Category: Uncategorized

  • सूर्यकुमार यादव ने मचाया गदर, अब विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड खतरे में

    सूर्यकुमार यादव ने मचाया गदर, अब विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड खतरे में

    नई दिल्ली,23 नवम्बर 2022\ आईसीसी (ICC) द्वारा जारी लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार है. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सूर्या की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला है. न्यूजीलैंड दौरे पर भी सूर्या की बल्लेबाजी ने फैन्स और दिग्गजों को हैरान कर दिया. एक तरफ जहां टी-20 वर्ल्ड कप में 239 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्या ने 124 रन बनाकर धमाका कर दिया. यही कारण कहा कि सूर्या आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग में अपने सबसे बेस्ट रैंक पर पहंच गए हैं. अब सूर्या के पास विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका होगा. दरअसल, इस समय सूर्या 890 अंक के साथ टॉप पर हैं.

    कोहली के खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार यादव 

    (Highest-ever ratings by an Indian in T20I rankings)
    बता दें कि भारत की ओर से टी-20 रैंकिंग (T20I Ranking) में सबसे ज्यादा रैंक हासिल करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली रहे हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ टी-20 रैंकिंग प्वाइंट 897 रहा था. कोहली ने साल 2014 में टी-20 रैंकिंग में 897 प्वाइंट हासिल किए थे.  वहीं, अब सूर्या कोहली के इस सर्वश्रेष्ठ रैंक से सिर्फ 7 प्वाइंट पीछे  हैं. यदि इसी तरह से सूर्या लगातार टी-20 में धमाल मचाते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यादव जी किंग कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

  • T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की कप्तानी छोड़ी

    T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की कप्तानी छोड़ी

    नई दिल्ली,22 नवम्बर 2022\ टी20 फॉर्मेट में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इस बार टूर्नामेंट के क्वॉलीफाइंग राउंड में हारकर ही बाहर हो गई. उसे स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी कम अनुभवी टीमों के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह सुपर 12 राउंड में भी नहीं पहुंच पाई. टीम के इस प्रदर्शन से निराश कप्तान निकोलस पूरन ने सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

    ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस वर्ल्ड कप में विंडीज की टीम सुपर 12 राउंड से पहले क्वॉलीफायर्स मुकालों में सिर्फ जिम्बाब्वे को ही मात दे पाई. इस निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज आधिकारिक समीक्षा कर रहा है. कप्तान पूरन ने तीन मैचों में 29 गेंद में केवल 25 रन बनाए थे. इससे इस विकेटकीपर के करियर का औसत 25 तक गिर गया.

    पूरन ने एक बयान में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं हार मान रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी महत्वकांक्षी हूं और अब भी मानता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की कप्तानी दिया जाना सम्मान की बात है. मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और बतौर सीनियर खिलाड़ी सहयोगी भूमिका में अपनी सेवाएं देना जारी रखूंगा.’

    पूरन को मई में आधिकारिक रूप से कप्तान नियुक्त किया गया था, जब कीरोन पोलार्ड ने इस पद से हटने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि वेस्टइंडीज की सफेद बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ना टीम के और मेरे हित में है. क्योंकि मैं बतौर खिलाड़ी इस बात पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं कि मैं टीम में कहां अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता हूं. मैं हर हद कर टीम को सफल होते देखना चाहता हूं.’

  • पाकिस्तान की बेइज्जती! अपना शैफ लेकर दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम

    पाकिस्तान की बेइज्जती! अपना शैफ लेकर दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम

    नई दिल्ली,22 नवम्बर 2022\ इंग्लैडं की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. अभी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले वह टी20 सीरीज खेलनी आई थी, तब वह पाकिस्तान के भोजन को लेकर नाखुश दिखी थी. उसके खिलाड़ियों ने कई बार भोजन की शिकायत की थी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अब इसका हल निकाल लिया है.

    ECB ने तय किया है कि वह टीम के साथ एक शैफ को पाकिस्तान भेजेगा, ताकि खिलाड़ियों के उचित खान-पान का वह ख्याल रख सके. इंग्लैंड की टीम इसी साल सितंबर में पाकिस्तान दौरे पर आई थी, यहां वह 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलकर गई थी.

    लेकिन उसके खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने खाने को लेकर जो फीडबैक दिया था. वह अच्छा नहीं था. खास तौर पर वेन्यू पर खाने की क्वॉलिटी को लेकर काफी नापसंदगी जताई गई थी. कुछ खिलाड़ियों को पेट खराब होने की भी शिकायत की थी.

    इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने भी कहा था कि उन्हें कराची में खाने की क्वॉलिटी अच्छी लगी थी, जबकि लाहौर के खाने को लेकर वह खुश नहीं थे. इसके बाद इंग्लिश टीम ने यह फैसला किया है कि वह खिलाड़ियों के खान-पान का ध्यान रखने के लिए एक शैफ को टीम के साथ यहां भेजेगी. इंग्लैंड ने यह टी20 सीरीज तब 4-3 से अपने नाम की थी.

