Category: Uncategorized

  • डेविड वॉर्नर ने दिए संकेत, अगले T20 वर्ल्ड कप के बाद ले सकते संन्यास

    डेविड वॉर्नर ने दिए संकेत, अगले T20 वर्ल्ड कप के बाद ले सकते संन्यास

    नई दिल्ली, 13जनवरी 2023\ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संकेत दिया है कि वह चाहते हैं कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो और उनका कहना है कि इसमें खिताब जीतना उनके लिये ‘सोने पे सुहागा’ होगा.

    वॉर्नर ने गुरुवार को ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ” पूरी संभावना है कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम वर्ष होगा। मैंने अपनी निगाहें 2024 (टी20) विश्व कप पर लगायी हुई हैं, इसलिये अमेरिका (उत्तरी अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं) में खिताब से साथ समापन करना सोने पे सुहागा होगा.”

    वॉर्नर को 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में आस्ट्रेलिया के विजयी अभियान में 289 रन बनाने के लिये ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था. वह इस समय बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे हैं.

    उन्होंने कहा, ” मैंने इस साल और अगले साल के लिये थंडर्स से करार किया है और योगदान करने के लिये यह मेरा समय है। मेरे पास अब यह करने का समय है और यह संभवत: मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम साल होगा.

  • श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टीम चयन पर दिया बड़ा बयान

    श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टीम चयन पर दिया बड़ा बयान

    नई दिल्ली, 13जनवरी 2023\ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने घर में एक और सीरीज जीत ली है. भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने अब तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अगले मैच को लेकर टीम चयन पर बड़ा बयान दिया है.

    रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ” यह करीबी मैच था, लेकिन इस तरह के मैच आपको बहुत कुछ सिखाते हैं. केएल लंबे समय से नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर रहा है. हमें दबाव में पारी को संभालना था. जब एक अनुभवी बल्लेबाज पांच पर बल्लेबाजी करता है, तो इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है. यह बल्लेबाजों के लिए अच्छा प्रदर्शन था. बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा होगा, लेकिन मैं इसमें ज्यादा विश्वास नहीं करता. आदर्श रूप से हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को पसंद करेंगे, लेकिन हम दाएं हाथ के बल्लेबाजों की गुणवत्ता जानते हैं जो बीच में बाहर हैं. दबाव में आने पर वे परिस्थितियों से निपट सकते हैं.”

    भारत को अब श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे रविवार को त्रिवेंद्रमपुरम में खेलना है. अगले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.

    कप्तान ने कहा, ” हम तीसरे वनडे के लिए पिच पर नजर डालेंगे. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और वनडे सीरीज भी आने वाली है. इसलिए हम देखेंगे कि क्या हमें कोई बदलाव करने की जरूरत है. कुलदीप बस आता है और सफलता प्राप्त करता है, वह इस समय एक गेंदबाज़ के रूप में काफी आश्वस्त करता है, जो टीम के लिए अच्छा संकेत है.

  • केएल राहुल की मदद से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब हुए मोहम्मद सिराज

    केएल राहुल की मदद से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब हुए मोहम्मद सिराज

    नई दिल्ली, 13जनवरी 2023\  भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया है कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को दूसरे वनडे मैच में स्टंप्स पर गेंदबाजी करने का फैसला किया क्योंकि विकेट से गेंदबाजों को इतना फायदा नहीं मिल रहा था. पहले दस ओवरों में, सिराज लाइन और लेंथ पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन जल्द ही भारत को अविष्का फर्नांडो के रूप में सफलता मिली. वो 40वें ओवर की पहली चार गेंदों में दुनिथ वेल्लेज और लाहिरू कुमारा को आउट करने के बाद श्रीलंका की पारी को 215 पर समाप्त किया और 5.4 ओवर में 3/30 विकेट लिए.

