Category: Uncategorized

  • आंगनबाड़ी में है बच्चा तो आवेदन देकर बनवा सकते हैं जाति प्रमाण पत्र

    आंगनबाड़ी में है बच्चा तो आवेदन देकर बनवा सकते हैं जाति प्रमाण पत्र

    रायगढ़,  03 दिसंबर 2022

     

    जाति प्रमाण पत्र विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साथ नौकरी और शासन के योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। अमूमन स्कूलों में पढ़ाई के दौरान जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। तब पालक बच्चों के प्रमाण पत्र बनवाने तहसील कार्यालयों में पहुंचकर अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं। कई बार जरूरी दस्तावेजों की जानकारी के अभाव में उन्हें जाति प्रमाण पत्र बनवाने में देरी होती है। लोगों को इन्ही सब समस्याओं से छुटकारा दिलाने और उनके बच्चों के जाति प्रमाण पत्र आसानी से निर्माण के लिए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की विशेष पहल से जिला प्रशासन का राजस्व और महिला एवं बाल विकास विभाग एक संयुक्त अभियान अक्टूबर माह से चला रहे है। जिसके तहत नौनिहालों के जाति प्रमाण पत्र अब उन्हें आंगनबाड़ी में ही बना कर दिए जा रहे हैं। अब तक ऐसे लगभग 8 हजार से ज्यादा बच्चों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें से 2750 बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बना दिए गए हैं।
    यह अभियान दो चरणों में चलाया गया है। पहले चरण में आंगनबाड़ी में ऐसे बच्चों की पहचान की गई, जिनके जाति प्रमाण पत्र नही बने हैं। इनकी सूची तैयार कर उनके पालकों से संपर्क किया गया और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पालकों से आवेदन भरवा कर जरूरी दस्तावेज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इक_े किए। एक परियोजना के सभी आंगनबाडिय़ों से ऐसे बच्चों की जानकारी बना कर आवेदन पत्र और कागजात के साथ संबंधित तहसील कार्यालय में जमा किए गए। जहां से दूसरे चरण में तहसील कार्यालय में इन आवेदनों पर कार्यवाही कर बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। जिन्हे आंगनबाडिय़ों के माध्यम से संबंधित बच्चों तथा उनके पालकों को सौंपा गया।
    घर बैठे मिल रहा प्रमाण पत्र, आगे होगी सहूलियत
    आगनबाड़ी केंद्रों में जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर पहली बार किया जा रहा है। इससे बच्चों को स्कूल में दाखिले से पहले ही उनके प्रमाण पत्र तैयार हो कर मिल जाएंगे। जिसका उपयोग वे स्कूल में प्रवेश के साथ छात्रवृत्ति योजनाओं तथा शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेने में कर सकेंगे। जिला प्रशासन की इस पहल से बच्चों व पालकों को बिना तहसील कार्यालय जाए घर बैठे प्रमाण पत्र बन कर मिल रहा है। इससे उनका समय और श्रम बच रहा है। साथ ही आगे भी बच्चों को इससे सहूलियत होगी।
    आंगनबाडिय़ों में बने इतने प्रमाण पत्र
    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवार ने बताया कि यह अभियान अक्टूबर माह से चलाया जा रहा है। इस मुहिम में जिले के सभी 14 परियोजनाओं से आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। अब तक तकरीबन 8 हजार आवेदन पत्र प्राप्त कर तहसील कार्यालयों को भेजे गए हैं। जिनमें से 2750 जाति प्रमाण पत्र बना कर वितरित किए गए हैं।
    आंगनबाड़ी में है बच्चा तो आवेदन देकर बनवा सकते हैं जाति प्रमाण पत्र
    श्री जाटवर ने बताया कि रायगढ़ जिले के अंतर्गत आंगनबाड़ी में पढ़ रहे ऐसे बच्चे जिनका जाति प्रमाण पत्र नही बना है, तो उनके पालक आंगनबाड़ी केंद्र में आवेदन देकर बच्चे का जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की इस मुहिम का अधिक से अधिक लाभ पालकों से लेने की अपील की है।

  • सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, बांग्लादेश दौरे से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

    सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, बांग्लादेश दौरे से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

    नई दिल्ली, 03 दिसम्बर 2022\ बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी  इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    BCCI के सूत्रों के मुताबिक शमी को हाथ में चोट लगने की वजह से अब वो वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। शमी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था और उन्हें ब्रेक दिया गया था। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते लेकिन वह भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है।

