Category: Uncategorized

  • इशान किशन ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक

    इशान किशन ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक

     नई दिल्ली, 19 जनवरी 2022\न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रन की पारी खेलकर शुभमन गिल भारत के लिए 50-50 ओवर के फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलक, वीरेंदर सहवाग और कप्तान रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया था. वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर इशान किशन ने भी बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेले गए मैच में करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. लेकिन इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.

    किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के साथ प्लेइंग इलेवन में लौटे लेकिन हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि गिल के दोहरे शतक और मोहम्मद सिराज-शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत 12 रन से ये मैच जीतने में सफल रहा.

    मैच के बाद कप्तान रोहित ने शुभमन गिल और इशान किशन का इंटरव्यू लिया. इस दौरान रोहित ने इशान से मजाकिया अंदाज में पूछा कि वो अपने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद क्यों नहीं खेले तो इशान ने कुछ ऐसा जवाब दिया.

    बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो पर रोहित ने कहा, “आपने दो सौ बनाने के बाद से तीन मैच नहीं खेला?”

    तो इस पर इशान ने जवाब दिया, “भैया, कप्तान तो आप ही हो.”

    इस इंटरव्यू के दौरान किशन ने दोहरा शतक लगाने से पहले गिल की तैयारी के बारे में भी पूछा. इस पर जवाब पहले रोहित ने दिया और कहा, “तुझे तो ये पता होना चाहिए, तुम दोनों हमेशा साथ रहते हो.”

    वहीं गिल ने भी इशान की खिंचाई की. उन्होंने कहा, “मेरा प्री-मैच रूटीन ये बंदा सारा खराब कर देना है. ये मुझे सोने नहीं देता. आईपैड पर इसको एयर-पोड नहीं लगाने होते, मूवी चल रही होती है फुल आवाज पर.

  • ईशान किशन के लिए नंबर 3 पर नहीं नंबर 4 पर खेलें विराट कोहली

    ईशान किशन के लिए नंबर 3 पर नहीं नंबर 4 पर खेलें विराट कोहली

    नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\  भारतीय टीम आज दोपहर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज के मुकाबले भारत की प्लेइंग XI में 3 बदलाव तय हैं. अक्षर पटेल और केएल राहुल अपनी शादी की छुट्टियों पर हैं और वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. ऐसे में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. लेकिन ईशान किशन के टीम में आने से भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजी क्रम में कुछ सामंजस्य बिठाने की जरूरत दिख रही है. मांजरेकर ने कहा कि टीम के बैटिंग समीकरणों को सुधारने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली को कुछ त्याग करना होगा.

    हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर ही साफ कर दिया था कि ईशन किशन मिडल ऑर्डर में खेलते दिखाई देंगे. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सलाह दी है कि उन्हें किशन को उनका स्वभाविक खेल खेलने के लिए ओपनिंग पर ही मौका देना चाहिए, जहां उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक भी जड़ा था. ऐसे में मांजरेकर ने कहा कि अगर विराट कोहली तैयार होते हैं तो यह काम आसान हो सकता है.

    दरअसल मांजरेकर ने सलाह दी है कि बेहतरनी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली टीम के नए समीकरणों के लिए अपना नंबर 3 क्रम छोड़कर नंबर 4 पर बैटिंग करें, जबकि ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करें, जिससे भारत को लेफ्टहैंड और राइटहैंड कॉम्बिनेशन भी मिल जाएगा. इसके अलावा इस समय ओपनिंग पर खेल रहे शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलना चाहिए क्योंकि वह भी इस क्रम पर बल्लेबाजी संभाल सकते हैं.

    मांजरेकर भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में यह बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘यह सबकुछ पेचिदा दिख रहा है. इससे एक खिलाड़ी को जरूर निराशा होगी. मेरे पास इस उलझन को सुलझाने का एक आइडिया है.’

    उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल नंबर 3 पर बैटिंग करें वह यह पॉजिशन संभाल सकते हैं और तब विराट कोहली अपने नंबर 3 का त्याग कर नंबर 4 पर उतरें. कई साल पहले वह श्रीलंका के खिलाफ अंबाती रायुडू के लिए भी ऐसा कर चुके हैं. तो बल्लेबाजी क्रम को सेट करने का यह एक तरीका हो सकता है. दोहरा शतक बनाने वाले ईशान किशन को ओपनिंग पर लाना कोई बुरा आइडिया नहीं है और इससे टीम को लेफ्टहैंड-राइटहैंड कॉम्बिनेशन भी मिलेगा.’

