Category: Uncategorized

  • सूर्यकुमार यादव ने इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम

    सूर्यकुमार यादव ने इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम

    नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\  भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक जड़ते ही एक नया इतिहास रच दिया है. उनके करियर का यह तीसरा T20I शतक है. इस बल्लेबाज ने अपने करियर में अब तक 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 46.41 के औसत और 180.34 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. सूर्या इसके साथ ही T20I में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

    उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए केवल 843 गेंदों का सहारा लिया, जोकि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वार सबसे कम गेंदें हैं. वहीं, वह पारी के मामले में भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए है, जिन्होंने सबसे कम पारियों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन के आंकड़े को छूआ है.

    उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1500 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली, केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जिन्होंने 1,500 रन बनाने के लिए 39-39 पारियां लीं. पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 42 पारियों में और सूर्यकुमार ने 43 पारियों में ऐसा किया है.

    सूर्यकुमार यादव साथ ही अब तक के पहले ऐस खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 150 या उससे अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन के आंकड़े को पार किया है. उन्होंने 45 मैचों और 43 पारियों में 46.41 की औसत से 1578 रन बनाए हैं. उनके नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में तीन शतक और 13 अर्धशतक हैं, जिसमें 117 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर और 180.34 का स्ट्राइक रेट है.

    भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज T20Is में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर का अपना तीसरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 45 गेंदें ली. भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 शतक कप्तान रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में यह कारनामा किया था.

    मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस हो चुके इस स्टार बल्लेबाज के नाम अब T20I में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे ज्यादा शतक भी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम टी20 में चार शतक हैं, जो एक रिकॉर्ड है. उनके बाद सूर्यकुमार यादव, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो हैं, जिनके नाम तीन-तीन शतक हैं.

    SKY ने सीरीज के तीन मैचों में 85.00 की औसत और 175.26 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 170 रन बनाए. उन्होंने पूरी सीरीज में 11 चौके और 12 छक्के लगाए. इस बल्लेबाज ने अपने करिय में अब तक 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 46.41 के औसत और 180.34 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.

  • गुजरात टाइटंस में नेहरा ने मेरी कप्तानी में बड़ा अंतर पैदा किया: हार्दिक पांड्या

    गुजरात टाइटंस में नेहरा ने मेरी कप्तानी में बड़ा अंतर पैदा किया: हार्दिक पांड्या

    नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\  हार्दिक पांड्या ने पिछले साल पहले ही सेशन में गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग में खिताब दिलाने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और नए भारतीय टी20 कप्तान ने अपनी कप्तानी में ‘बड़ा अंतर’ पैदा करने के लिए अपने फ्रेंचाइजी कोच आशीष नेहरा को श्रेय दिया.

    चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद इस प्रमुख ऑलराउंडर को गुजरात की टीम ने पहले ही साल में कप्तान बनाकर साहसिक कदम उठाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सिर्फ एक बार सीनियर स्तर पर भारतीय टीम की अगुआई करने वाले पांड्या ने हालांकि अपने विरोधियों को गलत साबित किया और उदाहरण पेश किया.

    श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ भारत के 2-1 से सीरीज जीतने के बाद पांड्या ने कहा, ‘‘गुजरात के दृष्टिकोण से जो बहुत महत्वपूर्ण है वो ये है कि मैंने किस तरह के कोच के साथ काम किया. आशीष नेहरा ने हमारी मानसिकता के कारण मेरे जीवन में बड़ा अंतर पैदा किया. हम दो अलग-अलग व्यक्तित्व हो सकते हैं लेकिन हमारे क्रिकेट के विचार बहुत समान हैं.’’

    उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि मैं उनके साथ था, इसने मेरी कप्तानी को बेहतर किया. इससे मुझे ठीक वही हासिल करने में मदद मिली जो मैं जानता हूं. यह सिर्फ आश्वासन हासिल करने के बारे में था, एक बार जब मुझे वो मिल गया. इस खेल के बारे में जागरूकता जो मैं हमेशा से जानता था. ये उसे जानने और उसका समर्थन करने से जुड़ा था जो मैं पहले से जानता था. इसने निश्चित रूप से मेरी मदद की है.’’

