Category: Uncategorized

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल

    नई दिल्ली,08 दिसम्बर 2022\ भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर  की अगुवाई में शुक्रवार, 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. हालांकि टीम की नियमित कप्तान मेग लैनिंग भारत दौरे का हिस्सा नहीं होंगी और उनकी गैरमौजूदगी में एलिसा हीली टीम की कमान संभालेंगी.

    Full schedule : Australia Women tour of India 2022

    9 दिसंबर (शुक्रवार), पहला टी20, डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई – सात बजे

    11 दिसंबर (रविवार), दूसरा टी20, डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई – सात बजे

    14 दिसंबर (बुधवार), तीसरा टी20, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई – सात बजे

    17 दिसंबर (शनिवार), चौथा टी20, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई – सात बजे

    20 दिसंबर (मंगलवार), पांचवां टी20, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई – सात बजे

    IND-W vs AUS-W फुल स्क्वॉड

    भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल

    नेट गेंदबाज – मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर

    ऑस्ट्रेलिया टीम : एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लीचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड .

  • तीसरे वनडे के लिए चटगांव पहुंची टीम इंडिया, विराट कोहली का फूल मालाओं से हुआ स्वागत

    तीसरे वनडे के लिए चटगांव पहुंची टीम इंडिया, विराट कोहली का फूल मालाओं से हुआ स्वागत

    नई दिल्ली,08 दिसम्बर 2022\ भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए गुरुवार को चटगांव   पहुंच गई. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार को चटगांन के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.

    भारतीय टीम सीरीज के शुरूआती दोनों मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. टीम इंडिया के पास तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में से क्लीन स्वीप से बचने का मौका होगा. चटगांव पहुंच के बाद टीम इंडिया का जबर्दस्त स्वागत किया गया. पूर्व कप्तान विराट कोहली का फूल मालाओं से वेलकम किया गया. भारतीय टीम गुरुवार को आराम करेगी और फिर शुक्रवार के अपनी प्रैक्टिस करेगी.

    भारत को वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में बुधवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले की शुरुआत में ही भारत को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

    रोहित अब तीसरे वनडे और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद खुद पुष्टि करते हुए कहा कि रोहित अब स्वदेश लौटेंगे और वह टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.

    रोहित का अंगूठा डिस्लोकेट हो गया. उन्हें स्कैन के लिये ढाका अस्पताल ले जाया गया और शुरूआती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े. अंगूठा डिस्लोकेट होने के बावजूद रोहित बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने 9वें नंबर पर आकर नाबाद 51 रनों की पारी खेली और 28 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के जड़े.

  • हार के बावजूद युवराज सिंह ने किया रोहित का समर्थन

    हार के बावजूद युवराज सिंह ने किया रोहित का समर्थन

    नई दिल्ली,06 दिसम्बर 2022\ बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले वनडे में हारने ने बाद पूर्व क्रिकेटरों में खासा रोष है. और रोष आखिर भी क्यों न. अगर दसवें विकेट के लिए आखिरी जोड़ी 51 रन की साझेदारी करके मैच आपसे छीन ले, तो शर्म नहीं, बल्कि बहुत ही ज्यादा शर्म की बात है. और यही वजह है कि फैंस और पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. वैसे हार की एक वजह कप्तान रोहित शर्मा की खराब कप्तानी को भी दिया जा रहा है. आकाश चोपड़ा सहित कई दिग्गजों ने सवाल उठाए कि अच्छी  गेंदबाजीं के बावजूद वॉशिंगटन सुदंर से पूरे ओवर क्यों नहीं कराए गए, वगैरह-वगैरह. लेकिन इस आलोचना के बीच पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बहुत ही कम शब्दों में रोहित शर्मा का समर्थन किया है.

    दरअसल भारत के हारने के बाद एक वेबसाइट ने रोहित की कप्तानी को लेकर फैंस के बीच ऑनलाइन पोल कराया था. पोल के तहत सवाल किया गया था कि आप रोहित को दस में से कितने नंबर दोगे. इस पर युवराज ने रोहित को दस में इतने ही नंबर देकर बता दिया दुनिया चाहे भारतीय कप्तान के बारे में कुछ भी कहे, लेकिन उनका शर्मा जी में शत-प्रतिशत भरोसा है.

