Category: Uncategorized

  • सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 खदेड़ा

    सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 खदेड़ा

    नई दिल्ली,15 दिसम्बर 2022\ कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने शानदार खेले दिखाते हुए मोरक्को को 2-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम मोरक्को का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। मोरक्को ने सेमीफाइनल तक का सफर शानदार अंदाज में तय किया, लेकिन सेमीफाइनल में वह फ्रांस के सामने पस्त हो गई।

    थियो हर्नांडेज और रैंडल कोलो माउनी ने किया गोल

    फ्रांस और मोरक्को के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस के लिए पहला गोल पांचवें मिनट में थियो हर्नांडेज ने किया। उनके बाद 79वें मिनट में रैंडल कोलो माउनी ने टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया।

    फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा

    वहीं सेमीफाइनल में मोरक्को को हराने के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।

    फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होगा

    सेमीफाइनल में मोरक्क को हरान के बाद अब फ्रांस की टीम अपना लगातार दूसरा और ओवरऑल चौथा खिताब जीतने के लिए फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी। आपको बता दें कि अर्जेंटीनाई टीम की कमान लियोनेल मेसी के हाथों में है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

    तीसरे नंबर के लिए मोरक्को और क्रोएशिया के बीच होगा मुकाबला

    भले ही फीफा विश्वकप में मोरक्को की हार से अफ्रीकी और अरब देशों का सपना टूट गया, लेकिन अब तीसरे स्थान के लिए मैच17 दिसंबर को क्रोएशिया और मोरक्को एक बार फिर मैदान पर उतरेंगी।

  • कोहली-राहुल फ्लॉप, Ashwin ने बल्ले से मचाया गदर

    कोहली-राहुल फ्लॉप, Ashwin ने बल्ले से मचाया गदर

    नई दिल्ली,15 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच चल रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। दूसरे दिन बैटिंग करने आए आर. अश्विन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। अश्विन ने बल्ले से गदर मचाते हुए 91 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर डाली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए हैं।

    कुलदीप और अश्विन शानदार बल्लेबाजी कर रहे

    दूसरे टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक 126 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 361 रन है। कुलदीप यादव 28 रन बनाकर अश्विन का बखूबी साथ दे रहे हैं। अश्विन 53 रन बनाकर नाबाद हैं। कुलदीप यादव ने भी चार शानदार चौके लगाए हैं।

    टीम इंडिया के लिए पुजारा और अय्यर ने खेली बेहतरीन पारी

    अश्विन से पहले टीम इंडिया के लिए उपकप्ता चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा था, जब यह दोनों बल्लेबाज आउट हो गए तो अश्विन के मोर्चा संभाला हुआ है।

    श्रेयस अय्यर ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

    साल 2022 में टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अय्यर टॉप पर हैं। उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है। अय्यर ने 2022 में सभी फॉर्मेट मिलाकर 38 पारियों में 1489 रन बना डाले, जबकि सूर्यकुमार यादव 43 मैच में 1424 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

    भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड  

    भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

    भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

    बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

  • टीम इंडिया ने बनाए 404, अश्विन-कुलदीप यादव ने बल्ले से मचा दिया गदर

    टीम इंडिया ने बनाए 404, अश्विन-कुलदीप यादव ने बल्ले से मचा दिया गदर

    नई दिल्ली,15 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन पर सिमट गई है। भारत ने मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 278/6 से आगे खेलना शुरू किया था। दूसरे दिन अश्विन और कुलदीप यादव ने बल्ले से तबाही मचाई और टीम इंडिया को 404 रनों तक पहुंचा दिया।

    अश्विन- कुलदीप यादव ने बल्ले से दिया शानदार योगदान

    दूसरे दिन स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 58 रन और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 40 रन बनाए। इन दोनों ने 8वें विकेट की पार्टनरशिप में 92 रन जोड़े। इससे पहले श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर आउट हुए थे।

    इन गेंदबाजों ने चटकाए 4-4 विकेट

    पहली पारी में बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने एक समान 4-4 विकेट लिए। वहीं इबादत हुसैन और खालिद अहमद को एक-एक विकेट मिले।

    विराट और राहुल फ्लॉप हुए

    पहले दिन टीम इंडिया के लिए श्रेयस और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की पार्टरनरशिप की थी, जिसकी बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच पाया था। हालांकि इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया और वह महज 1 रन बना सके. वहीं केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और ऋषभ पंत (46) कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे पाए।

