Category: Uncategorized

  • डेब्यू मुकाबले में ‘जम्मू एक्सप्रेस’ उमरान मलिक ने दिखाया रफ्तार का ट्रेलर

    डेब्यू मुकाबले में ‘जम्मू एक्सप्रेस’ उमरान मलिक ने दिखाया रफ्तार का ट्रेलर

    नई दिल्ली, 25 नवम्बर 2022\ भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. वही आज टीम में दो तेज़ गेंदबा़जों का डेब्यू भी हुआ है. बात करें टीम में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर डेब्यू करने वाले जम्मू एक्सप्रेस उमरान मालिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार लय में गेंदबाज़ी की. अपनी गेंदबाज़ी के दौरान उमरान मालिक ने अपने डेब्यू मुकाबले में 153.4 की रफ़्तार से सबसे तेज गेंद डाली तो वही उनकी गेंदबाज़ी की औसत स्पीड 145.8  की रही. उमरान मालिक ने अपने स्पेल के दौरान 84.7 कि.मी/घंटे की रफ्तार से धीमी गेंद डाली और उस गेंद पर उमरन मलिक को डेरिल मिशेल का विकेट भी मिला. वनडे टीम में डेब्यू करने के साथ ही उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाज़ी का कहर बरपाया. ऐसे में अगले साल होने वाले विश्व कप मुकाबले के लिए भी अब उमरान मलिक पर सबकी निगाहें होंगी लेकिन वही दूसरी तरफ उमरान मलिक की गेंदबाज़ी को

    टी20 मुकाबलों के दौरान उनकी लाइन लेंथ को लेकर बहुत प्रतिक्रिया सामने आई लेकिन पहले वनडे मुकाबले में जिस अंदाज़ में उमरान मलिक ने गेंदबाज़ी की वो कबीले तारीफ है और अगर बाकी दो वनडे मुकबले में उनकी गेंदबाज़ी इसी शैली में रहती है तो उमरान को विश्व कप की टीम में भी देखा जा सकेगा.

  • लाथम और विलियमसन की मैच जिताऊ पारी

    लाथम और विलियमसन की मैच जिताऊ पारी

    नई दिल्ली,25 नवम्बर 2022\ न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड की जीत में टॉम लाथम और केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की, लाथम ने 104 गेंद पर 145 रन बनाए तो वहीं कप्तान विलियमसन 98 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में भारत द्वारा दिए गए 307 रनों के लक्ष्य का आसानी के साथ हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही कीवी टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत की ओर से उमरान मलिक को 2 विकेट मिला तो वहीं शार्दुल ठाकुर के खाते में एक विकेट आए. इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने कमाल किया और 76 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली. अय्यर ने अलावा धवन ने 72 और शुबमन गिल ने 50 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से साउदी को 3 विकेट, मिल्ने के 1 विकेट तो वहीं फर्ग्यूसन 3 विकेट लेने में सफल रहे. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. . न्यूजीलैंड Vs भारत पहला वनडे मैच का लाइव स्कोरकार्ड

    दोनों टीमों की प्लेइंग XI

    Playing XI India: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

    Playing XI New Zealand :फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

  • पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में 18 साल के ऑलराउंडर को इंग्लैंड ने किया शामिल

    पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में 18 साल के ऑलराउंडर को इंग्लैंड ने किया शामिल

    नई दिल्ली,24 नवम्बर 2022\ 17 वर्षों में पाकिस्तान के अपने पहले दौरे से पहले इंग्लैंड की टेस्ट टीम वर्तमान में एक प्रशिक्षण शिविर के लिए संयुक्त अरब अमीरात में है. इंग्लैंड की नेशनल टीम इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. अभ्यास मैच के पहले दिन, स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लायंस के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की जो चोट के कारण बाहर हो गए थे. Telegraph.co.uk के अनुसार, आर्चर ने नौ ओवर फेंके और 9-1-38-0 के आंकड़े रहे. विकेट लेने में नाकाम रहने के बावजूद, आर्चर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया और यहां तक कि जैक क्रॉली को हेलमेट पर गेंद मारा. दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स मैदान पर नहीं उतरे और उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप ने टीम की कप्तानी की. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगले महीने तीन टेस्ट खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 1 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट शुक्रवार 9 दिसंबर से मुल्तान में होगा, जबकि अंतिम टेस्ट शनिवार 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

    इंग्लैंड ने बुधवार को घोषणा की कि उसने लीसेस्टरशायर के 18 वर्षीय ऑलराउंडर रेहान अहमद को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो अहमद टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे और यॉर्कशायर के ब्रायन क्लोज को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने जुलाई 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल 149 दिनों में थ्री लायंस का प्रतिनिधित्व किया था.

