Category: Uncategorized

  • मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से आदिवासियों को मिल रहा नया जीवन

    मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से आदिवासियों को मिल रहा नया जीवन

    नारायणपुर, 29 दिसम्बर, 2022

    छत्तीसगढ़ का आदिवासी ग्रामीण जीवन पूरी तरह से प्रकृति पर निर्भर रहा है। देवी देवताओं पर विश्वास इतना ज्यादा कि कितनी भी बड़ी विपदा आ जाए बैगा पहले और डाक्टर बाद में या फिर डाक्टर के पास तो जाना ही नहीं। नारायणपुर जिला पूरी तरह से प्राकृतिक वन संसाधनों से आच्छादित है। घने जंगल यहां के आदिवासियों के लिए स्वर्ग के समान हैं तभी तो वो जंगल और पहाड़ छोड़कर गांवों में बसने के लिए आना ही नहीं चाहते थे। जिले में विशेष पिछड़ी अबुझमाड़िया जनजाति अधिक मात्रा में रहती है और इनमें से ज्यादातर कृषि एवं अपने पुरखो के पारंपरिक कार्यों में ही लिप्त है।
    छत्तीसगढ़ एक आदिवासी प्रधान राज्य है जहां के 146 में 85 विकासखंड आदिवासी घोषित हैं। ऐसे में आदिवासियों के उत्थान के लिए राज्य सरकार का कार्य करना लाजमी है। हालांकि पिछले चाय वर्षों में जो परिवर्तन आया है वो पहले कभी देखने को नहीं मिला। खास तौर पर आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर जो परिवर्तन आया है उसकी पुष्टि केंद्र सरकार के आंकड़ों से भी हुयी है और ये सब कुछ मुमकिन हुआ है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों पर चलाए जा रहे आदिवासी कल्याण की योजनाओं से। इन्हीं योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना।

    सुदूर अंचल तक तक पहुंच रही है हाट बाजार क्लिनिक योजना

    आदिम समुदाय भले ही जंगलों एवं पहाड़ों को आम तौर पर न छोड़े , लेकिन बाजार करने के लिए वो नियमित रूप से गांवों में आते ही हैं। यही वजह रही की मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच ने हाट बाजार क्लिनिक योजना का रूप लिया। अब आदिवासी जनता को अस्पतालों तक पहुंचने की जरूरत नहीं है, बल्कि अस्पताल खुद उनके घरों के पास पहुंचता है।
    बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी हाट बाजार क्लिनिक योजना से सुदूर एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों  तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच अब काफी आसान हो गई है। शहरों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाज़ारों तक हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से निःशुल्क परामर्श ,जांच तथा दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं और इससे योजना की लोकप्रियता  लगातार बढ़ती जा रही है।
    एक समय ऐसा था कि नारायणपुर जिले के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणो को मौसमी बीमारियों की चपेट में आकर अपनी जान गंवानी पड़ती थी, लेकिन बीते चार साल में परिवर्तन ये आया है कि अब इनहें अस्पताल तक नहीं जाना पड़ता, अस्पताल की सारी सुविधाएं हाट बाजार के जरिए इन तक पहुंच रही हैं।

    16 हाट बाज़ारों में लगती है हाट बाजार क्लिनिक योजना

    नारायणपुर जिले में 16 जगहों पर मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। नारायणपुर विकासखण्ड में 9 जगहों पर वही ओरछा विकासखण्ड में 7 जगहों पर इसका संचालन किया जा रज है। इसके लिए 5 एमएमयू की सेवाएं ली जा रही हैं।

