Category: Uncategorized

  • पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले ‘वायरस’ की चपेट में इंग्लैंड टीम

    पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले ‘वायरस’ की चपेट में इंग्लैंड टीम

    नई दिल्ली,30 नवम्बर 2022\ पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर आई है. खबर है कि इंग्लैंड खेमा ‘अज्ञात वायरस’ की चपेट में आ गया है.अनुसार इंग्लैंड टीम के 14 सदस्य इस अज्ञात वायरल की चपेट में हैं जिसके कारण उन सभी को रेस्ट करने की सलाह दी गई है. बीबीसी के रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जिन सदस्यों में यह वायरस पाई गई है वह कोरोना से संबंधित नहीं है. यही नहीं टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा भी नहीं ले पाए हैं.

    बता दें कि 1 दिसंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. 17 साल के बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है. इससे पहले 2005 में पाकिस्तान के दौरे पर आखिरी बार इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज खेला था जिसे पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही थी. वहीं, पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर  दिया है. लिविंगस्टोन पहली बार टेस्ट में डेब्यू करने वाले हैं.

    पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग XI
    बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉउले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन फोक्स (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन.

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
    बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली

  • तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने ‘चौंकाया’, इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंककर बैटर को किया आउट

    तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने ‘चौंकाया’, इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंककर बैटर को किया आउट

    नई दिल्ली,30 नवम्बर 2022\ भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 47.3 ओवर में 219 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ओपनरों ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए कुल 97 रन की साझेदारी की. फिन एलेन (Umran Malik to Finn Allen) और डेवॉन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन 16.3 ओवर में ही बटोर लिए थे. लेकिन इसके तुरंत बाद उमरान मलिक ने फिन एलेन को अपनी शॉर्ट गेंद पर चकमा देकर आउट किया. जिस गेंद पर एलेन को उमरान ने आउट किया उसकी गति 141.5 kmph की रफ्तार वाली थी. एलेन का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका था.

    दरअसल, उमरान तेज गेंद फेंकने में माहिर हैं लेकिन उन्होंने इस बार केवल 141.5 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर बैटर को आउट कर दिया. यहां पर एलेन को लगा कि उनकी गेंद तेज गति से फेंकी गई होगी, लेकिन कीवी ओपनर गेंद की गति से चकमा खा गए और शॉर्ट गेंद पर कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर में टाइमिंग मिस कर बैठे और सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार कैच लेकर एलेन की पारी का अंत कर दिया.

    हालांकि उमरान की यह गेंद कोई खतरनाक नहीं थी लेकिन एलेन का विकेट गिरना भारत के लिए अच्छी बात रही. वैसे, न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा.

  • आफताब की दरिंदगी सुनकर हैरान है डॉक्टर गर्लफ्रेंड

    आफताब की दरिंदगी सुनकर हैरान है डॉक्टर गर्लफ्रेंड

    नई दिल्ली,30 नवम्बर 2022\ की नई गर्लफ्रैंड इस बात से बेखबर थी कि आफताब एक कातिल है और जिस फ्लैट में वह उससे मिलने जाती थी, वहां उसने हत्या कर रखी है. जैसे-जैसे दिल्ली पुलिस ने आफताब की कुंडली खंगालनी शुरू की तो पुलिस को पता लगा कि आफताब तकरीबन 15 से 20 लड़कियों के सम्पर्क में अलग-अलग डेटिंग साइट्स के जरिए आया था. जांच में पुलिस को बंबल ऐप के जरिए एक ऐसी लड़की के बारे में जानकारी मिली जो श्रद्धा की हत्या के करीब 12 दिन बाद यानी 30 मई को आफताब के संपर्क में ऐप के जरिए आई थी.

