Category: Uncategorized

  • अभी टीम इंडिया में नहीं होगी जसप्रीत बुमराह की एंट्री

    अभी टीम इंडिया में नहीं होगी जसप्रीत बुमराह की एंट्री

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में एंट्री अभी संभव नहीं दिख रही है. बुमराह को सिलेक्शन कमिटी ने पहले श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया था. लेकिन सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले ही बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया.

    अब ताजा रिपोर्ट मिल रही है कि इस तेज गेंदबाज को फिट होने में अभी तीन सप्ताह का समय और लगेगा. इसका मतलब है कि यह तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आधी टेस्ट सीरीज तक भी फिट नहीं हो पाएगा.

    क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय बुमराह को पूरी तरह बॉलिंग फिट होने में करीब 3 सप्ताह का समय लगेगा. टीम मैनेजमेंट बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज, संभवत: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट के लिए 100 फीसदी फिट होने का मौका देना चाहता है.

    बुमराह बीते साल इंग्लैंड दौरे के बाद से ही पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके चलते उन्होंने एशिया कप 2022 छोड़ा और इसके बाद सितंबर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला. लेकिन वह इस सीरीज में भी चोटिल हो गए. और इसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर रहे. अब बुमराह से वापसी की उम्मीद थी लेकिन वह अभी भी फिट नहीं हैं.

    हालांकि सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें फिटनेस पर एनसीए से हरी झंडी मिलने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया था. लेकिन बु्मराह ने एक बार फिर अपनी पुरानी तकलीफ की शिकायत की. अब एक बार फिर उनकी वापसी में समय लगना फैन्स की चिंता बढ़ाने वाला है.

    बता दें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जीतना या कम से कम ड्रॉ खेलना बहुत जरूरी है. इस सीरीज के परिणाम के आधार पर वह आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका बना पाएगा.

  • ईशान किशन को प्लेइंग XI से बाहर रखने पर भड़के पूर्व चयनकर्ता

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिये प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन को बाहर रखने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बाहर नहीं किया जाता.

    श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि वह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जबकि ईशान ने पिछली वनडे पारी में दोहरा शतक जड़ा था.

    प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा , ” भारत के पिछले वनडे मैच में जिसने दोहरा शतक बनाया था , उसे मौका देना बनता था. गिल के लिये काफी समय है लेकिन दोहरा शतक जमाने वाले को कैसे बाहर कर सकते हैं. ईशान ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक बनाया था.”

    भारत के लिये 33 टेस्ट और 161 वनडे खेल चुके प्रसाद ने कहा कि मौजूदा भारतीय ढांचे में एक्स फैक्टर पर औसत प्रदर्शन को तरजीह दी गई है. उन्होंने कहा , ” यही कारण है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. बार बार बदलाव और शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बाहर. एक्स फैक्टर पर औसत प्रदर्शन को तरजीह.”

    प्रसाद ने कहा , ” इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने आखिरी वनडे में शतक लगाया और भारत श्रृंखला जीता. लेकिन टी20 फॉर्म के आधार पर वह वनडे टीम से बाहर हो गया. दूसरी ओर एक दो पारियों को छोड़कर केएल राहुल लगातार नाकाम रहे लेकिन टीम में जगह बरकरार रखी. प्रदर्शन की मानदंड नहीं रह गया है जो दुखद है.”

    भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा , ” आज भारतीय टीम को देखकर सहज नहीं हूं. पिछली वनडे पारी में दोहरा शतक लगाने वाला ईशान किशन और पिछली टी20 पारी में शतक जड़ने वाला सूर्यकुमार यादव बाहर है. उम्मीद है कि उनका मनोबल बना रहेगा.”

    श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले पहले वनडे के लिए राहुल टीम के विकेटकीपर होंगे. पहले वनडे में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार पर श्रेयस अय्यर को तरजीह दी गई है. भारत ने आखिरी बार कोई बड़ा टूर्नामेंट 2013 में जीता था.

