Category: Uncategorized

  • रविचंद्रन अश्विन बोले- सुबह 11.30 बजे शुरू होने चाहिए वर्ल्ड कप मैच

    रविचंद्रन अश्विन बोले- सुबह 11.30 बजे शुरू होने चाहिए वर्ल्ड कप मैच

    नई दिल्ली, 16 जनवरी 2022\  टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चाहते हैं कि भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के मैचों में सभी टीमों को अपना पूरा कौशल दिखाने का मौका मिलना चाहिए. अश्विन ने कहा कि भारत में डे-नाइट मैचों के चलते खेल के दूसरे हाफ में ओस अपना असर डालती है. इस असर को कम करने के लिए अश्विन ने सुझाव दिया है कि वर्ल्ड कप मैच सुबह 11.30 बजे शुरू होने चाहिए.

    अभी भारत में दिन-रात्रि वनडे दोपहर 1:30 बजे शुरू होते हैं और करीब रात 9 बजे के बाद तक खत्म होते हैं. ऐसे में ओस की संभावना के चलते टॉस जीतने वाला कप्तान पहले फील्डिंग का फैसला करता है. ओस के दौरान फील्डिंग करने वाली टीम के लिए चुनौतियां बढ़ती है, क्योंकि गेंद गीला होने के चलते न तो स्विंग होती है और न ही स्पिनर उसे स्पिन कराने के लिए पकड़ पाते हैं. ऐसे में बैटिंग टीम को अपने कौशल से ज्यादा परिस्थितियों का फायदा मिलता है.

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वर्ल्ड कप के लिए मेरा सुझाव या फिर मेरी राय होगी कि देखिए हम किस जगह पर खेल रहे हैं और किस समय खेल रहे हैं. हमें वर्ल्ड कप के दौरान मैच सुबह साढ़े 11 बजे क्यों नहीं शुरू कर देने चाहिए?’

    अश्विन का मानना है कि ओस के कारण बेहतरीन टीमों के कौशल का अंतर दिखाई नहीं देता. इस 36 साल के ऑफ स्पिनर ने अपनी बात को साबित करने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे का उदाहरण दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाए, जबकि श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट पर 306 रन बनाए.

    अश्विन ने कहा कि जीत का अंतर इस मैच में दिखाई नहीं दिया, जबकि भारतीय टीम ने मैच में दबदबा बनाया था. उन्होंने कहा, ‘भारत ने धीमी पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की और बेहतरीन स्कोर बनाया. फिर भी उन्हें मशक्कत करनी पड़ी.’

    उन्होंने कहा, ‘टीमों के बीच कौशल का अंतर साफ नहीं दिखता, ओस से यह अंतर कम हो रहा है.’ भारत में ओस से मैचों के परिणाम पर इतना बड़ा असर डालने के बावजूद मैच का समय भारतीय उपमहाद्वीप में ‘टीवी के दर्शकों’ को ध्यान में रखते हुए रखा जाता है.

    अश्विन ने कहा, ‘कहते हैं कि लोग इस समय टीवी नहीं देखेंगे लेकिन बताइए क्या वे वर्ल्ड कप के मैच नहीं देखेंगे? उन्होंने कहा, ‘हाल में टी20 वर्ल्ड कप भी सर्दियों में कराया गया था. यह आदर्श स्थिति नहीं है– टी20 तेजी से खेला जाने वाला मैच है, आप इसे सर्दियों में कैसे खेल सकते हो? लोग कहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं था, लेकिन हमें वर्ल्ड कप को प्राथमिकता देनी चाहिए.’

    भारत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसमें ओस सामान्यत: होगी ही और जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा इसका असर भी बढ़ता जाएगा.

    उन्होंने कहा, ‘आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) बहुत अच्छी तरह जानती है कि उस समय ओस होगी इसलिए मैचों का समय शुरू में कर देना चाहिए और अगर हम सुबह साढ़े 11 बजे शुरू करते हैं तो मैच में ओस नहीं होगी तो ऐसा क्यों नहीं करते?

    अश्विन ने कहा, ‘तो क्या सभी क्रिकेट प्रशंसक वर्ल्ड कप को प्राथमिकता नहीं देंगे और मैच साढ़े 11 बजे नहीं देखेंगे?’

