Category: Uncategorized

  • फाइनल में सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को किया क्लीन बोल्ड, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

    फाइनल में सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को किया क्लीन बोल्ड, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

    नई दिल्ली,13 नवम्बर 2022\ इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट करके पाकिस्तान को पावरप्ले में ही बड़ा झटका दिया है। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने फाइनल में एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन पांचवें ओवर में सैम करन ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। रिजवान 15 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रिजवान को आउट करने के साथ ही सैम करन इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

    आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद रिजवान टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सैम करन ने उन्हें खिताबी मुकाबले में बोल्ड करके इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सैम करन के नाम अब 11 विकेट हो गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के लिए रयान साइडबॉटम ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में 10 विकेट चटकाए थे और इस दौरान इंग्लैंड विश्व विजेता बना था।

    एक टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट
    11 सैम कुरेन (2022)*
    10 रयान साइडबॉटम (2010)
    10 ग्रीम स्वान (2010)
    10 डेविड विली (2016)

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रविवार को टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

  • पाकिस्तान को चौथे विकेट की तलाश, क्रीज पर स्टोक्स-ब्रुक्स मौजूद

    पाकिस्तान को चौथे विकेट की तलाश, क्रीज पर स्टोक्स-ब्रुक्स मौजूद

    नई दिल्ली,13 नवम्बर 2022\ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर शान मसूद रहे जिन्होंने 38 रन बनाए, वहीं उनके बाद बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं आदिल रशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं मिली।138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका शाहीन अफरीदी ने ऐलेक्स हेल्स (1) को आउट करके दिया। इसके बाद रउफ ने सॉल्ट (10) को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी विकेट दिलाई। पाकिस्तान को तीसरा झटका भी हारिस रउफ ने दिया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने जोस बटलर को 26 के निजी स्कोर पर आउट किया।

    PAK 137/8 (20)

    ENG 69/3 (9)*

    4:12 PM पावरप्ले के बाद इंग्लैंड को पहली बाउंड्री 9वें ओवर में मिली। शादाब खान की गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने के प्रयास में स्टोक्स गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए। गेंद उनके बैट का किनारा लेकर विकेट के पीछे बाउंड्री तक गई। स्टोक्स-ब्रुक्स 11-11 रन बनाकर क्रीज पर।

    4:09 PM मोहम्मद वसीम जूनियर के 8वें ओवर की आखिरी गेंद ब्रुक्स की कोहनी पर जाकर लगी जिस वजह से थोड़ी देर के लिए खेल को रोका गया है। पाकिस्तान को यहां चौथे विकेट की तलाश है।

    4:03 PM पारी का 7वां ओवर लेकर आए शादाब खान ने अपने पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र 5 रन खर्च किए। क्रीज पर स्टोक्स के साथ ब्रुक्स मौजूद।

    3:57 PM पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए हारिस रउफ ने तीसरी गेंद पर जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है। बटलर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड को 45 रन पर लगा तीसरा झटका।

    3:51 PM नसीम शाह के 5वें ओवर में जोस बटलर ने अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलते हुए विकेट के पीछे छक्का लगाया। बटलर अब 26 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

    3:44 PM पारी का चौथा ओवर लेकर आए हारिस रउफ ने अपने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है। सॉल्ट 10 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।

    3:40 PM शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर से खर्च किए 7 रन। पाकिस्तान को दूसरे विकेट की तलाश।

    3:35 PM नसीम शाह के दूसरे ओवर में पड़े तीन चौके। इंग्लैंड ने बटौरे 14 रन। पाकिस्तान को मैच रोमांचक बनाना है तो जल्द एक-दो विकेट लेने होंगे।

    3:30 PM दूसरा ओवर लेकर आए नसीम शाह की दूसरी गेंद पर बटलर ने कवर्स की दिशा में पारी का पहला चौका लगाया। वहीं तीसरी गेंद पर भी इस इंग्लिश बल्लेबाज ने चार रन बटौरे।

    3:28 PM शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ऐलेक्स हेल्स को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया है। हेल्स 1 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए।

    3:24 PM जोस बटलर और ऐलेक्स हेल्स की जोड़ी 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर चुकी है। शाहीन अफरीदी पहला ओवर डाल रहे हैं।

    3:15 PM क्रिस जॉर्डन ने आखिरी ओवर से 6 रन खर्च कर एक विकेट लिया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा है।

    3:05 PM 19वें ओवर में सैम कुर्रन ने मोहम्मद नवाज को आउट कर पाकिस्तान को 7वां झटका दिया है। कुर्रन की यह तीसरी सफलता है।

    2:59 PM 18वां ओवर लेकर आए क्रिस जॉर्डन ने शादाब खान को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। शादाब 20 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का अब 150 तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है।