     टेस्ट सीरीज से भी हो सकते है बाहर 

    शमी का टेस्ट सीरीज में न होना कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि टीम इंडिया को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की रेस में बने रहने के लिए हर मैच को जीतने की जरूरत है।

  • इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने IPL से लिया सन्यास

    इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने IPL से लिया सन्यास

    नई दिल्ली,03 दिसम्बर 2022\ आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इस महीने कोच्ची में आयोजित होने वाली है। सभी टीमों ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है, तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन रखा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी आगामी IPL में टीम के लिए नहीं खेल पायेंगे। आईपीएल 2023 के लिए ड्वेन ब्रावो को चेन्नई ने अपना गेंदबाजी कोच चुना है।

    ड्वेन ब्रावो को लक्ष्मीपति बालाजी केजगह पर यह पद दिया गया है। ब्रावो IPL में पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का हिस्सा थे। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ जुड़े और दो साल गुजरात लायंस (Gujarat Lions) का भी हिस्सा रहे। उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किये हैं। 161 मैचों में उन्होंने 183 विकेट हासिल किये हैं।

    आईपीएल को अलविदा कहने के बाद ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को नई जिम्मेदारी मिली और इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने करियर के बाद करने के लिए देखता हूँ। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं। खिलाड़ी से लेकर कोच तक, मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा एडजस्ट करने की जरूरत है क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजनाओं और विचारों के साथ आने की कोशिश करता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनूंगा। लेकिन मैं आईपीएल इतिहास का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।

  • शिखर धवन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भरी हुंकार

    शिखर धवन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भरी हुंकार

    नई दिल्ली,01 दिसम्बर 2022\ भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने बुधवार को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (India vs New Zealand) में टीम की हार के बाद कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों का मुकाबला (IND vs BAN) भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियों के हिसाब से ‘अधिक व्यावहारिक दौरा’ होगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बारिश से धुल जाने के कारण भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-1 से हार गया.

    हालांकि बारिश ने भारत को सीरीज में बड़े अंतर से हारने से बचा लिया. जीत के लिए महज 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवर में एक विकेट 104 रन बना लिए थे. टीम डीएलएस मेथड से 50 रन आगे थी. मैच में अगर दो ओवर और (20 ओवर) हुए होते तो न्यूजीलैंड की जीत लगभग सुनिश्चित थी.

    धवन ने मैच के बाद कहा, “बांग्लादेश के आगामी दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी. वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से वह अधिक व्यावहारिक दौरा होगा.”

    टीम में जूनियर खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर धवन ने कहा, “मैच के दौरान ऐसी चीजों को समझना जरूरी है कि गेंद को कहाँ पिच करना है और क्या लंबाई रखनी है. हम युवा टीम हैं और उन्होंने (युवा खिलाड़ियों) अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करना सीख लिया होगा. हमने शॉर्ट गेंदे अधिक डाली.”

    उन्होंने कहा, “जब परिस्थितियां अनुकूल ना तो हमें साझेदारी बनाने पर ध्यान देना होगा.”

    इस दौरे पर छह मैचों (तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे) में से सिर्फ दो का नतीजा निकल सका. धवन ने उम्मीद जताई की बांग्लादेश में मौसम अच्छा होगा.

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इस दौरान शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया और चतुराई से अपने गेंदबाजों में बदलाव किया.

    उन्होंने कहा, “हम जब भी क्रिकेट खेलते है तब खुद से बेहतर करना चाहते है.  बारिश से प्रभावित मैचों में भी हमने अच्छा किया. हम जानते थे कि 20 ओवरों पर ही नतीजा निकलेगा. पिछले कुछ सप्ताह से ऐसा मौसम हमारा पीछा कर रहा है.”

    उन्होंने गेंदबाजों का समर्थन करते हुए कहा, “डेरिल मिशेल (25 रन पर तीन विकेट) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. एडल मिलने (57 रन पर तीन विकेट) मामूली तौर पर चोटिल थे लेकिन लय में होने के कारण मैच खेलना चाहते थे. अब हमारा ध्यान आगामी टेस्ट सीरीज पर होगा.

  • सिर्फ 20 साल के खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए बनाया सबसे बड़ा स्कोर

    सिर्फ 20 साल के खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए बनाया सबसे बड़ा स्कोर

    नई दिल्ली,01 दिसम्बर 2022\ अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 162 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया है. उनकी पारी के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार को आखिरी वनडे (SL vs AFG) अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ 313-8 का स्कोर खड़ा किया. दूसरे मैच बारिश में धुल जाने से तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तानी टीम 1-0 से आगे चल रही है.