    वैसे युवराज ही नहीं, रोहित के तमाम कट्टर समर्थक भी इस आड़े समय में अपने हीरो के साथ खड़े हैं. और उन्हें भरोसा है कि रोहित ने कप्तानी में कोई गलती नहीं की. कइयों का यह कहना था कि यह रोहित की कप्तानी ही थी, जिससे भारत 186 जैसा कम स्कोर होने के बावजूद इस तरह मुकाबला करने में कामयाब रहा.

    कुल मिलाकर रोहित शर्मा के लिए अच्छी बात है कि पिछले काफी लंबे समय से बल्ले से कोई बड़ी पारी न खेलने के बावजूद एक बड़ा तबका या कहें कि उनके कट्टर समर्थक उनके  साथ खड़े हैं. ऐसे में अब रोहित की भी जिम्मेदारी बनती है कि अगले दोनों मैचों में वह बल्ले से धमाल कर टीम इंडिया को जिताने में मदद कर बाकी वर्ग के गुस्से को भी शांत कर दें.

  • पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए बुरी खबर

    पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए बुरी खबर

    नई दिल्ली,06 दिसम्बर 2022\ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए दूसरी खबर सामने आई है. अब तेज गेंदबाज  चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें कि रावलपिंडी टेस्ट मैच में रऊफ ने डेब्यू किया था लेकिन इसी टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उनको चोट लग गई थी.  रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान तेज गेंदबाज को चोट लगी थी जिसके बाद उनका एमआरआई किया गया था. जिसके बाद मेडिकल टीम ने माना कि उनकी चोट गंभीर है. दरअसल, फील्डिंग करने के दौरान उनका दाहिना क्वाड चोटिल हो गया था. अब हारिस रऊफ के चोटिल होने के बाद मोहम्मद वसीम जूनियर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए जाने की संभावनाएं हैं.

    बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रऊफ ने 13 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें एक विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, रऊफ को दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.

    पहले टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया. 22 साल के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट जीतने का कमाल किया है. दरअसल, 17 साल के बाद पाकिस्तान के दौेरे पर इंग्लैंड टेस्ट खेल रही है. इसेस पहले 2005 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेला था.

    वहीं, 2001 के टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था. उस समय इंग्लैंड की कप्तानी नासिर हुसैन ने की थी. वहीं, साल 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान में टेस्ट जीता तो इंग्लिश टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं.

  • टेस्ट डेब्यू के लिए ऐसे कमर कस रहे हैं सूर्यकुमार यादव

    टेस्ट डेब्यू के लिए ऐसे कमर कस रहे हैं सूर्यकुमार यादव

    नई दिल्ली,06 दिसम्बर 2022\ भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव   20 दिसंबर से आगामी रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने सोमवार को रिपोर्ट किया. फॉर्म में चल रहे टी20ई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चल रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. भारतीय टेस्ट दिग्गज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) रणजी के आगामी संस्करण में टीम का नेतृत्व करेंगे. सूर्यकुमार (SuryaKumar Yadav) इस साल टी20 में शानदार फॉर्म में हैं. इस साल 31 टी20ई मैचों में, उन्होंने 46.56 के औसत से 1,164 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं और 117 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वह इस साल टी20ई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार वनडे में अपनी टी20ई सफलता को दोहराने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने इस साल 13 एकदिवसीय मैचों में 26.00 की औसत से केवल 260 रन बनाए हैं और सिर्फ एक अर्धशतक ही बनाया है. सूर्यकुमार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 77 मैचों और 129 पारियों में 44.01 की औसत से 5,326 रन बनाए हैं. सू्र्या ने 200 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 14 शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं,

    (Prithvi Shaw) पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और तुषार देशपांडे आंध्र प्रदेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के लिए 17 की टीम में कुछ अन्य नाम हैं. पिछले सीजन में नॉकआउट के लिए चुने गए सरफराज के भाई मुशीर खान को भी चुना गया है. गेंदबाज धवल कुलकर्णी और ऑलराउंडर शिवम दुबे विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लगी चोटों से उबर नहीं पाए हैं, इसलिए उनका चयन नहीं किया गया है. देशपांडे तेज आक्रमण को लीड करेंगे वहीं मोहित अवस्थी और बाएं हाथ के रोस्टन डायस उनका साथ देंगे.
    हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के 2022-23 सत्र की शुरुआत होगी.

    टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्तान डायस, सूर्यांश शेडगे। शशांक अतरदे, मुशीर खान.

  • सहवाग के बेटे के क्रिकेट करियर का आगाज, इस टीम में चुने गए

    सहवाग के बेटे के क्रिकेट करियर का आगाज, इस टीम में चुने गए

    नई दिल्ली, 06 दिसम्बर 2022\ क्रिकेट के मैदान पर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपना जलवा दिखाते आ रहे हैं, अर्जुन को आईपीएल में भी शामिल किया जा चुका है. हालांकि अभी तेंदुलकर के बेटे को आईपीएल (IPL) में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि आईपीएल 2023 में अर्जुन को यकीनन मुंबई इंडियंस की टीम मैच में उतारेगी. वहीं, दूसरी ओर अब भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के बेटे भी करियर में अपना आगाज करने के लिए तैयार हैं. सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग को विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है.

    हालांकि विजय मर्चेंट ट्रॉफी, अंडर-16 टूर्नामेंट में Aaryavir Sehwag को पहले मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था. बता दें कि आर्यवीर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपने पापा ही ही तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करने में विश्वास करते हैं. उनका बैटिंग स्टाइल भी सहवाग से मेल खाता है.

    बता दें कि आर्यवीर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, अपने अभ्यास के दौरान का कई वीडियो वो पोस्ट करते रहते हैं. आर्यवीर के फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं और उनके साथ उन्होंने अपनी तस्वीर भी शेयर की है.

  • रोहित शर्मा ने गुस्से में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को दी गाली

    रोहित शर्मा ने गुस्से में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को दी गाली

    नई दिल्ली,05 दिसम्बर 2022\ टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में 1 विकेट हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम एक समय जीत के बेहद करीब थी, लेकिन मेहदी हसन मिराज ने मेहमानों से जीत छीन ली. मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक समय काफ गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को गाली तक दे दी.

    रोहित ने मैदान पर इस खिलाड़ी को दी गाली

    अंतिम ओवरों में टीम इंडिया के हाथ से मैच फिसलता जा रहा था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा खुद पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने गुस्से में अपने साथी खिलाड़ी को गाली तक दे दी. रोहित शर्मा के गाली देने की घटना बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर की है, जब वॉशिंगटन सुंदर ने शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर मेहदी हसन मिराज का कैच लेने की भी कोशिश नहीं की. इससे पिछली ही गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने भी मिराज का कैच टपका दिया था.

    लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने भी मिराज का कैच लेने की कोशिश नहीं की तो कप्तान रोहित भड़क गए. वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि रोहित अपने साथी खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को गाली दे रहे हैं. हिटमैन की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई. कप्तान रोहित का गाली देते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

    मेहदी हसन मिराज ने भारत के जबड़े से छीनी जीत

    186 रनों के स्कोर का बचाव करने उतरी भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार पलटवार करते हुए 136 रन के स्कोर तक बांग्लादेश के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. बांग्लादेश को यहां से जीत के लिए 60 गेंदों पर 47 रनों की दरकार थी जबकि उसके केवल 1 ही विकेट बाकी थे.

    लेकिन मेहदी हसन मिराज ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 41 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी करके भारत के जबड़े से जीत छीन ली.मिराज ने 39 गेंदो पर 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • मीरपुर में क्यों हारी टीम इंडिया? वसीम जाफर और इरफान पठान ने प्लानिंग पर उठाए सवाल

    मीरपुर में क्यों हारी टीम इंडिया? वसीम जाफर और इरफान पठान ने प्लानिंग पर उठाए सवाल

    नई दिल्ली,05 दिसम्बर 2022\ बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्लानिंग पर सवाल उठने लगे हैं, खासकर तब जब उसे अगले साल अपनी मेजबानी में ही वनडे वर्ल्ड कप खेलने हैं. करीबी हार के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय टीम की प्लानिंग पर सवाल खड़े किए हैं.

    ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम एक समय जीत के बेहद करीब थी, लेकिन मेहदी हसन मिराज ने मेहमानों से जीत छीन ली. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 41.2 ओवर में 186 रन पर समेट दिया और फिर 46 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

    जाफर ने हार के बाद ट्विटर पर लिखा, ” एक लो-स्कोरिंग मुकाबला. मेहदी हसन मिराज और बांग्लादेश टीम ने हार के जबड़ों से जीत छीन ली! आज बल्लेबाजों ने भारत की लुटिया डुबो दी. गेंदबाजों ने लगभग एक अप्रत्याशित जीत हासिल कर ली थी, लेकिन उस आखिरी विकेट की साझेदारी ने जीत छीन ली.”

    जाफर ने बाद में क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि मुकाबले के अंतिम आधे घंटे में भारतीय टीम दबाव में नजर आई. मेहमान टीम ने कुछ बड़ी गलतियां भी की. उन्होंने आगे कहा कि दीपक चाहर का दो नो-बॉल और फिर केएल राहुल द्वारा मेहदी हसन मिराज का कैच छोड़ना भी हार की एक बड़ी वजह रही.

    वहीं, इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, ” हम इसे कैसे हारे?”. पठान के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के लिए भारत की खराब फील्डिंग को दोषी ठहराया है.

    मैच की बात करें तो भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई. 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज नजीमुल हुसैन शंटो का विकेट खो दिया. लिटन दास ने 41 रनों की उम्दा पारी खेली. शाकिब और मुशफिकुर रहीम ने भी बांग्लादेश की पारी को मजबूत देने की कोशिश की.

    इसके बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 128 रन से 9 विकेट पर 136 रन हो गया. बांग्लादेश को यहां से जीत के लिए 60 गेंदों पर 47 रनों की दरकार थी जबकि उसके केवल 1 ही विकेट बाकी थे. लेकिन मेहदी हसन मिराज ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 41 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी करके भारत के जबड़े से जीत छीन ली.

    इससे पहले, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 5 विकेट भारत की कमर तोड़ दी. शाकिब वनडे में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए. वनडे में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह कुल छठी और सात साल में पहली जीत थी.

  • लियाम लिविंगस्टोन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

    लियाम लिविंगस्टोन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

    नई दिल्ली,05 दिसम्बर 2022\ पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट मैच खेल रही इंग्लैंड के खेमे से एक बुरी खबर आ रही है. टीम के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन  पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह अब जल्द स्वदेश लौटेंगे.

    29 साल के ऑलराउंडर ने रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय उन्हें घुटने में चोट लग गई थी. लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में नाबाद 7 रन बनाए थे.

    वह अब मंगलवार को स्वदेश लौट जाएंगे और फिर अपना रिहैब शुरू करेंगे. इंग्लैंड ने अभी तक लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से मुल्तान में खेला जाएगा.

    पहले टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड से 343 रनों का लक्ष्य मिला है.मेजबान टीम ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन 2 विकेट पर 80 रन से आगे खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के जीत के लिए अभी 251 रनों की और दरकार है. सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान इस समय क्रीज पर टिके हुए हैं.

  • कप्तान पैट कमिंस का दूसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं

    कप्तान पैट कमिंस का दूसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं

    नई दिल्ली,05 दिसम्बर 2022\ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है. इसे देखते हुए दो तेज गेंदबाजों को कवर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है. दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट गुरुवार से एडिलेड में खेला जाएगा

    आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि कमिंस बीमार हैं और वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस के कवर के तौर पर दो तेज गेंदबाजों को टीम के साथ जोड़ा है. इनमें लांस मौरिस (Lance Morris) और अनुभवी तेज गेंदबाज माइकल नेसर (Michael Neser) शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा कि दोनों तेज गेंदबाज टीम में चयन के हकदार हैं.

    मोरिस ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इस साल ऑस्ट्रेलिया की घरेलू शेफ़ील्ड शील्ड में किसी भी अन्य गेंदबाज की तुलना में सबसे अधिक विकेट लिए हैं. नेसर ने पिछले साल एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना एकमात्र टेस्ट खेला है.

    मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट के पांचवें दिन रविवार को वेस्टइंडीज पर 164 रन से हरा दिया. नाथन लियोन ने आस्ट्रेलिया के लिए 42.5 ओवर में 128 रन पर 6 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही कंगारुओं ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

    ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Points Table) तालिका में फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की लेटेस्ट तालिका में मजबूती के साथ टॉप पर कायम है.