    लेकिन सवाल है कि क्या विराट कोहली इसके लिए तैयार होंगे. वह अपनी फेवरिट पॉजिशन नंबर 3 पर शानदार खेल रहे हैं. पिछले 4 वनडे में वह तीन शतक अपने नाम कर चुके हैं. वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं तो फिर क्यों अपने क्रम से छेड़छाड़ करें.

  • शुभमन गिल तोड़ सकते हैं विराट कोहली-शिखर धवन का यह वनडे रिकॉर्ड

    शुभमन गिल तोड़ सकते हैं विराट कोहली-शिखर धवन का यह वनडे रिकॉर्ड

    नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\ भारतीय टीम में अब धीरे-धीरे सेट हो रहे शुभमन गिल भी टीम इंडिया की नई रिकॉर्ड रन मशीन बनते जा रहे हैं. अब उनके निशाने पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अब तक 18 वनडे खेल चुके गिल ने इस फॉर्मेट में 894 रन बना लिए हैं और अपने 1000 वनडे रन के आंकड़े से अब वह सिर्फ 106 रन दूर हैं.

    अगर गिल ने यह कारनामा सीरीज के पहले वनडे मैच में ही कर दिया तो वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 19 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक ठोकने वाले गिल को यहां भी शतक बनाना होगा. अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी होंगे.

    दुनिया में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के ही बल्लेबाज फखर जमां के नाम है, जिन्होंने 18 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे गिल ने अब तक 2 शतक और 5 हाफ सेंचुरी अपने नाम की हैं. उन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सेडन पार्क में अपना वनडे डेब्यू किया था.

    भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो यहां विराट कोहली और शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने 24 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा पार किया था. ये दोनों खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं.

  • ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 4 पर विराट कोहली, बॉलरों में मोहम्मद सिराज नंबर 3

    ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 4 पर विराट कोहली, बॉलरों में मोहम्मद सिराज नंबर 3

    नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\ टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली के लय में लौटने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी उनकी चमक दिखने लगी है. आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में 3 मैचों की सीरीज में 2 शतक जमाए थे, जिसका फायदा उन्हें इस रैंकिंग में हुआ है. कोहली का यह पिछले 4 वनडे मैचों में तीसरा शतक था. कोहली के अलावा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. बॉलरों में सिराज तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं.

    श्रीलंका के खिलाफ खेली 3 पारियों में उन्होंने 283 रन बनाए. इसकी बदौलत उन्हें आईसीसी रैंकिंग में 2 स्थान का उछाल मिला है. बल्लेबाजों की इस रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं. विराट कोहली के पास अब 750 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह नंबर 2 पर काबिज रासी वैन डेर ड्यूसन (766) और क्विंटन डिकॉक (759) के बाद चौथे स्थान पर हैं.

    विराट कोहली के ऊपर चढ़ने से डेविड वॉर्नर (747), इमाम उल हक (740), केन विलियमसन (721) और स्टीव स्मिथ (719) को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है. टॉप 10 में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. यहां विराट के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (704) 10वें पायदान पर मौजूद हैं.

    तिरुवनंतपुरम में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को भी इस रैकिंग में जोरदार फायदा हुआ है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक शतक और एक हाफ सेंचुरी की बदौलत कुल 207 रन बनाए थे, जिससे 10 पायदान का फायदा हुआ और अब वह 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

    गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी अच्छी खासी छलांग लगाई है. 28 वर्षीय सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट झटके, जिसकी बदौलत उनको यहां 15 पायदान का उछाल मिला और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

    सिराज ने अपनी करियर बेस्ट 685 रेटिंग अंक हासिल किए हैं. अब वह नंबर 1 पर काबिज ट्रेंट बोल्ट (730) और जोश हेजलवुड (727) से ही पीछे हैं. इसके अलावा 2 मैच खेलकर 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को भी 7 स्थान का फायदा हुआ है और वह 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

  • ऋषभ पंत को दो हफ्ते में अस्पताल से मिल सकती छुट्टी

    ऋषभ पंत को दो हफ्ते में अस्पताल से मिल सकती छुट्टी

    नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\ भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले महीने एक दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे और अभी उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. खबरों के अनुसार, पंत को अगले एक या दो हफ्ते में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. पंत ने मेडियल कोलेटरल लिगामेंट (MCL) और एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) की सफल सर्जरी हुई है और वह इससे उबर रहे हैं.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंत को कई जगह चोट लगी थी, लेकिन केवल उनकी एक ही जगह बड़ी सर्जरी की गई है. बाकी को स्वाभाविक रूप से ठीक होने दिया जाएगा और डॉक्टरों को उम्मीद है कि उन्हें और सर्जरी की आवश्यकता नहीं है.