    ये लड़की पेशे से साइकेट्रिस्ट है, जब पुलिस को पता लगा कि ये लड़की कत्ल के बाद से आफताब के संपर्क में थी तो इससे पुलिस ने पूछताछ की. आफताब की इस दोस्त ने पुलिस को बताया कि आफताब के बर्ताव से कभी ऐसा नहीं लगा कि उसकी मनोस्थिति खराब है. पूछताछ में लड़की ने बताया कि आफताब से बातचीत मई महीने में बंबल ऐप के जरिए शुरू हुई और पहली बार आफताब के फ्लैट पर 12 अक्टूबर को गई थी. आफताब ने इसे अपने छतरपुर फ्लैट पर बुलाया था और दोनों ने साथ में वक्त बिताया था. इस दौरान आफताब का स्वभाव बिल्कुल नार्मल और बहुत ज्यादा केयरिंग लगा था. आफताब के पास कई तरह की वैरायटी के परफ्यूम का कलेक्शन था और अक्सर उसे परफ्यूम गिफ्ट भी दिया करता था.

    लड़की ने बताया कि आफताब बहुत ज्यादा सिगरेट पीता था और सिगरेट बनाता भी था. लेकिन अक्सर जल्द सिगरेट छोड़ देने की बात भी करता था और बहुत खुश रहता था. पुलिस को दिए बयान में महिला दोस्त ने कहा कि वो अक्टूबर के महीने में दो बार आफताब के फ्लैट पर आई थी. लेकिन उसे श्रद्धा की हत्या या घर में बॉडी पार्ट्स होने की हल्की सी भनक नहीं लगी. आफताब कभी भी डरा सहमा नजर नहीं आया. वो अक्सर अपने मुम्बई के घर के बारे में बताता था और वो सितंबर में मुंबई गया था तो वहां के बारे में भी बताता था.  आफताब अलग-अलग तरह के फूड का बहुत शौकीन था और अक्सर घर पर बाहर से अलग-अलग रेस्टोरेंट से नॉनवेज आइटम मंगाता था और रेस्टोरेंट में शेफ किस तरह से खाने को डेकोरेट करते है, इस बारे में अपने शौक को भी बताता था.

    आफताब ने अपनी इस दोस्त को एक फैंसी अंगूठी गिफ्ट की थी जो सोने की नहीं थी बल्कि आर्टिफिशल थी. ये अंगूठी 12 अक्टूबर को गिफ्ट के तौर पर दी थी. ये श्रद्धा की थी.

  • संजू सैमसन ने जीता दिल, ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए

    संजू सैमसन ने जीता दिल, ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए

    नई दिल्ली,28 नवम्बर 2022\ बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच रद्द कर दिया गया. बता दें कि इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हुई. दरअसल, एक बार फिर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. ऐसे में फैन्स इस बात को लेकर काफी नाराज नजर आए थे. लेकिन वहीं, दूसरी ओर इन सभी बातों से दूर संजू सैमसन ने मैच न खेलकर भी फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, दूसरे वनडे मैच के दौरान बारिश ने मैच का मजा पूरा किरकिरा किया था. ऐसे में सैमसन ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब तारीफ हो रही है.

    दरअसल, सैमसन ग्राउंड्समैन की मदद करते हुए देखे गए. फैन्स सैमसन के इस एक्ट की भरपूर तारीफ कर रहे हैं. बारिश से परेशान ग्राउंड स्टाफ मैदान औऱ पिच को कवर्स कर रहे थे. ऐसे में सैमसन ने भी मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए और ग्राउंड स्टाफ के साथ मिलकर कवर्स को मैदान पर बिछाते हुए नजर आए. सैमसन के इस अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया.

    वहीं, बारिश के कारण जब मैच रद्द हुआ तो भारत के कप्तान शिखर धवन ने सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने पर अपनी राय दी और कहा कि हम 6 गेंदबाज के विकल्प के साथ मैदान पर उतरना चाहते थे. यही कारण था कि सैमसन की जगजह हमने दीपक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी

    बता दें कि अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच 30 नवंबर को होना है. यह मैच खासकर भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में जीत हासिल हुई थी, ऐसे में हर हाल में भारत को सीरीज का आखिरी वनडे मैच जीतना होगा.

