रायपुर/06 नवंबर 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी विशेष विमान सेवा द्वारा दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगी। दोपहर 12.45 बजे चॉपर द्वारा रायपुर से ग्राम जुगेरा, बालोद के रवाना होंगी। दोपहर 1.15 बजे ग्राम जुगेरा, बालोद में आमसभा में शामिल होंगी। दोपहर 2.20 बजे चॉपर द्वारा ग्राम जुगेरा से अटल मैदान कुरूद के लिये रवाना होंगी। दोपहर 2.50 बजे अटल मैदान कुरूद में आमसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर 3.55 बजे चॉपर द्वारा कुरूद से रायपुर के लिये रवाना होंगी। शाम 4.20 को रायपुर पहुंचेंगी। शाम 4.30 बजे विशेष विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगी।
Tag: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश की पत्रकार वार्ता 01 नवंबर 2023
रायपुर 1 नवम्बर 2023/ राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और एआईसीसी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि ये चुनाव छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिये चुनाव है। ये राष्ट्रीय चुनाव नहीं है, ये लोकसभा के लिये नहीं है। छत्तसीसगढ़ से संबंधित मुद्दों पर लड़ा जायेगा। कांग्रेस पार्टी का ये मानना है जो हमारा चुनावी अभियान है, जो हमारी गारंटी है, हमारे वादे स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित हैं। छत्तीसगढ़ की जनता की जो चिंता है, छत्तीसगढ़ की जनता की जो उम्मीदें हैं उसको हम अपने अभियान के द्वारा दर्शा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हम लड़ रहे है। लेकिन भाजपा की रणनीति सिर्फ ध्रुवीकरण की रणनीति है। भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में ध्रुवीकरण के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है, भाजपा मुद्दाविहीन पार्टी है।विगत दिनों प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आएंगे, असम के मुख्यमंत्री भी आए है। उनके भाषणों में केवल एक ही मुद्दा है ध्रुवीकरण की। आपको याद होगा 16 तारीख को देश के गृहमंत्री छत्तीसगढ़ आये थे। 18 तारीख को असम के मुख्यमंत्री आये थे। उनके चुनावी भाषणों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को एक मेमोरेंडम पेश किया है। हमने शिकायत की है, मैं चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मिलने खुद गया था। उन्होंने नोटिस असम के मुख्यमंत्री को दिया है जो कवर्धा में उनका भाषण था। हालांकि गृहमंत्री के बारे में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की, पर हम उम्मीद करते है कि गृह मंत्री के भाषण पर उनको जो कार्यवाही करनी है, वो करेंगे। ध्रुवीकरण के अलावा भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है। चुनाव के कुछ ही दिन बाकी है, उसके लिये प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अलग-अलग मुख्यमंत्री आयेंगे केवल इसी भावना से आयेंगे की कैसे ध्रुवीकरण का प्रोत्साहन कर सकें। हम इसका मुकाबला करेंगे हम डरते नहीं है। ये जो चुनावी टक्कर है एक तरफ एक राज्य सरकार है जिसकी पांच साल की उपलब्धियां है और दूसरी तरफ एक राजनीतिक पार्टी जो मुद्दाहीन पार्टी है, जो सिर्फ ध्रुवीकरण पर विश्वास रखती है।