    श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने में नाकाम रहने पर भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में बड़ा बदलाव किया.

  • ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत के लिए फाइनल की राह हुई आसान

    ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत के लिए फाइनल की राह हुई आसान

    नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\ ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर अंतिम दिन 14 विकेट की दरकार थी लेकिन मेजबान टीम छह ही विकेट हासिल कर सकी जिससे तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा. तीसरा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपमें अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से WTC points table में भारत को फायदा हुआ है और अब उसके लिए फाइनल की राह और ज्यादा आसान हो गई है. तीसरा टेस्ट ड्रॉ खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के परिणाम तक इंतजार करना होगा.

    भारत के लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का समीकरण अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिक गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 09 फरवरी से 22 मार्च तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस ट्रॉफी से WTC के दो फाइनलिस्ट का फैसला हो जाएगा.

    आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया अभी मजबूती से साथ टॉप पर कायम है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर था. हालांकि वह अभी भी टॉप पर ही है, लेकिन उसकी जीत प्रतिशत में कमी आई है.

    सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की विनिंग प्रतिशत 75.56 पर आ गई है. कंगारुओं के अभी 136 अंक है. ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अवधि में अब तक 10 मैच जीते हैं, एक हारा है और 4 ड्रॉ खेले हैं.

    वहीं, भारत 58.93 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत ने 14 टेस्ट खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज अभी बाकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खाते में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अवधि में अभी 99 अंक है. भारत ने अब तक 8 जीते हैं, चार हारे हैं और दो ड्रॉ खेले हैं.

    भारत का WTC फाइनल खेलने का समीकरण

    भारत के लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का समीकरण अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिक गई है. भारत अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लेता है तो फिर उसके और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला जाएगा.

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल होगा. इसके अलावा अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्ऱॉ रहती है तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल खेला जाएगा.

    सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरह ही साउथ अफ्रीका को नुकसान हुआ है. चौथे स्थान पर कायम दक्षिण अफ्रीका का विनिंग प्रतिशत गिरकर 48.72% पर आ गया है. दक्षिण अफ्रीका की संभावना अब अन्य टीमों पर भी निर्भर करेगी, जिसमें कैरेबियाई टीम के खिलाफ उन दोनों टेस्ट में जीत आवश्यक है.

  • ऋषभ पंत के फैंस के लिए बुरी खबर; 8-9 महीने कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे

    ऋषभ पंत के फैंस के लिए बुरी खबर; 8-9 महीने कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे

    नई दिल्ली,07 जनवरी 2022\ भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल में एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे. उनकी कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी, जिससे उनके माथे और टांगों में कुछ चोटें आई हैं. एक्सीडेंट होने के बाद पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका लिगामेंट टियर की सर्जरी होनी है. इस बीच अब ऋषभ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

    पंत को लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि वह 8-9 महीने तक कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे और इसका मतलब है कि उन्हें आईपीएल के साथ एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 भी मिस करना पड़ेगा. इंसाडस्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि लिगामेंट कितना डैमेज हुआ है इसकी बारे में पूरी तरह से नहीं पता है.

    उन्होंने कहा कि साफ तस्वीर 3 से 4 दिन में साफ हो पाएगी. लेकिन अस्पताल के डॉक्टर्स का मानना है कि ऋषभ पंत का लिहामेंट बुरी तरह फटा है. एक विकेटकीपर को जिस तरह के कार्यभार से गुजरना पड़ता है, उससे लगता है कि पंत की 6-9 महीने बाद ही वापसी हो पाएगी.

    आईपीएल चेयरमैन ने क्या कहा?