  • इन 7 टीमों ने किया सीधे क्वालीफाई

    इन 7 टीमों ने किया सीधे क्वालीफाई

    नई दिल्ली,28 नवम्बर 2022\ श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ लेकिन अफगानिस्तान के लिए मैच का रद्द होना उनके लिए खुशखबरी लेकर आई है, बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने भी 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन दूसरी ओर श्रीलंका के लिए 2023 वर्ल्ड कप में सीधे तौर पर क्वालीफीई करना मुश्किल बनता जा रहा है. दरअसल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल में फगानिस्तान की टीम 7वें नंबर पर हैं और उसके पास 115 प्वाइंट्स हैं. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच रद्द होने के कारण अफगानिस्तान की टीम को 5 अंक मिले जिसके कारण टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंची और सीधे तौर पर वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में सफल हो गई है.

    श्रीलंका को झटका
    वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है और उसके पास केवल 67 प्वाइंट्स ही हैं. वैसे, श्रीलंका को सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है तो अपने बचे सभी 4 मैच जीतने होंगे. लेकिन उसके बाद भी दूसरी टीमों के समीकरण को देखा जाएगा, तब जाकर कोई फैसला हो पाएगा. ,लेकिन इस समय श्रीलंका के लिए अब सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल नजर आ रहा है.

    अबतक 7 टीमों ने किया क्वालीफाई

    अबतक 2023 वर्ल्ड कप के लिए 7 टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है., जिसमें मेजबान होने के नाते भारत ने सीधे क्वालीफाई किया है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अब अफगानिस्तान ऐसी टीमें हैं जो क्वालीफाई कर चुकी हैं.

  • ऋषभ पंत पर भड़के पूर्व ओपनर

    ऋषभ पंत पर भड़के पूर्व ओपनर

    नई दिल्ली,28 नवम्बर 2022\ भारतीय पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत  ने ऋषभ पंत  को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है कि ‘लगातार मौके का फायदा पंत नहीं उठा पा रहे हैं और अब समय आ गया है कि वो अपने खेल में बदलाव करें और नए अंदाज के साथ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि, ‘पंत को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने खेल पर नए सिरे के साथ ध्यान देने की जरूरत है.’ बता दें कि पंत का परफॉर्मेंस इस साल बेहद ही खराब रहा है और खासकर छोटे फॉर्मेट में भारतीय विकेटकीपर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. वनडे में पंत के नाम 2 अर्धशतक औऱ एक शतक इस साल वनडे में रहे हैं.

    पूर्व भारतीय ओपनर ने अपनी राय पर देते हुए कहा कि, ‘ आप उसे एक ब्रेक दे सकते हैं और उससे कह सकते हैं कि ‘थोड़ा इंतजार करो, और जाकर घरेलू क्रिकेट खेलो’, उन्होंने उसे अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया है. क्या आप उसे ब्रेक देने से पहले उन्हें और कुछ मैचों का इंतजार कराएंगे या एक या दो गेम के बाद उसे हटा देंगे?

    पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘हां मैं पंत से काफी निराश हूं, उन्होंने मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं. अब उन्हें अपने खेल पर फिर से ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भी बदलाव करने की कोशिश करनी होगी. वह हर समय अपना विकेट फेंक रहे हैं, उन्हें क्रीज पर जमकर खेलना सिखना होगा.’

    बता दें कि हाल के समय में पंत और संजू सैमसन को को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर काफी हंगामा करते दिखे हैं. दरअसल, पंत के खराब परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया जाता रहा है. वहीं, दूसरी ओर सैमसन को प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं जिससे भी फैन्स काफी खफा हैं.

