Tag: अमेरिका ‘विरोधाभासी व्यवहार’ छोड़ दे तो परमाणु समझौता ‘पहुंच के भीतर’

  • अमेरिका ‘विरोधाभासी व्यवहार’ छोड़ दे तो परमाणु समझौता ‘पहुंच के भीतर’, बोले ईरानी विदेश मंत्री

    अमेरिका ‘विरोधाभासी व्यवहार’ छोड़ दे तो परमाणु समझौता ‘पहुंच के भीतर’, बोले ईरानी विदेश मंत्री

    नई दिल्ली, 24 सितम्बर 2024/ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि 2015 के परमाणु समझौते के पुनरुद्धार पर एक समझौते पर पहुंचा जा सकता है, जिसे औपचारिक रूप से संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के रूप में जाना जाता है, बशर्ते अमेरिका अपना “विरोधाभासी व्यवहार” छोड़ दे. रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि अमीर-अब्दुल्लाहियन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 78वें सत्र से इतर अपनी बैठकों के बारे में विस्तार से बताते हुए शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संवाददाताओं के समक्ष यह टिप्‍पणी की.