Category: Uncategorized

  • जडेजा के बाद अश्विन ने भी किया बड़ा धमाल

    जडेजा के बाद अश्विन ने भी किया बड़ा धमाल

    नई दिल्ली,11 फरवरी 2023\ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन  ने 5 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया है. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रन की बढ़त बनाई थी. अश्विन से पहले जडेजा ने भी पहली पारी में कंगारू टीम के 5 विकेट झटके थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने 7 विकेट चटकाए.

    जडेजा के बाद अश्विन का भी कारनामा
    मैच में भारत ने पूरी तरह से पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 88 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 400 के स्कोर पर सिमट गई थी. वहीं भारत ने मेहमान टीम को पहली पारी में 177 के स्कोर पर समेट दिया था. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने 84 रन बानाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 70 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते भारत 400 के आंकड़े तक पहुंच पाया. वहीं आखिर में आकर मोहम्मद शमी ने भी 47 गेंद में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

  • ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेके

    ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेके

    नई दिल्ली,11 फरवरी 2023\ भारत ने नागपुर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर ऑलआउट कर दिया. शनिवार को आर अश्विन ने पांच विकेट चटका कर कमाल की गेंदबाजी की. उनके अलावा दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा को दो, मोहम्मद शमी को दो और अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी.

    इससे पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल की थी. कप्तान रोहित शर्मा (120) की शतकीय पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (70) और अक्षर पटेल (84) ने बल्ले से जबरदस्त काम किया. रोहित ने अपना 43वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी 9वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सेंचुरी रही. इस मैच से डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने पहली पारी में 124 रन देकर 7 विकेट लिए थे

    ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जिसमें सबसे बड़ा योगदान मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाकर दिया था. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर पांच विकेट लिए थे. रविंद्र जडेजा को गेंद और बल्ले से ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट, फिर 70 रन और दूसरे पारी में 2 विकेट चटकाए.

    ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.

    भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

  • सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान में कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

    सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान में कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

    रायपुर. 06 फरवरी 2023. स्वास्थ्य विभाग ने सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। विभाग द्वारा 14 जिलों के 47 पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इन लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन, वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने तथा विभागीय जाँच की कार्यवाही की गई है।

    राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी रोग के उन्मूलन के लिए राज्य में दो चरणों में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया गया था। प्रथम चरण में मितानिनों द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की गई थी। मितानिनों के द्वारा किए जा रहे कार्य की निगरानी व उनके द्वारा तैयार सूची के आधार पर संबंधित क्षेत्र के पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों के घर पुनः भ्रमण कर परीक्षण किया जाना था। साथ ही टीबी और कुष्ठ के चिन्हांकित व संदेहास्पद मरीज यदि जांच के लिए निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र नहीं जा पाए, तो ऐसे मरीजों के घर जाकर सैम्पल एकत्रित कर नजदीकी डीएमसी या जांच केन्द्र तक पहुंचाया जाना था जिससे कि उन मरीजों की शीघ्र जांचकर रोग की पुष्टि होने पर पंजीकृत कर दवा प्रारम्भ की जा सके।

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने अभियान के दौरान सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा था। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह ने सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान के दौरान लापरवाही बरतने एवं गंभीरतापूर्वक काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर जांजगीर-चांपा जिले के नौ, सरगुजा के आठ, दंतेवाड़ा और महासमुंद के छह-छह, सूरजपुर, कबीरधाम और रायगढ़ के तीन-तीन, दुर्ग, कोंडागांव, बलरामपुर-रामानुजगंज और गरियाबंद के दो-दो तथा रायपुर, कोरबा एवं धमतरी के एक-एक पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के निलंबन, दो कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जाँच एवं दो कर्मचारियों के वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है।

  • एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलेंगे स्टीव स्मिथ

    एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलेंगे स्टीव स्मिथ

    नई दिल्ली, 20 जनवरी 2022\ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की इच्छा के विपरीत ऑस्ट्रेलिया स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज से पहले ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने मई में होने वाली काउंटी चैम्पियनशिप के तीन मैच खेलने के लिए ससेक्स के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है.

    इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर स्मिथ को वहां होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के साथ साथ गर्मियों में होने वाली एशेज सीरीज के लिए तैयारी करने का मौका मिलेगा.

    स्मिथ 4 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट वॉर्सेस्टरशायर और लीसेस्टरशायर के खिलाफ होने वाले मैचों के अलावा 18 मई को ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच खेलेंगे जहां उनके सामने उनकी राष्ट्रीय टीम के साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने होंगे.

    स्मिथ ने कहा, “मई में कुछ मैचों के लिए ससेक्स से जुड़ने को लेकर मैं उत्साहित हूं और सफल सीजन में योगदान देने की उम्मीद कर रहा हूं. मैं खास तौर पर टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं उन्हें कुछ मार्गदर्शन प्रदान कर सकूं.”

    स्मिथ का ये पहला काउंटी कॉन्ट्रेक्ट होगा, हालांकि उन्होंने 2010 में वॉर्सेस्टरशायर के लिए टी20 मैच खेले थे. स्मिथ भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ ससेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

    ससेक्स क्रिकेट के सीईओ रॉब एंड्रयू ने कहा: “हम मई में अपने काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए स्टीव स्मिथ के उपलब्ध होने को लेकर रोमांचित हैं. यकीनन एक प्रतीक्षित एशेज टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ससेक्स के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खेलना हमारे लिए और टीम के लिए बहुत अच्छा है.”

    उन्होंने कहा, “हमारा चैंपियनशिप फॉर्म कई सालों से अच्छा नहीं रहा है, और मुख्य कोच पॉल फारब्रेस की नई दिशा के तहत, हम सकारात्मक और महत्वाकांक्षी दिख रहे हैं.”

    एंड्र्यू ने आगे कहा, “स्टीव स्मिथ जैसे कैलिबर के खिलाड़ी को आकर्षित करने में सक्षम होना एक बड़ी बात है और हमारे युवा घरेलू खिलाड़ियों, खास तौर पर प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित.”

    टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर स्मिथ या बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के काउंटी क्रिकेट खेलने की संभावना पर अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “ये उनमें से एक है जहां आप शायद उन्हें एशेज से पहले इंग्लैंड में खेल का समय नहीं देना पसंद करते हैं. जो है वो है.

  • सरफराज खान का चयन नहीं होने से भड़के सुनील गावस्कर

    सरफराज खान का चयन नहीं होने से भड़के सुनील गावस्कर

    नई दिल्ली, 20 जनवरी 2022\ रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे सरफराज खान आखिर भारतीय टेस्ट टीम में आने के लिए और नया क्या करें. यह उनकी समझ से भी बाहर होगा. वह घेरलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और शतक पर शतक ठोक रहे हैं. लेकिन चयनकर्ता भी उनकी अनदेखी करने पर अड़े हुए हैं. गावस्कर को लगता है कि शायद सरफराज का भारी-भरकम शरीर उनके सिलेक्शन में दिक्कत दे रहा है. लेकिन उन्होंने कहा क्रिकेट में हर आकार के खिलाड़ी आते हैं. चयनकर्ताओं को उनके क्रिकेट फिट होने को देखना चाहिए.

    इस पूर्व कप्तान ने सिलेक्टरों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर आपको स्लिम ट्रिम खिलाड़ी ही चाहिए तो फिर फैशन शो में जाकर वहां मॉडल उठा लाइए और फिर उनके हाथ में बैट और बॉल थमा दीजिए और उनकी क्रिकेट को बेहतर बनाइए. सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे पर यह बात कही.

    इससे एक दिन पहले ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और पूर्व बॉलिंग कोच वेंकटेश प्रसाद ने सरफराज की लगातार अनदेखी करने पर चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया था. इसके बाद गावस्कर ने भी मुंबई के इस बल्लेबाज के प्रति अपना समर्थन जताया है. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज खान अब तक 7 पारियों में 3 शतकों समेत 551 रन बना चुके हैं.