  • गौतम गंभीर ने भारत के फ्यूचर कप्तान के लिए चुने दो खिलाड़ी

    गौतम गंभीर ने भारत के फ्यूचर कप्तान के लिए चुने दो खिलाड़ी

    नई दिल्ली,28 नवम्बर 2022\ गंभीर ने ऐसे दो भारतीय क्रिकेटरों के नाम लिए हैं जो भविष्य में भारत की कप्तानी कर सकते हैं. गंभीर ने दिल्ली में FICCI के कार्यक्रम मेंअपने पसंद के दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो भारत की कप्तानी आगे चलकर कर सकते हैं. गंभीर ने जहां हार्दिक पंड्या को भारत का भविष्य बताया है तो वहीं भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने एक और नाम लिया है जो फैन्स को भी हैरान कर रहा है.

    गंभीर ने हार्दिक के अलावा पृथ्वी शॉ को भी भविष्य का कप्तान बताया है. शॉ के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, ‘मैंने शॉ के अंदर भारत का फ्यूचर कप्तान बनने की काबिलियत इसलिए देखता हूं क्योंकि वह आक्रमक खिलाड़ी है और आक्रमक कप्तान साबित होगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ एक बहुत ही आक्रामक कप्तान हो सकते हैं, एक बहुत सफल कप्तान क्योंकि आप उस आक्रामकता को एक व्यक्ति के खेल खेलने के तरीके में देखते हैं.’

    बता दें कि हाल के समय में पृथ्वी शॉ ने घेरलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है. सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी ने 10 पारियों में 332 रन बनाने में सफल रहे थे. इस दौरान पृथ्वी का स्ट्राइक रेट 181.42 का रहा था. यही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी पृथ्वी के बल्ले से काफी सारे रन निकले थे. इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने 7 पारियों में 217 रन बनाए थे. दरअसल, साल 2021 के बाद से पृथ्वी टीम इंडिया से बाहर हैं.

    दूसरी ओर गंभीर ने हार्दिक को लेकर भी कहा है कि, यकीनन वह कप्तान बनने करीब है. उसके अंदर सफल कप्तान बनने की काबिलियत है. यही कारण था कि उसकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था. बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में हार्दिक टीम के कप्तान थे और भारत को 1-0 सीरीज जीताने में सफल रहे थे.

  • बारिश से धुला श्रीलंका के साथ मुकाबला

    बारिश से धुला श्रीलंका के साथ मुकाबला

    नई दिल्ली,28 नवम्बर 2022\ पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) ने भारत में अगले साल होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है. अफगानिस्तान ने विश्व कप सुपर लीग स्टैंडिंग में पांच अतिरिक्त अंक प्राप्त किए क्योंकि मौजूदा चक्र में उनके कुल 115 अंक तक कोई नतीजा नहीं निकला. अफगानिस्तान मौजूदा स्टैंडिंग पर सातवें नंबर पर सुपर लीग के अंत में आटोमेटिक स्पॉट अर्जित करने वाले शीर्ष आठ के साथ सुरक्षित रूप से है. पांच अंक अफगानिस्तान के लिए एक अच्छा परिणाम था, यह श्रीलंका के लिए बिल्कुल उल्टा था क्योंकि आटोमेटिक योग्यता की उनकी उम्मीदें एक धागे से लटकी हुई थीं.

    दासुन शनाका की टीम 67 अंकों के साथ तालिका में 10वें स्थान पर है और इस अवधि में केवल चार मैच शेष हैं और शीर्ष आठ में पहुंचने की कोशिश करनी है. श्रीलंका बुधवार को पल्लेकेले में तीसरे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को हराकर 10 अंक बटोरने और तीन वनडे मैचों की सीरीज टाई करने की कोशिश करेगा.

