नई दिल्ली, 19 जनवरी 2022\न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रन की पारी खेलकर शुभमन गिल भारत के लिए 50-50 ओवर के फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलक, वीरेंदर सहवाग और कप्तान रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया था. वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर इशान किशन ने भी बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेले गए मैच में करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. लेकिन इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.
किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के साथ प्लेइंग इलेवन में लौटे लेकिन हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि गिल के दोहरे शतक और मोहम्मद सिराज-शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत 12 रन से ये मैच जीतने में सफल रहा.
मैच के बाद कप्तान रोहित ने शुभमन गिल और इशान किशन का इंटरव्यू लिया. इस दौरान रोहित ने इशान से मजाकिया अंदाज में पूछा कि वो अपने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद क्यों नहीं खेले तो इशान ने कुछ ऐसा जवाब दिया.
बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो पर रोहित ने कहा, “आपने दो सौ बनाने के बाद से तीन मैच नहीं खेला?”
तो इस पर इशान ने जवाब दिया, “भैया, कप्तान तो आप ही हो.”
इस इंटरव्यू के दौरान किशन ने दोहरा शतक लगाने से पहले गिल की तैयारी के बारे में भी पूछा. इस पर जवाब पहले रोहित ने दिया और कहा, “तुझे तो ये पता होना चाहिए, तुम दोनों हमेशा साथ रहते हो.”
वहीं गिल ने भी इशान की खिंचाई की. उन्होंने कहा, “मेरा प्री-मैच रूटीन ये बंदा सारा खराब कर देना है. ये मुझे सोने नहीं देता. आईपैड पर इसको एयर-पोड नहीं लगाने होते, मूवी चल रही होती है फुल आवाज पर.