    9 महीने में 28 हजार से अधिक को मिला निःशुल्क जांच एवं दवाईयों का लाभ

    वनाच्छादित नारायणपुर जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत वर्तमान में 16 साप्ताहिक हाट बाजारों में 5 एमएमयू के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों विकासखण्ड के हाट बाजार में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  1 अप्रैल 2022 से अभी तक कुल 28 हजार 589 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा निःशुल्क दवा वितरण का लाभ लिया। इस समयावधि में योजना के अंतर्गत एमएमयू वाहन 565 साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचे।
    आदिवासी अंचल में सुदूर गांवों में रहने वालों को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत ज्यादा सुविधाएं मिली इसके लिए प्रत्येक सप्ताह नेत्र सहायक के द्वारा नेत्र परीक्षण उपचार एवं दंत चिकित्सक द्वारा दांतों से संबंधित बीमारियों की भी जांच की जा रही है। इस तरह से मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना से मरीजों को बेहतर चिकित्सा परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण के साथ ही गंभीर मरीजों को उचित इलाज के लिए उच्च चिकित्सकीय संस्थाओं में रेफर भी किया जा रहा है।

  • विधायक  उत्तरी गनपत जांगड़े ने खेलभाठा मैदान के रंगमंच के छत निर्माण के लिए की 5 लाख रूपये की घोषणा

    विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने खेलभाठा मैदान के रंगमंच के छत निर्माण के लिए की 5 लाख रूपये की घोषणा

    सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 दिसम्बर 2022

    संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ श्री चन्द्रदेव राय के मुख्य आतिथ्य एवं सारंगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आज सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी उपस्थित रहे।
    संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक श्री चन्द्रदेव राय ने कहा कि बहुत खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना साकार होती हुई दिखाई दे रही है। सारंगढ़ की इस पावन धरा में अनेक प्रतिभाओं ने जन्म लिया है, इस युवा महोत्सव में जशपुर की संस्कृति से लेकर बस्तर के नृत्यों का अनुभव मिला है। इस युवा महोत्सव की एक बड़ी खासियत यह है कि सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं के माध्यम से हर उम्र के लोग इन आयोजनों में भाग ले सकते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम इसी प्रकार से लगातार बेहतर काम करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पनाओं को साकार करेंगे। उन्होंने सभी विकासखण्ड स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि जिला स्तर पर विजयी होकर संभाग में जाये एवं संभाग के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होकर अपने जिले का नाम रोशन करें।
    सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी योजनाओं के कारण जिले स्तर के आयोजन लगातार हो रहे हैं, जो एक जिले के रूप में हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि नया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के खेलभांठा मैदान में हर महीने कुछ न कुछ आयोजन होता है। इस मौके पर उन्होंने मैदान के रंगमंच में छत के निर्माण के लिए नगर पालिका की ओर से 5 लाख रूपये की घोषणा की। ताकि आने वाले समय में होने वाले आयोजनों के लिए टेंट लगाने की आवश्यकता न हो।
    कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने कहा कि पारंपरिक विधाओं के साथ ही संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा महोत्सव की शुरुआत हुई है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी अंचल के प्रतिभागियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतर मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में युवाओं द्वारा किए जा रहे गतिविधियों ने उन्हें भी ऊर्जा मिलती है कि वे भी इनके संग होकर इन नृत्यों का हिस्सा बन जाएं। उन्होंने सभी को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां की स्मृतियां आपके साथ जीवंत रहेंगी, आप यहाँ से जीतकर संभाग स्तर पर जाएं और उसके पश्चात राज्य स्तर पर जाकर जिले का नाम रोशन करें।
    कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, कृषक कल्याण परिषद सदस्य श्री शरद यादव, सारंगढ़ जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार, बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा अरूण शर्मा, बिलाईगढ़ जनपद अध्यक्ष भूमिका कत्थाकार, सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. स्निग्धा तिवारी, सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा, समस्त जनपद सीईओ, खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
    उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में चित्रकला, वाद-विवाद, फूड फेस्टिवल, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन, हारमोनियम वादन, लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, नाटक, कत्थक, भरतनाट्यम, तबला वादन, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े खेल जिनमें खो-खो, कबड्डी भौंरा, गेड़ी, फुगड़ी आदि खेल शामिल किए गए थे। यह प्रतियोगिता 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु आयोजित किया गया था। जिले के सभी विकासखंडों से चयनित प्रतिभागी महिला व पुरूष जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए थे। उक्त आयोजन में विजेता दल एवं प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव से चयनित किया है।
    ये रहे विजेता
    15 से 40 वर्ष में शास्त्रीय नृत्य में सुनीता सारंगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कत्थक में निहारिका भारद्वाज सारंगढ़ ने प्रथम स्थान, करमा नृत्य में 40 से ऊपर वर्ग में सारंगढ़ प्रथम स्थान, सुआ नृत्य 15 से 40 वर्ष सारंगढ़ विकासखण्ड बस्तरिहा नृत्य प्रथम स्थान सारंगढ़ विकासखण्ड, राउत नाचा में प्रथम 15 से 40 वर्ष वि.खंड बरमकेला, 40 से ऊपर वर्ग में द्वितीय स्थान बरमकेला विकासखण्ड रहे। पंथी नाचा में 15 से 40 वर्ष वि.खंड बरमकेला, 40 वर्ष से ऊपर प्रथम वि.खंड बरमकेला, डण्डा नाचा 40 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान वि.खंड बरमकेला, पंथी नृत्य प्रथम स्थान सारंगढ़ ने प्राप्त किया। खोखो 15-40 वर्ष बालक वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला एवं द्वितीय स्थान बिलाईगढ़, खो खो 15-40 बालिका वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला एवं द्वितीय स्थान सारंगढ़, भौंरा 15-40 वर्ष पुरुष वर्ग प्रथम स्थान अभिषेक देहरी, बरमकेला, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग प्रथम स्थान सुषमा प्रधान बरमकेला, भौंरा 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान पूजा साहू, सारंगढ़, द्वितीय स्थान नमिता प्रथान बरमकेला। फुगड़ी 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान वेदमती साहू बरमकेला, द्वितीय स्थान पूजा साहू सारंगढ़, फुगड़ी 15-40 वर्ष पुरूष वर्ग प्रथम स्थान अभिषेक देहरी बरमकेलाए 40 वर्ष से ऊपर वर्ग प्रथम स्थान महिला वर्ग सुषमा प्रधान बरमकेलाए गेड़ी 15.40 पुरूष वर्ग प्रथम स्थान रूपेश चंद्रा सारंगढ़ एद्वितीय स्थान सुमित प्रधान बरमकेलाए गेड़ी 15.40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान पूजा साहू सारंगढ़ए द्वितीय स्थान नमिता प्रथान बरमकेलाए गेड़ी 40 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग प्रहल्लाद कैवर्तए 40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग सुषमा प्रधान बरमकेला। फूड फेस्टिवल 40 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग प्रथम स्थान आरती शुक्ला सारंगढ़, कबड्डी 15-40 वर्ष पुरूष वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला, द्वितीय स्थान बिलाईगढ़, कबड्डी 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान बिलाईगढ़, द्वितीय स्थान सारंगढ़, कबड्डी 40 वर्ष से ऊपर पुरूष प्रथम स्थान बिलाईगढ़। हारमोनियम वादन 15-40 वर्ष वर्ग प्रथम स्थान कुबेर चरण सारंगढ़, द्वितीय स्थान प्रकाश ताण्डी बरमकेला, हारमोनियम वादन 40 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान दिलीप साहू बरमकेला, द्वितीय स्थान पवन पास बिलाईगढ़, सितार वादन 40 वर्ष से अधिक प्रथम स्थान हरे कृष्णा तिवारी सारंगढ़, शास्त्रीय वादन 40 वर्ष से अधिक प्रथम स्थान संतराम धृतलहरे सारंगढ़ एवं दीपक महिलांग बिलाईगढ़, द्वितीय स्थान शशि भूषण ठाकुर बरमकेला, बांसुरी वादन प्रथम स्थान आदित्य देवांगन सारंगढ़, तबला वादन 15 से 40 वर्ष वर्ग प्रथम स्थान तबीश चौहान सारंगढ़, द्वितीय स्थान सुशील पटेल बिलाईगढ़, तबला तबला वादन 40 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान दुर्गेश देवांगन सारंगढ़, द्वितीय स्थान तेजाराम निषाद बरमकेला ने प्राप्त किया।