  • भारतीय टीम ने जीत से की शुरुआत

    भारतीय टीम ने जीत से की शुरुआत

    नई दिल्ली,15 जनवरी, 2023\ शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है.

    साउथ अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया. भारतीय टीम ने इस स्कोर को 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. श्वेता सहरावत ने नाबाद 92 और कप्तान शेफ़ाली वर्मा ने 45 रन बनाए.

    बेनोनी में खेगे गए ग्रुप डी के इस मैच में साउथ अफ़्रीका महिला अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम ने 5 विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए सिमॉन लॉरेंस ने 44 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली.

    उनके अलावा मेडिसन लैंड्समैन ने 17 गेंदों पर 32, इलांद्री वैन रेंसबर्ग ने 23, काराबो मेसो ने नाबाद 19 और मियन स्मिट ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से शेफ़ाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 2 और सोनम यादव तथा पार्शवी चोपड़ा ने एक-एक सफलता मिली.

    साउथ अफ्रीका से मिले 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्वेता सहरावत और शेफ़ाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत शुरुआत दी. श्वेता सहरावत ने 57 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 92 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली.

    उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 45 रनों की पारी खेली. भारत के लिये 51 टी20 , दो टेस्ट और 21 वनडे खेल चुकी शेफाली शानदार फॉर्म में दिखी । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मनचाहे शॉट खेले.

    अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया.  वह आठवें ओवर में स्पिनर मियाने स्मिट की गेंद पर आउट हुई. वहीं, जी तृषा ने 15 और सौम्या तिवारी ने 10 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए सेशनी नायडू, मियन स्मिट और मेडिसन लैंड्समैन ने एक-एक सफलता हासिल की.

  • इशान किशन, सूर्यकुमार यादव समझतें हैं कि उन्हें इंतजार करना होगा: विक्रम राठौर

    इशान किशन, सूर्यकुमार यादव समझतें हैं कि उन्हें इंतजार करना होगा: विक्रम राठौर

    नई दिल्ली,15 जनवरी, 2023\ भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को कहा कि फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव  इस बात को समझते हैं कि उन्हें वनडे में अपनी बारी का इंतजार करना होगा. हाल के वर्षों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में शामिल नहीं किया गया जिससे खेल प्रेमी और कुछ पूर्व खिलाड़ी काफी हैरान थे.

    राठौड़ ने कहा, ‘‘उन्हें बाहर बैठने के लिये बाध्य नहीं किया गया है, मेरा मतलब है कि अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं बतौर खिलाड़ी वे भी इस बात को समझते हैं और उन्हें भी अपने मौके का इंतजार करना होगा और वे भी इसकी तैयारी कर रहे हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं और जब भी मौका मिलता है, वे अच्छा करते हैं और अपनी जगह पर डटे रहते हैं.’’

    सूर्यकुमार जहां टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और खेल के छोटे प्रारूप में अपनी शानदार लय का लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं ईशान ने श्रीलंका श्रृंखला से पहले बांग्लादेश में अपना वनडे दोहरा शतक जमाया.

    ये पूछने पर कि ईशान को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिये कहा जा सकता है तो राठौड़ ने कहा, ‘‘इस समय, उसे बतौर सलामी बल्लेबाज चुना जा रहा है लेकिन बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम काफी लचीले हैं और अगर किसी को जैसे ईशान को मध्यक्रम में आजमाने की जरूरत होती है तो हमें ऐसा करना पड़ेगा हालांकि इस समय उसे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही देखा जा रहा है.’’

    जब सूर्यकुमार पर चर्चा होने लगी तो राठौड़ ने कहा, ‘‘उसमें काफी शानदार काबिलियत है, वह अच्छी फॉर्म में रहा है, उसे रिजर्व में रखना शानदार रहा है और उम्मीद है कि जब समय आयेगा तो वह यह जिम्मेदारी लेगा और टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करेगा टीम में इतने बेहतरीन खिलाड़ी का होना शानदार है.’’

    इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के संबंध में बल्लेबाजी कोच ने कहा, कि खिलाड़ियों के कोर ग्रुप को तय करने के लिये ‘’20 मैच काफी हैं.’’

    उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम जिस कोर ग्रुप को चाहते हैं, उसकी छंटनी करने के लिये 20 मैच काफी हैं बतौर टीम प्रबंधन हम समझते हैं कि हमें किस खिलाड़ी को चुनना है अगर इस बारे में स्पष्टता है तो मुझे लगता है कि इन निश्चित चीजों पर काम करने के लिये 20 मैच काफी हैं.

  • भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं केएल राहुल : एंडी फ्लॉवर

    भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं केएल राहुल : एंडी फ्लॉवर

    नई दिल्ली,15 जनवरी, 2023\  इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच एंडी फ्लॉवर का मानना है कि केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं. राहुल ने सात वनडे, 3 टेस्ट और एक टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है कुछ समय पहले तक उन्हें तीनों फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करने के मामले में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी समझा जा रहा था .

    लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में पुरानी शैली की बल्लेबाजी के कारण वो भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर है इसके साथ ही आईपीएल में चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पांड्या सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार है वो रोहित शर्मा और विराट कोहली और राहुल के गैरमौजूदगी वाली भारतीय टी20 टीम का पहले से ही नेतृत्व कर रहे है.

    फ्लॉवर वर्तमान में गल्फ जायंट्स टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं इंटरनेशनल लीग टी20 में अडानी स्पोर्ट लाइन की इस फ्रेंचाइजी टीम के कोच को अपने आईपीएल कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.

    फ्लॉवर ने शनिवार को कहा कि राहुल के पास शानदार बल्लेबाजी कौशल है और वह बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.

    फ्लॉवर ने कहा, “केएल (राहुल) एक शानदार बल्लेबाज है मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है मैं पहली बार उससे तब मिला जब मैं इंग्लैंड लायंस को कोचिंग दे रहा था, हम त्रिवेंद्रम में भारत ए के खिलाफ खेल रहे थे मैं उसी समय से राहुल पर नजर रख रहा हूं.’’

    इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने राहुल की कप्तानी कौशल की प्रशंसा की और कहा, “वो कमाल का युवा खिलाड़ी है और वास्तव में अच्छा नेतृत्वकर्ता भी हैं, वो बहुत शांत रहता है मैं उसके साथ काम करने का लुत्फ उठाता हूं”.

    कप्तान के तौर पर हार्दिक के उभरने के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा, “मेरा मानना है कि राहुल अच्छा कप्तान साबित होगा मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, इसलिए उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.’’

    उन्होंने राहुल को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी राहुल अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

    फ्लॉवर विभिन्न देशों में लीग टीमों को कोचिंग दे रहे है और उन्होंने कहा कि वो फ्रेंचाइजी टीमों के साथ अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रहे है.

    बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “फिलहाल मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण साल भर काफी व्यस्त रहता हूं मैं वास्तव में एक टीम से दूसरी टीम से जुड़ने की चुनौती का लुत्फ उठा रहा हूं मुझे टीम की जरूरत के हिसाब से अपनी कोचिंग शैली में बदलाव करना होता है मुझे विभिन्न टीमों के साथ अलग – अलग देशों की संस्कृति का अनुभव करने का मौका मिलता है.

  • रविचंद्रन अश्विन से निपटने के लिए मार्नस लाबुशेन ने कर ली तैयारी

    रविचंद्रन अश्विन से निपटने के लिए मार्नस लाबुशेन ने कर ली तैयारी

    नई दिल्ली, 14 जनवरी 2023\  ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब अपना फोकस भारत दौरे पर बढ़ा दिया है. उसका अगला मिशन भारत में आकर भारत को टेस्ट सीरीज हराने का है. भारत ने बीती दो टेस्ट सीरीज में उसे लगातार 2 बार उसके ही घर में मात दी है. अब ऑस्ट्रेलिया इस हार का बदला लेने के लिए भारत को उसके घर में हराने की रणनीति तैयार करने में जुटा है. इस बीच उसके स्टार युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन  का सामना करने को बेताब हैं.