    यह 20 वर्षीय इब्राहिम का सिर्फ आठवें वनडे मैच में तीसरा शतक था. इसी के साथ वो मोहम्मद शहजाद द्वारा नाबाद 131 रन के अफगानिस्तान के पिछले टॉप स्कोर को पार कर गए.

    पल्लेकेले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के बाद अफगानिस्तान ने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे. पहले मैच में 106 रनों की मैच विजयी पारी खेलने वाले इब्राहिम और 77 रन बनाने वाले बाएं हाथ के नजीबुल्लाह ज़ादरान ने मिलकर 154 रन बनाए और श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया.

  • शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला

    शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला

    नई दिल्ली,01 दिसम्बर 2022\ रविवार से शुरू हो रहे भारतीय टीम के बांग्लादेश  दौरे का पहला मुकाबला “शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम”  में खेला जाएगा. बांग्लादेश दौरे पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर को खेलेगी. भारतीय समयनुसार टॉस सुबह 11 बजे होगा और 11 :30 से मुकाबला शुरू होगा.
    टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम  दिया गया था जिसमें रोहित शर्मा विराट कोहली और के एल राहुल का नाम शामिल था जो की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज से आराम दिया गया है. भारतीय टीम ने शेर ए बंगाल स्टेडियम में अब तक 19 आंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, भारतीय टीम को यहाँ बांग्लादेश के खिलाफ 3 बार हार का सामना करना पड़ा है जबकि भारतीय टीम ने यहाँ बांग्लादेश को 8 बार शिकस्त दी है. बांग्लादेश के साथ साथ भारतीय टीम ने इस मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका को दो बार तो वहीं अफगानिस्तान की टीम को एक बार मात दे चुकी है.दूसरी तरफ भारत ने इस मैदान पर 1 मैच पाकिस्तान, 2 श्रीलंका और 3 मैच बांग्लादेश के हाथों हारे हैं. कुल 6 मैच भारत ने इस स्टेडियम पर हारे हैं और 13 मुकाबसे में जीत हासिल की है.

    भारत बनाम बांग्लादेश पहला वनडे: 4 दिसंबर

    भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे: 7 दिसंबर
    भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे: 10 दिसंबर

  • मार्नस लेबुस्चगने ने होल्डर को लेकर की मजेदार टिप्पणी

    मार्नस लेबुस्चगने ने होल्डर को लेकर की मजेदार टिप्पणी

    नई दिल्ली,01 दिसम्बर 2022\ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लेबुस्चगने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे और मार्नस ने अपना 8वां टेस्ट शतक जमाया. उनकी 154 रनों की नाबाद पारी ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 293/2 पर समाप्त करने में मदद की, मेजबान टीम पर्थ में लीड की सीट पर थी. लबसचगने बल्लेबाजी करते समय अपने चिड़चिड़े रुख के लिए जाने जाते हैं और वह अक्सर हास्यप्रद टिप्पणियों के साथ आते हैं. ऐसी ही एक घटना वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर द्वारा फेंके गए दिन के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हुई. गेंद देर से वापस स्विंग हुई और डेक से दूर जा गिरी. होल्डर ने लेबुस्चगने को इस पर खेलने के लिए मजबूर किया और गेंद बाहरी किनारे के काफी करीब थी. जैसे ही गेंद उनके बाहरी किनारे से टकराई, मार्नस ने यह कहते हुए समाप्त कर दिया: “ओह जेसन, यह एक स्वादिष्ट गेंद है” लेबुस्चगने ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली, जबकि उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने 50 रनों की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पर्थ स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट पर नियंत्रण कर लिया.