  • बांग्लादेश को बड़ा झटका

    बांग्लादेश को बड़ा झटका

    नई दिल्ली,13 दिसम्बर 2022\ टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कल से शुरू होगा, लेकिन मैच से पहले ही बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बांग्लादेश के कप्तान और टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी शाकिब अल हसन को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है, जिससे बांग्लादेशी फैंस की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि कल के मैच के लिए दोनों टीमों ने आज प्रैक्टिस भी की है।

    प्रैक्टिस के दौरान हुई तकलीफ

    बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कल से चटगांव के मैदान पर खेला जाना है, ऐसे में आज दोनों टीमें प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान पर पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन तकलीफ में नजर आए, जिसके चलते बांग्लादेश टीम का प्रबंधन उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा।

    कल से मैच खेल पाएंगे शाकिब?

    शाकिब अल हसन के चोटिल होने के बाद बांग्लादेशी फैंस के जहन में अब केवल एक ही सवाल चल रहा है कि क्या शाकिब अल कल से शुरू होने वाले मैच में खेल पाएंगे या नहीं, क्योंकि वह सुबह तो प्रैक्टिस के लिए मैदान पर पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद ही शाकिब दर्ज में नजर आए। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान शाकिब के सपोर्ट स्टाफ का सदस्य भी उनके साथ गया था।

    हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड तरफ से बताया गया है कि शाकिब अल हसन के लिए कुछ ज्यादा सीरियस नहीं है, उन्हें कुछ प्रॉबल्म हुई थी, लेकिन इस दौरान मैदान पर एम्बुलेंस के अलावा कोई और दूसरी गाड़ी नहीं थी, जिसके चलते उन्हें एम्बुलेंस से ही अस्पताल भेजा गया, उन्हें हल्की जकड़न महसूस हो रही थी, इसलिए शाकिब को चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कुछ देर बाद शाकिब मैदान पर वापस लौट आए थे।

    टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, एबादत हसन, खालिद अहमद, लिटन दास, हसन जॉय, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शंतो, नुरुल हसन, रहमान रजा, शरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली, जाकिर हसन।

    टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

  • रावलपिंडी पिच को लेकर पाकिस्तान की हुई थू थू

    रावलपिंडी पिच को लेकर पाकिस्तान की हुई थू थू

    नई दिल्ली,13 दिसम्बर 2022\ आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका दिया है। रावलपिंड़ी की पिच को लेकर पाकिस्तान की फजीहत हुई है। पिछले दिनों पाकिस्तान और इंग्लैंड ने जिस रावलपिंडी पिच पर पहला टेस्ट मैच खेला था, उसे आईसीसी ने दूसरी बार ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग देकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुश्किल में डाल दिया है।

    रमीज राजा ने भी बताया था शर्मनाक

    इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमेन रमीज़ राजा खुद रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच को शर्मनाक बता चुके थे। अब मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट अपना फैसला दिया। पाइक्रॉफ्ट ने रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे की रेटिंग दी।

    दो बार औसत से नीचे की रेटिंग मिली

    ये पहली बार नहीं है हुआ जब रावलपिंडी पिच को यह रेटिंग दी गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ मार्च 2022 में वहां टेस्ट खेल चुकी है। उस पिच को भी यही रेटिंग आईसीसी की तरफ से मिली थी। लिहाजा कुल 2 बार रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे की रेटिंग मिलना पाकिस्तान के लिए शर्मिंदा करने वाली बात है।

    मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दिया ये बयान

    आईसीसी वेबसाईट के अनुसार मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने अपने बयान में साफ कहा कि टयह सपाट पिच थी जिस पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली और दोनों टीमों ने बड़े स्कोर खड़े किये। इस मैच में शायद पिच खराब ही नहीं हुई थी। गेंदबाजों के लिए इसमें काफी कम मदद थी, इसलिए हमने आईसीसी दिशानिर्देशों के अनुसार पिच को औसत से नीचे की रेटिंग देने का फैसला लिया है।’