    ऋषभ पंत की कंडीशन के बारे में बताते हुए आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि हम हर संभव तरीके से उनकी देखभाल करेंगे, लेकिन इस समय उनकी चोट को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी कोरी अटकलबाजी होगी. डॉक्टरों को उनकी पूरी प्रक्रिया और अवलोकन करने दें, पोस्ट करें कि हम उनकी चोट की स्थिति पर कोई भी बयान दे सकते हैं”.

    मैक्स अस्पताल, देहरादून में भर्ती होने से पहले पंत को शुरू में सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था. वो नई दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे और अपनी मर्सिडीज कार चला रहे थे.

    30 दिसंबर को दुर्घटना के घंटों बाद बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार, बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत के माथे पर दो कट लगे थे, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया था और उनकी दाहिनी कलाई, टखने और पैर की अंगुली में भी चोट लगी थी.

    हालांकि बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है. उनके घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा bcci सका क्योंकि काफी सूजन थी.

    हालांकि यह समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार बीसीसीआई के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा. पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे.

  • अर्शदीप का कटेगा पत्ता! तीसरे टी20 में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती टीम इंडिया

    अर्शदीप का कटेगा पत्ता! तीसरे टी20 में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती टीम इंडिया

    नई दिल्ली,07 जनवरी 2022\ भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी के शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 रोमांचक अंदाज में दो रन से जीतकर नए साल की शुरुआत की थी. लेकिन श्रीलंकाई टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए 200 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और 16 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.

    दूसरे टी20 के विलेन रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अंतिम मुकाबले से पत्ता कटना तय लग रहा है. पहले मैच से बाहर रहने वाले अर्शदीप ने पुणे टी20 में वापसी की थी, लेकिन वह लय में नजर नहीं आए. उन्होंने केवल दो ही ओवर में 37 रन खर्च कर डाले और साथ ही पांच बार नो-बॉल भी फेंकी. खराब गेंदबाजी के कारण वह अपना कोटा भी पूरा नहीं कर पाए. ऐसे में अब अर्शदीप का तीसरे टी20 से पत्ता कटना तय है.

    दूसरे टी20 में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अब अंतिम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं. भले ही उन्हें कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन मिला हो लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या उनके इस प्रदर्शन से खुश नहीं थे. पांड्या ने मैच के बाद बातचीत में अर्शदीप की इतनी नो बॉल को एक ‘अपराध’बताया था.

    हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा था कि तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन में फेरबदल होने की कम की संभावना है क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह प्लेइंग इलेवन में तब तक ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते जब तक कि कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए. वहीं, पहले दो मैचों में शुभमन गिल ने अब तक कोई खास कमाल नहीं किया है, वह दो मैचों में सिर्फ 12 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में बाहर बैठे ऋतुराज गायकवाड़ को हार्दिक पांड्या बतौर ओपनर ईशान किशन के साथ आजमा सकते हैं.

    दूसरे टी20 में मिडिल आर्डर में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही चल पाए थे. सूर्या ने 51 रनों की पारी खेली थी जबकि डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी भी कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन दीपक हुड्डा का प्रदर्शन इस सीरीज में अभी तक अच्छा रहा है, तो ऐसे में मिडिल आर्डर के साथ हार्दिक पांड्या कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. अक्षर पटेल ने भी दूसरे टी20 में 31 गेंदों में 65 रन बनाए थे और गेंदबाजी में दो विकेट लिए. उनकी जगह पक्की है.

    गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप के बाहर होने पर वॉशिंगटन सुंदर को एक अतिरिक्त स्पिनर के रूप में मौका मिल सकता है. शिवम मावी और उमरान मलिक भी दूसरे टी20 में महंगे साबित हुए थे और इसके बाद भी वे अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं. युजवेंद्र चहल ने पूरी सीरीज में अब तक सिर्फ एक ही विकेट लिए हैं और उनकी जगह कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है.

    तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव.