  • Babar Azam 3 साल से बने हुए इस रिकॉर्ड के बेताज बादशाह

    Babar Azam 3 साल से बने हुए इस रिकॉर्ड के बेताज बादशाह

    नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हाल के समय में टीम के प्रदर्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. हालांकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन कमाल का रहा है और इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं. पिछले तीन साल के प्रदर्शन पर गौर करें तो बाबर का बल्ला आग उगल रहा है. पाकिस्तानी कप्तान पिछले साल भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. साल 2022 में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 1182 रन निकले थे.

    बाबर आजम ने पिछले तीन साल से तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 2020 से लेकर अब तक तीनों फॉर्मेट में 2500 से भी ज्यादा रन बनाए है. आंकड़ों पर गौर करें तो बाबर ने 2020 से लेकर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 से भी अधिक रन बनाए हैं. वह पिछले तीन साल से तीनों फॉर्मेट में में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे हैं.

    पिछले तीन साल से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में बाबर सबसे आगे है. वहीं, भारतीय रन मशीन विराट कोहली 3154 रनों के साथ पांचवें नंबर पर है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप-5 बल्लेबाजों में कहीं भी शूमार नहीं है. पिछले तीन साल से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में वे बल्लेबाज शामिल हैं, जिन्होंने 3 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

    बाबर 5244 रनों के साथ इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है. उनके बाद बाबर के हमवतन मोहम्मद रिजवान 3973 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट 3621 रनों के साथ तीसरे पायदान पर है. वहीं, बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास भी 3544 रनों के साथ चौथे नंबर पर कायम है.

    हिटमैन रोहित के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछले दो साल से वनडे में कोई शतक नहीं बनाया है. टेस्ट में उनके बल्ले के पिछला शतक सितंबर 2021 में आया था. भारतीय कप्तान अब मंगलवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से फिर से क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.

  • रोहित शर्मा को देना होगा फिटनेस टेस्ट! कप्तान की वापसी पर लटकी तलवार

    रोहित शर्मा को देना होगा फिटनेस टेस्ट! कप्तान की वापसी पर लटकी तलवार

    नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. रोहित चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि अभी भी रोहित की भारतीय टीम में वापसी तय नहीं लग रही है क्योंकि रोहित को यह साबित करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए वह पूरी तरह से फिट हैं.

    मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंक के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने से पहले रोहित को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. हार्दिक पांड्या एंड कंपनी भी राजकोट में टी20 सीरीज खत्म होने के बाद पहुंचे हैं. पहले वनडे मैच से पहले खिलाड़ी नौ जनवरी को नेट्स में अभ्यास करेंगे. रोहित हाल के समय में क्रिकेट से दूर थे क्योंकि पिछले महीने बांग्लादेश में वनडे के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी.

    रोहित शर्मा ने पिछले साल की शुरुआत में जब से सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, तब से भारत ने 68 मैच (5 टेस्ट, 21 वनडे और 42 T20I) खेले हैं. इसमें रोहित केवल 39 मैच (2 टेस्ट, 8 वनडे और 29 टी20) ही खेल पाए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण बेशक टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई का वर्कलोड मैनेजमेंट था लेकिन असल में कुछ मैच ऐसे भी थे जिनमें रोहित चोट के कारण खेलने से चूक गए.

    पिछले 12 महीनों में भारतीय कप्तान रोहित की फिटनेस एक प्रमुख चर्चा का विषय रही है. कभी भी किसी भारतीय कप्तान ने विभिन्न कारणों से इतने मैच नहीं गंवाए हैं. 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने हाल में रोहित की फिटनेस पर निशाना साधा था. कपिल देव ने हाल में कहा था कि रोहित के क्रिकेट कौशल में कोई समस्या नहीं है- वह पिछले एक दशक में विराट कोहली के साथ भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभों में से एक रहे हैं – लेकिन उनकी फिटनेस सबसे बड़ी चिंता है.

    कपिल देव ने एबीपी न्यूज पर कहा था, ” रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है. उनके पास सब कुछ है लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है, उनकी फिटनेस पर एक बड़ा सवालिया निशान है. क्या वह काफी फिट हैं? क्योंकि कप्तान ऐसा होना चाहिए जो अन्य खिलाड़ियों को फिट होने के लिए प्रेरित करे, टीम के साथियों को अपने कप्तान पर गर्व महसूस करना चाहिए.”

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    10 जनवरी – पहला वनडे, गुवाहाटी
    12 जनवरी – दूसरा वनडे, कोलकाता
    15 जनवरी – तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम

    भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

  • वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने सचिन तेंदुलकर-विव रिचर्डस से की SKY की तुलना

    वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने सचिन तेंदुलकर-विव रिचर्डस से की SKY की तुलना

    नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में सूर्यकुमार यादव की शानदार शतकीय पारी से चकित 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने उनकी बल्लेबाजी कौशल की तुलना सचिन तेंदुलकर, विव रिचर्डस, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों से की है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों पर 112 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने टीम इंडिया को पांच विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की, जिसके बाद गेंदबाजों ने मेहमान टीम को सिर्फ 137 रनों पर समेट दिया.

    कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा, “कभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी होती है कि मैं उनकी पारी का वर्णन कैसे करूं. जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं, तो हमें लगता है कि किसी दिन कोई ऐसा खिलाड़ी होगा, जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि वह भी उस सूची का हिस्सा है. ”

    उन्होंने आगे बताया, “वाकई भारत में बहुत टैलेंट है और जिस तरह की क्रिकेट वह खेलता है, वह लैप फाइन लेग के ऊपर एक शॉट मारता है, फिर इससे गेंदबाज डर जाता है क्योंकि वह खड़ा होकर मिड-ऑन और मिड-विकेट पर छक्का मार सकता है. यही शॉट गेंदबाजों की लाइन और लेंथ को बिगाड़ देता और सोचने पर मजबूर करता है कि आगे क्या योजना बनाऊं.

    पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने साथ ही कहा, मैंने डिविलियर्स, विवियन रिचर्डस, सचिन, विराट, रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज देखे हैं, लेकिन बहुत कम लोग गेंद को इतनी सफाई से हिट कर पाते हैं. सूर्यकुमार यादव को सलाम. इस तरह के खिलाड़ी सदी में एक बार ही आते हैं.

    करियर के अपने तीसरे शतक के दम पर सूर्यकुमार अब आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहली बार एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं. सूर्य अपने करियर में पहली बार 900 रेटिंग अंकों का आंकड़ा छूने से कुछ ही कदम दूर हैं. वह मौजूदा समय में 883 पॉइंट्स के साथ टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं.

    नई आईसीसी टी20 रैंकिंग आने पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है सूर्यकुमार 300 का आंकड़ा पर करेंगे. इसके बाद वह अपने करियर में पहली बार 900 रेटिंग के आंकड़े को पार कर जाएंगे.

  • उमरान मलिक को मिला तारीफ में बड़ा इनाम, इस पूर्व तेज गेंदबाज से हुई तुलना

    उमरान मलिक को मिला तारीफ में बड़ा इनाम, इस पूर्व तेज गेंदबाज से हुई तुलना

    नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आलोचकों को काफी प्रभावित किया है. वह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और अब उनकी तुलना पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ से हो रही है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने इस युवा खिलाड़ी को जवागल श्रीनाथ जैसा तेज गेंदबाज करार दिया.

    अजय जडेजा ने जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘लंबे समय से मैंने भारतीय टीम में तेज गेंदबाज नहीं देखे. इस समय उमरान मलिक टीम को मिले हैं. जिस तरह वह बॉलिंग करते हैं और दौड़ते हैं वह मुझे जवागल श्रीनाथ की याद दिलाते हैं. श्रीनाथ के बाद टीम इंडिया को तेज रफ्तार का गेंदबाज नहीं मिला.’

    अजय जड़ेजा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के साथ टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान जब उमरान मलिक का जिक्र छिड़ा तो उन्होंने कहा, ‘यह खिलाड़ी कुछ अलग है और टीम इंडिया को उसका इस्तेमाल वैसा ही करना चाहिए, जैसे वह हैं. जब निचले क्रम के बल्लेबाज आएं तो आप उमरान मलिक को गेंदबाजी दें. 10 में से 8 बार वह आपको तीन विकेट निकाल देंगे और मैच खत्म कर देंगे.’

    बता दें उमरान मलिक ने इस सीरीज में कई खास उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं. वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के अलावा अब भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बने हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उमरान ने 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

    भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस सीरीज में उमरान के अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बतौर ऑलराउंडर अपनी चमक बिखेरी. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, जानें- क्या फिर हुए अनफिट

    श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, जानें- क्या फिर हुए अनफिट

    नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ भारतीय टीम के स्टार तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अभी नहीं होगी. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम चयन के कुछ दिन बाद टीम का हिस्सा बनाया गया था. बीसीसीआई ने सीनियर चयन समिति की सिफारिश के बाद यह निर्णय लिया था क्योंकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने उन्हें फिट घोषित कर दिया था.

    लेकिन अब जब मंगलवार से वनडे सीरीज की गुवाहटी में शुरुआत होने जा रही है तो बुमराह टीम के साथ यहां नहीं पहुंचे हैं. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बुमराह को फिलहाल कोई फिटनेस की समस्या नहीं है.

    भारतीय टीम के इस साल के बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्हें इतनी जल्दी टीम खेल में नहीं झोंकना चाहिए. भारतीय टीम को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की हकदार भी होगी और इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है.

    ऐसे में बुमराह को फिलहाल इस वनडे सीरीज में नहीं खिलाने का फैसला किया गया है. इससे पहले बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि 29 वर्षीय बुमराह को ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी की सिफारिश पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया गया है. क्योंकि सितंबर में पीठ की समस्या के बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब किया था और यहां उन्होंने अपनी शत प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली थी.

    बुमराह सितंबर 2022 से भारतीय टीम से बाहर हैं. अपनी पीठ की समस्या के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा था. इससे पहले वह एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे. फिलहाल टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए गुवाहटी पहुंच गई है लेकिन बुमराह टीम के साथ नहीं हैं और अब वह इस वनडे सीरीज में दिखाई नहीं देंगे.

  • युजवेंद्र चहल के करियर की बड़ी उपलब्धि, भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी की

    युजवेंद्र चहल के करियर की बड़ी उपलब्धि, भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी की

    नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\ भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हराकर 2-1 से सीरीज पर अपने नाम कर ली है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 35 घरेलू बाइलेटरल सीरीज खेली है, लेकिन इन सभी सीरीज में उसे अब तक एक बार भी हार का सामना करना नहीं पड़ा है.

    भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम 137 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की इस जीत में सूर्य कुमार यादव की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इस मैच में शतक जड़ा. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम भी खास उपलब्धि दर्ज हुई. चहल ने इस मैच में दो विकेट हासिल किए, इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

    चहल ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में धनजंय डी सिल्वा और चरिथ असलंका को अपना शिकार बनाया. धनंजय डी सिल्वा को आउट करते ही युजवेंद्र चहल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 90 विकेट हो गए, वहीं भुवनेश्वर कुमार के नाम भी टी-20 इंटरनेशनल में 90 विकेट है. यह दोनों गेंदबाज अब संयुक्त रुप से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

    भुवनेश्वर ने 87 मैच में 90 विकेट का आंकड़ा छूआ था, वहीं चहल ने 90 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 73 मैच खेला है. हालांकि भुवनेश्वर की इकोनोमी चहल के मुकाबले काफी अच्छी है.

    टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

    भुवनेश्वर कुमार-90 विकेट

    युजवेंद्र चहल- 90 विकेट

    रविचंद्रन अश्विन- 72 विकेट

    जसप्रीत बुमराह- 70 विकेट

    हार्दिक पांड्या- 64 विकेट.

  • सूर्यकुमार यादव का सपोर्ट करने पर फैंस ने गौतम गंभीर की लगा दी क्लास

    सूर्यकुमार यादव का सपोर्ट करने पर फैंस ने गौतम गंभीर की लगा दी क्लास

    नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\ पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. दुनिया के नंबर वन T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली और करियर का तीसरा शतक ठोका. भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 91 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली.

    सूर्यकुमार द्वारा सीरीज के निर्णायक मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भी मध्यक्रम के बल्लेबाज का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अब टाइम आ गया है उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाना चाहिए. गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ” सूर्यकुमार यादव की क्या शानदार पारी है. अब टाइम आ गया है उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खिलाने का.”

    गंभीर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गया. जहां कुछ फैंस ने गंभीर के इस ट्वीट का सपोर्ट किया तो वहीं, वहीं अन्य ने सूर्यकुमार के बारे में गंभीर के वायरल ट्वीट पर सवाल भी उठाए. गंभीर के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए कई प्रशंसकों ने मुंबई के स्टार सरफराज खान का विशेष उल्लेख किया.

    मुंबई के सरफराज खान ने हाल ही में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच के दौरान तमिलनाडु के खिलाफ 162 रनों की शानदार पारी खेली थी. एक ट्विटर यूजर ने कहा, “और सरफराज खान का क्या जो हर मैच में फर्स्ट क्लास में शतक लगा रहा है?” एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “आप सरफराज और अन्य रणजी खिलाड़ियों के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, आपके पास पहले से ही विहारी हैं. कृपया उन्हें टेस्ट में और वनडे में भी नहीं चाहते.”

    मैच की बात करें तो, भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ घर में लगातार 10 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत ली है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपना तीसरा T20I शतक लगाया और वह ऐसा करने वाले पहले गैर-सलामी बल्लेबाज बने. उन्होंने एक टी20 मैच में एक गैर-सलामी बल्लेबाज (9) द्वारा सर्वाधिक छक्के भी लगाए.

  • राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार से क्यों कहा- तुमने बचपन में मेरी बैटिंग नहीं देखी होगी’; जानिए वजह

    राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार से क्यों कहा- तुमने बचपन में मेरी बैटिंग नहीं देखी होगी’; जानिए वजह

    नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\ सूर्यकुमार यादव T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शनिवार शाम को श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली और अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा. सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 9 छ्क्के लगाए.

    सूर्या की इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी अपना मुरीद बना लिया. मैच के बाद द्रविड़ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार से गुफ्तगू करते नजर आए. द्रविड़ ने इस बातचीत की शुरूआत मजेदार अंदाज में की. द्रविड़ ने BCCI.tv द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मुझे यकीन है कि जब आपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की होगी तो मुझे बैटिंग करते हुए नहीं देखा होगा. ये सुनते ही सूर्यकुमार हंस पड़े और उन्होंने कहा- ” नहीं ऐसा नहीं हैं, मैंने आपको बल्लेबाजी करते देखा है.”

    द्रविड़ ने पूछा, “सूर्या, असाधारण. आप जिस फॉर्म में हैं, हर बार मुझे लगता है कि मैंने इससे बेहतर T20 पारी नहीं देखी है, आप हमें कुछ बेहतर दिखाते हैं. पिछले साल आपने जो भी पारियां खेली हैं उन्हें देखना बहुत खास है. क्या आप इनमें से अपनी बेस्ट पारी चुन सकते हैं?”

    SKY ने 45 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की, जोकि भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज शतक है. केवल 43 T20I पारियों में वह अब तक तीन शतक और 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने केवल 843 गेंदों में अपने 1500 रन टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. उनसे आगे अब केवल रोहित शर्मा ही हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा 4 शतक है.

    द्रविड़ के सवाल के जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, “मैंने सभी कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. मैं कोई एक पारी नहीं चुन सकता. किसी एक को चुनना वास्तव में कठिन है, मैंने बस इसका आनंद लिया. मैं बस वही कर रहा हूं जो मैंने पिछले साल किया था. मैंने पहले भी कहा है, मैं बस कोशिश करता हूं और आनंद लेता हूं जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं, जितना हो सके खुद को अभिव्यक्त करता हूं. अगर यह मेरे और टीम के लिए अच्छा काम करता है, तो मैं खुश हूं.”

    दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार तीन T20I शतक लगाने वाले पहले गैर-सलामी बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने एक टी20 मैच में एक गैर-सलामी बल्लेबाज (9) द्वारा सर्वाधिक छक्के भी लगाए. सूर्यकुमार अपने बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल उनके बल्ले से 1000 से भी अधिक रन निकले थे. पिछले 6 महीने में सूर्या के रनों की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह T20I क्रिकेट में 3 शतक जड़ चुके हैं.