    सिराज ने कहा, “शुरूआत में, गेंद पर्याप्त तेजी से नहीं आ रही थी और पर्याप्त स्विंग नहीं थी. इसलिए श्रीलंकाई टीम पर एक छोर से दबाव बनाए रखने के लिए स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने की योजना थी.”

    सिराज ने कहा कि उन्हें अपनी सीम डिलीवरी का अधिक उपयोग करना पड़ा क्योंकि विकेटकीपर केएल राहुल ने बताया कि पिच में कोई स्विंग नहीं है. “केएल राहुल भाई ने मुझे बताया कि यह पहले ओवर के बाद स्विंग करना बंद कर देगा, इसलिए मैंने हार्ड लेंथ पर स्विच किया. मेरे पास एक वोबल-सीम डिलीवरी है, इसलिए मैं इस पर बहुत ध्यान केंद्रित करता हूं क्योंकि इससे मुझे विकेट और सफलता भी मिली.”

    सिराज ने चाइनामैन कुलदीप यादव को एक वेब स्पिन करने और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में 10 ओवरों में 3/51 लेने का श्रेय दिया. “यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है, लेकिन कुलदीप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, जिससे मध्य क्रम पर काफी दबाव पड़ा. फिर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों सहित हमने सभी विभागों में अच्छी गेंदबाजी की.

  • न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान किया; केन विलियमसन टी20 से बाहर

    न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान किया; केन विलियमसन टी20 से बाहर

    नई दिल्ली, 13जनवरी 2023\  भारत के आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे पर केन विलियमसन और टिम साउदी की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की कप्तानी स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर करेंगे. 27 जनवरी से रांची में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए बेन लिस्टर को न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला है.

    27 साल के लिस्टर ने पिछले साल भारत में ‘न्यूजीलैंड ए’ टीम में डेब्यू किया था. हालांकि निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा था.

    सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम में टी20 के कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से नौ खिलाड़ी पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा थे जहां कीवी टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

    विश्व कप के बाद T20I कप्तान का पद छोड़ ने वाले केन विलियमसन को नाम टी20 स्क्वाड में नहीं रखा गया है, यानि कि न्यूजीलैंड ने भी 2024 T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एक नई कोर टीम बनाने की शुरुआत भारत दौरे से करने का सोचा है.

    हालांकि विलियमसन वनडे टीम का हिस्सा हैं जो 18 जनवरी से भारत के खिलाफ तीन मैच खेलेगी. जिसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जनवरी से शुरू होगी.

    लिस्टन के अलावा इस टीम में एक और नया चेहरा हैं- कैंटरबरी किंग्स के ऑलराउंडर हेनरी शिपले जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टीम की मौजूदा वनडे टीम में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है.

    साथ ही लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर माइकल रिपन पिछले साल के यूरोपीय दौरे पर स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू के बाद पहली बार न्यूजीलैंड टीम में होंगे.

    भारत सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टी20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.

  • जब भी मौका मिलता है, बस अपने प्रदर्शन के बारे में सोचता हूं: कुलदीप यादव

    जब भी मौका मिलता है, बस अपने प्रदर्शन के बारे में सोचता हूं: कुलदीप यादव

    नई दिल्ली, 13जनवरी 2023\ कुलदीप यादव अगर रविवार को तिरूवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अंतिम वनडे में भारत की अंतिम एकादश से बाहर होने के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता.

    इस प्रतिभाशाली बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप ने कहा, ‘‘पिछले साल से मैं अपनी मजबूती के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा हूं और ज्यादा नहीं सोच रहा. जब भी मुझे मौका मिलता है मैं सिर्फ अच्छा करने के बारे में सोचता हूं. मैं अपनी गेंदबाजी का काफी लुत्फ उठा रहा हूं.’’

    केएल राहुल (64 नाबाद), मोहम्मद सिराज (3/30) और कुलदीप यादव (3/51) के शानदार प्रदर्शन की वजह से यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. श्रीलंका के 215 रनों के जवाब में भारत ने 43.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट झटके. वहीं, कसुन रजिथा और धनंजय डी सिल्वा एक-एक विकेट लिया.

    एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरू में लड़खड़ाती नजर आई, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में 67 रन पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (17), शुभमन गिल (21) और विराट कोहली (4) जल्द पवेलियन लौट गए. इस बीच, श्रेयस ने कुछ आकर्षक बाउंड्रियां लगाई, लेकिन 14.2 ओवर में रजिथा की गेंद पर श्रेयस (28) एलबीडब्ल्यू हो गए, जिससे भारत को 86 रन पर चौथा झटका लगा. इस समय तक भारत संकट में दिख रहा था, लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की.

    दोनों ने बीच के ओवर में संयम का परिचय देते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और इस बीच कुछ अच्छे शॉट भी लगाए. लेकिन 119 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी को करुणारत्ने ने हार्दिक (36) को आउट कर तोड़ दिया, जिससे भारत को 34.1 ओवर में 161 रन पर पांच विकेट गिरा. भारत को अभी जीतने के लिए 95 गेंदों पर 55 रन चाहिए थे. इसके बाद, अक्षर पटेल (21) डी सिल्वा के शिकार बने. लेकिन दूसरे छोर पर राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते 93 गंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

    आठवें नंबर पर आए कुलदीप यादव ने एक के बाद एक चौका मारकर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई. भारत ने 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए. राहुल छह चौके की मदद से 106 गेंदों में 64 और कुलदीप ने 2 चौके की मदद से 10 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

  • T20 फॉर्मेट में अब नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या होंगे नियमित कप्तान: सूत्र

    T20 फॉर्मेट में अब नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या होंगे नियमित कप्तान: सूत्र

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\  रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैन्स के लिए यह खबर थोड़ी मायूस करने वाली है कि अब ये दोनों दिग्गज टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे. एक दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ रहे ये दोनों बल्लेबाज बीसीसीआई की नई सिलेक्शन कमिटी को अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कारगर नहीं लग रहे और वह जल्दी ही इस फॉर्मेट में उनके भविष्य को उनसे बात करेगी.

    बीसीसीआई चाहता है कि अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वह हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवाओं से सजी नई टीम तैयार करे. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को जल्दी ही इस फॉर्मेट का नियमित कप्तान बनाया जाएगा.

    वैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली की स्टार जोड़ी ने अभी तक टी20 फॉर्मेट से संन्यास का कोई मन नहीं बनाया है और दोनों ने इस फॉर्मेट में खुद को उपलब्ध रखा है. लेकिन हाल ही में 7 जनवरी से पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की अध्यक्षता में नियुक्त हुई नई सिलेक्शन कमिटी ने इन दोनों से इनके टी20 फॉर्मेट में भविष्य पर चर्चा की योजना बनाई है.

    संभव है कि ये दोनों खिलाड़ी जल्दी ही टी20 फॉर्मेट में अपना विदाई मैच खेलते दिख जाएं. हालांकि रोहित शर्मा से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी किसी भी फॉर्मेट से संन्यास की कोई योजना नहीं है और वह टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं.

    भारतीय टीम इस समय आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर भी फोकस कर रही है, जो इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में ही आयोजित होना है. ये दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप की योजनाओं का भी अहम हिस्सा हैं. लेकिन अगर बीसीसीआई ने इन दोनों के बगैर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं तो यह निश्चित तौर पर एक बड़ कदम है.

  • पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, फखर, बाबर और रिजवान की फिफ्टी

    पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, फखर, बाबर और रिजवान की फिफ्टी

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\  कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 256 रनों की चुनौती पेश की थी. कीवी टीम ने 9 विकेट गंवाकर 255 रन बनाए थे. उसका कोई भी बल्लेबाज यहां अर्धशतक भी जमा पाया.