    लाबुशेन ने कहा कि उन्होंने अश्विन का मुकाबला करने के लिए अपने खेल में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टीम नागपुर (9 से 13 फरवरी), नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (1 से 5 मार्च) और अहमदाबाद (9 से 13 मार्च) में चार टेस्ट मैच खेलेगी. लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 53.25 के औसत से 426 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे लेकिन अश्विन ने उन्हें दो बार आउट किया था.

    लाबुशेन ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘मैंने अश्विन के बारे में जो कुछ भी सुना है और उन्होंने मुझे जैसी गेंदबाजी की है. उससे अपने खेल में कुछ बदलाव किया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है कि वह किस तरह से गेंदबाजी करेंगे. उनके खिलाफ मुकाबला शानदार होगा, जिसके लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता.’

    28 वर्षीय लाबुशेन ने कहा कि उन्होंने भारत दौरे के लिए अपनी तैयारी 2020-21 घरेलू सीरीज के बाद ही शुरू कर दी थी. वह इस समय बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने तैयारियां काफी समय पहले ही शुरू कर दी थीं.’

    चार टेस्ट मैचों की सीरीज इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि इससे जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया के प्रतिद्वंद्वी का फैसला भी होगा, जिसके बाद एशेज में टीम इंग्लैंड के सामने होगी. लाबुशेन ने कहा, ‘अगले 10 टेस्ट मैचों के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में स्पिन के खिलाफ चुनौती के लिए इंतजार नहीं कर सकता. एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए भी बेताब हूं.

  • जंगल में एक पेड़ से लटका मिला ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव

    जंगल में एक पेड़ से लटका मिला ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव

    नई दिल्ली, 14 जनवरी 2023\  11 जनवरी से लापता  ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वांई का शव शुक्रवार को कटक के करीब घने जंगल में मिला. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. कटक के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा कि उनका शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था.

    राजश्री के कोच ने बृहस्पतिवार को कटक में मंगलाबाग पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि गुरूदिझाटिया पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा.

    पुलिस को अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चला है उनके परिवार ने हालांकि आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गयी है ‘‘क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी आंखों को भी नुकसान पहुंचाया गया था.’’

    राजश्री का स्कूटर जंगल के करीब मिला था और उनका मोबाइल फोन भी बंद था. पुलिस ने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जायेगी.

    उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि राजश्री सहित करीब 25 महिला क्रिकेटर ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) द्वारा बाजराकाबाटी क्षेत्र में आयोजित ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा थीं जो पुडुचेरी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये था सभी एक होटल में ठहरी हुई थीं.

    ओडिशा राज्य महिला क्रिकेट टीम की घोषणा 10 जनवरी को हुई थी लेकिन राजश्री अंतिम सूची में शामिल नहीं थी. पुलिस ने कहा कि अगले दिन खिलाड़ी अभ्यास के लिये तांगी क्षेत्र में क्रिकेट मैदान में गयीं लेकिन राजश्री ने अपने कोच को बताया कि वो अपने पिता से मिलने के लिये पुरी जा रही हैं.

  • स्टीव स्मिथ के एशेज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने के फैसले से खुश नहीं हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

    स्टीव स्मिथ के एशेज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने के फैसले से खुश नहीं हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

    नई दिल्ली, 14 जनवरी 2023\ के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ इस साल होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी के लिए इस साल अपने करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. हालांकि उनके इस फैसले से इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ज्यादा खुश नहीं हैं.

    स्टोक्स का कहना है कि वो नहीं चाहते कि एशेज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड की जमीन पर ज्यादा मैच खेलें. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता. ये उनमें से एक (स्थिति) है जहां आप शायद उन्हें एशेज से पहले इंग्लैंड में खेल का समय ना देना पसंद करते हैं.”

    स्मिथ का 2022 सीजन सफल रहा है, वर्तमान में बिग बैश लीग (बीबीएले12) के 12वें सीजन में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलने के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज और बाद में व्हाइट-बॉल मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी जिसके बाद वो काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं

    सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने शुक्रवार को बताया कि रविवार को सिक्सर्स के लिए खेल रहे स्मिथ की एशेज सीरीज से पहले काउंटी चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करने के लिए ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ बातचीत चल रही है.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मिथ के मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि ससेक्स के साथ-साथ अन्य काउंटी टीमों के साथ चर्चा चल रही थी, लेकिन अभी तक कोई अनुबंध नहीं हुआ है.