    73 वर्षीय गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप भारतीय टीम के लिए स्लिम ट्रिम लड़के ही ढूंढ रहे हैं तो फिर फैशन शो में जाकर मॉडल उठा ले आइए और उनके हाथ में बॉल और बैट थमा दीजिए और फिर उन्हें बेहतर बनाइए. क्रिकेट ऐसे नहीं चलता.’

    उन्होंने कहा, ‘आपको क्रिकेटर हर शेप और साइज में मिलेंगे. साइज के आधार पर मत जाइए स्कोर और विकेटों पर जाइए. वह जब शतक भी बनाता है तो भी मैदान से बाहर नहीं जाता है. शतक बनाने के बाद वह फील्डिंग के लिए मैदान पर रहता है. तो यह सब बताता है कि वह (सरफराज खान) फिट है.’

    गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अगर आप अनफिट हैं तो फिर आप स्कोर कैसे बना सकते हैं? आप 100 नहीं बना पाएंगे. क्रिकेट फिटनेस सबसे ज्यादा जरूरी चीज है. यो-यो टेस्ट ही सिलेक्शन का अकेला मानदंड नहीं हो सकता. आपको यह भी तय करना होता है कि खिलाड़ी क्रिकेट फिट भी हो. अगर कोई व्यक्ति, जो भी हो क्रिकेट फिट है तो मैं नहीं समझता कि फिर कुछ और मामला होना चाहिए.

  • पहली जीत के बाद अब रायपुर में होगी जंग- कब

    पहली जीत के बाद अब रायपुर में होगी जंग- कब

    नई दिल्ली, 20 जनवरी 2022\ हैदराबाद में पहला वनडे मैच हारने के बाद अब न्यूजीलैंड दूसरे मैच में रायपुर में टीम इंडिया से भिड़ेगी. पहले वनडे में हार के बावजूद वह निराश नहीं होगी क्योंकि उसके टॉप 6 बल्लेबाजों के फेल होने के बावजूद उसके नंबर 7 और 8 क्रम के बल्लेबाजों ने लगभग जीत दिला दी थी. माइकल ब्रेसवेल (140) और मिशेल सेंटनर (57) ने मिडल से लेकर अंतिम ओवरों तक भारतीय टीम के पसीने छुड़ा दिए थे. उनके इस प्रयास के बाद अब टॉप ऑर्डर भी दमदार प्रदर्शन करने को बेताब होगा,

    दूसरी ओर टीम इंडिया भी यह जानती है कि अगर वह शनिवार को खेले जाने वाला मैच जीत लेती है तो उसका सीरीज पर वहीं कब्जा हो जाएगा. भारतीय टीम भी कीवी टीम की ताकत को समझती है, जो नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना भी 350 रन के लक्ष्य के करीब पहुंच गई. अभी टीम में टॉम लेथम, डेवन कॉनवे, फिन एलन और डेरेल मिशेल जैसे बल्लेबाज भी हैं.

    भारत यह भी बेहतर समझता है कि पहले वनडे में अगर दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल का बल्ला अगर नहीं चलता तो उसकी हालत और पतली होती क्योंकि टीम का कोई दूसरा बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं बना पाया था. उसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से भी रनों की उम्मीद होगी. देखें- कब कहां देखें दूसरा वनडे मैच

    जानें- कब और कहां देखें दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कब शुरू होगा?

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच, शनिवार, 2 जनवरी, 2023 को खेला जाएगा.

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कहां होगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच दोपहर 1.30 बजे (IST) शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधे घंटे दूसरे टॉस होगा.

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का सीधा लाइव आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट होगा.

    भारत vs न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे कहां पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है?