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इसी साल पाकिस्तान दौरे पर आई थी. वह भी अपने साथ शैफ नहीं लाई थी, जिससे उसके कुछ खिलाड़ी खाने के चलते बीमार पड़े थे. तब ऑस्ट्रेलिया को अपने साथ शेफ नहीं ले जाने का बहुत मलाल रहा था. हालांकि कोई खिलाड़ी ज्यादा लंबे समय तक बीमार नहीं हुआ था.

    ऐसे में टेस्ट मैच के प्रारूप को देखते हुए इस बार इंग्लिश टीम कोई खतरा लेना नहीं चाहती. यहां दोनों टीमों को 3 सप्ताह के भीत लगातार एक के बाद एक तीन टेस्ट मैच होने हैं. ये मुकाबले अलग-अलग लोकेशन पर खेले जाएंगे.

    रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में टेस्ट मैच खेलेगी. खबरों के मुताबिक 2018 वर्ल्ड कप और यूरो 2020 में इंग्लैंड की पुरुष टीम के साथ काम कर चुके उमर मेजिने को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

  • रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ से T20 वर्ल्ड कप में हुई गलती

    रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ से T20 वर्ल्ड कप में हुई गलती

    नई दिल्ली,22 नवम्बर 2022\ टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद (Mohammed Siraj) इंटरनेशनल क्रिकेटम में खुद को लगातार साबित करते आ रहे हैं. सिराज अब भारतीय टेस्ट टीम का तो अहम हिस्सा हैं लेकिन सीमित ओवरों के फॉर्मेट में उन पर अभी टेस्ट जैसा भरोसा नहीं जताया जा रहा. हाल ही में जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तो इस टीम में सिराज को जगह नहीं मिली. लेकिन वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दो मैचों में 6 विकेट लेकर अपनी अहमियत साबित कर दी.

    28 वर्षीय सिराज ने मंगलवार को नेपियर में खेले गए मैच में 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 17 रन ही खर्च किए. इन 4 विकेटों में से तीन विकेट न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों के थे. उन्होंने मार्क चैपमैन (12), ग्लेन फिलिप्स (54), जिम्मी नीशम (0) और मिशेल सेंटनर (1) को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

    सिराज की बॉलिंग की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने आज अपने हर स्पेल में विकेट अपने नाम किए. सबसे पहले उन्होंने पावरप्ले (छठा ओवर) में चैपमैन को आउट किया. इसके बाद एक वक्त कीवी टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी. लेकिन सिराज ने फिफ्टी जड़चुके ग्लेन फिलिप को आउट कर कीवी टीम को झटका दिया. यह कीवी पारी का 16वां ओवर था.

    इसके बाद उन्होंने खतरनाक जिम्मी नीशम (0) खाता भी नहीं खोलने दिया. इसकी ओवर में उन्होंने मिशेल सेंटनर को भी अपना शिकार बनाया. इससे पहले सिराज ने दूसरे टी20 मैच में भी 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे.

    सिराज की इन दो परफॉर्मेंस ने बता दिया है कि अगर वह न्यूजीलैंड के पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलते तो भारतीय टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चयन समिति से सिराज के मुद्दे पर बात ही नहीं की. भारत को जसप्रीत बुमराह के रूप में पहले ही झटका लगा था, जहां टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी को उनकी जगह दी.

    लेकिन सिराज सिर्फ बैक अप के रूप में वर्ल्ड कप टीम के लिए नामित किए गए. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जैसे ही उन्हें न्यूजीलैंड में मौका मिला तो उन्होंने बता दिया कि वह भारतीय टीम के लिए इस छोटे फॉर्मेट में क्या कुछ कर सकते हैं.

  • यह कारनामा करने वाले सूर्यकुमार यादव केवल दूसरे बल्लेबाज बने

    यह कारनामा करने वाले सूर्यकुमार यादव केवल दूसरे बल्लेबाज बने

    माउंट मोनगानुई,21 नवम्बर 2022\ सूर्यकुमार यादव  खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक कैलेंडर वर्ष में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (चार) 2018 में एक कैलेंडर वर्ष में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को 111 रन की नाबाद पारी के साथ सूर्यकुमार उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो या उससे अधिक शतक लगाए हैं. इस सूची में सूर्यकुमार से पहले रोहित और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (दो) शामिल है.

    सूर्यकुमार ने इस प्रारूप में अपना पहला शतक इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. रविवार को भारत की पारी के बाद सूर्यकुमार ने प्रसारकों से कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में शतक हमेशा खास होता है. मैं इस तरह से बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं, मैं अभ्यास के दौरान नेट सत्र में भी ऐसा ही करता हूं. मैं इससे बहुत खुश हूं.’ सूर्यकुमार 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लगातार चौके जड़कर तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचे.