  • कोहली अलग स्तर के खिलाड़ी हैं : रऊफ

    कोहली अलग स्तर के खिलाड़ी हैं : रऊफ

    नई दिल्ली,01 दिसम्बर 2022\ हारिस रऊफ का मानना है कि विश्व क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था जो इस भारतीय स्टार ने अक्टूबर में टी20 विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ चिर प्रतिद्वंद्वी टीम की रोमांचक जीत के दौरान लगाये थे. उन दो छक्कों के बारे मे पहली बार बात करते हुए रऊफ ने पाकिस्तानी वेबसाइट से कहा कि अगर हार्दिक पंड्या या दिनेश कार्तिक ने उन पर इस तरह छक्के जड़े होते तो वह ‘आहत’ होते. कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली थी जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. कोहली की इस पारी को टी20 की महान पारियों में से एक समझा जाता है. रऊफ ने ‘क्रिकविक’ वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं और वह जिस तरह के शॉट्स खेलते हैं और उन्होंने जो दो छक्के जड़े,

    मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उस तरह के शॉट्स लगा पाता. अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने मुझ पर उस तरह से शॉट लगाये होते तो मुझे निराशा होती लेकिन ऐसा कोहली ने किया था जो अलग स्तर के खिलाड़ी हैं .” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि वह (कोहली) उस लेंथ पर मैदान में इस तरह का शॉट लगा सकते हैं. इसलिये उन्होंने मुझ पर जो शॉट लगाया, वह उनके कौशल की वजह से था. मेरी योजना और कार्यान्वयन अच्छा था लेकिन वह शॉट शानदार स्तर का था. ”

  • न कोहली, न सचिन तेंदुलकर, बल्कि इस बड़े दिग्गज को अपना रोल मॉडल मानते हैं

    न कोहली, न सचिन तेंदुलकर, बल्कि इस बड़े दिग्गज को अपना रोल मॉडल मानते हैं

    नई दिल्ली,30 नवम्बर 2022\ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 अक्टूबर को रावपिंडी में खेला जएगा. दरअसल, 17 साल के बाद पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया है. बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ इंटरव्यू किया जिसमें पाकिस्तानी कप्तान ने उस क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया है जिसे वो अपना रोल मॉडल मानते हैं.

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान औऱ वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले नासिर हुसैन ने बाबर से इंटरव्यू के दौरान पूछा कि आपका रोल मॉडल कौन है तो इस जवाब पर पाकिस्तानी कप्तान ने रिएक्ट किया औऱ कहा, ‘उन्हें एबी डिविलियर्स (AB DeVilliers) की बल्लेबाजी काफी पसंद है. एबी मेरे फेवरेट क्रिकेटर रहे हैं. अपने करियर के शुरूआत मैं उनकी बल्लेबाजी वाले वीडियो देखा करता था और नेट्स में जाकर उनके द्वारा मारे जाने वाले शॉट्स की नकल करता था. मैं एबी की ही तरह बल्लेबाजी करना चाहता था.’

    बता दें कि इस समय टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं. तो वहीं पहले नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

    पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैच खेलेगी. 2005 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान आई है. बता दें कि साल 2005 में खेले गए टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही थी. वहीं, पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

  • ऋतुराज गायकवाड़ का कोहराम, फिर खेली तूफानी पारी, 18 चौके और 6 छक्के उड़ाकर उड़ाए होश

    ऋतुराज गायकवाड़ का कोहराम, फिर खेली तूफानी पारी, 18 चौके और 6 छक्के उड़ाकर उड़ाए होश

    नई दिल्ली,30 नवम्बर 2022\ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़  ने फिर से धमाका किया और आसाम के खिलाफ मैच में 125 गेंद पर 168 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में गायकवाड़ ने 14 चौके और 6 छक्के उड़ाए. बता दें कि क्वार्टरफाइनल में गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे और 220 रन की पारी खेली थी. अब सेमीफाइनल में भी ऋतुराज के बल्ले ने कोहराम मचाया है और चौके और छक्के की बरसात कर गेंदबाजों की हवा निकाल दी है. हालांकि सेमीफाइल में गायकवाड़ दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी ने भी फैन्स का दिल जीत लिया. गायकवाड़ ने 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. बता दें कि गायकवाड़ ने 88 गेंद पर अपना शतक भी पूरा किया था.

    इस सीजन धमाल मचा रहे हैं गायकवाड़
    विजय हजारे ट्ऱॉफी के इस सीजन में गायकवाड़ ने 9 पारी में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 6 पारियों में शतक और एक पारी में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.

    विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में गायकवाड़ द्वारा बनाए गए रन
    136(112)
    154*(143)
    124(129)
    21(18)
    168(132)
    124*(123)
    40(42)
    220*(159) क्वार्टर फाइनल में
    168(126) सेमीफाइनल में

    पिछले मैच में गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ तूफानी 220 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने गेंदबाज शिव सिंह के एक ओवर में कुल 43 रन बटोर लिए थे. यही नहीं उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल भी कर दिखाया था. इससे पहले 2018 में फोर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में इतने रन बनाए थे