  • WTC फाइनलिस्ट का फैसला करेगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

    WTC फाइनलिस्ट का फैसला करेगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

    नई दिल्ली,07 जनवरी 2022\ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज बिना किसी परिणाम के ड्रॉ पर समाप्त हो गई. पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही अब WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में ऑस्ट्रेलिया और भारत अब सबसे आगे है.

    भारत के WTC फाइनल खेलने का समीकरण

    भारत के लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का समीकरण अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) पर टिक गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 09 फरवरी से 22 मार्च तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस ट्रॉफी से WTC के दो फाइनलिस्ट का फैसला हो जाएगा. भारत अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लेता है तो फिर उसके और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला जाएगा.

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल होगा. इसके अलावा अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्ऱॉ रहती है तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल खेला जाएगा.

    क्या है WTC?

    डब्ल्यूटीसी, शीर्ष 9 टेस्ट खेलने वाली टीमों के बीच दो साल की लीग के रूप में खेला जाता है और फिर दो टीमों के बीच एक नॉकआउट फाइनल होता है, जो 2021-23 में पहले प्रतियोगिता के बाद अपने दूसरे चक्र में है. इस बार फाइनल जून में लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. एक जीत से एक टीम को 12 अंक, टाई होने पर 6 अंक और ड्रॉ पर 4 अंक मिलते हैं.

    मौजूदा स्थिति

    ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत 58.93 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं और 5 और खेलने हैं. मेलबर्न में मौजूदा एक और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में और फिर भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाना है. भारत ने 14 टेस्ट खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज अभी बाकी है.

    ऑस्ट्रेलिया 2020 में एमसीजी में खेल रहा था, जब उन्हें धीमी ओवर गति के लिए चार अंक गंवाने पड़े और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए. इसका मतलब था कि कीवियों ने निर्णायक मैच में प्रवेश किया और भारत को हराकर पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब का हासिल किया.

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल (Border Gavaskar Trophy 2023 schedule)

    टेस्ट सीरीज

    पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी 2023 (वीसीए स्टेडियम, नागपुर)

    दूसरा टेस्ट: 17-21 फरवरी 2023 (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)

    तीसरा टेस्ट: 1-5 मार्च 2023 (एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला)

    चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च 2023 (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

    वनडे सीरीज

    पहला वनडे: 17 मार्च 2023 (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)

    दूसरा वनडे: 19 मार्च 2023 (डॉ.वाई.एस. राजशेखर रेड्डी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम)

    तीसरा वनडे: 22 मार्च 2023 (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई).

  • बाबर आजम से छीनी जाएगी कप्तानी? पत्रकार के सवाल पर भड़के पाकिस्तानी कैप्टन

    बाबर आजम से छीनी जाएगी कप्तानी? पत्रकार के सवाल पर भड़के पाकिस्तानी कैप्टन

    नई दिल्ली,07 जनवरी 2022\ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज बिना किसी परिणाम के ड्रॉ पर समाप्त हो गई. पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लग गए हैं.

    मैच के बाद बाबर आजम से पत्रकारों ने कड़े सवाल पूछे. लेकिन उन्होंने भी सीधे और कड़े जवाब दिए. दूसरे टेस्ट के बाद एक बार फिर पत्रकार ने बाबर आजम से उसकी कप्तानी के बारे में सवाल किए. उन्होंने बाबर से सीधा-सीधा पूछा कि क्या उनकी कप्तानी खतरे में है. एक पत्रकार ने पूछा, ” कुछ लोग कह रहे हैं कि टीम पर आपकी ग्रिप कमजोर होती जा रही है. दोस्ती यारी का सिलसिला पाकिस्तान टीम में खत्म हो जाता रहा है, जब से शाहिद अफरीदी ने चीफ सिलेक्टर का पद संभाला है.”

    बाबर ने बीच में ही टोकते हुए कहा, ” कौन से दोस्त?’ पत्रकार ने अपना सवाल पूरा किया, ‘जब से शाहिद अफरीदी आए हैं, उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में उपकप्तानी बदल दी. शान मसूद इस भूमिका में नजर आ रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि आपसे जल्द ही टेस्ट कप्तानी भी छीन ली जाएगी.”