    बीसीसीआई के एक सूत्र ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ” पंत की सभी लिगामेंट्स चोटिल हो गए थे. हालांकि पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (पीसीएल) अभी भी चिंता का कारण है. डॉक्टरों ने कहा कि एमसीएल सर्जरी बहुत जरूरी है और अब दो सप्ताह में उनके पीसीएल का आंकलन किया जाएगा. उम्मीद है कि और सर्जरी की जरूरत नहीं होगी. अब तक वह अनिवार्य रूप से सिर्फ एक बड़ी सर्जरी से गुजरे हैं.”

    सूत्र ने आगे कहा कि लिगामेंट ठीक होने के बाद उनका रिहैबिलिटेशन और मजबूती शुरू हो जाएगी, जिसके लिए करीब छह सप्ताह का समय है. कुछ महीनों के बाद, उनकी वापसी का आंकलन किया जाएगा और अभी फिलहाल 4-6 महीने से पहले क्रिकेट में उनकी वापसी की संभावना बहुत ही कम नजर आर रही है क्योंकि उन्हें काउंसलिंग सत्र से भी गुजरना होगा.

    पंत के माथे पर कट लगे थे, उनके घुटने के कई लिगामेंट फट गए थे और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई अन्य चोटें लगी थीं, जिनमें पीठ में चोट के निशान भी शामिल था. पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक डिवाइडर से टकराई थी
    और उसमें आग लग गई थी.

  • भारत को टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की कमी खलेगी: रॉबिन उथप्पा

    भारत को टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की कमी खलेगी: रॉबिन उथप्पा

    नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022\ अपने 4 साल के छोटे से करियर में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने भारत को कई मैच अकेले अपने दम पर ही जिताए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वह नहीं खेल पाएंगे, जो भारत के लिए तगड़ा झटका है. पंत बीते महीने 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे. पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत एक असाधारण खिलाड़ी और सिद्ध मैच विजेता हैं. भारतीय टीम को उनकी कमी खलना तय है.

    पंत, जो 30 दिसंबर को एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे. उनके दाहिने घुटने में सभी तीन लिंगामेंट फट गए हैं, जिनमें से दो की हाल ही में 6 जनवरी को हुई सर्जरी के दौरान फिर से बनाया गया था, जबकि तीसरे फटे लिगामेंट के पुनर्निर्माण की उम्मीद छह सप्ताह के बाद की गई थी.

    25 वर्षीय खिलाड़ी पर कम से कम छह महीने के लिए खेल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जो संभावित रूप से उनके फिट होने और बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2023 और यहां तक कि वनडे विश्व कप के लिए चयन के लिए उपलब्ध होने की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है.

    इन दिनों इंटरनेशनल टी20 में खेल रहे उथप्पा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान निश्चित रूप से उनकी कमी खलेगी क्योंकि वह एक असाधारण टेस्ट क्रिकेटर हैं. इस समय सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं.’

    इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘वह बीच के ओवरों में दबाव को अच्छी तरह से कम करते हैं और परिस्थितियों का आकलन करके खेलते हैं. वह अपना स्वाभाविक खेल खेलने, खुद को अभिव्यक्त करने और मैच जीतने वाला प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.’

    37 साल के उथप्पा ने छोटे से टेस्ट करियर में पंत की प्रभावशाली उपलब्धियों पर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा, यदि आप देखें, तो पंत ने अब तक पांच टेस्ट शतक बनाए हैं और सिर्फ 30 टेस्ट मैचों के करियर में वह 90 से 100 रन के बीच में छह बार आउट हुए हैं. अगर उन्होंने उन 90 को 100 में बदल दिया होता, तो उनके नाम 11 शतक होते, जो नहीं हुए है. इसलिए, मुझे लगता है कि वह एक अभूतपूर्व टेस्ट क्रिकेटर हैं.

    भारतीय चयनकर्ताओं ने दो विकेटकीपर – ईशान किशन और केएस भरत को पंत की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है. यह पूछे जाने पर कि किसे पहली वरीयता मिलनी चाहिए?

    उथप्पा ने कहा, मुझे लगता है कि केएस भरत को पहला मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह रिजर्व विकेटकीपर के रूप में काफी लंबे समय से टीम में हैं. तथ्य यह है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए अपना प्रदर्शन बनाए रखा है.