    पिछले साल मार्च में टी20 प्रारूप में पदार्पण करने के बाद से सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 41 मैचों में 45.00 की औसत से 1300 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 181.64 का स्ट्राइक रेट टी20 प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. उन्होंने भारतीय मध्य-क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली है और पिछले एक साल से अपने सर्वश्रेष्ठ लय में है.

    मैदान के हर क्षेत्र में शॉट खेलने की क्षमता के कारण सूर्यकुमार यादव को ‘मिस्टर 360′ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इस साल (2022) टी20 प्रारूप में 1151 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 67 छक्के लगाये और उनका स्ट्राइक रेट 188.37 का रहा है.

  • सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया कोहली का यह विराट रिकॉर्ड

    सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया कोहली का यह विराट रिकॉर्ड

    नई दिल्ली,21 नवम्बर 2022\ न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (Nz vs Ind 2nd T120I) में सूर्यकुमा की आतिशी पारी के बाद हर ओर सूर्य..सूर्य का नाम गूंज रहा है. दिग्गज क्रिकेटर उन्हें नए-नए नाम दे रहे हैं, तो कोई उन्हें टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दे रहा है. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी में कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन एक रिकॉर्ड उनका खासा विराट रहा, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान कोहली को पीछे छोड़ दिया. वास्तव में सूर्यकुमार  का यह विराट रिकॉर्ड अब दुनिया के बाकी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा चैलेंज हो चला है.

    भारत के मुकाबला 65 रन से जीतने के  बाद वास्तव में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए दूर-दूर तक कोई भी उनका मुकाबला नहीं था. और जैसे ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड उनकी झोली में आया, तो उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ मैच जीतने के कोहली के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया. विराट ने यह कारनामा अभी तक अपने करियर में छह बार किया है.

    वहीं, सूर्यकुमार यादव का यह एक कैलेंडर ईयर में अभी तक सातवां प्लेयर ऑफ द मैच रहा है. और आप यह मत भूलिए कि अभी इस सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को एक और टी20 मैच मंगलवार को खेलना है. और अगर वह इस मुकाबले में भी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लेते हैं, तो यह रिकॉर्ड का पैमाना और ऊंचा कर देंगे. यादव के एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करते ही आठ प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हो जाएंगे. फिलहाल तो उनका सात का आंकड़ा ही एक ऐसी गिनती हो चला है, जिसके बराबर पहुंचना या इससे आगे निकलना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज हो चला है.

  • न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लेने के लिए शास्त्री ने की राहुल द्रविड़ की खिंचाई तो बचाव में उतरे अश्विन

    न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लेने के लिए शास्त्री ने की राहुल द्रविड़ की खिंचाई तो बचाव में उतरे अश्विन

    नई दिल्ली,19 नवम्बर 2022\ पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लेने की आलोचना की. भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण , हृषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले के एनसीए कोचिंग स्टाफ क्रमशः टीम के मुख्य कोच, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के रूप में द्रविड़, विक्रम राठौड़  और पारस म्म्ब्रे की जगह ले रहे हैं. द्रविड़ 4 दिसंबर से राठौड़ और म्हैम्ब्रे के साथ बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए लौटेंगे.

    शास्त्री ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. क्योंकि मैं अपनी टीम को समझना चाहता हूं, मैं अपने खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और मैं उस टीम के नियंत्रण में रहना चाहता हूं. ये ब्रेक … ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की आवश्यकता क्यों है? आईपीएल के दौरान आपको अपना 2-3 महीने का आराम मिलता है. कोच के रूप में आराम करने के लिए आपके लिए पर्याप्त है. लेकिन दूसरी ओर, मुझे लगता है कि एक कोच को व्यावहारिक होना चाहिए, चाहे वो कोई भी हो.”

    रविचंद्रन अश्विन अब द्रविड़ के बचाव में आए हैं, उन्होंने बताया कि केवल रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि सहयोगी स्टाफ को भी टी20 विश्व कप के बाद आराम की जरूरत थी.

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं समझाऊंगा कि लक्ष्मण पूरी तरह से अलग टीम के साथ वहां क्यों गए क्योंकि इसकी भी अलग तरह से व्याख्या की जा सकती थी. राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी 20 विश्व कप से पहले योजना बनाने के लिए काफी मेहनत की थी, क्योंकि मैंने इसे करीब से देखा था, मैं ये कह रहा हूं.”