  • अपने वनडे करियर की पहली गेंद से ही उमरान मलिक ने मचाई सनसनी

    अपने वनडे करियर की पहली गेंद से ही उमरान मलिक ने मचाई सनसनी

    नई दिल्ली,25 नवम्बर 2022\ उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. बता दें कि टी-20 सीरीज में उमरान को मौका नहीं मिला था. ऐसे में आज यानि पहले वनडे में धवन की कप्तानी में उमरान को वनडे में अपना पहला मैच खेलना का मौका मिला. मैच में 11वें ओवर में उमरान को पहली बार वनडे में गेंद डालने का मौका मिला. अपने वनडे करियर की पहली गेंद उमरान ने 145.9kph की स्पीड से फेंकी थी, तो वहीं दूसरी गेंद उमरान ने 1473.3kph की रफ्तार के साथ फेंकी, अपने वनडे करियर के पहले ओवर की तीसरी गेंद जम्मू कश्मीर के इस गेंदबाज ने 145.6kph की रफ्तार के साथ करने का कमाल किया.

    इसके बाद अपनी चौथी गेंद 147.3kph की रफ्तार से फेंकी, इसके बाद ओवर की अगली गेंद यानि पांचवीं गेंद  137.1kph की ऱफ्तार से करी, अपने वनडे करियर के पहले ओवर की आखिरी गेंद को उमरान ने 149.6kph की रफ्तार के साथ फेंककर दिखा दिया है कि वो अपनी रफ्तार से सौदा नहीं करने वाले हैं.  बता दें कि उमरान ने अपने वनडे करियर की पहली गेंद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को करी थी. पहले ओवर में  उमरान ने 4 रन खर्च किए. सोशल मीडिया पर उमरान को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं.

  • शिखर धवन जिस तारीफ के हकदार हैं, उन्हें वो नहीं मिलती: शास्त्री

    शिखर धवन जिस तारीफ के हकदार हैं, उन्हें वो नहीं मिलती: शास्त्री

    नई दिल्ली,25 नवम्बर 2022\ पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री  को लगता है कि अधिकतर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी ही सुर्खियों में बने रहते हैं जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद ‘वह तारीफ नहीं मिलती जिसके वह हकदार हैं’. न्यूजीलैंड में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे धवन ने यहां शुक्रवार को शीर्ष क्रम में 77 गेंद में 72 रन की तेज पारी खेली और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिये 124 रन की साझेदारी निभायी. बायें हाथ के बल्लेबाज धवन की पारी से प्रभावित शास्त्री ने प्रसारक ‘प्राइम वीडियो’ पर कहा, ‘‘वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी है. वह जिस प्रशंसा का हकदार है, उसे नहीं मिलती ” उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो ‘स्पॉटलाइट’ (आकर्षक का केंद्र) विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती है. लेकिन अगर आप उसके वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखो तो आपको कुछ पारियां ऐसी मिलेंगी जिसमें उसने शीर्ष टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेले हैं जो शानदार रिकॉर्ड है” शास्त्री ने कहा कि इस 36 साल के सलामी बल्लेबाज के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजों के खिलाफ सफलता हासिल करने के लिये सभी तरह के शॉट्स हैं.

    उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष क्रम में बायें हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी से काफी अंतर पैदा होता है. वह नैसर्गिक रूप से स्ट्रोक्स खेलने वाला खिलाड़ी है, उसके पास शीर्ष स्तरीय तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिये सभी तरह के शॉट्स हैं जैसे पुल शॉट, कट शॉट और ड्राइव शॉट. जब गेंद बल्ले पर आती है तो वह इन्हें खेलना पसंद करता है और मुझे लगता है कि यहां उसका अनुभव काफी फायदेमंद होगा ” शास्त्री ने धवन को उनके शुरूआती वर्षों में ‘गन प्लेयर’ करार दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि खेल के इस प्रारूप में उनका अनुभव काफी महत्वपूर्ण होगा ”

    धवन के नाम वनडे में 6500 से ज्यादा रन हैं. यह पहली बार नहीं है जब धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वह इससे पहले भी भारतीय टीम की अगुआई कर चुके हैं जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से अच्छे नतीजे हासिल किये थे धवन को हाल में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी सौंपी गयी थी.