    दर्शक Disney+Hotstar ऐप पर भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

  • दीप्ति शर्मा, अमनजोत के ऑलराउंड प्रदर्शन की की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया

    दीप्ति शर्मा, अमनजोत के ऑलराउंड प्रदर्शन की की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया

    नई दिल्ली, 20 जनवरी 2022\ अनुभवी दीप्ति शर्मा के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और डेब्यू मैच खेल रहीं अमनजोत कौर की 30 गेंदों पर खेली नाबाद 41 रन की पारी की मदद से भारत ने महिला टी20 ट्राई-सीरीज के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हरा दिया. स्थाई टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर की तबियत खराब होने की वजह से टीम इंडिया ने पहला मैच स्मृति मंधाना की अगुवाई में खेला.

    भारत 12वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 69 रन पर था, जब दीप्ति शर्मा और अमनजोत ने छठे विकेट के लिए 76 रनों की तेज-तर्रार साझेदारी की, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 20 ओवरों में 147/6 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

    दीप्ति ने 23 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का लगाया, जबकि अमनजोत ने नाबाद 41 रन में सात चौके लगाए. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज नॉनकुलुलेको म्लाबा (2-15), मरिजाने कप्प 1-30) ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज कामयाब नहीं रहीं.

    दक्षिण अफ्रीका के जवाब के दौरान दीप्ति एक बार फिर सामने आईं क्योंकि उन्होंने 30 रन पर तीन विकेट लिए क्योंकि 12वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका जल्द ही पांच विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना पायी और 20 ओवरों में केवल नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी.

    गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, देविका वैद्य ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं, टीम की प्लेयर आफ द मैच अमनजोत कौर रहीं.

    संक्षिप्त स्कोर : भारत : 20 ओवर में 147/6 (यस्तिका भाटिया 35, दीप्ति शर्मा 33, अमनजोत कौर नाबाद 41; नॉनकुलुलेको म्लाबा 2-15). | दक्षिण अफ्रीका : 20 ओवर में 120/9 (सुने लूस 29, दीप्ति शर्मा 3-30, देविका वैद्य 2-19).

  • शुभमन गिल के दोहरे शतक से गदगद हुआ क्रिकेट जगत

    शुभमन गिल के दोहरे शतक से गदगद हुआ क्रिकेट जगत

    नई दिल्ली, 19 जनवरी 2022\ भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के करियर का यह पहला दोहरा शतक है. उन्होंने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 139.60 के स्ट्राइक रेट से अपना दोहरा शतक लगाया.

    गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और इशान किशन पहले यह कारनामा कर चुके हैं. गिल की इस पारी से क्रिकेट जगत भी गदगद हो उठा है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, वसीम जाफर सहित कई क्रिकेटरों ने उनकी पारी की जमकर तारीफ की है. देखिए दिग्गज क्रिकेटर्स का रिएक्शन-

    सबसे-तेज 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज

    गिल सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 19वीं पारी में अपने हजार रन पूरे किए अब वह पाकिस्तान के इमाम उल हक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. शुभमन से पहले भारत के लिए यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 2424 वनडे पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे. दुनिया में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां के नाम है.

  • माइकल ब्रेसवेल ने उड़ा दिए थे टीम इंडिया के होश

    माइकल ब्रेसवेल ने उड़ा दिए थे टीम इंडिया के होश

     नई दिल्ली, 19 जनवरी 2022\ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में कीवी टीम 350 रनों का पीछा करने उतरी थी. पारी के 30 ओवर बाद ही यह तय लग रहा था कि उसे एक बड़ी हार का सामना करना होगा. लेकिन मैच अभी खत्म नहीं हुआ था और माइकल ब्रेसवेल कुछ और ही इरादा लेकर मैदान पर उतरे थे. उन्होंने 78 बॉल पर ताबड़तोड़ 140 रन जड़कर भारतीय टीम के होश उड़ा दिए.

    मैच के अंतिम समय में लग रहा था कि वह भारत से जीत छीन लेंगे. हालांकि टीम इंडिया को 12 रन से जीत मिली. मैच के बाद इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि अफसोस है कि हम जीत नहीं पाए. 31 वर्षीय ब्रेसवेल का यह 17वां ही वनडे मैच था और वह भारत में पहली बार खेल रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने तूफानी अंदाज से सभी को हैरान कर दिया.

