नई दिल्ली, 22 मई 2023/ कर्नाटक (Karnataka) में सिद्धारमैया सरकार की नीतियों की फेसबुक पोस्ट पर आलोचना करना एक टीचर (Teacher) को भारी पड़ गया. दरअसल टीचर ने कई सीएम के कार्यकाल के दौरान सरकारी खजाने पर कर्ज का जिक्र किया था. इसमे सिद्धारमैया के कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा सरकारी ऋृण की बात कही गई थी. इसके बाद शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया गया है. सरकारी टीचर (Government Teacher) ने खास तौर पर सरकार के फ्री वादों पर बड़े सवाल खड़े किए थे, जिसमें कहा गया था कि सरकार की ओर से मुफ्त वादों के चलते राज्य पर कर्जा बढ़ जाता है.