    2:54 PM 17वां ओवर लेकर आए सैम कुर्रन ने तीसरी गेंद पर शान मसूद को अपने जाल में फंसाकर पाकिस्तान को 5वां झटका दिया है। मसूद 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। सैम कुर्रन की यह दूसरी विकेट है।

    2:46 PM 15वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा है। आखिरी 5 ओवर का खेल बाकी है और पाकिस्तान को यहां कम से कम 50 से 60 रनों की दरकार है। क्रीज पर शान मसूद के साथ शादाब खान मौजूद हैं।

    2:39 PM आदिल रशिद ने 14वें ओवर से खर्च किए 8 रन, इसी के साथ उनका 4 ओवर का कोटा पूरा हुआ। रशिद ने चार ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट लिए। फाइनल में उन्होंने एक विकेट मेडन ओवर भी डाला।

    2:33 PM 13वां ओवर लेकर आए बेन स्टोक्स ने इफ्तिखार को शून्य पर आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है। इंग्लैंड के गेंदबाज पाकिस्तान पर शिकंजा कसते हुए।

    2:29 PM आदिल रशिद ने डाला विकेट मेडन ओवर, पाकिस्तान पर शिकंजा कसता हुआ इंग्लैंड।

    2:26 PM 12वें ओवर लेकर आए आदिल रशिद ने पहली ही गेंद पर कप्तान बाबर आजम को कॉट एंड बोल्ड आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। रशिद की गुगली गेंद को बाबर पढ़ नहीं पाए और असहज पोजिशन में चले गए। रशिद ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। बाबर 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

    2:24 PM शान मसूद ने खोले हाथ, 11वां ओवर लेकर आए लियाम लिविंगस्टोन को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। इस ओवर से पाकिस्तान ने बटौरे 16 रन। पाकिस्तान को ऐसे ही कुछ और ओवर की दरकार है।

    2:20 PM 10 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन है। बाबर 29 और शान मसूद 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

    2:13 PM 9वां ओवर लेकर आए क्रिस जॉर्डन की दूसरी गेंद पर बाबर आजम ने स्क्वॉयर लेग की दिशा में चार रन बटोरे। बाबर को आज कप्तानी पारी खेलनी होगी, मगर इसके लिए दूसरे छोर पर उन्हें किसी के साथ की जरूरत है।

    2:08 PM पारी का 8वां ओवर लेकर आए आदिल रशिद की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मोहम्मद हारिस 8 के निजी स्कोर पर आउट हुए। हारिस काफी देर से बड़ा शॉट लगाने के प्रयास कर रहे थे, मगर वह सफल नहीं हो पा रहे थे। इस बार रशिद ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।

    2:03 PM पहले 6 ओवर का खेल पाकिस्तान के नाम रहा। पावरप्ले में मैन इन ग्रीन ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए। क्रीज पर बाबर आजम के साथ महोम्मह हारिस मौजूद हैं।

    1:54 PM पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर सैम कुर्रन ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया। कुर्रन की गेंद रिजवान के बैट का अंदरुनी किनारा लेकर विकेट पर जा लगी। रिजवान 15 रन बनाकर हुए आउट।

    1:50 PM क्रिस वोक्स ने चौथे ओवर से खर्च किए 12 रन। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को अब अगले दो ओवर ऐसे ही बैटिंग करनी होगी।

    1:46 PM छक्का! चौथा ओवर लेकर आए वोक्स की पहली गेंद पर रिजवान ने स्क्वॉयर लेग की दिशा में छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। रिजवान 13 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

    1:45 PM तीसरे ओवर में बटलर ने तीसरे गेंदबाज के रूप में सैम कुर्रन का इस्तेाल किया। उन्होंने भी कुल चार रन दिए। 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16 रन है। मगर अभी तक पारी में कोई चौका नहीं लगा है।

    1:42 PM क्रिस वोक्स ने अपने पहले ओवर से खर्च किए चार रन। बाबर 5 और रिजवान 4 रन बनाकर क्रीज पर।

    1:34 PM स्टोक्स के साथ रिजवान भी दबाव में दिख रहे हैं। चौथी गेंद पर यह सलामी बल्लेबाज रन आउट होने से बचा। स्टोक्स ने पहले ओवर से खर्च किए 8 रन।

    1:31 PM नो और वाइड बॉल से बेन स्टोक्स ने की ओवर की शुरुआत। स्टोक्स जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी फाइनल का दबाव महसूस कर रहे हैं।

    1:29 PM बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी के साथ इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतर चुकी है। गेंदबाजी की शुरुआत बेन स्टोक्स करेंगे।

    1:23 PM राष्ट्रगान के लिए इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतर चुकी है। 1 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा।