    रावलपिंडी की पिच पर बढ़ गया बैन लगने का खतरा

    आईसीसी की तरफ से रावलपिंडी की पिच को 2 डीमेरिट अंक मिले हैं। अगर यह अंक पांच हो जाएंगे तो इस पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन किया जा सकता है। आपको बता दें कि डीमेरिट अंक पांच सालों के लिए मान्य रहते हैं।

    क्या था पहला टेस्ट मैच का हाल

    दरअसल, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 657 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से कुल चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था। वहीं इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 579 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। मतलब इस पिच पर गेंदबाजों के लिए किसी भी तरह की मदद नहीं मिली।

    इंग्लैंड ने जीता था मैच

    पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 264 रन पर घोषित की और पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य दिया। इस टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान पाकिस्तान के 268 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने यह मैच 74 रन से अपने नाम किया। मैच में रनों की बारिश होने से पिच को लेकर बड़ा बवाल हुआ था।

  • के पास राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का सुनहरा मौका

    के पास राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का सुनहरा मौका

    नई दिल्ली,13 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच कल यानी 14 दिसंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी। इस मैच को जीतकर जहां एकतरफ भारत की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।

    विराट कोहली के पास कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का मौका

    बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। कोहली जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो उनके पास अपने कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का मौका होगा। दरअसल बांग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय की लिस्ट में विराट कोहली 4 मैचों की 5 पारियों में 78 की औसत से 392 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।

    वहीं कोच राहुल द्रविड़ 10 पारियों में 70 की औसत और 3 शतकों के दम पर 560 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। अगर कोहली इस सीरीज में 169 रन बना लेते हैं तो वे राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 136 की औसत से 860 रन बनाए हैं।

    भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

    भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

  • अस्पताल से सीधे मैदान पर पहुंचे Shakib Al Hasan

    अस्पताल से सीधे मैदान पर पहुंचे Shakib Al Hasan

    नई दिल्ली,13 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच कल यानी 14 दिसंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को एंबुलैंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया था, जिसके बाद बांग्लादेश के फैंस की धड़कने बढ़ गई थी। हालांकि इन सभी के लिए एक खुशखबर सामने आई है। दरअसल शाकिब अस्पताल से वापस आ गए हैं और उन्होंने प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। वहीं वे मैच खेल पाएंगे कि नहीं इसे लेकर टीम के कोच ने बड़ा अपडेट दिया है।

    अस्पताल से सीधे प्रेक्टिस के लिए लौटे शाकिब

    शाकिब अल हसन हॉस्पिटल से लौट आए और मंगलवार को ही नेट पर अभ्यास किया। बल्लेबाजी करते हुए उनके अभ्यास का वीडियो पत्रकार बोरिया मजूमदार ने शेयर किया। कोच (Russell Domingo) ने बताया कि उनके खेलने पर कल टॉस से पहले फैसला हो जाएगा। हालांकि वह लौट आए हैं, और संभव है कि वही कल कप्तानी भी करेंगे।

    प्रैक्टिस के दौरान हुई थी तकलीफ

    बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कल से चटगांव के मैदान पर खेला जाना है, ऐसे में आज दोनों टीमें प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान पर पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन तकलीफ में नजर आए, जिसके चलते बांग्लादेश टीम का प्रबंधन उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा। हालांकि अब वे वापस आ गए हैं।

    टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, एबादत हसन, खालिद अहमद, लिटन दास, हसन जॉय, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शंतो, नुरुल हसन, रहमान रजा, शरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली, जाकिर हसन।

    टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

  • टीम इंडिया को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए 2 दिग्गज खिलाड़ी

    टीम इंडिया को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए 2 दिग्गज खिलाड़ी

    नई दिल्ली,12 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया कुछ बदलाव किए हैं। टीम इंडिया को 3 बड़े झटके लगे हैं। रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे।

    राहुल करेंगे पहले टेस्ट में कप्तानी

    पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित के बाहर होने के बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया है।

    बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई के मुताबिक, शमी कंधे की चोट से और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    इन दो खिलाड़ियों को किया गया टीम इंडिया में शामिल

    बीसीसीआई ने अपने ऐलान में बताया कि मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट और जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है।

    बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

    केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

  • सुपर ओवर में भारत ने हासिल की रोमांचक जीत, रच दिया इतिहास

    सुपर ओवर में भारत ने हासिल की रोमांचक जीत, रच दिया इतिहास

    नई दिल्ली,12 दिसम्बर 2022\ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में रोमांच का वो नजारा देखा गया, जो महिला क्रिकेट में शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो। दूसरे टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन ठोके। जवाब में भारतीय टीम ने भी 20 ओवर में 187 रन कूट डाले।