    इस मुद्दे पर विभिन्न आस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट्स द्वारा स्मिथ से संपर्क किया गया और उन्होंने एशेज से पहले एक काउंटी कॉन्ट्रेक्ट में अपनी रुचि की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वो तीन या चार मैचों को खेलने में सक्षम हो सकते हैं.

    यूके टेलीग्राफ ने पिछले महीने बताया था कि काउंटी पक्षों ने स्मिथ के साथ एक अल्पकालिक सौदे के बारे में अनौपचारिक बातचीत शुरू की थी स्मिथ 2010 में टी20 ब्लास्ट में वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेले और उन्होंने सरे की दूसरी एकादश का भी प्रतिनिधित्व किया.

    स्मिथ अकेले आस्ट्रेलियाई नहीं हैं, जो एशेज से पहले ब्रिटेन में रेड बॉल मैच खेलेंगे टीम के साथी मार्नस लाबुशेन, तेज गेंदबाज माइकल नेसर, सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस भी कॉउंटी में खेल रहे हैं.

  • मैच के बाद ईडन गार्डन्स में ईशान किशन संग डीजे पर खूब थिरके विराट कोहली

    मैच के बाद ईडन गार्डन्स में ईशान किशन संग डीजे पर खूब थिरके विराट कोहली

    नई दिल्ली, 14 जनवरी 2023\  भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर अकसर अपने खुशनुमा अंदाज के लिए चर्चित रहते हैं. खेल के दौरान पूरा फोकस बनाए रखने वाले कोहली खेल की बीच में साथी खिलाड़ियों संग खूब मस्ती करते भी दिखते हैं. वह मैदान पर अकसर डांस करते दिख जाते हैं. गुरुवार को उन्होंने दूसरा वनडे मैच खत्म होने के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन संग ठुमके लगाए तो उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर लेजल लाइट और म्यूजिक का बेहतरीन इंतजाम था. इस बीच कोहली और ईशान यहां म्यूजिक की धुन पर थिरकते दिख रहे हैं. क्रिकेट मैदान पर यह कोई पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली नाचते हुए दिखे हों.

    वह अकसर मैदान पर फील्डिंग के दौरान भी नाचते दिख जाते हैं. इस सीरीज के गुवाहटी में खेले गए पहले मैच के दौरान भी कोहली के नाचते हुए वीडियो खूब वायरल हुए थे और अब यह डांस उन्होंने भारत की सीरीज जीत के बाद किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

    कोलकाता में खेले गए इस मैच की अगर बात करें तो भारत ने यहां खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग का फैसला किया था लेकिन वह सिर्फ 215 रनों पर ढेर हो गई.

    भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. हालांकि श्रीलंका ने भी भारत के टॉप 4 विकेट 86 रनों पर झटककर मैच को फंसा दिया था. लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अनुभवी केएल राहुल ने एक छोर को संभाल लिया और पहले हार्दिक पांड्या (36) के साथ मिलकर 75 रनों की अहम साझेदारी की और हार्दिक के आउट होने के बाद उन्होने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी. राहुल ने यहां नाबाद 64 रन बनाए.

    एक महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. कुलदीप को पहले वनडे में जगह नहीं मिली थी लेकिन दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल के चोट के कारण बाहर बैठने पर उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिली तो उन्होंने अपनी फिरकी का कमाल दिखा दिया.

  • ऋषभ पंत की सेहत में हो रहा सुधार, थोड़ी देर खड़े भी रहे: रिपोर्ट

    ऋषभ पंत की सेहत में हो रहा सुधार, थोड़ी देर खड़े भी रहे: रिपोर्ट

    नई दिल्ली, 14 जनवरी 2023\ भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की 6 जनवरी को घुटने के लिगामेंट की सर्जरी हुई थी. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और पहली बार थोड़ी देर के लिए खड़े भी हुए थे. मिड-डे अखबार की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती पंत मंगलवार को कुछ देर के लिए बिस्तर से उठे थे.