    12:54 PM पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच की प्लेइंग इलेवन-

    इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

    पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

    12:52 PM इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। दोनों ही कप्तानों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

    12:50 PM बाबर आजम और जोस टबलर टॉस के लिए मैदान पर पहुंच गए हैं। मौसम अभी साफ दिख रहा है। उम्मीद है मैच तय समय पर शुरू होगा।

    12:30 PM पाकिस्तान और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-

    पाकिस्तान संभावित XI: मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (c), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ

    इंग्लैंड संभावित XI: जोस बटलर (c & wk), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

    12:15 PM पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच अगर आज बारिश की वजह से नहीं हो पाता तो सोमवार रिजर्व डे पर यह मैच खेला जाएगा।

    12:03 PM Accuweather कि रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न में दिन में बारिश की संभावनाएं 60 प्रतिशत थी वहीं रात होते होते ये संभावनाएं 60 से सीधा 95 प्रतिशत पर जा रही है।

    12:00 PM नमस्कार! पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

  • फाइनल में आदिल रशिद ने बाबर आजम को अपनी जाल में फंसाया, डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच; देखते रह पाक कप्तान

    फाइनल में आदिल रशिद ने बाबर आजम को अपनी जाल में फंसाया, डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच; देखते रह पाक कप्तान

    नई दिल्ली,13 नवम्बर 2022\ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन पांचवें ओवर में मोहम्मद रिजवान के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। हारिस के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने भी अपना विकेट गंवा दिया है। हालांकि बाबर को आउट करके के लिए आदिल रशिद ने डाइव लगाकर जबरदस्त कैच पकड़ा। राशिद ने बाबर आजम को चौथी बार अपना शिकार बनाया।

    पाकिस्तान की पारी के 11वें ओवर में लिविंगस्टोन के ओवर में मसूद ने चौका और छ्क्का लगाया और इस ओवर से कुल 16 रन बटोरे। कप्तान बाबर इसी लय को बरकरार रखना चाहते थे और अगले ओवर में आदिल रशिद के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में थे, लेकिन रशिद ने पहली ही गेंद पर कप्तान बाबर आजम को कॉट एंड बोल्ड आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। रशिद ने पहली ही गेंद पर गुगली डालकर पाकिस्तानी कप्तान को अपनी जाल में फंसा लिया। बाबर इंग्लैंड के स्टार स्पिनर की गुगली गेंद को पढ़ नहीं पाए और जब तक वह समझ पाते गेंद बल्ले से लगकर सामने की तरफ चली गई, जहां रशिद ने डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा।

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 28 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फाइनल में भी बाबर ने धीमी गति से रन बनाए और इस वजह से दूसरें बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का दबाव बढ़ा। हारिस इसी चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

  • भारत की दूसरे सेमीफाइनल में शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में बनाई जगह

    भारत की दूसरे सेमीफाइनल में शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में बनाई जगह

    नई दिल्ली,10 नवम्बर 2022\ इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत को बुरी तरीके से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. उसने 10 विकेट से जीत दर्ज की.

    इंग्लैंड vs भारत: 15.5 Overs / ENG – 164/0 Runs

    1 रन!! टीम का स्कोर 164 हुआ
    इंग्लैंड vs भारत: 15.4 Overs / ENG – 163/0 Runs

    एलेक्स हेल्स इस चौके के साथ 85 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ जोस बटलर मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 48 गेंदों पर 74 रन बनाये हैं.

  • विराट कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, T20I में 4000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

    विराट कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, T20I में 4000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

    नई दिल्ली,10 नवम्बर 2022\ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में है। टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 42वां रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा के 3853, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3323 रन हैं।

    विराट कोहली इस मैच से पहले 106 पारियों में 52.77 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 3958 रन बना चुके हैं। विराट के नाम कुल 36 अर्धशतक और एक शतक दर्ज है। कोहली को टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने के लिए 42 रन की दरकरार थी।

    सेमीफाइनल में 31वां रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम था, लेकिन विराट कोहली ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है। फिंच ने 16 टी20 इंटरनेशनल पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 619 रन बनाए हैं। वहीं इस मैच से पहले विराट कोहली ने 19 पारियों में 589 रन बनाए थे।

    विराट कोहली जारी टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 6 मैचों में 300 के करीब रन बना लिए हैं।  ऑस्ट्रेलिया में जारी मेगा इवेंट में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में वह टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेाबज बने थे। उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1065 रन है।  कोहली का यह पांचवां टी20 विश्व कप है। उन्होंने जयवर्धने के 1016 रन का रिकॉर्ड भारतीय पारी के सातवें ओवर में तोड़ा। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंद में आठ चौके और एक छक्के समेत 64 रन बनाकर नाबाद रहे।

  • T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की खास ‘सेंचुरी’, ऐसा करने वाले बने महज तीसरे बल्लेबाज

    T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की खास ‘सेंचुरी’, ऐसा करने वाले बने महज तीसरे बल्लेबाज

    नई दिल्ली,10 नवम्बर 2022\ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला। विराट कोहली ने इस पारी के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 100 चौकों का आंकड़ा पार कर लिया। दुनिया में उनसे पहले दो ही बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं और दोनों ही श्रीलंका से हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके महेला जयवर्धने के नाम दर्ज हैं। जयवर्धने ने 31 पारियों में 111 चौके लगाए हैं। वहीं विराट कोहली अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली के खाते में 25 पारियों में अब 103 चौके हो गए हैं।

    इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने 34 पारियों में 101 चौके लगाए हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा के खाते में 91 चौके हैं। वहीं 86 चौकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पांचवें नंबर पर हैं। भारत की पारी की बात करें तो भारत ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए।

    भारत के बेस्ट स्कोरर रहे हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 33 गेंद पर 63 रन बनाए। हार्दिक और विराट की पारियों के दम पर भारत ने यह स्कोर खड़ा किया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर रंग में नजर नहीं आए और 28 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और जो भी टीम भारत और इंग्लैंड में से यह मैच जीतेगी वह 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

  • हार्दिक पांड्या ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर धोया, सेमीफाइनल में ठोकी दमदार फिफ्टी

    हार्दिक पांड्या ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर धोया, सेमीफाइनल में ठोकी दमदार फिफ्टी

    नई दिल्ली,10 नवम्बर 2022\ इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से कमाल कर दिया है। 12वें ओवर में सिर्फ 75 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की सबसे शानदार पारी में से एक खेली है। विराट कोहली के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंद में 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

    विराट कोहली 40 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि कोहली के क्रीज पर रहने के दौरान भी हार्दिक ने जमकर बड़े शॉट खेले और उनके आउट होने के बाद हार्दिक का एक अलग रूप देखने को मिला। कोहली 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए थे, जिसके बाद हार्दिक ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। हार्दिक ने आखिरी ओवर में एक छक्का और चौका भी लगाया। हालांकि आखिरी गेंद पर वह हिट विकेट आउट हो गए।

    हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

  • पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई अपनी जगह

    पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई अपनी जगह

    नई दिल्ली,09 नवम्बर 2022\  PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही पाक ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है.

    पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाक ने 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. पाक के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों ने अर्धशतक जड़े. जबकि शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने नाबाद अर्धशतक लगाया।

    न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की खतरनाक शुरुआत रही. कप्तान बाबर और रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद बाबर 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. रिजवान ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. रिजवान की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. मोहम्मद हारिस 26 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया.

  • सूर्यकुमार यादव टॉप पर बरकरार, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को मिला फायदा, विराट कोहली 11वें पायदान पर

    सूर्यकुमार यादव टॉप पर बरकरार, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को मिला फायदा, विराट कोहली 11वें पायदान पर

    नई दिल्ली,09 नवम्बर 2022\ शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में टॉप का जगह कायम रखी है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में करियर के बेस्ट 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली 11वें नंबर पर बने हुए हैं, जबकि केएल राहुल को बैटिंग रैंकिंग में फायदा मिला है।

    भारतीय उप-कप्तान के एल राहुल पांच पायदान चढकर 16वें स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली 11वें और रोहित शर्मा 18वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप चार पायदान चढ़कर 23वें स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी उनसे एक पायदान ऊपर हैं। स्पिनर आर अश्विन पांच पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए।

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बाबा बांगर की बाबर आजम को अहम सलाह

    न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बाबा बांगर की बाबर आजम को अहम सलाह

    नई दिल्ली,09 नवम्बर 2022\ भारतीय पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बड़ी सलाह दी है। बाबा बांगर का कहना है कि नॉक आउट मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और मोहम्मद रिजवान के साथ मोहम्मद हारिस को ओपनिंग करने का मौका देना चाहिए।

    बल्लेबाजों के लिए यह स्पष्ट रूप से कठिन समय रहा है क्योंकि जिस तरह की स्थितियां प्रदर्शित की गई हैं और यही कारण है कि आपने बहुत सारी टीमों को शीर्ष पर बहुत अधिक रन बनाते हुए नहीं देखा है। यहां तक ​​कि में भी पहले 6 ओवर, स्कोर काफी औसत रहा है, एक बहुत ही अपरिवर्तनवादी शुरुआत रही है।’

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी कमाल नहीं दिखा पाई है। ऐसे में अगर बाबर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करें तो टीम की बैटिंग थोड़ी अधिक मजबूत दिखाई देगी।