प्रधानमंत्री आयेंगे दुनिया भर की बात करेंगे, कांग्रेस की आलोचना करेंगे। जिस तरह से हमारे प्रधानमंत्री शब्दों का इस्तेमाल करते है ऐसे शब्दों इस्तेमाल मैं नहीं कर सकता हूं, पर इस पत्रकार सम्मेलन में जरूर कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं कह सकते। वो छत्तीसगढ़ आये और नगरनार इस्पात प्लांट को लेकर उन्होंने क्या-क्या नहीं कहा? पर वास्तविकता क्या है? वास्तविकता यह है कि अक्टूबर 2020 से लेकर पिछले ढाई साल मोदी सरकार नगरनार इस्पात कारखाने को बेचने में लगी है। आज कहते है इसका निजीकरण नहीं होगा। मैंने 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के स्टेटमेंट का खण्डन किया था कि मोदी सरकार ने खुद निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे है बस्तर का स्टील प्लांट के निजीकरण के लिये और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आज बस्तर का स्टील प्लांट निजीकरण का कतार पर है। अगर मोदी सरकार को मौका मिले तो भिलाई स्टील प्लांट का भी निजीकरण कर दें। कल प्रधानमंत्री दुर्ग पधारने वाले है इसीलिये मैंने भिलाई का मिसाल लिया। हमारे देश का औद्योगीकरण भिलाई से शुरुआत हुई थी। भाखड़ा नांगल और भिलाई से शुरुआत हुई थी।जिस तरह से हमारे सार्वजनिक संपत्ति है बंदरगाह है, एयरपोर्ट है, बिजली के घर है, सीमेंट फैक्ट्रिया है इनका निजीकरण हो रहा है। नगरनार तो एक शुरुआत थी। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कहते है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था, पर हकीकत ये है कि अक्टूबर 2020 से मोदी सरकार निजीकरण करने में लगी हुई है। पहला मिसाल नहीं है छत्तीसगढ़ में। कोरबा में बालको का प्लांट का हुआ करता था उसका निजीकरण वाजपेयी जी के जमाने में हुआ। केंद्र सरकार की नीतियां है निजीकरण की नीति है। छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए नहीं है। मैं आपको एक और मिसाल देता हूं केंद्र सरकार की नीतियों से कैसे छत्तीसगढ़ की जनता पीड़ित है सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों का कैंसिलेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। सबसे विलंब जो होता है ट्रेन चलाने में वो छत्तीसगढ़ में होता है। प्राथमिकता उन रेल गाड़ियों को दी जाती है, जो कोयला ले जाता है। यानी पैसेंजर ट्रेन को महत्व नहीं पर जो कोयला ले जा रहा है किसी निजी कंपनी के फायदे के लिये उसको आप प्राथमिकता दे रहे है। औसतन प्रतिदिन रायपुर में 1 लाख लोग बाहर से आते है इनमें से करीब 80 प्रतिशत रेल से आते है। रेल यात्रा में भारी कटौती हुई है। एक कारण ये है अगर आप छत्तीसगढ़ में देखे रेल यात्रा किस तरीके से नकारात्मक असर हुआ है। मोदी सरकार की नीतियों से रेल यात्रा प्रभावित हुआ है।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कई बार खत भी लिखा कि भेदभाव करना बंद कीजिए। भेदभाव मत कीजिए। सभी राज्यों को एक समान समझिए। संघीय ढांचा पर आक्रमण मत कीजिए। जहां-जहां विपक्ष की सरकारें है कर्नाटका में, राजस्थान में, पश्चिम बंगाल में, हिमाचल प्रदेश में। आज हिमाचल प्रदेश में जो भयंकर बाढ़ आया था, उसको राष्ट्रीय आपदा आज तक घोषित नहीं हुआ।एक तरफ कहते है कि हम संविधान में विश्वास रखते है। संविधान का पहला अनुच्छेद है हम एक संघीय ढांचा है। जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां आप भेदभाव करते रहेंगे तो जनता जरूर चुनाव के वक्त आपको सही जवाब देगा। छत्तीसगढ़ की जनता जान गयी है कि अगर भरोसे की सरकार चाहिये तो कांग्रेस की सरकार जरूरी है।इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कई गारंटी दी है, वादे किए हैं, ये कागजी वादे नहीं है। मुझे खुशी है कि आज छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस है। छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। आज से ही हमने 17 गारंटी दिये है, एक गारंटी आज से लागू हो गया है। जो गारंटी आज से लागू हुआ है राज्य के स्थापना दिवस से लागू हुआ है वह है 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी किसानों से किया वादा पूरा किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान, महिला, युवा, आदिवासियों और वंचित वर्गों के लिए हमने ये गारंटी दिये है। जो गैस सिलेंडर आज 989 रुपए है उसमें 500 रुपए घटाया जाएगा और जो 500 रू. महिलाओं के सीधे खाते में जाएगा। हमारे देश में सबसे कम दाम एलपीजी गैस सिलेंडर का छत्तीसगढ़ में होगा। हमारे देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां केजी से लेकर पीजी तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध है। इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज जितनी सरकारी शिक्षा संस्थाएं है। केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा को निःशुल्क बनाना न केवल प्रगतिशील कदम है बल्कि एक क्रांतिकारी कदम है ये युवाओं के लिये फायदेमंद होगा। हमारा गारंटी है छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी कम से कम 2800 रू. प्रति क्विंटल के आधार पर ही किया जायेगा। हमारी गारंटी है कि जो बीपीएल परिवार है जो पांच लाख रूपया तक मुफ्त इलाज का प्रावधान है उसको 10 लाख रूपया किया जाएगा, जो गैर बीपीएल परिवार है इनके लिये सीमा पचास हजार है उसको भी 5 लाख किया जाएगा, स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण वादा है। जाति जनगणना कांग्रेस सरकार जरूर करवायेगी। हमने 2018 में जो वादे किये वो मैं कहूंगा कि हमने 98 प्रतिशत वादे पूरे किये। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार के समय शराब के मामले में पहले नंबर पर था और आज 18वें नंबर पर है।हमें पूरा विश्वास है कि पिछले पांच साल के अनुभव के आधार पर कांग्रेस पार्टी को जनादेश फिर से मिलेगा। स्पष्ट जनादेश मिलेगा। जो विभाजनकारी विचारधारा है, धु्रवीकरण की विचार धारा है इसको छत्तीसगढ़ की जनता स्वीकारेगी नहीं। सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने में जो विचारधारा ओवर टाइम काम करती है। उत्तरप्रदेश हो, राजस्थान हो, अभी मिसाल में आपको देखने को मिल रहा है मणिपुर में क्या हो रहा है, मणीपुर में जो हो रहा है वो विभाजनकारी नीति के कारण हो रहा है। पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत, स्पष्ट जनादेश मिलेगा पांच साल और कांग्रेस सरकार को मौका मिलेगा।
-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का का दौरा कार्यक्रम
रायपुर/27 अक्टूबर 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का दिनांक 27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार दोपहर 3 बजे सुकमा से कोरापुट (उड़ीसा) के लिये रवाना होंगे। शाम 5 बजे कोरापुट उड़िसा पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।दिनांक 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को सुबह 8 बजे कोरापुट उड़िसा से फरसगांव, जिला-कोण्डागांव के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे फरसगांव में आयोजित राहुल गांधी के आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4 बजे फरसगांव से जगदलपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 6 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।
-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार- प्रसार हेतु नियुक्ति पर्यवेक्षकों की सूची-