    पाकिस्तान टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड और रेहान अहमद

  • साउथ अफ्रीका की नई लीग में इस टीम के लिए खेलेंगे Jofra Archer

    साउथ अफ्रीका की नई लीग में इस टीम के लिए खेलेंगे Jofra Archer

    नई दिल्ली,24 नवम्बर 2022\ एमआई केपटाउन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे SA20 लीग के उद्घाटन सीजन के लिए वाइल्ड कार्ड के रूप में अनुबंधित करने की बुधवार को घोषणा की. लंबे समय से कोहनी की समस्या के कारण आर्चर ने मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जिसके बाद पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था.

    वह बुधवार को अबू धाबी में इंग्लैंड की मुख्य टीम (England Cricket Team) के खिलाफ एक मैच में इंग्लैंड लायंस के लिए खेले.

    आर्चर को मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में आठ करोड़ रुपए में अनुबंधित किया था जबकि फ्रेंचाइजी को पता था कि वह उपलब्ध नहीं होगा. उन्हें 2023 सीजन (IPL 2023) के लिए रिटेन किया गया है.

    आईपीएल में मुंबई इंडियन्स (MUmbai indians) और SA20 टीम एमआई केपटाउन (MI Cape Town) का स्वामित्व एक ही समूह रिलायंस के पास है.

  • अस्थायी कप्तान धवन की अगुवाई में वनडे विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत करेगा भारत

    अस्थायी कप्तान धवन की अगुवाई में वनडे विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत करेगा भारत

    नई दिल्ली,24 नवम्बर 2022\ टी20 प्रारूप में पुराना रवैया अपनाने के कारण आलोचना झेल रही भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से अगले साल होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप की तैयारियों की भी शुरुआत करेगी. भारत को 2020 में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में न्यूजीलैंड के हाथों श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था और टीम अतीत की इस हार को भूलकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी. भारत में होने वाले वनडे विश्वकप (Oneday World Cup) के शुरू होने में अब केवल 11 महीने का समय बचा है तथा शुक्रवार से शुरू होने वाली श्रृंखला से भारत के मध्यक्रम और गेंदबाजी आक्रमण को लेकर हर किसी को शुरुआती ‘आइडिया’ मिल जाएगा. भारत के पांच सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली, टीम प्रबंधन के प्रिय केएल राहुल, तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और वनडे में नंबर एक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में कुछ हद तक यह पता चल जाएगा टीम किस दिशा में आगे बढ़ रही है. इन सभी सीनियर खिलाड़ियों को अब अधिक से अधिक वनडे क्रिकेट खेलना होगा जिसकी शुरुआत बांग्लादेश श्रृंखला से होगी उनकी वापसी के बाद टीम संयोजन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. इन सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दो वर्षों में वनडे में लगभग 1000 रन बनाए हैं.

    पिछले दो वर्षों में वह केवल इसी प्रारूप में खेले हैं. अगर इस परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो कोहली और रोहित दोनों ने धवन के मुकाबले में एक तिहाई वनडे ही खेले हैं क्योंकि उन्होंने टेस्ट और टी20 पर अधिक ध्यान दिया. इस बीच शुभमन गिल ने वनडे में सलामी बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित किया। उन्होंने अभी तक जितने भी वनडे मैच खेले हैं उनमें उनका औसत 57 रन प्रति पारी से अधिक और स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है. ऐसी स्थिति में भारत के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित, धवन और गिल तीन खिलाड़ी होंगे. राहुल वनडे में मध्यक्रम में खेलते रहे हैं. मध्यक्रम में भारत के पास श्रेयस अय्यर भी हैं जिन्होंने शार्ट पिच गेंदों को खेलने में परेशानी होने के बावजूद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और यदि वह फिट रहते हैं तो फिर उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता है. संजू सैमसन को भी लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है जबकि अपने ऑलराउंड खेल के कारण दीपक हुड्डा को भी बाहर करना सही नहीं होगा. अगर श्रृंखला की बात करें तो पांच दिन के अंदर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और ऐसे में तेज गेंदबाजों को जल्द से जल्द थकान से उबरना होगा.
  • भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले से पहले ‘केन विलियमसन’ ने द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर कह दी बड़ी बात

    भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले से पहले ‘केन विलियमसन’ ने द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर कह दी बड़ी बात