    बाबर ने इसका जवाब दिया, ” सर, सिर्फ आपको पता होगा कि किसकी कप्तानी जा रही है. मुझसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा काम है मैदान पर जाकर परफॉर्म करना और अपनी टीम से परफॉर्म करवाना.” पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से भी उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव के बाद बाबर के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

    बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक जगह बनाई थी. यहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा . पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही अब WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

  • राहुल त्रिपाठी ने 31 साल की उम्र में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू

    राहुल त्रिपाठी ने 31 साल की उम्र में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू

    नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ इंडियन प्रीमियर लीग के चर्चा में आए घातक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने का अपना सपना पूरा किया. राहुल के लिए और भी खुशी की बात तो ये है उन्हें पुणे में अपने घरेलू मैदान पर पहली बार भारतीय टीम की कैप पहनने का मौका मिला. भले ही राहुल का जन्म रांची में हुआ हो लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू महाराष्ट्र के लिए किया था.

    इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में अपना पहला और आखिरी टी20 अंततराष्ट्रीय मैच खेला था. तब तेंदुलकर की उम्र 33 साल थी.

    भारतीय टीम : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

    श्रीलंका टीम : पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाणा, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका.

  • दिनेश कार्तिक ने एक लाइन के ट्वीट में बताया- क्यों नो बॉल फेंक रहे थे अर्शदीप सिंह

    दिनेश कार्तिक ने एक लाइन के ट्वीट में बताया- क्यों नो बॉल फेंक रहे थे अर्शदीप सिंह

    नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ पुणे में खेला गया दूसरा टी20 मैच टीम इंडिया 16 रन से हार गई. इस मैच में हार की बड़ी वजह भारतीय तेज गेंदबाजों का नो बॉल फेंकना रहा, जिसे मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या  ने भी माना कि यह एक जुर्म है. टीम इंडिया ने इस मैच में कुल 7 नो बॉल फेंकी, जिस पर उसे 34 रन पड़े. अब सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट कर बताया कि आखिर अर्शदीप सिंह क्यों नो बॉल फेंक रहे थे.

    टीम इंडिया में नो बॉल के सबसे बड़े गुनाहगार अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने सिर्फ 2 ओवर की गेंदबाजी में 5 नो बॉल फेंकी. उन्हें 2 ओवर की बॉलिंग में कुल 37 रन पड़े. श्रीलंका ने इन 7 नो बॉल का जमकर फायदा उठाया और इनकी मदद से भारत के सामने 207 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था.

    टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट कर बताया कि आखिर अर्शदीप सिंह क्यों इनती नो बॉल फेंक रहे थे. उन्होंने लिखा, ‘आपको अर्शदीप सिंह पर तरस आ रहा होगा, यह बस मैच प्रैक्टिस की कमी है. यह कभी भी आसान नहीं होता.’

    मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या से भी इस पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा कि इस स्तर पर आप ऐसी गलतियों की उम्मीद नहीं करते. आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन अपने बेसिक्स नहीं भूल सकते. हार्दिक ने कहा, ‘अर्शदीप पहले भी नो बॉल फेंकते रहे हैं. मैं उन पर आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन नो बॉल करना एक जुर्म है.

    अर्शदीप सिंह इस मैच में पूरी तरह अपनी लय से भटके नजर आए. उन्हें इस मैच का दूसरा ओवर फेंकने को मिला था,तब उन्होंने 19 रन लुटाए और इसके बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें स्लॉग ओवरों में 19वां ओवर फेंकने को दिया, जिसमें उन्होंने 18 रन लुटाए. उनको पड़े कुल 37 रन भारतीय टीम को महंगे पड़े.

    3 मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच होगा.