    माइकल ने मिशेल सेंटनर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 162 रन जोड़े. यहां सेंटनर (57) उनका साथ छोड़ गए. लेकिन ब्रेसवेल ने हार नहीं मानी. मैच के अंतिम ओवर में कीवी टीम को 20 रन की दरकार थी और इस बल्लेबाज ने शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि इसके बाद शार्दुल ने उन्हें LBW आउट कर भारत को जीत दिला दी.

    माइकल ब्रेसवेल ने हार के बाद कहा, ‘हम बस खुद को एक मौका देने की कोशिश कर रहे थे, हम एक साझेदारी बनाने में सफल रहे लेकिन दुर्भाग्य से यह काफी नहीं था. यह मेरे इंटरनेशनल करियर के शुरुआती दिन हैं, लिहाजा मेरे पास इन गेंदबाजों के ज्यादा फुटेज नहीं हैं, लेकिन मैं यह महसूस करने की कोशिश करता हूं कि वे क्या गेंदबाजी करते हैं.’

    उन्होंने सेंटनर के साथ हुई अपनी साझेदारी पर कहा, ‘एक बार जब सेंटनर और मैं जम गए तो हम जीतने के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं कर रहे थे, हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे और खुद को एक मौका देना चाहते थे.’ इस पारी के साथ ही माइकल वनडे क्रिकेट में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले संयुक्त रुप से तीसरे बल्लेबाज बन गए.

    ODI में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

    170* ल्यूक रोंची बनाम SL, डुनेडिन 2015
    146* मार्कस स्टोइनिस बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2017
    140 थिसारा परेरा बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई 2019
    140 माइकल ब्रेसवेल बनाम भारत, हैदराबाद 2023

  • हाशिम अमला ने की सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा

    हाशिम अमला ने की सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा

     नई दिल्ली, 19 जनवरी 2022\ साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) अब किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अमला ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद वह काउंटी क्रिकेट और लीग क्रिकेट में खेलते दिख रहे थे. लेकिन अब उन्होंने सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.

    39 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सरे कंट्री क्लब को सूचित किया है कि वह 2023 काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे. अमला ने काउंटी क्लब के साथ अपने अनुबंध के आखिरी सत्र 2022 में सरे को चैंपियनशिप जीतने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

    अपने दो दशक लंबे करियर में, अमला ने सभी प्रारूपों में 34,104 रन बनाए हैं. 124 टेस्ट में 9,282 रन, जो अपने देश के लिए जैक्स कैलिस के बाद दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट में 28 शतक लगाए हैं. इसमें 2012 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 311 रन की पारी भी शामिल है, जो टेस्ट में साउथ अफ्रीका का पहला तिहरा शतक भी था.

    अमला सफेद गेंद के क्रिकेट में भी काफी सफल रहे, उन्होंने 181 एकदिवसीय मैचों में 27 शतकों सहित 8113 रन बनाए और 44 टी20 में 1,277 रन बनाए. कुछ महीने पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका में चल रही टी20 लीग में एमआई केप टाउन के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की.

    2019 एकदिवसीय विश्व कप में साउथ अफ्रीका के अभियान के समाप्त होने के बाद अमला ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बुधवार को उन्होंने आधिकारिक तौर पर सरे को सूचित किया कि वह 2022 में जीते गए खिताब की रक्षा करने में उनकी मदद करने के लिए वापस नहीं आएंगे.

    वह 2019 में सरे में फिर से शामिल हुए, इससे पहले उन्होंने साल 2013 और 2014 में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में काउंटी का प्रतिनिधित्व भी किया. वह पहले डबीर्शायर, हैम्पशायर, नॉटिंघमशायर और एसेक्स के साथ खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और साउथ अफ्रीका की घरेलू प्रतियोगिताओं में क्वा-जुलु नटाल, डॉल्फिन और केप कोबरा का भी प्रतिनिधित्व किया.