  • श्रीलंका के क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड से भिड़ने उतरेगी टीम इंडिया

    श्रीलंका के क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड से भिड़ने उतरेगी टीम इंडिया

    नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022\ श्रीलंका को वनडे सीरीज में धूल चटाकर टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है. सीरीज का पहला मैच बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. भारत ने अपनी पिछली वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से मात दी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में पाकिस्तान दौरे से यहां पहुंच रही है और वह भी 2-1 वनडे सीरीज जीतकर यहां पहुंची है.

    हालांकि न्यूजीलैंड को यहां उसके कप्तान केन विलियमसन का साथ नहीं मिलेगा. उन्होंने भारत दौरे से आराम लिया है. ऐसे में टीम की कमान टॉम लेथम के हाथ में होगी. भारतीय टीम में इस सीरीज में केएल राहुल और अक्षर पटेल नहीं खेलेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी शादी के लिए बोर्ड से पहले ही छुट्टियां मांग ली थीं.

    ऐसे में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को अब मौका मिलना तय है. हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या उन्हें ओपनिंग पर मौका मिलेगा या नहीं क्योंकि राहुल इस समय नंबर 5 पर खेल रहे हैं और ओपनिंग पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पहले से ही तैयार है.

    जानें- कब और कहां देखें पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला (IND vs NZ ODI) कब शुरू होगा?

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच, बुधवार, 18 जनवरी, 2023 को खेला जाएगा.

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे (IND vs NZ ODI) कहां होगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जाएगा.

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे (IND vs NZ ODI) मैच किस समय शुरू होगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच दोपहर 1.30 बजे (IST) शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा.

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे (IND vs NZ ODI) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले का सीधा लाइव आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट होगा.

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे (IND vs NZ ODI) कहां पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है?

    दर्शक Disney+Hotstar ऐप पर भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

  • पहली बार आईपीएल में खेलने की तैयारी कर रहे जो रूट, बोले- भारत में मेरी सुखद यादें

    पहली बार आईपीएल में खेलने की तैयारी कर रहे जो रूट, बोले- भारत में मेरी सुखद यादें

    नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022\  इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खेलते दिखाई देंगे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिसंबर में हुई नीलामी में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में अपना हिस्सा बनाया है. टी20I में जो रूट ने 2019 के बाद से इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपने देश के लिए 32 टी20I मैच खेलकर 893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 फिफ्टी भी शामिल हैं और 90 उनका सर्वोच्च स्कोर है. रूट इस लीग में अपना दमखम दिखाना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनकी कई खुशनुमा यादें हैं क्योंकि उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में भारत में ही अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर का 100वां टेस्ट भी भारत में ही खेला था, जिसमें दोहरा शतक जड़कर नया कीर्तिमान अपने नाम किया.

    इन दिनों यह खिलाड़ी यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के पहले सीजन में दुबई कैपिटल्स (DC) के लिए खेल रहा है. वह भले अब टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा न हों लेकिन टेस्ट और वनडे मैचों में वह आज भी प्रमुख बल्लेबाज हैं, जो घर में वनडे वर्ल्ड कप 2019 जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे.

    वह भारत में एक्शन में दिखाई देंगे, जब वह कुछ महीनों के समय में आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ेंगे. यह टूर्नामेंट के साथ उनका पहला सीजन होगा. उन्होंने कहा कि मैंने काफी समय पहले भारत में तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया था. मैंने अपना 50वां और 100वां टेस्ट भी भारत में ही खेला था, जो सुखद यादें हैं. यह क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है.

    रूट के हवाले से आईएलटी20 के ब्रॉडकास्टर के हवाले से कहा, ईमानदारी से कहूं तो आपको क्रिकेट के मैदान में होने की जरूरत नहीं है, यह खेल के लिए एक स्पष्ट प्यार है और उस जुनून को देखकर बहुत अच्छा लगता है. मुझे हमेशा भारत में खेलने का आनंद मिलता है और बहुत मजा भी आता है.’

    रूट अगली बार कैपिटल्स के लिए दिखाई देंगे जब वे सोमवार शाम को गल्फ जायंट्स से भिड़ेंगे. उन्होंने आईएलटी20 पर अपने विचार भी रखे और कहा कि अधिक रोमांचक होने के साथ, टूर्नामेंट नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है और संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट के विकास में मदद कर सकता है.

  • विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के दूसरे बड़े स्टार होंगे शुभमन गिल: वसीम जाफर

    विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के दूसरे बड़े स्टार होंगे शुभमन गिल: वसीम जाफर

    नई दिल्ली, 16 जनवरी 2022\  रविवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल की खूब तारीफ हो रही है. रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में गिल ने 97 बॉल पर 116 रन बनाए. पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर वसीम जाफर उनसे काफी प्रभावित हैं. जाफर ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के अगले बड़े स्टार होंगे. श्रीलंका के खिलाफ जड़ा यह शतक गिल के वनडे करियर का दूसरा शतक है.

    गिल और विराट कोहली ने इस मैच में ताबतोड़ अंदाज में खेलते हुए भारत के स्कोर को 390 रन तक पहुंचा दिया. गिल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की. 390 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई और उसे वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. गिल के इस शतक के बाद वसीम जाफर ने उनकी खूब तारीफ की है.

    वसीम जाफर क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो पर भारतीय टीम के खेल पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान गिल का जिक्र छिड़ा तो उन्होंने कहा कि उनकी साथ हमेशा यह शिकायत रहती है कि वह अपनी पारी के अच्छे स्टार्ट को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाते हैं. वह फिफ्टी तो लगाते हैं लेकिन उसे सेंचुरी में नहीं बदल पाते. लेकिन रविवार को उन्होंने इससे पार पाया.

    इस पर जाफर ने कहा, ‘मुझे कोई हैरानी नहीं है. वह ऐसे बल्लेबाज लगते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़े मुकाम हासिल करेंगे. मैं उन्हें विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट के अगला बड़ा स्टार बल्लेबाज के रूप में देखता हूं. एक बल्लेबाज के तौर पर वह परिपक्व हो रहे हैं.’

    44 वर्षीय वसीफ जाफर ने आगे कहा, ‘गिल जब आउट भी होते हैं तो यह बहुत सॉफ्ट डिसमिसल होता है इससे आपको लगता है कि वह शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं. लेकिन जिस तरह वह ज्यादातर मौकों पर खेलते हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है. वह अच्छी गेंदों पर भी चौके लगाते हैं. और जब एक गेंदबाज की अच्छी गेंद भी बाउंड्री पड़ती है तो लगता है कि उसके पास कोई रास्ता नहीं है. वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं और यहां से वह और आगे ही बढ़ेंगे.

  • हेलीकॉप्टर छक्का मारने के बाद विराट कोहली खुद ही बोले- माही शॉट, वीडियो वायरल

    हेलीकॉप्टर छक्का मारने के बाद विराट कोहली खुद ही बोले- माही शॉट, वीडियो वायरल

    नई दिल्ली, 16 जनवरी 2022\  रविवार का दिन विराट कोहली के लिए बेहद शानदार रहा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का दूसरा शतक ठोका और 110 बॉल में नाबाद 166 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर अपने वनडे करियर का 46वां शतक भी अपने नाम कर लिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका कुल 74वां शतक रहा. इस पारी के दौरान विराट कोहली ने कुल 8 छक्के जमाए, जिसमें एक धोनी स्टाइल का हेलीकॉप्टर छक्का भी जड़ा. विराट ने जब यह हेलीकॉप्टर शॉट घुमाया तो उन्होंने खुद ही बोल दिया- ‘माही शॉट.’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायर हो रहा है.

    विराट कोहली ने यह सिक्स कसुन रजीथा की गेंद पर जड़ा था, जब वह भारतीय पारी का 44वां ओवर फेंक रहे थे. छक्का जड़ने के लिए विराट क्रीज से बाहर निकले और उन्होंने गेंद के पास पहुंचकर ऊंचा लंबा शॉट खेलकर उसे लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्के के लिए भेज दिया,

    विराट का यह शॉट हेलीकॉप्टर था, जो 97 मीटर दूर जाकर गिरा. इसके बाद जब वह स्टेडियम में बैठे लोगों से इस शॉट की तारीफ बटोर रहे थे, तब अपने शॉट पर बात करते हुए वह अपने साथी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास गए और उन्होंने हंसते-हंसते उन्हें कहा कि माही शॉट.

    विराट के शब्दों की यह लिप्सिंग कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर उनके इस शॉट और उनकी माही शॉट वाली लिप्सिंग की कई क्लिप्स खूब वायरल हो रही हैं. भारत ने विराट कोहली (166*) और शुभमन गिल (116) के बेहतरीन पारियों की बदौलत श्रीलंका के सामने 390 रनों की चुनौती खड़ी की. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई और उसे 317 रनों के विशाल अंतर से यहां हार का मुंह देखना पड़ा.