  • सीरीज जीत के लिए भारत को ढूंढना होगा इन 5 बातों का हल

    सीरीज जीत के लिए भारत को ढूंढना होगा इन 5 बातों का हल

    नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में खेली जा रही पहली सीरीज बराबरी पर खड़ी है. तीन मैचों की इस सीरीज में गुरुवार श्रीलंका ने भारत को 16 रन से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली और अब शनिवार को राजकोट में तीसरा और निर्णायक मैच जीतकर सीरीज का फैसला होगा. दोनों टीमों ने अब तक जोरदार दम दिखाया है

    पहले मैच में भारत ने 2 रन से जीत दर्ज की थी, तो दूसरे मैच में वह भले हार गया लेकिन उसने 57/5 से वापसी करते हुए अपने स्कोर को 190 तक पहुंचा दिया. एक वक्त यह मैच भारत की जद में लग रहा था. अब टीम मैनेजमेंट और भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को 5वें और आखिरी मैच में इन 5 बातों पर देना होगा ध्यान…

    नो बॉल पर ब्रेक

    गुरुवार को भारत की हार की प्रमुख वजह मैच में 7 नो बॉल फेंकना था. इन 7 नो बॉल पर फ्री हिट समेत श्रीलंका ने 34 रन जोड़े. यानी कुल मिलाकर उसने इस मैच में 21.1 ओवर बैटिंग की, जिसमें 34 रनों का बोनस भी मिला. अब भारत को यह काम सिर्फ 20 ओवर में करना था. अर्शदीप सिंह ने अकेल 5 नो बॉल फेंककर टीम पर दबाव बढ़ाया, जबकि श्रीलंका ने इस मैच में एक भी नोबॉल नहीं फेंकी. तीसरे मैच में उसे इस पर ब्रेक लगाना होगा.

    टॉप ऑर्डर बैटिंग को दिखाना होगा दम

    207 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. ईशान किशन (2), शुबमन गिल (5), दीपक हुड्डा (9) और राहुल त्रिपाठी (5) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. कप्तान हार्दिक पांड्या (12) भी फ्लॉप रहे. भारत ने सिर्फ 57 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में बड़े टोटल का पीछा करना असंभव काम हो जाता है. तीसरे मैच में उसे अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाना होगा.

    युजवेंद्र चहल पर चिंता

    भारत में स्पिन बॉलिंग का अपना ही महत्व रहता है. लेकिन अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अभी लय में नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कल 4 ओवर में 30 रन देकर रनों पर तो लगाम लगाने की कोशिश की. लेकिन वह विकेट 1 ही ले पाए, जबकि पहले मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. चहल को बॉलिंग में अपनी चलाकी वापसी लानी होगी.

    परिस्थितियों का सम्मान

    हार्दिक पांड्या ने सीरीज की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि वह टीम को मुश्किल में डालना चाहते हैं ताकि खिलाड़ी बड़े मैचों के लिए खुद को निखार सकें. पहले दो मैचों में उन्होंने यही किया. मुंबई में चेज करना आसान माना जाता है तो उन्होंने इसके उलट पहले बैटिंग की. पुणे में पहले बैटिंग करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा होते हैं तो हार्दिक ने यहां भी टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. टीम को बड़े मिशन के लिए तैयार करना अच्छी चीज है लेकिन अब तीसरे और निर्णायक मैच में परिस्थितियों के लिहाज निर्णय लेना होगा वरना सीरीज हाथ से फिसल सकती है.

    इसी प्लेइंग XI पर विश्वास

    टीम इंडिया को भले हार मिली हो लेकिन उसे इसी प्लेइंग XI पर भरोसा दिखाना होगा. ताकि खिलाड़ी अपनी गलतियों को सुधार कर खुद को साबित कर सकें. गुरुवार को भारत दो बदलावों के साथ उतरा था. चोटिल संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिला, जबकि पहले मैच में फीके दिखे हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया. अब उसे इसी प्लेइंग XI से आगे बढ़ना चाहिए.