Category: Uncategorized

  • बॉक्सिंग डे टेस्ट- शेन वॉर्न की याद में खास टोपी पहनेंगे खिलाड़ी

    बॉक्सिंग डे टेस्ट- शेन वॉर्न की याद में खास टोपी पहनेंगे खिलाड़ी

    नई दिल्ली,19 दिसम्बर 2022\ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान अपना राष्ट्रीय गान गाते समय शेन वॉर्न के सम्मान में चौड़े हिस्सों वाली टोपी पहन कर उतरेंगे जैसे यह दिग्गज स्पिनर पहना करता था. वॉर्न के मार्च में निधन के बाद पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. वॉर्न ने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 700वां विकेट लिया था.

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों की भी योजना बनाई है, जिसमें वॉर्न की जिंदगी और करियर में एमसीजी की भूमिका को याद करना भी शामिल है. वॉर्न को लेग स्पिन गेंदबाजी की कला को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है.

    उन्होंने 15 साल के अपने करियर में 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए. दुनिया के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक वॉर्न का चार मार्च को थाईलैंड में निधन हो गया था. वह 52 वर्ष के थे.

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज की बात करें तो सीरीज का पहला टेस्ट सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने यहां 6 विकेट से जीत दर्ज कर तीन टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

    ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच की पिच आलोचकों के निशाने पर है. खुद साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने इस पिच को खेलने के लिए घातक करार दिया है. सिर्फ 2 दिन में टेस्ट मैच खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी खरी-खरी सुनने को मिल रही है.

    साउथ अफ्रीका की टीम इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 99 रन बना पाई.

    ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे, जिसके आधार पर उसे 66 रन की लीड मिली थी और दूसरी पारी में मेजबान टीम को 99 रन पर ऑलआउट करने के बाद उसे 34 रनों का साधारण सा लक्ष्य मिला था, जिसे पाने में उसने भी अपने 4 विकेट गंवा दिए.

  • क्या रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं? KL Rahul ने दिया बड़ा अपडेट

    क्या रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं? KL Rahul ने दिया बड़ा अपडेट

    नई दिल्ली,18 दिसम्बर 2022\ भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से करारी शिकस्त देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Points Table) तालिका में लंबी छलांग लगा दी है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली और उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला मैच जीता.

    रोहित के अब दूसरे टेस्ट मैच में लौटने की उम्मीद है. हालांकि केएल राहुल इस बारे में अवगत नहीं हैं. पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रोहित को लेकर आधिकारिक अपडेट अगले एक या दो दिनों में आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ” रोहित के बारे में, हमें अगले या दो दिनों में पता चल जाएगा. मुझे इसकी जानकारी भी नहीं है. हमारा ध्यान पूरी तरह से टेस्ट मैच पर था. ”

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित अब फिट हैं और 22 दिसंबर से मीरपुर में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में भारत की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. इसके बाद वह मुंबई लौट आए थे और यहां उन्होंने एक स्पेशलिस्ट से मुलाकात की थी. हालांकि अब रोहित पूरी तरह से फिट बताए जा रहे हैं और जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं.

    रोहित ने दूसरे वनडे में 9वें नंबर पर आकर टूटे हुए अंगूठे के साथ बैटिंग की थी और गेंद पर 51 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. रोहित ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

    रोहित की वापसी पर केएल राहुल कप्तानी खोने के साथ साथ टीम से भी बाहर हो सकते हैं क्योंकि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में वह 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सके. दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल के टीम में बने रहने की उम्मीद है. चेतेश्वर पुजारा ने भी बल्ले से चमक बिखेरी है और उन्होंने पहली पारी में 90 तथा दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए.

  • भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

    भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

    नई दिल्ली,18 दिसम्बर 2022\ बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर तक मीरपुर के शेर-ए- बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मैच 188 रनों से जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड बनाए हुई है.

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद (Nasum Ahmed) को पहली बार क्रिकेट के लंबे प्रारूप के लिए टीम में चुना गया है. नसुम ने बांग्लादेश के लिए सीमित ओवरों के 32 मैचों में हिस्सा लिया है, लेकिन अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

    दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, महमूदुल हसन जॉय, मोमिनुल, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमम, खालिद अहमद, नसूम अहमद, रेजाउर रहमान रजा.