    सीनियर स्पिनर ने कहा, “उनके पास हर वेन्यू और हर टीम विरोध के लिए विशिष्ट गहन योजनाएं थीं. इसलिए वे ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी थके हुए होते और सभी को एक ब्रेक की आवश्यकता होती. जैसे ही न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होती है, हम बांग्लादेश का दौरा है. इसलिए इस दौरे के लिए हमारे पास लक्ष्मण के नेतृत्व में एक अलग कोचिंग स्टाफ है

  • दूसरे T20I मैच के लिए माउंट माउंग्नुई पहुंची टीम इंडिया

    दूसरे T20I मैच के लिए माउंट माउंग्नुई पहुंची टीम इंडिया

    नई दिल्ली,19 नवम्बर 2022\ भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा (IND vs NZ, 2nd T20I) मुकाबला रविवार को माउंट मांग्नुई के बे ओवल मैदान (Bay Oval Cricket Ground) पर खेला जाएगा. दूसरे T20 मैच के लिए टीम इंडिया शनिवार को माउंट माउंग्नुई  पहुंच गई, जहां पारंपरिक तरीके से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.

    दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस हुए बिना ही मैच को रद्द कर दिया गया था. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 रविवार को माउंट मांग्नुई के बे ओवल मैदान (Bay Oval Cricket Ground) पर खेला जाएगा.

    भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने इंस्टाग्राम पर माउंट मांग्नुई के बे ओवल मैदान पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. माउंट माउंग्नुई पहुंचने के बाद वहां मौजूद करीब 30 गर्ल्स वालंटियरों ने पारम्परिक डांस के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया. अय्यर ने खिलाड़ियों के स्वागत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ” इस दौरान उनके रौंगटे ही खड़े हो गए.” वहीं, कुलदीप यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है.

     

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस हुए बिना ही मैच को रद्द कर दिया गया था. अब दूसरे टी20 मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. माउंट मांग्नुई के बे ओवल मैदान पर भी बारिश की अधिक संभावना जताई गई है और ऐसे में एक बार फिर से फैंस को निराशा हाथ लग सकती है.

  • केएल राहुल की जगह रिषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया जाए: दिनेश कार्तिक

    केएल राहुल की जगह रिषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया जाए: दिनेश कार्तिक

    नई दिल्ली,19 नवम्बर 2022\ विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक   को लगता है कि युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिषभ पंत को टी20 टीम में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि वो शुरूआत से ही आक्रमण कर सकते हैं.

    कार्तिक ने कहा, “हम निश्चित रूप से एक बात जानते हैं, रिषभ पंत की शॉट खेलने की क्षमता है, तो वो पावरप्ले में हिटर के नाम से भी जाने जा सकते हैं. हम उसे ओपनिंग करने का अवसर दे सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उसका स्ट्राइक रेट तब सबसे अधिक होता है, जब वो निडर होकर खेलते हैं.”

    उन्होंने कहा, “उसे फील्डिंग पसंद है, वो गेंदबाजों का सामना करना और उन्हें दबाव में रखना पसंद करता है. जब स्ट्रोक खेलने की बात आती है तो वो किसी से पीछे नहीं रहता है और उच्च श्रेणी के कई अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को परेशान करता है. उससे कुछ असफलताएं होंगी, लेकिन वो एक शानदार खिलाड़ी है.”

    पंत वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टी20 टीम का हिस्सा हैं, जहां वो स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या के डिप्टी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल टी20 में भारत के लिए सिर्फ दो बार बल्लेबाजी की शुरूआत की, एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ क्रमश: 13 गेंदों पर 26 और पांच गेंदों पर एक रन बनाया.

    भारत द्वारा तीन मैचों की सीरीज के लिए इशान किशन और शुभमन गिल को चुनने के साथ, पंत को बल्लेबाजी करने का मौका मिलने पर एक रहस्य बना हुआ है. कार्तिक को लगता है कि टी20 विश्व कप 2024 तक भारतीय टीम मैनेजमेंट के निर्माण के लिए पंत को टी20 में एक निश्चित भूमिका देना समय की आवश्यकता है.”

    उन्होंने कहा, “जब रिषभ पंत की बात आती है, तो मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में और काफी हद तक वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम और वो ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें कहां फिट किया जाए. जब आपके पास विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हैं, तो आप रिषभ पंत एकादश में कहां फिट होते हैं?”

    हार्दिक ने कहा, “हमें बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, लेकिन हम उसे कहां रखेंगे? हम जानते हैं कि कोहली नंबर 3 पर क्या करते हैं. सूर्यकुमार यादव के बारे में तो कुछ कहने की जरूरत नहीं है, वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. तुरंत हम नंबर 5 पर पंत के पास आते हैं. क्या हम चाहते हैं कि वो वहां बल्लेबाजी करे या देखते हैं कि क्या हम उसे ओपनिंग का मौका दे सकते हैं.”

  • सचिन तेंदुलकर से होती है पृथ्वी की तुलना

    सचिन तेंदुलकर से होती है पृथ्वी की तुलना