमार्क के अनुसार छात्रों में नवाचार पैदा किया जा सके। ताकि उनमें नेतृत्व शक्ति के विकास के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना का विकास हो सके।

     

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में “एसपीएसएस का उपयोग कर अनुसंधान में डेटा विश्लेषण” पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

    कलिंगा विश्वविद्यालय में “एसपीएसएस का उपयोग कर अनुसंधान में डेटा विश्लेषण” पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

    रायपुर 14 जनवरी 2023/

    रायपुर- कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर 101-150 के बैंड में एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के साथ नैक ग्रेड B+ से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है और यह वास्तव में मध्य भारत में उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभरा है।

    कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान पर केंद्रित है। कलिंगा विश्वविद्यालय ज्ञान सृजन के लिए शिक्षण, नवाचार अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों को उन्नत और एकीकृत प्रशिक्षण भी प्रदान करता है।

    फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, कलिंगा यूनिवर्सिटी ने 2 जनवरी 2023 से 6 जनवरी 2023 तक “डेटा एनालिसिस इन रिसर्च यूजिंग एसपीएसएस” पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया।

    राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान सॉफ्टवेयर एसपीएसएस पर व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर अनुसंधान को बढ़ावा देना था। कार्यशाला के विशेषज्ञ प्रसिद्ध शोधकर्ता डॉ. धवल मेहता, सहायक प्रोफेसर, वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय और डॉ. हितेश परमार, प्रोफेसर, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, गुजरात थे।

    कार्यशाला में पूरे भारत से और विदेशों से भी भागीदारी हुई। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक शिक्षाविद, शोधार्थी और छात्र इस सूचनात्मक कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में, प्रोफेसरों ने अनुसंधान में सामने आने वाली विभिन्न जटिलताओं और समस्याओं पर और एसपीएसएस जैसे सॉफ्टवेयर टूल का उपयोग करके उन समस्याओं को कैसे हल किया जा सकता है पर भी चर्चा की ।

    कलिंगा विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंधन संकाय के डीन, सीएमए, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की उपस्थिति में कार्यशाला की शोभा बढ़ाई गई। उन्होंने सुश्री मुस्कान दीवान और सीएमए सुजाता सिंह के नेतृत्व वाली आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।

    कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे देश में शिक्षाविदों की नींव को मजबूत करते हैं और यह नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न

    कलिंगा विश्वविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न

    रायपुर 17 दिसंबर 2022/

    छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के सहयोग से कलिंगा विश्वविद्यालय के एनर्जी क्लब ने 14 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाने के लिए दो कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें से एक ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम था। जिसमें क्रेडा के परियोजना समन्वयक, रायपुर के श्री निहार और डॉ. प्रियंका पचौरी प्रमुख वक्ता थे।

    कार्यक्रम कि शुरुआत में एंकरिंग टीम द्वारा प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत किया गया और बाद में प्रमुख वक्ताओं ने संक्षेप में ऊर्जा संरक्षण के लिए आवश्यक नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और जिन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में क्रेडा काम कर रहा है, उनके बारे में अपने ज्ञान और अनुभव को साझा किया। विद्यार्थियों ने सोलर पैनल के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कलिंगा विश्वविद्यालय से जागरूकता कार्यक्रम के लिए समन्वयक श्रीमती शिल्पी चौबे, सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग और श्रीमती स्वाति तिवारी, सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग थीं।

    दुसरा कार्यक्रम ऊर्जा संरक्षण विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता थी, जिसमें कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन की समन्वयक श्रीमती कीर्ति साहू, सहायक प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग, श्री पीयूष दास, सहायक प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग और डॉ. प्रीति पांडे, सहायक प्रोफेसर, रसायन विज्ञान थीं। प्रतियोगिता दोपहर 02 बजे से प्रारंभ हुई। छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर बनाने के लिए रचनात्मक और बौद्धिक ज्ञान का उपयोग किया।

    इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आभा सोनी (बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइन, प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान सोमिता चक्रवर्ती (एमएससी फोरेंसिक साइंस, प्रथम सेमेस्टर) एवं तृतीय स्थान प्राची गुप्ता  (बी.कॉम- ऑनर्स, प्रथम सेमेस्टर) को घोषित किया गया तथा अपूर्वा देवांगन (एमएससी, प्रथम सेमेस्टर)  एवं लीशा जैन (बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइन, प्रथम सेमेस्टर) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव- 2022 के अंतर्गत ‘मेरी भाषा,मेरा हस्ताक्षर’अभियान का आयोजन संपन्न

    कलिंगा विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव- 2022 के अंतर्गत ‘मेरी भाषा,मेरा हस्ताक्षर’अभियान का आयोजन संपन्न

    रायपुर 15 दिसंबर 2022/

    रायपुर- कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर 101-150 के बैंड में एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के साथ नैक ग्रेड B+ से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है और यह वास्तव में मध्य भारत में उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभरा है।

    कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान पर केंद्रित है। कलिंगा विश्वविद्यालय ज्ञान सृजन के लिए शिक्षण, नवाचार अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों को उन्नत और एकीकृत प्रशिक्षण भी प्रदान करता है।

    कलिंगा विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव- 2022 को मनाने के दौरान 12.12.2022 को  ‘मेरी भाषा, मेरा हस्ताक्षर’ अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी भाषा में हस्ताक्षर करके बढचढ कर हिस्सा लिया।

    विदित हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार  महाकवि सुब्रह्मण्य भारती के जन्म जयंती के अवसर पर भारतवर्ष के समस्त महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में भाषायी संप्रभुता विकसित करने के उद्देश्य से भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा ‘मेरी भाषा, मेरा हस्ताक्षर’अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें कलिंगा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत देश-विदेश के अनेक विद्यार्थियों ने अपनी भाषा में हस्ताक्षर करके इस आयोजन को सफल बनाया।

    विश्वविद्यालय प्रांगण के मुख्य द्वार पर आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी सुबह से ही उत्साहित थें, देर शाम तक इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की।इस आयोजन को सफल बनाने में छात्र कल्याण प्रकोष्ठ की अधिष्ठाता डॉ.आशा अंभईकर,हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अजय शुक्ल,फैशन डिजाइनिंग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री कपिल केलकर और श्रीमती विभा चंद्राकर,श्री मनीष सिंह,मो.युनूस,श्री तोषन तारक और श्री वीरेन्द्र साहू ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।