    रिपोर्ट में कहा गया, ‘सर्जरी के चौथे दिन (मंगलवार), ऋषभ को सर्जरी के बाद पहली बार बिस्तर से उठाया गया. वह बिस्तर से उठे थे और लोगों के सहारे कुछ सेकंड के लिए खड़े रहे थे. वह एक और सप्ताह के लिए अस्पताल में रहेंगे. उन्हें व्यापक पुनर्वसन की आवश्यकता होगी.’

    बता दें 30 दिसंबर की सुबह, ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. यहां दिल्ली देहरादून हाइवे पर रुड़की के निकट उनकी कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें कई चोटें आईं. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इसके चलते पंत की मर्सेडीज कार में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि पंत समय रहते इस कार से बाहर आ गए थे.

    25 वर्षीय पंत को शुरू में स्थानीय सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    यहां कुछ दिन इलाज के बाद उन्हें बीसीसीआई ने एयरलिफ्ट करा मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. उनके टखने, घुटने और कलाई में कुछ गंभीर चोट हैं इनके चलते पंत अगले कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.

    बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त हुए हैं. यह ऋषभ पंत की भी फ्रैंचाइजी है. उन्होंने हाल ही में साफ किया था कि वह इस फ्रैंचाइजी के संपर्क में हैं और पंत इस बार का आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे.

  • सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे टीम में जगह ना मिलने से हैरान हैं दिनेश चांदीमल

    सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे टीम में जगह ना मिलने से हैरान हैं दिनेश चांदीमल

    नई दिल्ली, 14 जनवरी 2023\ पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि इस तरह का आक्रामक बल्लेबाज 30 से 50 रन की पारी से पूरे मैच का रूख मोड़ सकता है.

    श्रीलंका के लिए 157 वनडे में लगभग 5000 (4936) रन बनाने वाले चांदीमल ने कहा, ‘‘ये दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में कितनी प्रतिभा है. मुझे फिर भी लगता है कि सूर्यकुमार यादव वनडे टीम का हिस्सा हो सकते है.’’

    श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार ने शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की. उनकी 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी से भारत ने निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को 91 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता था.

    संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) में डेजर्ट्स वाइपर्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे चांदीमल ने कहा, ‘‘सूर्यकुमार यादव जैसा खिलाड़ी 30 से 50 रन की पारी से प्रतिद्वंद्वी टीम को परेशानी में डाल सकता है. उनकी रन बनाने की गति से काफी फर्क पड़ता है इससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों का काम आसान हो जाता है.’’

    टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे है और इसका आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा.

    चांदीमल ने उम्मीद जताई कि टीम सकारात्मक क्रिकेट खेलकर दौरे को अच्छे से खत्म करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ उसकी घरेलू सरजमीं पर खेलना आसान नहीं है. लेकिन मैं चाहूंगा कि हमारे खिलाड़ी सकारात्मक क्रिकेट खेले. सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करें और सकारात्मक सोच के साथ गेंदबाजी करें.’’

    चांदीमल ने कहा कि आईएलटी20 की तरह के लीग से उन खिलाड़ियों को भी फायदा होगा जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं.

    पिछले साल फरवरी में अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय और नवंबर में वनडे खेलने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते है. अपने कौशल को दुनिया को दिखाने का ये अच्छा मंच है.’’

    चांदीमल ने इस बात पर हैरानी जताई की उनकी राष्ट्रीय टीम के कप्तान दासुन शनाका के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

    उन्होंने कहा, ‘‘इस मुझे हैरानी हुई. वह ऐसा खिलाड़ी है जो छोटे फॉर्मेट में कभी में मैच के रूख को बदल सकता है. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में कोई टीम उसे अपने साथ जोड़ेगी.’’

    शनाका ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरूआती वनडे में नाबाद 108 रन की पारी खेली. उन्होंने इससे पहले टी20 सीरीज में भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने नाबाद 56 रन की पारी खेलने के बाद चार रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे श्रीलंका ने 16 रन से मैच जीता था.