रायपुर/26 अक्टूबर 2023। विधानसभा दुर्ग ग्रामीण- ओमवीर सिंह पंवार, कोरबा- मनोज गोहाना, अहिवारा- तोता राम कोहली, सुशील धनक, रायपुर दक्षिण- सुरेन्द्र वाटिया, नवागढ़- दिनेश दलाल, सतेन्दर मान, साजा- मुकेश अंतिल पंडरिया- राजकुमार, सुखबीर जंती, दुर्ग सिटी- एस.एल. शर्मा, रायपुर- योगेश कुमार धिंगरा, मोहन ढिल्लन, गौरव धिंगरा, गौतम पराग, संजीव चौधरी, आरंग- वंदना सिंह, सविता चौधरी, बिलासपुर- सतबीर डगर, मोहद. बिलाल, बेलतरा- मनोज अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, दिनेश सैन, दयाराम सैन, मुंगेली- राकेश तनवर, डोंगरगांव- कृष्ण सतरोड़, खुज्जी- मंजीत जुलाना, वैशाली नगर- सन्नी मलिक, डोंगरगढ़- आनंद जखर, बिलासपुर सिटी- धरमलाल गुप्ता, बेमेतरा- रणधीर धीरा, भिलाई- सतपाल चौहान, अमन तनवर, अशोक राघव, कर्मवीर सरोहा, मनवेन्द्रर सिंह चौहान, कुरूद- बलवान सिंह दौलतपुरिया, धमतरी- चरणजीत सिंह रोरी, सिहावा- राजेश चाडीवाल, तखतपुर- प्रियंका हुड्डा, अकलतरा- भूपिंदर गंगवा, कवर्धा- हरि ओम कौशिक, रायपुर ग्रामीण- संजीव भारद्वाज, लाल बहादुर खोवाल, मंदीप पुनिया, एस.के. वर्मा, अभनपुर- रोहतस बेदी, धरसीवा- रोहित जैन, खैरागढ़- मयंक दुर्ग, कोटा- राहुल राव कोसली, सक्ती- नितेश भारद्वाज, रायगढ़- रणदीप लोहचाब, मास्टर हरि सिंह, बिलासपुर- अनिल सैनी, बिल्हा ललित बुटाना।
-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत
रायपुर, 25 अक्टूबर 2023। राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज जब छत्तीसगढ़ का चुनाव मुहाने पर है तो कांग्रेस सरकार अपने काम के दम पर, अपने रिपोर्ट कार्ड पर जनता से वोट माँग रही है और हमारी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से जुमलों की बारिश कर रही है। और फेंकने में मोदी जी और उनके परम चेले अमित शाह जी का तो कोई जवाब ही नहीं है। पर इस चुनाव की सारी लड़ाई अंततोगत्वा – रेवड़ी और रबड़ी पर आ कर टिक गई है। हमने ग़रीबों शोषितों वंचितों आदिवासियों के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया तो उसको मोदी जी रेवड़ी बताते हैं। उन्होंने अडानी के लिए दिन रात मेहनत की लेकिन उस रबड़ी पर चर्चा नहीं करते।
दो मिनट में आपको पहले कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की बड़ी उपलब्धियाँ गिना देते हैं :
40 लाख लोग ग़रीबी की सीमा रेखा से ऊपर आये
44 लाख परिवारों का बिजली बिल हाफ़ होने से 4000 करोड़ का फ़ायदा मिला
6.5 लाख किसानों को 10,200 करोड़ की निःशुल्क बिजली दी
85,000 नौकरियां दी गई
5 लाख रोज़गार बनाये गए
2018 के पहले मात्र 12 लाख किसान धान बेचने के लिए रजिस्टर होते थे अब क़रीब 25 लाख किसान रजिस्टर्ड हैं
तमाम कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 1.75 लाख करोड़ लोगों के खाते में सीधे डाले
700 से ऊपर स्वामी आत्मानंद विद्यालय बनवाए
मेडिकल कॉलेज 7 से बढ़कर 11 हुए, 3 निजी कॉलेज, 4 और खुलेंगे एमबीबीएस की सीटें दोगुनी हो गई
कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्धार किया
राम वन गमन पथ बनवाया और इस दौरान केंद्र सरकार ने सिर्फ़ और सिर्फ़ रोड़ा लगाने का काम किया। यहाँ तक कि हमारी सरकार की ज़्यादा दाम पर धान ख़रीदने की पहल को भी रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। लेकिन हम भी कम नहीं है, तू डाल डाल तो मैं पात पात। मोदी सरकार ने ऑर्डर निकाल कर कहा कि अगर कोई सरकार एमएसपी से ज़्यादा पर धान ख़रीदेगी तो केंद्र सरकार के पूल में वो नहीं ख़रीदा जायेगा, इसीलिए हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में अतिरिक्त पैसा डाला।
लेकिन इस सरकार की कुत्सित हरकतों का अंदाज़ा आप इससे लगाइए कि केंद्र सरकार ने 86 मीट्रिक टन चावल ख़रीदने का वादा किया जिसको बाद में 61 मीट्रिक टन कर दिया गया-और यही वो लोग हैं जिन्होंने कर्नाटका की हमारी सरकार को 35 मीट्रिक टन चावल देने से मना कर दिया!
