Tag: अतिम तिथि के पूर्व नियमितीकरण के लिए आवेदन करें: कलेक्टर डॉ. भुरे

  • अतिम तिथि के पूर्व नियमितीकरण के लिए आवेदन करें: कलेक्टर डॉ. भुरे

    अतिम तिथि के पूर्व नियमितीकरण के लिए आवेदन करें: कलेक्टर डॉ. भुरे

    रायपुर 28 जून 2023/कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भूरे ने आज रायपुर जिले के अनाधिकृत विकास निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने प्राप्त नियमितीकरण के सभी प्रकरणों पर जमीन के दस्तावेजों का सूक्ष्मता से जांच कर अनुशंसा सहित प्राधिकृत अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अनाधिकृत नियमितीकरण के तहत आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। इसके बाद हितग्राहियों से आवेदन नही लिए जाएंगे। कलेक्टर डॉ भुरे ने अंतिम तिथि के पूर्व आम जनता से अनाधिकृत नियमितीकरण के लिए 13 जुलाई के पहले आवेदन करने की अपील की है।

    इसी तरह जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और अनुविभागीय अधिकारी को नियमितिकरण की कार्यवाही समय-सीमा में करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से जोन के सभी वार्डों के कमर्शियल एवं आवासीय प्रॉपर्टी की जानकारी लेकर नियमितीकरण के संबंध में नोटिस देने की बात भी कही।

    उन्होंने आज नगर निगम रायपुर के निःशुल्क आवासीय प्रकरण के 728, (आवासीय प्रकरण 120 वर्ग मीटर से अधिक शास्ति शुल्क सहित) 436 और सभी गैर आवासीय के 304 इस तरह कुल 1468 प्रकरणों का अनुमोदन किया। ज्ञात हो रायपुर नगर निगम में अब तक हुई बैठकों में कुल 07 हजार 147 अनाधिकृत तरीके से बनाएं गये भवन या भाग का नियमितिकरण किया जा चुका है। बैठक में बीरगांव नगर निगम क्षेत्र साथ नगर निवेश क्षेत्रों के प्रकरणों में तिल्दा और आरंग क्षेत्र के प्रकरणों पर विचार किया गया। और अनाधिकृत निर्माणों को नियमित करने का अनुमोदन किया गया।

    बैठक में छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास के नियमितिकरण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकरणों पर विचार करते हुए नियमितिकरण की मंजूरी दी गई। आज बैठक में नगर-निगम रायपुर के जोन एक में 160, जोन दो में 85, जोन तीन में 74, जोन चार में 48, जोन पांच में 151, जोन छह में 240, जोन सात में 106, जोन आठ में 233, जोन नौ में 170 तथा जोन दस में 200 प्रकरणों में अनाधिकृत निर्माण को नियमित करने का अनुमोदन किया गया। इसी तरह बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के 105 प्रकरणों में निःशुल्क के 39, सशुल्क के 34 और गैर आवासीय के 27 प्रकरणों को नियमित करने का अनुमोदन किया गया।

    बैठक में नगर-निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी और सहित रायपुर नगर-निगम के सभी जोनों के जोन कमिश्नर, बीरगावं नगर निगम के आयुक्त श्री कीर्तिमान राठौर सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।