Category: Uncategorized

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बाबा बांगर की बाबर आजम को अहम सलाह

    न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बाबा बांगर की बाबर आजम को अहम सलाह

    नई दिल्ली,09 नवम्बर 2022\ भारतीय पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बड़ी सलाह दी है। बाबा बांगर का कहना है कि नॉक आउट मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और मोहम्मद रिजवान के साथ मोहम्मद हारिस को ओपनिंग करने का मौका देना चाहिए।

    बल्लेबाजों के लिए यह स्पष्ट रूप से कठिन समय रहा है क्योंकि जिस तरह की स्थितियां प्रदर्शित की गई हैं और यही कारण है कि आपने बहुत सारी टीमों को शीर्ष पर बहुत अधिक रन बनाते हुए नहीं देखा है। यहां तक ​​कि में भी पहले 6 ओवर, स्कोर काफी औसत रहा है, एक बहुत ही अपरिवर्तनवादी शुरुआत रही है।’

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी कमाल नहीं दिखा पाई है। ऐसे में अगर बाबर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करें तो टीम की बैटिंग थोड़ी अधिक मजबूत दिखाई देगी।

  • हो गाया ऐलान! इस दिन होगा आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन, नोट कर लीजिए तारीख

    हो गाया ऐलान! इस दिन होगा आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन, नोट कर लीजिए तारीख

    नई दिल्ली,09 नवम्बर 2022\ आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार यह ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। वहीं इस दौरान सभी टीमों को अतिरिक्त 5 करोड़ रुपए खर्च करने की आजादी मिलेगी। टीमों को पर्स में 5 करोड़ रुपए अधिक जोड़ने की अनुमति मिली है। इसका मतलब यह है कि टीम का पर्स 90 की जगह 95 करोड़ रुपए का होगा।

    आईपीएल ने अपनी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा था। आईपीएल 2023 के लिए टीमों के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोई सीमा नहीं है, एक टीम जितने चाहे उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

    बात सभी 10 टीमों के पर्स की करें तो पिछली सीजन की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 3.45 करोड़ रुपए बचे थे, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तो पूरा पर्स ही खाली कर दिया है। पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2.95 करोड़े, आरसीबी के पास 1.55 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 95 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख, गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख और मुंबई इंडियंस व दिल्ली कैपिटल्स के पास 10-10 लाख रुपए बाकी हैं

    एक ही दिन के अंदर नीलामी की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इससे पहले मिनी ऑक्शन में टीमों द्वारा विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाते हुए देखा गया है।

    इस साल फ्रेंचाइजी यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम कुरेन और कैमरन ग्रीन नीलामी के लिए अपना नाम देंगे। यदि वे ऐसा करते हैं, तो उनकी डिमांड काफी अधिक होगी।

  • पाकिस्तान के खिलाफ चमके डेरिल मिशेल, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दूसरी बार ठोकी फिफ्टी; लिस्ट में कोहली का भी नाम

    पाकिस्तान के खिलाफ चमके डेरिल मिशेल, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दूसरी बार ठोकी फिफ्टी; लिस्ट में कोहली का भी नाम

    नई दिल्ली, 09 नवम्बर 2022\ पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम ने पावरप्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। फिन एलन तीन गेंद में चार रन ही बना सके, जबकि डेवोन कॉनवे ने 21 गेंद में 20 रन की पारी खेली। हालांकि उसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की बदौलत कीवी टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

    सुपर-12 के दौरान मिशेल के बल्ला शांत रहा था, लेकिन सेमीफाइनल में डेरिल मिशेल ने शानदार फिफ्टी लगाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
    डेरिल मिशेल 35 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया, जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने का मौका नहीं दिया। इस अर्धशतकीय पारी के साथ डेरिल मिशेल ने गेल और कोहली के खास क्लब में अपनी जगह बना ली है। मिशेल दो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं।

  • कलेक्टर डॉ. भुरे ने जल विहार कॉलोनी रोड़ मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण

    कलेक्टर डॉ. भुरे ने जल विहार कॉलोनी रोड़ मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण

    रायपुर, 03 नवम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां जल विहार कॉलोनी के मुख्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की मोटाई एवं डामर मिक्स मटेरियल का टेंपरेचर भी जांच किया।
    कलेक्टर भुरे ने मरम्मत एवं डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता परीक्षण उपरांत सड़कों के गड्ढे में सामग्री भरने के बाद कंप्रेसर मशीन से व्यवस्थित रूप से समतल करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले की सड़कों का पेंच रिपेयरिंग और संधारण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तेजी से सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सड़कों के मरम्मत का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • भालू के हमले से दो ग्रामीण हुए घायल,  इलाके दहशत का माहौल

    भालू के हमले से दो ग्रामीण हुए घायल, इलाके दहशत का माहौल

    रायपुर,30 अक्टूबर 2022\ जिले के कोमाखान तहसील क्षेत्र के ग्राम टेमरी में खेत में काम कर रही एक महिला और युवक पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि मादा भालू के साथ दो शावक भी है। जो इस क्षेत्र में लगातार कई दिनों से घुम रहे हैं। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है।

    बताया जा रहा है कि टेमरी निवासी दशोदा बाई पति चंदेलाल 45 वर्ष जो आज सुबह खेत में काम करने गई हुई थी, अचानक भालू आ गया, जिससे महिला भाग नहीं पाई और उस पर भालू ने हमला कर दिया। वहीं लोचन 35 वर्ष पर भी भालू ने हमला किया है। हमले के बाद गंभीर रूप से महिला को बागबाहरा सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया है।

    वहीं लोचन को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही भालू गांव में दस्तक देता है, और सुबह होते ही वापस जंगल लौट जाता है। लेकिन आज भालू जंगल नहीं लौट, जिससे वह ग्रामीणों पर हमला कर दिया।

  • पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में T20I जीतना हुआ सपने जैसा

    पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में T20I जीतना हुआ सपने जैसा

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक छह T20I खेले हैं, जिसमें से टीम को पांच में हार मिली है जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है। यानी के पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में T20I में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को पहले मैच में भारत से हार झेलनी पड़ी और अब गुरुवार को जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ आखिरी गेंद पर उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद 2009 की चैंपियन के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान की टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक ऑस्ट्रेलिया, भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इन टीमों को एक बार भी नहीं हरा पाई है। बाबर की टीम इनमें तीन बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक-एक बार भारत और जिम्बाब्वे की टीम से भिड़ी है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को पांच में हार मिली है जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है। यानी के पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मैच में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। मैच की बात करें तो, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ही मैच में उलटफेर करने वाली जिम्बाब्वे ने गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए एक लो-स्कोरिंग रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन पर ही रोक दिया।

    जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर करने के लिए ही जाना जाता है। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था और अब उसने एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया है।

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!