रायपुर.20 फरवरी 2023./,पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में स्थित एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों के हृदय की नसों में ब्लॉकेज का पता लगाने से संबंधित जांच- एंजियोग्राफी तथा ब्लॉकेज को बैलून एवं स्टंट द्वारा खोलने की प्रक्रिया- एंजियोप्लास्टी की सुविधा मरीजों को लगातार मिल रही है। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एस. बी. एस. नेताम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किये जाने वाले भुगतान की प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कत आ जाने के कारण कुछ समय के लिये एंजियोग्राफी जांच एवं एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया प्रभावित हुई थी जिसका निराकरण हो चुका है। वर्तमान समय में हार्ट के मरीजों को एंजियोग्राफी जांच एवं एंजियोप्लास्टी उपचार की सुविधा अबाध रूप से मिल रही है।