    नई दिल्ली,24 नवम्बर 2022\ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि अत्याधिक क्रिकेट खेला जाना हाल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे श्रृंखला के दौरान दर्शकों की कम उपस्थिति का कारण हो सकता है और स्टेडियमों में प्रशंसकों को आकर्षित करने के लिए द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को अधिक प्रासंगिक बनाना होगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड  के बीच हाल की वनडे श्रृंखला में बहुत कम दर्शक स्टेडियम में पहुंचे. इनमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया अंतिम मैच भी शामिल है. यह श्रृंखला इंग्लैंड के टी20 विश्व कप जीतने के चार दिन बाद ही शुरू हो गई थी. विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इससे पता चलता है कि कितनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है. इसमें कोई संदेह नहीं कि आईसीसी के टूर्नामेंट लोकप्रिय है और काफी क्रिकेट खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप भी हुआ था, इसलिए वहां काफी क्रिकेट खेली गई”

    उन्होंने कहा,‘‘ इसलिए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खेल विशेषकर द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को अधिक प्रासंगिक बनाया जाए” टी20 की बढ़ती लोकप्रियता और व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के कारण 50 ओवरों के प्रारूप के अस्तित्व को लेकर बहस छिड़ गई है. विलियमसन से पूछा गया कि क्या वनडे क्रिकेट का अस्तित्व खतरे में है, उन्होंने कहा,‘‘ यह कहना मुश्किल है, लेकिन हां इसे कहीं व्यवस्थित करना होगा. मैं नहीं जानता कि इसका स्वरूप कैसा होगा. अधिकतर टीमों के पास आजकल दो टीम हैं. इसको अधिक आकर्षक बनाने की बात लगातार होती रही है” इंग्लैंड की टी20 विश्व कप में जीत के बाद अलग कोचिंग स्टाफ और अलग प्रारूप के लिए अलग टीम चुनने की चर्चा शुरू हो गई है और न्यूजीलैंड के कप्तान को लगता है कि व्यस्त कार्यक्रम भी इसमें अपनी भूमिका निभा रहा है.

  • टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का कोच देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, बताई ये वजह

    टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का कोच देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, बताई ये वजह

    नई दिल्ली,24 नवम्बर 2022\ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह को लगता है कि आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति भारत के टी20 कोचिंग सेटअप का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि वह सबसे छोटे प्रारूप को टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर जानता है. नेहरा ने 2017 में खेल से संन्यास ले लिया था और इस साल की शुरुआत में गुजरात टाइटन्स को उनके आईपीएल डेब्यू पर खिताब दिलाया था. “टी 20 प्रारूप में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति हो सकता है जो हाल ही में खेल से रिटायर्ड हुए हैं वह यह बेहतर जानते हैं. राहुल के पूरे सम्मान के साथ “हम इतने सालों से एक साथ खेले हैं, उनके पास विशाल ज्ञान है लेकिन यह एक मुश्किल प्रारूप है”. हरभजन ने पीटीआई से कहा, ‘जिसने हाल में खेला है वह टी20 में कोचिंग के काम के लिए बेहतर है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें, आशीष और राहुल 2024 विश्व कप के लिए इस टीम को बनाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं’

    महान स्पिनर दिल्ली बुल्स टीम का हिस्सा है जो अबू धाबी टी10 लीग में शामिल हैं. इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीत ने अलग कोचिंग और विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को चुनने पर बहस तेज कर दी है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की व्यवस्था से राहुल के लिए भी आसान है जो न्यूजीलैंड दौरे की तरह ब्रेक ले सकता है और आशीष उनकी गैरमौजूदगी में काम कर सकता है’.

  • लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार दिया

    लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार दिया

    नई दिल्ली,23 नवम्बर 2022\ आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने नेशनल टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन पीठ पीछे ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर लीक करते थे.
    ऑस्ट्रेलिया को घरेलू धरती पर एशेज में 4-0 से जीत और पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले को 52 वर्षीय लैंगर ने इस साल फरवरी में मुख्य कोच पद छोड़ दिया था क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उनके अनुबंध को लंबे समय तक बढ़ाने से इंकार कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सीनियर खिलाड़ियों जैसे आरोन फिंच, पैट कमिंस और पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने लैंगर की कोचिंग शैली की आलोचना की थी. न्यूज़ कॉर्प मीडिया के अनुसार लैंगर ने कहा,‘‘ मेरे सामने सभी अच्छा व्यवहार करते थे, लेकिन मैं अखबारों में और ही कुछ पढ़ रहा था. मैं ईश्वर और अपने बच्चों की सौगंध खाता हूं कि समाचार पत्र जो कुछ लिख रहे थे उस पर मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा था. कई पत्रकार सूत्रों का हवाला दे रहे थे. मैं कहूंगा कि इस शब्द को बदल कर कायर कर दें”

    उन्होंने कहा,‘‘क्योंकि ‘सूत्रों ने कहा’ का क्या मतलब है या तो वे किसी से बदला चुकता करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और आपके सामने कहने से डर रहे हैं या फिर वह अपना एजेंडा आगे ले जाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मुझे इन सब चीजों से नफरत है” टी20 विश्वकप से पहले लैंगर की कोचिंग शैली के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की कई रिपोर्ट सामने आई थी.