    युवा नसीम शाह उसके लिए खतरा साबित हुए, जिन्होंने 10 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उसामा मीर ने 2, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. नसीम शाह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

    इससे पहले कप्तान बाबर आजम ने यहां टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जब पारी के पहले ही ओवर में नसीम शाह ने डेवन कॉनवे (0) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद फिन एलन (29) अभी सेट दिख ही रहे थे कि मोहम्मद वसीम जूनियर ने उन्हें पारी के 8वें ओवर में आगा सलमान के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दे दिया.

    इसके बाद कीवी टीम को लगातार झटके लगते रहे और वह पूरी पारी में कभी दबाव से नहीं उबर पाई. 256 रनों की चुनौती के सामने इमाम उल हक (11) भले जल्दी आउट हो गए. लेकिन फखर जमां (56) और बाबर आजम (66) दूसरे विकेट 78 की साझेदारी की.

    इसके बाद नंबर 4 पर उतरे मोहम्मद रिजवान (77*) ने बाबर आजम के साथ मिलकर 60 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले जाने का काम किया. यहां कप्तान बाबर आजम को ग्लेन फिलिप ने जरूर आउट किया. लेकिन रिजवान और हारिस सोहेल टीम को जीत के करीब ले गए. सोहेल टिम साउदी का शिकार बने लेकिन आगा सलमान (13*) बाकी का काम 11 बॉल शेष रहते पूरा कर दिया.

  • क्रिकेट मैच के महंगे टिकटों पर बोले मंत्री- जो भूखे मर रहे वे न जाएं

    क्रिकेट मैच के महंगे टिकटों पर बोले मंत्री- जो भूखे मर रहे वे न जाएं

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे मैच केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीम ने अजीब सा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. मंत्री जी से महंगी हुई टिकटों पर सवाल पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार बढ़े हुए मनोरंजन कर को कम करेगी. इस पर मंत्री ने कहा कि टिकटों को सस्ता करने की क्या जरूरत है, जो लोग भूखे मर रहे हैं वे मैच देखने न जाएं. इसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है.

    भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार से गुवाहटी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में होना है, जहां राज्य सरकार ने अचानक मनोरंजन कर बढ़ाकर 5 से 12 फीसदी कर दिया है. इससे मैच की टिकटें महंगी हो गई हैं.

    मंत्री ने कहा, ‘कर कम करने की क्या जरूरत है? यह तर्क ही बेतुका है कि देश में हर चीज की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है तो टिकट को सस्ता किया जाए. जो लोग भूखे मर रहे हैं उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है.’

    राज्य में विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने गरीबों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के लिए मंत्री पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एक मंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. मंत्री की आलोचना करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने सोमवार को कहा कि राज्य की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई कम्युनिस्ट सरकार में एक मंत्री के इस तरह के ‘अशिष्ट और बेतुके बयान’ को सुनकर लोग ‘हैरान’ है.’

    उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री को एक घंटे के लिए भी कुर्सी पर नहीं बैठने देना चाहिए. गरीबों की पार्टी होने का दावा करने वाली माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) का इस बारे में क्या कहना है?’

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सरकार से भारत-श्रीलंका वनडे मैच के लिए लगाए जा रहे मनोरंजन कर में ‘भारी वृद्धि’ को वापस लेने का आग्रह किया. सुरेंद्रन ने कहा, ‘मनोरंजन कर अचानक पांच से 12 प्रतिशत करने से राज्य में क्रिकेट प्रशंसकों की पहुंच से दूर हो गया है. क्रिकेट प्रेमियों को खेल देखने के लिए जीएसटी सहित 30 प्रतिशत कर का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

  • रोहित शर्मा ने रोते हुए नन्हे फैन को बोल दी ऐसी बात, तुरंत चेहरे पर आ गई स्माइल

    रोहित शर्मा ने रोते हुए नन्हे फैन को बोल दी ऐसी बात, तुरंत चेहरे पर आ गई स्माइल

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच की शुरुआत अब से कुछ देर में हो जाएगी. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रोहित भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेकर मैदान से बाहर आ रहे थे, तो यहां फैन्स भी उन्हें देखने के लिए बेकरार खड़े थे. इस दौरान एक नन्हा फैन रोहित को देखकर भावुक हो गया और वह अपने आंसू नहीं रोक पाया,

    रोहित ने भी इस नन्हे फैन को रोता देखा तो फिर उसने दिल तोड़ने का उनका मन नहीं किया और वह इस फैन से मिलने पहुंच गए. रोहित ने इस फैन से कुछ बातें कीं तो उसका हौसला बढ़ गया और उसके रोते हुए चेहरे पर मुस्कान आ गई.

    इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित इस फैन से कह रहे हैं, ‘रोने का क्या बात है, छोटा बच्चा है तू.’ इसके बाद रोहित ने उसके गाल दबाते हुए कहा, ‘इतने मोटे-मोटे गाल कर लिया.’ रोहित ने इसके बाद उसके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. रोहित का यह दिल देखकर फैन मुस्कुराने लगा.

    इससे पहले रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसके सवालों के जवाब दिए. उन्होंने इस मैच और सीरीज में अपनी रणनीति के साथ-साथ अपने टी20 करियर पर भी जवाब दिया.

    टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से बाहर रखा जा रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि बीसीसीआई अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार करने पर काम कर रहा है. लेकिन रोहित ने साफ कहा कि फिलहाल उनका किसी भी फॉर्मेट से संन्यास का कोई इरादा नहीं है और वह और अन्य सीनियर खिलाड़ी फिलहाल टी20 में इसलिए नहीं खेल रहे क्योंकि यह वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा है और फिलहाल उन सभी का फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर है.

  • श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

    श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. विराट को टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. लेकिन अब वह तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत गुवाहटी के बारासपारा स्टेडियम से होगी.

    कोहली हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपने 1214 दिनों का शतकीय सूखा खत्म कर के आए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर सर्वाधिक शतक के मामले में रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ दिया है.

    अब वह सचिन तेंदुलकर (100) के बाद सर्वाधिक शतक के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन इस सीरीज में अगर तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड की बात करें, जिन्हें विराट कोहली इस सीरीज में तोड़ सकते हैं तो वह हैं- भारत में सर्वाधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड.

    सचिन तेंदुलकर ने भारत में 20 वनडे शतक ठोके हैं. विराट कोहली उनसे एक शतक पीछे हैं और उन्होंने भी देश में अब तक 19 वनडे शतक अपने नाम कर लिए हैं. अगर वह श्रीलंका के खिलाफ दो शतक ठोक देते हैं तो तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लेंगे.

    अगर वह एक भी शतक जमाते हैं तो मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड के बराबर हो जाएंगे. सचिन तेंदुलकर ने भारत में 20 वनडे शतक अपने नाम करने के लिए 164 मैच खेले, जबकि 34 वर्षीय कोहली ने तेंदुलकर के करीब पहुंचने के लिए सिर्फ 101 वनडे मैच खेले हैं.

    इसके अलावा सचिन और विराट कोहली के नाम श्रीलंका के खिलाफ 8-8 वनडे शतक हैं. अगर कोहली लंका के खिलाफ एक और शतक बनाते हैं तो वह इस मामले में तेंदुलकरसे आगे होंगे. सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 84 वनडे मैच खेलकर 3113 रन बनाए हैं.

    वहीं विराट कोहली ने इस पड़ोसी देश के खिलाफ अब तक 47 मैच खेले हैं और वह अब तक उनके खिलाफ 2220 रन बना चुके हैं. उन्होंने 8 शतक के अलावा 19 हाफ सेंचुरी भी जड़ी हैं.

    इस सीरीज में अगर कोहली 180 रन बना देते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. वह महिला जयवर्धने 12650 को पीछे छोड़ देंगे. कोहली के नाम अब तक 265 वनडे मैच खेलकर 12,471 रन बना लिए हैं.