  • उद्यान विभाग मशरूम की खेती में मार्गदर्शन के साथ कर रहा तकनीकी सहयोग

    उद्यान विभाग मशरूम की खेती में मार्गदर्शन के साथ कर रहा तकनीकी सहयोग

    बलरामपुर, 23 दिसम्बर 2022

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा सदैव महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की रही है, जिसके तहत गौठानों को मल्टीएक्टिविटी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशन में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका सवंर्धन के लिए उद्यान विभाग द्वारा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और मशरूम की खेती से संबंधित आवश्यक सामग्री जैसे – बीज, पॉलीथीन बैग्स, चाक पाउडर इत्यादि प्रदान कर मशरूम उत्पादन हेतु निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। बसन्तपुर गौठान के सामुदायिक बाड़ी में कार्यरत आकाश महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन और कश्मीरी मिर्च का उत्पादन कर आत्मनिर्भरता की नई कहानी गढ़ रही हैं।
    विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम बसन्तपुर के गौठान में संचालित सामुदायिक बाड़ी में काम करने वाली आकाश महिला स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती सोनमती कुशवाहा बताती है कि पहले वे सामान्य खेती-बाड़ी करके जीवन यापन कर रहे थे, जिससे उनके परिवार के पालन-पोषण, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, तथा आर्थिक तंगी रोड़ा साबित होती थी, लेकिन मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत बसन्तपुर में गौठान खुला और बिहान के माध्यम से जुड़ने का मौका मिला। जिसके बाद बंसतपुर गौठान में मल्टीएक्टिविटी के तहत उद्यान विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मशरूम उत्पादन, काश्मीरी मिर्च की खेती, मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लिया।
    समूह से लोन लेकर घर पर ही शुरू की मशरूम खेती
    श्रीमती सोनमती कुशवाहा ने बताया कि समूह से 60 हजार रुपये का लोन लेकर घर पर ही मशरूम की खेती की, और शुरुआती दौर में ही 2 लाख रुपये की आमदनी हुई, जिससे उनके हौसले को नई उड़ान मिली तथा इसके बाद उन्होंने ने मधुमक्खी पालन और काश्मीरी मिर्च की खेती का कार्य भी प्रारंभ किया, और मधुमक्खी पालन से उन्होंने ने 60 किलोग्राम शहद का उत्पादन कर 70 हजार के आर्थिक आमदनी प्राप्त की। श्रीमती कुशवाहा ने बताया कि मशरूम की खेती से प्रतिदिन 20 से 30 किलो मशरूम का उत्पादन हो रहा है, जिसे बेचकर विगत 3 वर्षों में 7 लाख रुपये की आय अर्जित की है, तथा अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाने में सक्षम है।
    समाचार क्रमांक 1067/2022/

  • आखिर क्यों ईशान किशन ने MS Dhoni के आटोग्राफ किए फोन पर साइन करने से किया इंकार

    आखिर क्यों ईशान किशन ने MS Dhoni के आटोग्राफ किए फोन पर साइन करने से किया इंकार

    नई दिल्ली,22 दिसम्बर 2022\ भारतीय क्रिकेटरों का फैंस के साथ मिलना और ऑटोग्राफ या फोटो लेना कोई नई बात नहीं है लेकिन जब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने एक फैन के फोन पर साइन करने से इंकार कर दिया तो इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

    बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद किशन फिलहाल अपने राज्य झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने केरल के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाया लेकिन झारखंड ये मैच 85 रन से हार गया.