  • तमीम इकबाल ने जमकर मचाया बवाल, आउट होने पर बीच मैदान पर खड़े होकर अंपायर की लगाई

    तमीम इकबाल ने जमकर मचाया बवाल, आउट होने पर बीच मैदान पर खड़े होकर अंपायर की लगाई

    नई दिल्ली,23 नवम्बर 2022\ बांग्लदेश के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर काफी जल्दी अपना आपा खो देते हैं. इसका ताजा उदाहरण अब तमीम इकबाल ने दिया है. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट लीग के एक मैच के दौरान तमिम इकबाल अंपायर पर भड़क गए और बीच मैदान पर बहस करने लगे. दरअसल, अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था जिससे बांग्लादेश का यह बल्लेबाज काफी नाखुश हो गया और अंपायर की ही क्लास बीच मैदान पर लगाने लगे थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

    दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट लीग 2022 में ईस्ट जोन (इस्लामी बैंक) और नॉर्थ जोन के बीच मैच के दौरान देखने को मिला, जब अंपायर ने तमिम को कैच आउट करार दे दिया. हुआ ये कि ईस्ट जोन (इस्लामी बैंक) की पारी के दौरान नॉर्थ जोन के गेंदबाज रिपन मंडल की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बाहर की ओर निकली जिसे खेलने में इकबाल असफल हो गए. गेंद विकेटकीपर के पास चली गई.  ऐसे में गेंदबाज और विकेटकीपर ने आउट की अपील की जिसपर अंपायर ने तुरंत ही आउट करार दे दिया. जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पवेलियन जाने से पहले अंपायर पर अपनी भड़ास निकालने लगे.

    इतना ही नहीं थर्ड अंपायर ने तमीम को समझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी इकबाल का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था. काफी बहस करने के बाद भी तमीम को आखिरकार अंपायर का फैसला मानना पड़ा और उलटे पांव पवेलियन लौटना पड़ा. तमीम केवल 7 रन बनाकर आउट हुए.

    22 नवंबर को खेले गए इस मैच की बात करें तो नॉर्थ जोन ने पहले खेलते हउए 50 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन बनाए थे जिसके जवाब में तमिम इकबाल वाली टीम ईस्ट जोन 44.3 ओवर में 155 रन बनाकर आउट हो गई और नॉर्थ जोन की टीम यह मैच 61 रन से जीतने में सफल हो गई.

  • क्या ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में खेलने के लायक हैं?

    क्या ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में खेलने के लायक हैं?

    नई दिल्ली,12 नवम्बर 2022\ सबके मन में चल रहा एक सवाल “क्या पंत वास्तव में टी 20 में जगह पाने के लायक है?” ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा. आकाश चोपड़ा ने सवाल किया है कि क्या ऋषभ पंत भारत की टी20 टीम में जगह पाने के योग्य हैं या चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में लाने की कोशिश कर रहे हैं. पंत ने 22 नवंबर को नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पांच गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए और एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया.  वह दूसरे टी20 मुकाबले में भी इसी तरह सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए थे. अपने पर किए गए एक वीडियो में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा..
    आकाश चोपड़ा ने पंत के बारे में कहा:

    “ऋषभ पंत – वही सवाल एक बार फिर आया – क्या वह एक सलामी बल्लेबाज है या आप उसे बनाना चाहते हैं? क्या वह वास्तव में टी 20 में जगह पाने के लायक है या आप नहीं चाहते कि इतनी बड़ी प्रतिभा बर्बाद हो जाए”, इसलिए तुम उससे ओपनिंग करा रहे हो” चोपड़ा ने कहा कि पंत, जो इस दौरे के लिए भारत के उप-कप्तान हैं, उन्होनें अब तक अपने लिए बल्लेबाजी की जगह तय नहीं की है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने विस्तार से बताया: आपने उन्हें इस टीम का उप-कप्तान बनाया है, इसलिए उन्हें हमेशा टीम का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन अगर वह हैं, तो उन्हें बल्लेबाजी कहां करनी चाहिए? भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के मन में बड़ा सवाल यह है कि ऋषभ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकाला जाए”.

    टी20 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

    पंत ने 66 टी20 मैचों में 22.43 के कम औसत से और 126.37 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. उन्होंने ओपनर के तौर पर मेन इन ब्लू के लिए खेले गए पांच मैचों में 14.20 के निराशाजनक औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं.