नई दिल्ली,14 जून 2023। चक्रवात बिपरजॉय कच्छ जिले में गुजरात तट की ओर बढ़ चला है.इसकी वजह से मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देर रात दी गई सूचना के अनुसार, चक्रवात देवभूमि द्वारका के लगभग 300 दूरी पर था. यह 15 जून की शाम तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) को पार कर जाएगा. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया कि द्वारका जिले में 400 से अधिक आश्रय गृहों की पहचान की गई है और लोगों को आश्रय गृहों में भेजा जा रहा है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गांधीनगर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. तूफान की वजह से 60 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.