  • भारतीय टीम ने बांग्लादेश को क्यों नहीं दिया फॉलो-ऑन? ये रही वजह

    भारतीय टीम ने बांग्लादेश को क्यों नहीं दिया फॉलो-ऑन? ये रही वजह

    नई दिल्ली,16 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने फर्स्ट इनिंग में 404 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पत्तो की तरफ बिखर गई और सिर्फ 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के इतने कम स्कोर बनाने के बाद भारत के पास उसे फॉलो ऑन देने का मौका था लेकिन टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करना चाही। इसे लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ बहस छिड़ गई है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिरकार टीम इंडिया ने फॉलो ऑन क्यों नहीं दिया।

    भारतीय टीम ने इस वजह से नहीं दिया फॉलो ऑन

    1. गेंदबाजों को मिलेगा आराम

    भारतीय टीम के फॉलो ऑन देने के पीछे एक वजह गेंदबाजों को आराम देना भी हो सकती है। गेंदबाज लगातार डेढ़ दिन से बॉलिंग कर रहे हैं ऐसे में उनके चोटिल होने की संभावना भी है। जिसके चलते भारतीय टीम अगर आज पूरे दिन बल्लेबाजी करती है तो बॉलर्स को रेस्ट मिल जाएगा और वे अगले दिन पूरे जोश के साथ बांग्लादेश की हालत खराब कर सकेंगे।

    2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में नहीं मिलेगा फायदा

    भारतीय टीम फॉलो ऑन देकर बांग्लादेश को 254 रनों से पहले आउट करके इस मैच को एक पारी से जीत सकती थी लेकिन इससे भी भारत को प्वाइंट्स टेबल में कोई अलग फायदा नहीं होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के नियमो के मुताबिक हर टीम को जीत के लिए 6 प्वाइंट मिलते हैं चाहे वह एक पारी से जीते या फिर दोनों पारी खेलकर। ऐसे में अगर कोई स्पेशल प्वाइंट्स नहीं मिल रहे हैं तो टीम ने रिस्क लेना नहीं चाहा।

    3. बल्लेबाजों को लय में आने का मिलेगा मौका

    भारतीय टीम के फॉलो ऑन ना देने के पीछे एक वजह बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने देना भी हो सकती है। पहली पारी में जहां श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली, के एल राहुल समेत अन्य बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे ऐसे में इस पारी के माध्यम से टीम उन्हें अपनी गलती सुधारने का मौका देना चाहेगी। टीम अगर इस पारी में अच्छी बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा कर देती है तो उसके पास बांग्लादेश के सामने जीत के चांस बढ़ जाएंगे और टीम किसी बड़े उलटफेर से भी बच सकती है।

    आकाश चोपड़ा ने टीम के निर्णय का किया समर्थन

    भारतीय टीम के फॉलो ऑन को लेकर छिड़ी बहस पर कांमेंट्रेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपना बयान दिया है और इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने अनूप के नाम के यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई किया है जिसमें कहा गया था कि अभी भी मैच में 2.5 दिन बचे हैं ऐसे में इतनी जल्दी क्या है? इस पर आकाश चोपड़ा ने लिखा है कि मैं इससे 100 प्रतिशत सहमत हूं। अभी 2.5 दिन का खेल बचा है।

  • भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी! कप्तान Rohit Sharma फिट

    भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी! कप्तान Rohit Sharma फिट

    नई दिल्ली,16 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे के बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के चलते कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। रोहित बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। लेकिन अब टीम के लिए एक खुशखबर सामने आई है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित अब फिट हो गए हैं और दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम को ज्वाइन कर सकते हैं।

    रोहित शर्मा जल्द बांग्लादेश के लिए होंगे रवाना – रिपोर्ट्स

    दरअसल इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने दूसरे टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध करा दिया है और वह 16 दिसंबर या 17 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान रोहित के अंगूठे में चोट लग गई थी और उनकी जगह केएल राहुल पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा के पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सारे टेस्ट भी पास कर लिए हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

    बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

  • वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका

    वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका

    नई दिल्ली,16 दिसम्बर 2022\ अगले साल होने वाले महिला टी 20 विश्वकप से पहले इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका गला है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी फ्रेया कैम्प वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। बताया गया है कि स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुद इसकी पुष्टि की है।

    जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड महिला टीम और साउदर्न वाइपर्स की ऑलराउंडर फ्रेया केम्प को बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। अब वह इंग्लैंड और साउदर्न वाइपर्स की मेडिकल टीम के साथ मिलकर रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगी।

    आखिर क्यों बाहर हो गई हैं केम्प?