रेवड़ी रेवड़ी चीखने वाले अडानी के लिये लगातार रबड़ी परोसी है। बस्तर में एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट को अडानी जी को सौंपने की पूरी तैयारी के बावजूद अब कहा जा रहा है ऐसा नहीं होगा। तो फिर वित्त मंत्रालय की विनिवेश वेबसाइट पर अभी तक इसका नाम क्यों है। याद रखियेगा यह वही चुनावी जुमला है जिनकी बौछार करके प्रधानमंत्री जी ख़ुद उनके बारे में अगले पल ही भूल जाते हैं!लेकिन अगर ग़रीबों शोषितों आदिवासियों किसानों के लिए काम करना और उनकी भलाई करना रेवड़ी बाँटना है तो रेवड़ियाँ और बँटनी चाहिये – इसीलिए हमारा वचन है किः
कांग्रेस सरकार हर किसान का एक बार फिर से कर्ज़ा माफ़ करेगी
प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की ख़रीद की जाएगी
17.5 लाख आवासहीनों के लिए मकान बनायेंगे
5 सालों में 15 लाख लोगों को रोज़गार के लिए रोज़गार मिशन लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा
जातिगत जनगणना कर लोगों को उनका हक़ दिया जाएगा
आबादी के अनुपात में बनाए गए आरक्षण संशोधन विधेयक के 76 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया जाएगा
स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी
बिजली बिल हाफ योजना को आगे बढ़ाया जाएगारेवड़ी कह कर सरकार के दायित्वों और लोकहित की योजनाओं का अपमान करने वाले राजनैतिक छींटाकशी नहीं कर रहे बल्कि उन लोगों का तिरस्कार कर रहे हैं जिनके लिए हमारी सरकार ने ये काम किए हैं – और वो वोट देते समय इसका सूत समेत जवाब देंगे।सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी -
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा एवं सचिव एवं प्रभारी डॉ. चंदन यादव एवं संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड का दौरा कार्यक्रम
रायपुर/23 अक्टूबर 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी कुमारी सैलजा एवं सचिव एवं प्रभारी डॉ. चंदन यादव एवं संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड दिनांक 24 अक्टूबर 2023 मंगलवार को हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10.45 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे मॉ दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचेंगे एवं राजीव भवन जगदलपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.40 बजे राजीव भवन में चुनावी बैठक एवं प्रचार प्रसार में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।
दिनांक 25 अक्टूबर 2023 बुधवार सुबह 10 बजे जगदलपुर से बस्तर के लिये रवाना होंगे। सुबह 10.30 बजे बस्तर विधानसभा के कांग्रेसजनों से भेंट चर्चा। सुबह 11 बजे बस्तर से भानपुरी के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे भानपुरी में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेंट चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे भानपुरी से कोण्डागांव के लिये रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे कोण्डागांव पहुंचेंगे एवं कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे कोण्डागांव से केशकाल के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे केशकाल पहुंचेंगे एवं केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 3 बजे केशकाल से कांकेर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3.50 बजे कांकेर पहुंचेंगे एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे। शाम 4.20 बजे कांकेर से चारामा के लिये रवाना होंगे। शाम 4.40 बजे चारामा पहुंचेंगे एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे चारामा से धमतरी के लिये रवाना होंगे। शाम 5.40 बजे धमतरी पहुंचेंगे एवं धमतरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। शाम 6 बजे धमतरी से कुरूद के लिये रवाना होंगे। शाम 6.30 बजे कुरूद पहुंचेंगे एवं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे। शाम 7 बजे कुरूद से अभनपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 7.30 बजे अभनपुर में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। रात्रि 8 बजे अभनपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि 8.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे। -
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक के राजू का दौरा कार्यक्रम
रायपुर/04 अक्टूबर 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक के राजू 05 अक्टूबर 2023 गुरुवार को रात्रि 09 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। 06 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को सुबह 10 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी, जगदलपुर में आयोजित स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय ब्लाक अध्यक्ष, बीएल एवं सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 02 चित्रकूट, बस्तर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे सर्किट हाउस, रायपुर पहुंचेंगे। 07 अक्टूबर 2023 शनिवार को सुबह 10 राजीव भवन, रायपुर में आयोजित एलडीएम समन्वयक एवं जिला, शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे कांग्रेस कनेक्ट सेन्टर, रायपुर पहुंचकर एवं कार्यों की समीक्षा करेंगे। रात्रि 8.50 बजे रायपुर से हैदराबाद के लिये रवाना होंगे। -
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा का दौरा कार्यक्रम
रायपुर/13 सितंबर 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा दिनांक 14 सितंबर 2023 को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहंचेगी। दोपहर 2 बजे राजीव भवन में आयोजित प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी के बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे राजीव भवन से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 4 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में आयोजित भारत जोड़ो जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।
दिनांक 15 सितंबर 2023 शुक्रवार को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रात्रि 8.50 बजे रायपुर से हैदराबाद के लिये रवाना होंगे। -
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल बैठक लेने आ रहे है
रायपुर/18 अगस्त 2023। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो महत्वपूर्ण बैठकें 19 अगस्त को राजीव भवन में आयोजित की गयी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल इन बैठकों को लेंगे। पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की है। दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा के पर्यवेक्षकों की होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव गण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़, चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षक गण तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यगण भी शामिल होंगे।
-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का का दौरा कार्यक्रम
रायपुर/25 जुलाई 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का 25 जुलाई मंगलवार को सुबह 9 बजे नई दिल्ली से माना विमानतल पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। रात्रि 8.15 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।