    सुपर ओवर में भारत ने बनाए 20 रन 

    दोनों टीमों के बीच बराबरी पर रहे मुकाबले में सुपर ओवर डाला गया, जिसमें टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 3 बॉल में 13 रन कूट डाले। उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा। वहीं रिचा घोष ने दो गेंदों में 6 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का लगाया। जबकि हरमनप्रीत कौर ने एक रन बनाया। भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए|

    टीम इंडिया ने सुपर ओवर में रचा इतिहास

    जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। भारत ने महिला क्रिकेट में न केवल अपना पहला सुपर ओवर खेला, बल्कि सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी बनाया। महिला क्रिकेट के सुपर ओवर में भारत ने 20 रन का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। भारत ने सुपर ओवर में विश्व की सबसे ताकतवर टीम को भी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में अपना पहला टी 20 मैच हारा है।

    स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में ठोके 79 रन 

    पूरे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 82 रन ठोके। वहीं ताहिला मैक्ग्रा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाया और 51 गेंदों में 70 रन जड़ दिए। एलिसा हीली ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक 79 रन कूट डाले। शेफाली वर्मा ने 34, हरमनप्रीत कौर ने 21 और रिचा घोष ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए। देविका वैद्य ने 5 गेंदों में 11 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद सुपर ओवर डाला गया, जिसमें रेनुका सिंह ने एक विकेट चटाककर 16 रन दिए। इस तरह भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया।

  • संजू को Ireland Cricket से मिला टीम से खेलने और कप्तानी का ऑफर

    संजू को Ireland Cricket से मिला टीम से खेलने और कप्तानी का ऑफर

    नई दिल्ली,12 दिसम्बर 2022\ टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले, लिहाजा वह अभी भी टीम इंडिया के अहम सदस्य नहीं बन पाए हैं। वह कभी बाहर होते हैं तो कभी अंदर। उन्हें लगातार दो से तीन सीरीज खेलने नहीं मिलतीं। इसी को देखते हुए आयरलैंड क्रिकेट (Ireland Cricket) बोर्ड ने संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का ऑफर दिया है।

    आयरलैंड क्रिकेट ने दिया था ये ऑफर

    इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑफर दिया है कि अगर वह अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनके देश आ जाते हैं, तो वह सभी मुकाबले में खेलेंगे। उन्हें कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा जाएगा।

    संजू सैमसन ने दिया ये जवाब

    आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को संजू सैमसन ने बड़ी सहजता के साथ अस्वीकार कर दिया है। संजू ने कहा कि “बहुत-बहुत धन्यवाद,” आयरलैंड के राष्ट्रपति के निमंत्रण के जवाब में। मैं समझ सकता हूं कि कभी-कभी हमें इंतजार करना पड़ता है और मैं इस समय यहां अपने चयनकर्ता के बुलावे का इंतजार कर रहा हूं।

    जब तक खेलूंगा भारत के लिए ही खेलूंगा

    संजू सैमसन के इस जवाब से साफ जाहिर है कि वह अंतरराष्ट्रीय लेवल पर किसी दूसरे देश के लिए खेलने पर विचार नहीं करेंगे, क्योंकि वह भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। संजू ने आयरलैंड को मना करने के बाद कहा कि जब तक खेलूंगा भारत के लिए ही खेलूंगा। भारत के अलावा वह किसी और देश की ओर खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।

    संजू को विश्वकप और एशिया कप में जगह नहीं मिली थी

    संजू सैमसन उन प्लेयरों में शामिल हैं, जो मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं। हालांकि संजू सैमसन को टीम इंडिया में कभी लगातार मौके नहीं मिले। उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके पहले उन्हें 2022 एशिया कप के लिए भी नहीं चुना गया था।

    बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिली थी जगह

    संजू सैमसन को हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम के सदस्य थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

    संजू सैमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड

    संजू सैमसन की उम्र 28 साल है। उन्होंने देश के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल में 21.14 की औसत 296 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.15 का रहा। वहीं संजू ने सिर्फ 11 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 66 के एवरेज से 330 रन दर्ज हैं।