Tag: अर्शदीप का कटेगा पत्ता! तीसरे टी20 में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती टीम इंडिया

  • अर्शदीप का कटेगा पत्ता! तीसरे टी20 में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती टीम इंडिया

    अर्शदीप का कटेगा पत्ता! तीसरे टी20 में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती टीम इंडिया

    नई दिल्ली,07 जनवरी 2022\ भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी के शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 रोमांचक अंदाज में दो रन से जीतकर नए साल की शुरुआत की थी. लेकिन श्रीलंकाई टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए 200 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और 16 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.

    दूसरे टी20 के विलेन रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अंतिम मुकाबले से पत्ता कटना तय लग रहा है. पहले मैच से बाहर रहने वाले अर्शदीप ने पुणे टी20 में वापसी की थी, लेकिन वह लय में नजर नहीं आए. उन्होंने केवल दो ही ओवर में 37 रन खर्च कर डाले और साथ ही पांच बार नो-बॉल भी फेंकी. खराब गेंदबाजी के कारण वह अपना कोटा भी पूरा नहीं कर पाए. ऐसे में अब अर्शदीप का तीसरे टी20 से पत्ता कटना तय है.

    दूसरे टी20 में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अब अंतिम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं. भले ही उन्हें कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन मिला हो लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या उनके इस प्रदर्शन से खुश नहीं थे. पांड्या ने मैच के बाद बातचीत में अर्शदीप की इतनी नो बॉल को एक ‘अपराध’बताया था.

    हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा था कि तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन में फेरबदल होने की कम की संभावना है क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह प्लेइंग इलेवन में तब तक ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते जब तक कि कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए. वहीं, पहले दो मैचों में शुभमन गिल ने अब तक कोई खास कमाल नहीं किया है, वह दो मैचों में सिर्फ 12 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में बाहर बैठे ऋतुराज गायकवाड़ को हार्दिक पांड्या बतौर ओपनर ईशान किशन के साथ आजमा सकते हैं.

    दूसरे टी20 में मिडिल आर्डर में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही चल पाए थे. सूर्या ने 51 रनों की पारी खेली थी जबकि डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी भी कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन दीपक हुड्डा का प्रदर्शन इस सीरीज में अभी तक अच्छा रहा है, तो ऐसे में मिडिल आर्डर के साथ हार्दिक पांड्या कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. अक्षर पटेल ने भी दूसरे टी20 में 31 गेंदों में 65 रन बनाए थे और गेंदबाजी में दो विकेट लिए. उनकी जगह पक्की है.

    गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप के बाहर होने पर वॉशिंगटन सुंदर को एक अतिरिक्त स्पिनर के रूप में मौका मिल सकता है. शिवम मावी और उमरान मलिक भी दूसरे टी20 में महंगे साबित हुए थे और इसके बाद भी वे अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं. युजवेंद्र चहल ने पूरी सीरीज में अब तक सिर्फ एक ही विकेट लिए हैं और उनकी जगह कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है.

    तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव.