Category: Uncategorized

  • सचिन विराट भी नहीं कर पाए ये कारनामा

    सचिन विराट भी नहीं कर पाए ये कारनामा

    नई दिल्ली,25 फरवरी 2023\ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में यूंही शुमार नहीं किया जाता. बल्कि इन खिलाड़ियों की उपलब्धियां ही ऐसी हैं जिन तक बड़े से बड़े खिलाड़ी भी नहीं पहुंच पाते हैं. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो सचिन और विराट भी नहीं बना पाए. दरअसल इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रुक टेस्ट क्रिकेट की पहली 9 पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. देखा जाए तो इस समय ब्रुक अपनी बल्लेबाज़ी से विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

    इंग्लैड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में हैरी ब्रुक का जलवा जारी है. टेस्ट क्रिकेट की पहली 9 पारियों 807 रन बनाकर ब्रुक ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे सचिन और विराट भी नहीं बना पाए. ऐसा कर उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को पीछे छोड़ दिया है. जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट की पहली 9 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था.

    टेस्ट क्रिकेट की पहली 9 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट

    1. हैरी ब्रुक -807 रन
    2. विनोद कांबली -798 रन
    3. हर्बर्ट सटक्लिफ – 780
    4. सुनील गावस्कर – 778
    5. एवर्टन वीक्स -777

    कांबली को छोड़ा पीछे
    भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके और सचिन तेंदुलकर के अच्छे दोस्त कहे जाने वाले विनोद कांबली के नाम ये विश्व रिकॉर्ड दर्ज था. कांबली ने टेस्ट क्रिकेट की पहली 9 पारियों में 798 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 2 दोहरे शतक और 2 ही शतक लगाए थे. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वेलिंग्टन टेस्ट में हैरी ने 184 रन की पारी खेली. उनके टेस्ट करियर की भी ये सबसे बेहतरीन पारी रही. इस दौरान स्टार इंग्लिश क्रिकेटर का औसत भी 100.88 का रहा.

    हैरी ब्रुक अब तक 9 टेस्ट पारियों में 4 शतक और 3 शतक लगा चुके हैं. यहां तक कि पिछले 5 टेस्ट मैचों में ये उनका चौथा शतक है. जून में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज़ खेली जानी है. ऐसे में भारत दौर पर 2 टेस्ट मैच हार चुकी कंगारू टीम के लिए भी ब्रुक खतरे की घंटी बन सकते हैं.

  • महिला क्रिकेटर ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच

    महिला क्रिकेटर ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच

    नई दिल्ली,25 फरवरी 2023\ दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa Women) ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इसी मैच में अफ्रीकी ओपनर ताज़मीन ब्रित्स (Tazmin Brits) ने एक से बढ़कर एक शानदार कैच लपके. इससे पहले बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने 68 रन की धमाकेदार पारी खेली. मैच में ब्रित्स ने कुल 4 कैच पकड़े. चोरों कैच शानदार रहे लेकिन एक कैच इस दौरान इतना ज़बरदस्त था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल ताज़मीन ने हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से गेंद को स्पाइडर वूमेन की तरह लपक लिया. जिसने भी ये कैच देखा होगा, वाकई आंखें खुली की खुली रह गईं होंगी.

    इससे पहले ताज़मीन ने अपनी 68 रन की पारी में 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने इस मैच को जीतकर इतिहास रचा है. बता दें कि इतिहास में महिला और पुरुषों में से पहली बार किसी अफ्रीकी टीम ने आईसीसी इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है.
    साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 164/4 का स्कोर खड़ा किया. लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने 53 और तजमिन ब्रिट्स ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारियों के बाद आखिरी के ओवरों में मरिजेन कैप ने नाबाद 27 रन के साथ जबरदस्त बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट चटकाए. इससे पहले, साउथ अफ्रीका की कप्तान सून लूस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. 165 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना पाई. मेजबान टीम के लिए आयाबोंगा खाका ने चार जबकि शबनम इस्माइल ने तीन विकेट चटकाए. इंग्लैंड के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली.

    ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में होगी टक्कर
    विमेंस टी20 विश्व को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के रूप में दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, अब इंतज़ार है तो बस चैंपियन का. जिसका फैसला रविवार 26 फरवरी को हो जाएगा. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा यहां पर काफी भारी नज़र आ रहा है. अब तक के 8 विश्व कप टूर्मामेंट में से केवल पहले एडिशन को छोड़ दिया जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने हर एक विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. जिसमें से टीम ने साल 2010, 2012, 2014 में लगातार तीन बार तो वहीं 2018 और 2020 में भी ट्रॉफी जीती है. ऐसे में साल 2023 में भी अगर ऑस्ट्रेलिया ही इस खिताब पर कब्ज़ा करती है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी. वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली बार महिला विश्व कप के फाइनल में स्थान बनाया है. टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर अफ्रीकी टीम बड़ा उलटफेर भी कर सकती है.

  • केएल राहुल को भारतीय क्रिकेटर ने दी सलाह

    केएल राहुल को भारतीय क्रिकेटर ने दी सलाह

    नई दिल्ली,22 फरवरी 2023\ केएल राहुल (KL Rahul)  के खराब फॉर्म को लेकर तमाम बातें हो रही हैं. दो पूर्व क्रिकेटर केएल राहुल को टीम में रहने और न रहने पर सोशल मीडिया पर ही बहसबाजी करने लगे हैं, वर्तमान में केएल राहुल के फॉर्म ने फैन्स को भी निराश किया है. क्रिकेट जगत में जहां ज्यादातर लोग राहुल की ओलोचना कर रहे हैं तो वहीं एक क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेटर को सपोर्ट कर रहा है. भारतीय विकेटकीपर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने   के साथ बातचीत में राहुल को लेकर अपनी राय दी है और कहा कि उसके लिए यह समय काफी मुश्किल भरा है लेकिन उसे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं.

    अपनी बात रखते हुए कार्तिक ने कहा कि, ‘वह इस बात को जानते हैं कि अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, जो लगभग तय है. एक एक पारी के कारण नहीं होगा बल्कि पिछले कुछ पारियों के कारण होगा. वह एक क्लास बल्लेबाज है  और वह सभी प्रारूपों में बेहतर है. मुझे यह नहीं लगता है कि उसकी तकनीक में कोई खराई है. बस उनका समय अच्छा नहीं चल रहा है. मुझे लगता है कि उन्हें कुछ दिन क्रिकेट  से दूर रहना चाहिए. वनडे में नए जोश के साथ वापसी करनी चाहिए.’

    वहीं, केएल राहुल की जगह किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए, इसपर भी दिनेश कार्तिक ने अपनी राय दी और कहा,  ‘शुभमन गिल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम में आना चाहिए’.

    कार्तिक ने कहा, ‘मुझे शुभमन गिल के साथ जाना है, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है, प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव होगा. मुझे केएल राहुल के लिए बहुत बुरा लग रहा है, मुझे लगता है कि वह सवालों के घेरे में हैं.

  • तीसरे टेस्ट से पहले एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

    तीसरे टेस्ट से पहले एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

    नई दिल्ली,22 फरवरी 2023\ ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मैच हार चुकी है, तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में होना है. उससे पहले टीम ऑस्ट्रे्लिया को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. जोश हेजलवुड, डेविड वॉर्नर के बाद अब एश्टन एगर (Ashton Agar) भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापस अपने देश लौट गए हैं. बता दें कि जोस हेजलवुड पैर की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर की कोहनी में फ्रेक्चर के कारण अब यह टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे. बता दें कि एगर को भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

    दूसरी ओर कप्तान पैट कमिंस अपने निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रे्लिया गए हैं. उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट से पहले कमिंस वापस भारत लौट आएंगे. इन सबके अलावा मिशेल स्वेपसन भी वर्तमान में भारत में नहीं हैं, वो भी अपने देश गए हुए हैं. मिशेल स्वेपसन और कमिंस एक साथ तीसरे टेस्ट से पहले भारत लौटेंगे.

    भारत ने जीता दोनों टेस्ट मैच
    टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने पहले दोनों टेस्ट मैच जीत लिए हैं अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में होना है. तीसरा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज को अपना बना लेंगे. वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारत को कम से कम एक टेस्ट मैच हर हाल में जीतना है.

  • भारत से क्यों हार रहा ऑस्ट्रेलिया? माइकल क्लार्क ने एक-एक करके गिनाईं ये गलतियां

    भारत से क्यों हार रहा ऑस्ट्रेलिया? माइकल क्लार्क ने एक-एक करके गिनाईं ये गलतियां

    नई दिल्ली,20 फरवरी 2023\ पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर अब तक का खराब प्रदर्शन‘बड़ी गलतियों’से भरा हुआ है. क्लार्क को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ी गलती नौ फरवरी से शुरू हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलकर की. पैट कमिंस ने इसके बजाय नागपुर में श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व बेंगलुरू के पास एक संक्षिप्त शिविर लगाने और इससे पूर्व स्वदेश में भारतीय परिस्थितियों जैसी परिस्थितियां तैयार करके अभ्यास का विकल्प चुना था.

    दो हफ्ते बाद मेहमान टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका पहले ही गंवा चुकी है. क्लार्क ने सोमवार को बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर कहा, ‘मैं जो देख रहा हूं उससे मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि हमने अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया. बड़ी, बड़ी, बड़ी गलती। वहां कम से कम एक मैच होना चाहिए था ताकि परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाया जा सके.’

    पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शीर्ष स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोरियां उजागर हुई. नयी दिल्ली में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने स्वीप खेलकर स्पिनरों से निपटने का प्रयास किया लेकिन यह रणनीति बुरी तरह विफल रही। क्लार्क के अनुसार इसके अलावा एक और बड़ी गलती पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड को नहीं खिलाना थी.

    बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 46 गेंद में 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि पूरी टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई। यह पहली बार था जब उन्होंने टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत की.

    क्लार्क ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट के लिए चयन, बड़ी, बड़ी गलती। दूसरे टेस्ट में उन्होंने स्वीप किया, हमने पहले टेस्ट मैच में काफी स्वीप शॉट देखे थे. जब आप अपनी पारी शुरू करते हैं तो वे स्वीप करने के लिए सही समय नहीं होता. कम उछाल वाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया के आधे बल्लेबाज स्वीप या रिवर्स स्वीप करते हुए आउट हुए.

    क्लार्क ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके आसपास कितने सहयोगी कर्मचारी हैं, आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं. निश्चित रूप से उच्चतम स्तर पर खेलने वाले बल्लेबाज के रूप में, आप जोखिम बनाम इनाम की गणना करते हैं.’ क्लार्क ने यह भी कहा कि स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में बल्लेबाजी कैसे की जाती है यह ऑस्ट्रेलिया को भारत से सीखना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हम भारत को बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख रहे हैं। माना ये लोग परिस्थितियों को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं और इसी के अनुसार वे खेल रहे हैं। जब वे इतने अच्छे रहे हैं तो हम कुछ अलग करने की कोशिश क्यों करेंगे?’

    इस पूर्व कप्तान ने कहा,‘‘अगर हम 200 रन बनाते तो मैच जीत सकते थे. हमारा स्कोर एक विकेट पर 60 रन था. ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम नौ विकेट 52 रन जोड़कर गंवाए. भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. क्लार्क ने रविवार को पैट कमिंस के क्षेत्ररक्षकों को सजाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं है कि हमारी रणनीति के साथ क्या हुआ. हमारे पास सिर्फ 100 रन थे, एक समय में कमिंस के पास बाउंड्री पर चार खिलाड़ी थे. टेस्ट मैच में ढाई दिन बाकी थे. आप या तो भारत को सौ से कम पर आउट कर रहे हैं या आप हार रहे हैं.

  • राशिद खान का जलवा, भागकर आए और लपक लिया ऐसा धांसू कैच

    राशिद खान का जलवा, भागकर आए और लपक लिया ऐसा धांसू कैच

    नई दिल्ली,20 फरवरी 2023\ अबू धाबी में यूएई और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज खेली गई, जिसमें अफगानिस्तान ने यूएई को 2-1 से हरा दिया है (United Arab Emirates vs Afghanistan) . 19 फरवरी को खेले गए आखिरी टी-20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से शानदार जीत मिली, जिसमें राशिद खान के एक कैच ने महफिल लूट ली है. भले कुछ दिनों से राशिद खान (Rashid Khan Catch) का नाम शांत था लेकिन तीसरे टी-20 में उन्होंने अपनी फील्डिंग से धमाल मचा दिया, जिसकी खूब तारीफ हो रही है.

    गेंदबाजी से कमाल करने वाले राशिद कभी-कभी बल्ले से भी धमाल करने में सफल रहते हैं, लेकिन इस बार उनके द्वारा लिए गए कैच से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यूएई के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में राशिद ने यूएई के ओपनर वसीम (Muhammad Waseem) का एक कमाल का हवाई कैच लपका, जिसके देखकर लोगों की आंखें चौंधिया गई गई है.

    दरअसल, कैच लपकने से पहले ही राशिद मैदान पर गिर जाते हैं लेकिन गिरते-गिरते भी अफगानिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी का हौसला नहीं टूटता है और गेंद पर आंखें गड़ाकर रखते हैं और एक करिश्माई कैच लपक लेते हैं. राशिद के कैच को देखकर कमेंटेटर जोश में आ जाते हैं. एक कमेंटेटर इस कैच को देखकर कहता है ‘ohh beautuful..’

    वहीं, इस मैच की बात करें तो यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए थे जिसके बाद अफगानिस्तान ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के करीम जनत ने केवल 22 गेंद पर 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में सफल रही.

    जनत ने अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 51 गेंद पर 60 रन की पारी खेली थी. दूसरी ओर यूएई की ओर से  ओपनर मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने 75 रन की पारी खेली थी.

  • चेतेश्वर पुजारा को बचाने के लिए रोहित शर्मा ने दी अपने विकेट की कुर्बानी

    चेतेश्वर पुजारा को बचाने के लिए रोहित शर्मा ने दी अपने विकेट की कुर्बानी

    नई दिल्ली,20 फरवरी 2023\ टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लेने में सफल रहे. जडेजा के अलावा अश्विन ने 6 विकेट मैच में लिए. वहीं, दूसरी ओर भारत की दूसरी पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब तारीफ हो रही है. कप्तान के तौर पर रोहित ने तो कमाल किया ही बल्कि भारत की दूसरी पारी के दौरान हिट मैन ने तेजी से 20 गेंद पर 31 रन बनाकर भारत के लिए मैच पलटने का काम किया. यही नहीं, जब रोहित बेहतरीन रंग में दिख रहे थे तो उन्होंने खुद के विकेट की परवाह न करते हुए 100वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा के विकेट की परवाह ही.

  • रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

    रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

    नई दिल्ली,17 फरवरी 2023\ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक बार फिर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला. पहले मैच में 7 विकेट लेकर 70 रन बनाने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा ने जारी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया. भारतीय ऑलराउंडर ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का विकेट लेकर अपना खाता खेला.

    पहली पारी में भारत के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बना लिए थे. जडेजा ने 46 ओवर की पांचवी गेंद पर ख्वाजा को केएल राहुल (KL Rahul Catch) के हाथों कैच कराया. राहुल ने एक हाथ से कैच लपकर बल्लेबाज को हैरान कर दिया. ख्वाजा इस विकेट से इतने निराश हुए कि कैच होते ही वो अपने घुटनों पर आ गए. भारतीय टीम ने 167 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट हासिल कर जोरदार जश्न मनाया.

    इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए. इसी के साथ जडेजा ये उपलब्धि (Ravindra Jadeja Records) हासिल करने वाले 8वें भारतीय बन गए. उन्होंने 250वां विकेट अपने 62 टेस्ट और 117वीं पारी में हासिल किया. जडेजा के नाम 2593 टेस्ट रन भी हैं. वो खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 2500 से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे तेज ऑलराउंडर बन चुके हैं.

    उनसे ऊपर सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम आते हैं, जिन्होंने 55 टेस्ट में 5200 रन और 383 विकेट हासिल किए थे. जडेजा अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को भी पछाड़ चुके हैं, जिन्होंने 3807 रन और 362 विकेट लेने के लिए 68 टेस्ट की 88 परियों का सहारा लिया.

    मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच वो सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में वापसी करना चाह रहे हैं.

  • आरसीबी ने महिला टीम के लिए सानिया मिर्जा को नियुक्त किया मेंटोर

    आरसीबी ने महिला टीम के लिए सानिया मिर्जा को नियुक्त किया मेंटोर

    नई दिल्ली,15 फरवरी 2023\ पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेलने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए अपना मार्गदर्शक बनाया है. आरसीबी के एक बयान में छह ग्रैंडस्लैम और 43 डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा, ‘आरसीबी महिला टीम से मार्गदर्शक के रूप में जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है.’

    उन्होंने कहा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट ने महिला प्रीमियर लीग के रूप में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी कदम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.’ सानिया ने कहा, ‘आरसीबी आईपीएल में एक लोकप्रिय टीम और वर्षों से बहुत अधिक फॉलो की जाने वाली टीम रही है. मैं उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक टीम बनाते हुए देखकर बेहद खुश हूं.’

    उन्होंने कहा, ‘यह देश में महिलाओं के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. महिला क्रिकेटरों के लिए नए दरवाजे खोलेगा और खेल को युवा लड़कियों और युवा माता-पिता के लिए करियर की पहली पसंद बनाने में मदद करेगा.’ सानिया ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले लिया जहां वह और उनके साथी रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल स्पर्धा में उपविजेता रहे.

    आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक मजबूत टीम बनाई है जिसमें महिला क्रिकेट के कुछ बड़े नाम जैसे स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और मध्यम तेज गेंदबाज मेगन शुट, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर डेन वान नीकर्क और भारत की अंडर-19 स्टार रिचा घोष शामिल हैं.

  • फिरोज शाह कोटला मैदान गवाही देने के लिए तैयार

    फिरोज शाह कोटला मैदान गवाही देने के लिए तैयार

    नई दिल्ली,13 फरवरी 2023\ भारत ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा कर पहले टेस्ट में जोरदार जीत हासिल की.पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद लम्बें समय के बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Bowling) ने भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia) को सिर्फ 177 पर रोकने में मदद की. जवाब में, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma century in 1st Test) के 120, जडेजा के 70 और अक्षर  पटेल (Axar Patel) के 84 रन ने भारत को स्कोरबोर्ड पर 400 रन बनाने मे मदद की. दूसरी पारी में 223 रनों से पीछे, ऑस्ट्रेलियाई टीम को 91 रनों पर समेट दिया गया क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने शानदार  टेस्ट में अपना 31वां 5 विकेट लिया.

    एक जीत भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2nd test) की उम्मीद बरकरार रखने में मदद करेगी, दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया  (IND vs AUS 2nd test) को सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हराना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने 63 साल पहले दिसंबर 1959 से दिल्ली में कोई टेस्ट नहीं जीता है. दिल्ली में दूसरा टेस्ट भी महत्व रखता है क्योंकि कई व्यक्तिगत लैंडमार्क निश्चित रूप से बनने वाले हैं.

    जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट तक पहुंचने के लिए 1 विकेट की जरूरत है. वह अश्विन (45 टेस्ट), अनिल कुंबले (55), बीएस बेदी (60) और हरभजन सिंह (61) के बाद लैंडमार्क तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज भारतीय होंगे.

    जडेजा द्वारा 62 टेस्ट की संख्या ‘2,000 रन और 250 विकेट’ लैंडमार्क लेने की संभावना है. अश्विन (51 टेस्ट) के बाद वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे.

    अक्षर पटेल को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए 2 विकेट की जरूरत है. वह अश्विन (नौ टेस्ट) के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज होंगे.

    कुंबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने के लिए अश्विन को 3 विकेट की जरूरत है.

    एक और 5 विकेट हॉल और अश्विन घर में कुंबले के 25 फिफ्टर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

    नाथन लियोन (Nahthan Lyon) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट के लिए जरुरत है. उनका कोई भी साथी उनके रिकॉर्ड के करीब नहीं है. अगला सर्वश्रेष्ठ ब्रेट ली है जिन्होंने भारत के खिलाफ 53 विकेट लिए.

    एबी डिविलियर्स (8,765) और वीवीएस लक्ष्मण (8,781) को पार करने के लिए स्टीव स्मिथ द्वारा 73 रनों की आवश्यक है, टेस्ट में शीर्ष 20 रन बनाने वालों की सूची में प्रवेश करेंगे.

    चेतेश्वर पुजारा (वर्तमान में 99 टेस्ट) से पहले 12 भारतीय खिलाड़ियों की संख्या है,जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. वह विराट कोहली के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले मौजूदा टेस्ट टीम के दूसरे सदस्य होंगे. पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 100 रन की जरुरत हैं, इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले केवल चौथे भारतीय हैं.