    इस दौरान रणधीर कुमार नाम का एक प्रशंसक इशान का ऑटोग्राफ लेने पहुंचा. वो झारखंड के बल्लेबाज से अपने मोबाइल फोन के कवर पर साइन करने के लिए कह रहे थे लेकिन इशान को ये बात नागवार गुजरी,

    दरअसल मामला ये था कि रणधीर के फोन पर पहले से ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हस्ताक्षर थे और उसके नीचे बिल्कुल जगह नहीं थी. जब फैन ने इशान से धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर साइन करने को कहा तो विकेटकीपर बल्लेबाज ने साफ इंकार कर दिया.

    इशान ने धोनी ने प्रति अपना सम्मान दिखाते हुए कहा कि वो पूर्व कप्तान के नाम के ऊपर साइन नहीं कर सकते हैं. वीडियो में इशान ये कहते दिखे कि “माही भाई का है सिग्नेचर और वो उसके ऊपर मेरा ऑटोग्राफ चाहते हैं मैं ये नहीं कर सकता. एक काम करते हैं इसे फोन पर क्यों लें, मैं इसे किसी और अच्छी चीज पर ऑटोग्राफ दूंगा.”

    जब फैन नहीं माना तो किशन ने कहा, “ये आपके पास रहेगा, लेकिन मैं धोनी भाई के बराबर कैसे साइन करूंगा? ये उनके साइन हैं, मैं इसके ऊपर कुछ कैसे लिख सकता हूं?”

    काफी बहस के बाद, फैन ने इशान को धोनी के हस्ताक्षर के नीचे की जगह पर हस्ताक्षर करने के लिए मना लिया. फिर भारत के सलामी बल्लेबाज़ ने कहा, “हम अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं मैं इसके नीचे हस्ताक्षर करूंगा? ठीक है.”

    फैन ने अपने फोन पर इशान और धोनी का ऑटोग्राफ एक साथ लेने के पीछे अपना कारण बताया. उन्होंने कहा, “मैं अपने फोन पर उनके हस्ताक्षर लेना चाहता था ये थोड़ा अनूठा है और चूंकि दोनों झारखंड के सितारे हैं, इसलिए मुझे ये करना पड़ा.”

    उन्होंने कहा, “ऐसे कई लोग हैं जिनके पास धोनी और ईशान दोनों के ऑटोग्राफ हो सकते हैं मैंने ईशान को तब से देखा है जब उन्होंने शुरुआत की थी. अंडर-16 खेल रहा हूं मुझे यहां काम करते हुए 5-6 साल हो गए हैं इसलिए मैं उसे जानता हूं वो अभी भी इस मैदान का सम्मान करता है ये वास्तव में अच्छा लगा मैं धोनी सर को भी जानता हूं, व्यक्तिगत रूप से नहीं, लेकिन मैं उन्हें यहां अक्सर देखता हूं.

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, हसन अली लौटे

    न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, हसन अली लौटे

    नई दिल्ली,22 दिसम्बर 2022\ पाकिस्तान ने सोमवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें तेज गेंदबाज हसन अली और ‘अनकैप्ड’ बल्लेबाज कामरान गुलाम को शामिल किया गया. कामरान को पहले भी पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था, वह अनुभवी अजहर अली की जगह लेंगे, जिन्होंने इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

    चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड से 3-0 के वाइटवॉश के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी रिलीज किया है. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि दोनों चोटों से उबर रहे हैं.

    न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार सुबह को यहां पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद इस साल टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली यह तीसरी बड़ी टीम है. टीम की घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के आदेश पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में कायापलट की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें चयन समिति में बदलाव के अलावा पीसीबी प्रमुख रमीज राजा की जगह पूर्व चेयरमैन नजम सेठी को लाया जाना शामिल है.

