Tag: कप्तानी गंवाने के बाद अब टीम से भी बाहर हो सकते हैं मयंक अग्रवाल

  • कप्तानी गंवाने के बाद अब टीम से भी बाहर हो सकते हैं मयंक अग्रवाल

    कप्तानी गंवाने के बाद अब टीम से भी बाहर हो सकते हैं मयंक अग्रवाल

    नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
    आईपीएल के आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स की टीम कई बदलाव से गुजर रहे हैं। टीम ने नए कोच, कप्तान नियुक्त किया है और अब कुछ नए चेहरे टीम में शामिल हो सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई के पास जमा करनी होगी। आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी दिसंबर में होने की संभावना है। हालांकि उससे पहले ट्रेडिंग विंडो के जरिए फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की अदला-बदला करते हुए नजर आएंगे। इस बीच पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी पिछले कुछ सीजन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस बार कुछ नए चेहरे और कप्तान के साथ उतरने वाली है। पंजाब किंग्स ने अगले सत्र से पहले ट्रेवर बेलिस को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया। टीम ने कप्तान भी बदल दिया है। मयंक को हटाकर शिखर धवन को टीम का नया कप्तान चुना गया है।

    पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा है और इस वजह से मैनेजमेंट कई बदलाव के साथ आगामी सीजन में पहुंचने वाली है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स टूर्नामेंट के अगले संस्करण के लिए मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ को रिटेन नहीं करने की संभावना है। मयंक को इससे पहले कैप्टेंसी से भी हटा दिया गया है। उनकी जगह शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि इस बदलाव के पीछे नव नियुक्त मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस को माना जा रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और कैमरन ग्रीन लीग के 16वें संस्करण में शामिल होने के इच्छुक हैं। स्टोक्स पिछले साल नीलामी से दूर रहे थे, जबकि सैम चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब किंग्स इन तीन ऑलराउंडरों में से दो पर नजर गड़ाए हुए है और इसके लिए उन्हें एक बड़े पर्स की आवश्यकता होगी, क्योंकि इनकी भारी मांग होगी। किंग्स अपने पिछले साल के कप्तान मयंक अग्रवाल (12 करोड़), तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान (9 करोड़) और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (6 करोड़) को छोड़ने के लिए तैयार हैं। जिससे टीम की पर्स में ज्यादा राशि बची रहेगी।