Tag: अर्शदीप सिंह पर भड़के गौतम गंभीर

  • अर्शदीप सिंह पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- इंटरनेशनल में नहीं खेलना चाहिए

    अर्शदीप सिंह पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- इंटरनेशनल में नहीं खेलना चाहिए

    नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीमार होने के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से वापसी की. लेकिन उनकी यह वापसी एक बुरा सपना बन गई क्योंकि यह लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज लय से भटका नजर आया और उन्होंने 2 ओवर की अपनी बॉलिंग में 5 नो बॉल फेंक डालीं.

    उन्होंने 2 ओवर में 37 रन लुटाए, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने भारत के सामने 207 रनों की चुनौती पेश की. इस मैच के बाद भारत के खेल की समीक्षा करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि खिलाड़ी को चोट या बीमारी के बाद टीम इंडिया में सीधे वापसी नहीं करनी चाहिए.

    अर्शदीप सिंह की नो बॉलों को भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण माना जा रहा है. गंभीर ने कहा, ‘सोचिए जरा 7 बॉल, यह 21 ओवर से भी ज्यादा बॉलिंग हो गई.

    हर किसी ने खराब बॉलिंग की. खराब बैटिंग की लेकिन यह लय का मामला है. अगर आप चोट के बाद टीम में लौट रहे हैं तो आपको सीधे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना चाहिए.’

    गंभीर ने कहा, ‘आपको पहले घरेलू क्रिकेट में जाना चाहिए और अपनी लय हासिल करनी चाहिए. क्योंकि नो बॉल स्वीकार्य नहीं हैं. जो भी चोटिल है और लंबे समय तक टीम से बाहर रहा है. उसे घरेलू क्रिकेट में जाना ही चाहिए. वहां 15-20 ओवर फेंकिए फिर लौटिए और फिर इंटरनेशनल मैच में खेलिए. और जब अर्शदीप संघर्ष कर रहे थे तो यह बात साफ दिखी.’

    41 वर्षीय गौतम गंभीर मैच प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद भारतीय टीम के खेल की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह बॉलिंग कोच पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे मैनेज करते हैं क्योंकि आपको प्रैक्टिस सेशन के दौरान कभी-कभी सख्त भी होना पड़ता है. आप किसी और चीज को दोषी नहीं ठहरा सकते. आप 7 नो बॉल का सोच कर देखिए, जिस पर 30 रन से ज्यादा खर्च हुए. ये 7 बॉल मैच में बहुत बड़ा अंतर लेकर आईं.’

    बता दें 3 मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में शनिवार को खेला जाएगा. यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच होगा.