    अपने घर में इंग्लैंड के हाथों 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी घमासान सा मचा हुआ है. इंग्लैंड दुनिया की इकलौती ऐसी टीम बनी है, जिसने पाकिस्तान को उसके घर में किसी टेस्ट सीरीज लगातार 3 टेस्ट मैच हराए हों. इससे पहले पाकिस्तान कभी भी अपने घर में खेली गई किसी भी टीम से किसी भी टेस्ट सीरीज में 3 टेस्ट मैच नहीं हारा था.

    टेस्ट टीम इस प्रकार है

    बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नोमान अली, सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद.

  • बांग्लादेश को चौथा झटका, जयदेव उनादकट को दूसरा विकेट

    बांग्लादेश को चौथा झटका, जयदेव उनादकट को दूसरा विकेट

    नई दिल्ली,22 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकपर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. लंच के बाद का खेल जारी है. मेजबान टीम ने दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर कप्तान शाकिब का विकेट गंवा दिया.

    इस समय मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. मेजबान टीम ने 100 से ज्यादा रन का स्कोर बना लिया है.

    भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारत ने चटगांव में खेले गए पहले मुकाबले में 188 रनों से जीता था. कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) फिट हैं और वह टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

    Live Updates

    • 12:50 PM IST

      IND vs BAN 2nd Test day 1: 40.6 ओवर- OUT! मुश्फिकुर रहीम (26) आउट. जयदेव उनादकट की गेंद, मुश्फिकुर रही मे बैट का बाहरी किनारा चूमती हुई सीधे विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ में गई. बांग्लादेश को चौथा झटका, उनादकट को दूसरी सफलता- BAN: 130/4

    • 12:43 PM IST

      IND vs BAN 2nd Test day 1: मेजबान टीम ने 40 ओवर तक तीन विकेट पर 129 रन बना लिए हैं. मुश्फिकुर रहीम और मोमिनुल हक की जोड़ी क्रीज है.

    • 11:49 AM IST

      IND vs BAN 2nd Test day 1: बांग्लादेश ने 29 ओवर के बाद तीन विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. इस समय मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं.

    • 11:47 AM IST

      IND vs BAN 2nd Test day 1: उमेश यादव ने दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर शाकिब को चलता कर दिया. उन्हें पुजारा ने कैच पकड़ा. शाकिब ने 39 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया तथा 16 रन बनाए.

    • 11:45 AM IST

      IND vs BAN 2nd Test day 1: लंच तक के बाद का खेल शुरू हो गया है. मेजबान टीम ने दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर कप्तान शाकिब का विकेट गंवा दिया है.

    • 11:14 AM IST

      IND vs BAN 2nd Test day 1 Lunch: लंच के समय शाकिब अल हसन 38 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 16 और मोमिनुल हक 39 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 23 रन पर नाबाद है. भारत की ओर से जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली है.

    • 11:11 AM IST

      IND vs BAN 2nd Test day 1 Lunch: लंच तक बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 82 रन है. शाकिब अल हलन और मिनुल हक नाबाद है. भारत की ओर से जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली है.

    • 11:05 AM IST

      IND vs BAN 2nd Test Live: लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 82/2, शाकिब और मोमिनुल क्रीज पर

    • 10:26 AM IST

      IND vs BAN 2nd Test day 1 Live: 39 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट 42 रन है. कप्तान शाकिब अल हसन और मोमिनुल हक की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं.

  • Kuldeep प्लेइंग इलेवन से बाहर, लगातार 118 मैच मिस करने के बाद जयदेव उनादकट की एंट्री

    Kuldeep प्लेइंग इलेवन से बाहर, लगातार 118 मैच मिस करने के बाद जयदेव उनादकट की एंट्री

    नई दिल्ली,22 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारत ने चटगांव में खेले गए पहले मुकाबले में 188 रनों से जीता था.

    दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दोनों टीमों में बदलाव हुए हैं. पहले मुकालबे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की एंट्री हुई है. उनादकट (Jaydev Unadkat) की 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

    जयदेव उनादकट ने लगातार 118 टेस्ट मैच मिस करने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी की है. वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे ऐसे खिलाड़ी है बन गए हैं, जिन्होंने लगातार इतने मैच मिस करने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. उनसे पहले गैरेथ बैटी लगातार 142 मैच (2005-16) मिस करने के बाद टेस्ट में वापसी की थी.

    उनादकट ने अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था, जब जहीर खान चोटिल हो गए थे और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था. उसके बाद अब वह अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं.

    उनादकट दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने इतने मैच मिस करने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. उनसे पहले दिनेश कार्तिक ने 87 टेस्ट मैचों (2010-2018) के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वापसी की थी. कार्तिक के बाद उनादकट ने लगातार 118 टेस्ट और 12 साल बाद (2010-22) वापसी की है.

    उनादकट को कुलदीप यावद की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. कुलदीप ने पिछले मुकाबले में कुल 8 विकेट चटकाए थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला था. कुलदीप ने बल्ले से भी 40 रनों का अहम योगदान दिया था.

    लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मिस करने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले खिलाड़ी: 

    142 गैरेथ बैटी (2005-16)
    118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
    114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
    109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
    104 यूनुस अहमद (1969-87)
    103 डेरेक शेकलटन (1951-63).

    बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शंतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद

    भारत प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से ड्रॉप करने पर भड़के दिग्गज

    कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से ड्रॉप करने पर भड़के दिग्गज

    नई दिल्ली,22 दिसम्बर 2022\ भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट  मौका दिया है. उनादकट 12 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं जबकि चटगांव में प्लेयर ऑफ द मैच रहने के बावजूद कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. कुलदीप को प्लेइंग XI से ड्रॉप करने पर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई है.

    पूर्व कप्तान गावस्कर ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के फैसले को गलतबताया. गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता पर कहा, ” यह बहुत गलत फैसला है. अगर आपको जयदेव उनादकट को मौका देना ही था तो किसी अन्य स्पिनर को बाहर बैठाया जा सकता था. लेकिन जिस खिलाड़ी ने बीते मैच में इतना अच्छा प्रदर्शन किया हो उसे बाहर करना ठीक नहीं.”

    रिस्ट आर्म स्पिनर यादव ने अपनी फिरकी से बीते मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले मैच में आठ विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.

    कप्तान केएल राहुल ने टॉस के समय कहा, ” कुलदीप नहीं खेल रहे हैं और जयदेव टीम में हैं. यह हमारे लिए बहुत मुश्किल फैसला था. कुलदीप पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच थे लेकिन हमें उन्हें बाहर बैठाना पड़ा. लेकिन साथ ही यह जयदेव के लिए यह मौका भी है. हम जानते हैं कि अक्षर और अश्विन स्पिन हासिल कर सकते हैं और जयदेव के आने से हमारे सभी पहलु पूरे हो जाते हैं.”

    कुलदीप ने बांग्लादेश की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे. गावस्कर का यही कहना था कि जिस गेंदबाज ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया हो उसे बाहर नहीं किया जाना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था और 40 रन की उपयोगी पारी खेली थी. लेकिन यह भी टीम में उनकी जगह पक्की नहीं कर सका.

    जयदेव उनादकट ने लगातार 118 टेस्ट मैच मिस करने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी की है. वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे ऐसे खिलाड़ी है बन गए हैं, जिन्होंने लगातार इतने मैच मिस करने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. उनसे पहले गैरेथ बैटी लगातार 142 मैच (2005-16) मिस करने के बाद टेस्ट में वापसी की थी.

    उनादकट ने अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था, जब जहीर खान चोटिल हो गए थे और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था. उसके बाद अब वह अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं.