    फ्रेया केम्प की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। वह ठीक ठाक बल्लेबाजी भी कर लेती हैं। हाल में केम्प वेस्टइंडीज टूर पर भी गई थीं, लेकिन बैक पेन की वजह से उन्हें टूर के बीच में ही वापस लौटना पड़ा। वेस्टइंडीज से लौटन के बाद केम्प का स्कैन हुआ, जिसमें खुलासा हुआ कि उन्हें स्ट्रेच फ्रैक्चर है। अब वह विश्वकप से भी बाहर हो गई हैं।

    फ्रेया केम्प का क्रिकेट करियर

    फ्रेया केम्प ने इंग्लैंड के लिए इसी साल टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह अब तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं। उन्होंने सात की इकॉनमी रेट से 8 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 37 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दम पर वह इंग्लैंड की तरफ से अर्धशतक लगाने वाली दूसरी सबसे युवा महिला क्रिकेटर बनीं थीं।

    महिला टी 20 विश्वकप 2023 शेड्यूल

    महिला टी 20 वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी में होगा। 10 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 23 और 24 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला होगा, फि 26 फरवरी फाइनल खेला जाएगा। हर एक प्लेऑफ मैच के लिए एक-एक रिजर्व डे भी रखा गया है।

  • Shubhman Gill ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

    Shubhman Gill ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

    नई दिल्ली,16 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने फर्स्ट इनिंग में 404 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पत्तों की तरफ बिखर गई और सिर्फ 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के इतने कम स्कोर बनाने के बाद भारत के पास उसे फॉलो ऑन देने का मौका था लेकिन टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करना चाही और टीम के ओपनर शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ दिया और टीम को दमदार शुरुआत दी। वे अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।

    शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, राहुल-रोहित को छोड़ा पीछे

    275 रनों की बढ़त लेने के बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही और टीम के दोनों ही ओपनरो ने बांग्लादेश को विकेट नहीं लेने दिए। हालांकि 23वें ओवर में केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल ने पारी को संभाले रखा। उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है और फिलहाल खबर लिखे जाने तक 76 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है।

    शुभमन गिल इस 76 रनों की पारी के साथ भारत के लिए 2022 में खेले गए सभी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। इससे पहले इस साल भारतीय टीम की ओपनिंग बेहद खराब रही और केएल राहुल और रोहित शर्मा में से कोई भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। ऐसे में 2022 में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में वे नंबर 1 पर पहुंच गए हैं।

    भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

    बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

  • रेणुका सिंह की धारदार गेंदबाजी, भारत के सामने 173 का टारगेट

    रेणुका सिंह की धारदार गेंदबाजी, भारत के सामने 173 का टारगेट

    नई दिल्ली,15 दिसम्बर 2022\ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 173 रनों का टारगेट दिया है। पेरी ने 47 गेंदों पर 75 रन बनाए जबकि ग्रेस हैरिस ने 18 गेंदों में 41 रन बनाए। भारत के लिए देविका वैद्य, रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

    रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट निकाले। उन्होंने एलिसा हीली को एक अंदर आती गेंद पर आउट किया। ग्रेस हैरिस का विकेट भी चटकाया। रेणुका के अलावा दिप्ती शर्मा, अंजलि सरवानी और देविका वैद्य ने भी दो-दो विकेट चटकाए हैं।

    पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है। मेजबान टीम ने दूसरे मैच को सुपर ओवर में चार रन से जीतकर श्रृंखला में बराबरी की। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत चुकी है। अब इस मैच को जीतकर दोनों टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।भारतीय महिला टीम:

    स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

    बेंच: सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, मेघना सिंह

    ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:

    बजाना: एलिसा हीली (c & wk), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

  • Shreyas Iyer का जलवा है…तोड़ चुके हैं विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड

    Shreyas Iyer का जलवा है…तोड़ चुके हैं विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड

    नई दिल्ली,15 दिसम्बर 2022\ बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 86 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह साल 2022 में टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अय्यर टॉप पर हैं। अय्यर ने 2022 में सभी फॉर्मेट मिलाकर 38 पारियों में 1489 रन बना डाले।

    इस टेस्ट मैच से इतर हम आपके लिए अय्यर का ऐसा रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे, उन्होंने इसी साल वनडे में भी एक बड़ा कारनाम करते हुए विराट कोहली और के एल राहुल को पीछे छोड़ डाला। दरअसल, अय्यर वनडे में टीम इंडिया के लिए 34 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी नंबर वन बने। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली समेत केएल राहुल को पीछे छोड़ा था।

    अय्यर ने ने 34 पारियों में बनाए हैं 1534 रन

    श्रेयस अय्यर ने वनडे की 34 पारियों में कुल 1534 रन बनाए हैं, जबकि विराट 34 पारियों में 1414 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, वहीं केएल राहुल 1332 रनों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुटए हैं।

    टीम इंडिया ने बना लिए हैं 318 रन

    अगर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच चल रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं।

    भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

    के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

    भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

    बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

  • न्यूजीलैंड को टेस्ट में विश्वविजेता बनाने वाले केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी

    न्यूजीलैंड को टेस्ट में विश्वविजेता बनाने वाले केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी

    नई दिल्ली,15 दिसम्बर 2022\ टेस्ट में न्यूजीलैंड को पहली ही बार में विश्वविजेता बनाने वाले सबसे सफल कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है, उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत करके यह फैसला लिया है, विलियमसन पिछले 6 सालों से टेस्ट वनडे और टी-20 की कमान संभाल रहे थे, लेकिन अब वनडे और टी-20 में ही टीम की कप्तानी करेंगे।

    इस वजह से विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी

    टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद केन विलियमसन ने अपना बयान भी जारी किया है, उनका कहना है कि ‘टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना मेरे लिए विशेष सम्मान का विषय रहा है, इस खेल में मैंने कई चुनौतियों का सामना किया और अपनी टीम को सर्वश्रेष्ट तक पहुंचाया, लेकिन जब आप तीनों प्रारुपों में कप्तानी करते हैं तो मैदान और बाहर बोझ ज्यादा बढ़ जाता है, इसलिए करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले का सही समय आ गया है, इसलिए मैंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ बातचीत करने के बाद यह महसूस किया कि मुझे अब टेस्ट की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि दो सालों में दो विश्व कप होने हैं, ऐसे में सीमित ओवरों के खेलों में ही कप्तानी को जारी रखना ठीक होगा।’

    टेस्ट में विलियमसन की कप्तानी का रिकॉर्ड

    केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं, वह पिछले 6 सालों से टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 22 रिकॉर्ड मैच जीते जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, इसके अलावा 8 मैच ड्रॉ रहे। यानि टेस्ट मैचों में 40 में से 55 प्रतिशत मैच में उनका जीत का रिकॉर्ड रहा। खास बात यह है कि विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर पिछले साल पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती थी। जो उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।

    टिम साउदी नए टेस्ट कप्तान

    वहीं केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के अनुभवी प्लेयर और तेज गेंदबाज टिम साउदी को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि बल्लेबाज टॉम लैथम को उपकप्तान बनाया है। न्यूजीलैंड की टीम इसी महीने पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे टेस्ट सीरीज खेलना है, साउदी साउदी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के जरिए कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। साउदी ने 346 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 22 मौकों पर टी20 टीम का नेतृत्व किया है। जबकि अब वे न्यूजीलैंड के नियिमत 31वें टेस्ट कप्तान बनेंगे।

    विलियमसन वनडे, टी-20 की कमान संभालेंगे

    हालांकि केन विलियमसन वनडे और टी-20 की कप्तानी करते रहेंगे, 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में वहीं टीम की कप्तानी करेंगे, इसके अलावा 2024 में होने वाले टी-20 विश्वकप में भी वह टीम की कप्तानी कर सकते हैं। खास बात यह है कि विलियमसन टेस्ट मैच खेलना जारी रखेंगे, उन्होंने केवल कप्तानी छोड़ी है, ऐसे में उनके अनुभव का फायदा टेस्ट टीम को भी मिलता रहेगा।