  • डेविड वार्नर ने टेस्ट से संन्यास की खबरों पर लगाई लगाम

    डेविड वार्नर ने टेस्ट से संन्यास की खबरों पर लगाई लगाम

    नई दिल्ली,21 दिसम्बर 2022\ कुछ पूर्व खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह देने के बाद अफवाह शुरू हो गई थी कि ये खिलाड़ी जल्द ही क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को अलविदा कह देगा लेकिन उनके एजेंट ने साफ कहा है कि ये आक्रामक सलामी बल्लेबाज की खेल के लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहने की कोई योजना नहीं है.

    ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन रन बनाये. इस टेस्ट से पहले उन्होंने मौजूदा सत्र की चार पारियों में 5, 48, 21 और 28 का स्कोर बनाया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2020 में बनाया था.

    वार्नर के एजेंट जेम्स एर्स्किन ने कहा कि वो इस बात को नहीं मानते की ये सलामी बल्लेबाज सिडनी में प्रोटियाज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने पर टेस्ट क्रिकेट छोड़ देगा.

    ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने एर्स्किन के हवाले से कहा ‘‘नहीं, यह उनका आखिरी टेस्ट नहीं होगा, मुझे नहीं लगता. अगर ऐसा है तो यह मेरे लिए खबर है.’’.

    एर्स्किन ने कहा कि वार्नर की नजरें अगले साल भारत दौरे और इंग्लैंड में खेली जाने वाली एशेज सीरीज पर है. वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर से शुरू होने वाला) खेलकर 100 टेस्ट की उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

    इस साल 10 टेस्ट मैचों में उनका औसत 21 से कम है लेकिन एर्स्किन का मानना है कि 36 साल का ये खिलाड़ी जल्द ही बड़ी पारी खेलने वाला है.

    उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वार्नर के बल्ले से रन निकलने वाले है. क्रिकेट के अलावा कई अन्य चीजों में उनकी रूची है लेकिन उन्होंने कभी ऐसी (संन्यास) कोई नहीं की,

  • आईपीएल मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स के निशाने पर होंगे ये खिलाड़ी

    आईपीएल मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स के निशाने पर होंगे ये खिलाड़ी

    नई दिल्ली,21 दिसम्बर 2022\ कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स के निशाने पर कई विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे. दो बार के चैंपियन ट्रेड विंडो में काफी सक्रिय थे क्योंकि उन्होंने शार्दुल ठाकुर और गुजरात टाइटन्स की जोड़ी- लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे खिलाड़ियों को साइन किया लेकिन केकेआर टीम को अब भी कई जगहों पर काम करना बाकी है.

    मयंक अग्रवाल उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें नाइट राइडर्स नीलामी में निशाना बना सकती है. पंजाब किंग्स से रिलीज हुआ दाएं हाथ का ये खिलाड़ी आसानी से उन खिलाड़ियों में से एक होगा, जिन पर कई टीमों की निगाहें होगी. केकेआर को उनमें दिलचस्पी हो सकती है क्योंकि वो पारी की शुरुआत कर सकते हैं और शीर्ष क्रम में कुछ स्थिरता प्रदान कर सकते हैं, जहां नाइट्स ने पिछले सीजन में संघर्ष किया था.

    केएस भरत सिर्फ एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक सलामी बल्लेबाज भी हैं जिसकी केकेआर को जरूरत है. भारत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए शीर्ष क्रम में मिले अवसरों में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने साइन किया था लेकिन उनके साथ ज्यादा मौके नहीं मिले.

    डेविड विसे तेजतर्रार आंद्रे रसेल की जगह ले सकते हैं. वरुण चक्रवर्ती के असंगत प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सुनील नरेन के अच्छे साथी हो सकते हैं.

    कितना भारी है केकेआर का पर्स?
    नीलामी में खर्च करने के लिए नाइट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ रुपये हैं.

    कितने खिलाड़ियों की जरूरत?
    उनके पास 11 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए तीन शामिल हैं.

    IPL 2023 के लिए केकेआर के रीटेन किए गए खिलाड़ी

    श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह