Category: राज्य

  • आठ महीने तक अंतरिक्ष में रहेंगी सुनीता विलियम्स दिला रहीं कल्पना चावला की याद, नासा की बढ़ी चिंता

    आठ महीने तक अंतरिक्ष में रहेंगी सुनीता विलियम्स दिला रहीं कल्पना चावला की याद, नासा की बढ़ी चिंता

      नईदिल्ली । 

    भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुश विल्मोर के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसी हैं। उनको अंतरिक्ष में दो महीने से ज्यादा बीत गया है। वहीं, अब नासा ने उनको वापस लाने के लिए 2025 की फरवरी का समय तय किया है। इसी के साथ वह अंतरिक्ष में आठ महीने रहेंगी। इस बीच सुनीता विलियम्स ने एक और भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री रहीं, कल्पना चावला की याद दिला दी है। कल्पना चावला एक भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और इंजीनियर थीं, जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बनकर इतिहास रचा दिया था। उन्होंने दो अंतरिक्ष शटल मिशनों पर उड़ान भरी पहली 1997 में एसटीएस-87 और दूसरी 2003 में एसटीएस-107।दुख की बात है कि कल्पना चावला का जीवन तब समाप्त हो गया जब एक फरवरी, 2003 को अंतरिक्ष शटल कोलंबिया पुन: प्रवेश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उनकी और चालक दल के छह अन्य सदस्यों की मृत्यु हो गई। कोलंबिया दुर्घटना से पहले, 28 जनवरी, 1986 को अंतरिक्ष यान चैलेंजर में विस्फोट हो गया था और सभी चालक दल मारे गए थे। कुल मिलाकर, इन दुर्घटनाओं में 14 अंतरिक्ष यात्रियों की जान चली गई है। कल्पना चावला की मृत्यु ने नासा को गहरा घाव दिया है। नेल्सन ने कहा कि अंतरिक्ष उड़ान अपने सबसे सुरक्षित और सबसे नियमित होने पर भी जोखिम भरी है।

    एक परीक्षण उड़ान, स्वभाव से, न तो सुरक्षित है और न ही नियमित। बुच और सुनीता को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर रखने और बोइंग के स्टारलाइनर को चालक दल के बिना घर लाने का निर्णय सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। कल्पना चावला की दक्षिणी अमेरिका के आसमान में उस समय मृत्यु हो गई जब निर्धारित लैंडिंग से 16 मिनट पहले अंतरिक्ष यान कोलंबिया और उसका दल पुन: प्रवेश के दौरान टूट गए। वह 1976 में कल्पना की प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा के करनाव के टैगोर बाल निकेतन में हुई। कल्पना जब आठवीं कक्षा में पहुचीं तो उन्होंने इंजीनियर बनने की इच्छा प्रकट की और 1982 में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीएससी की डिग्री हासिल की।अमेरिका में आगे की शिक्षा पूरी करने के बाद वह 1994 में एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में नासा में शामिल हुईं। कल्पना जी मार्च 1995 में नासा के अंतरिक्ष यात्री कोर में शामिल हुईं और वे 1997 में अपनी पहली उड़ान के लिए चुनी गयीं थी।स्पेसएक्स अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें फरवरी तक वहीं रखा जाएगा। अगर नासा यह निर्णय लेता है कि स्पेसएक्स से दोनों की वापसी होगी तो स्टारलाइनर सितंबर में खाली पृथ्वी पर लौट आएगा। इंजीनियर पांच खराब थ्रस्टरों में से चार को आनलाइन ठीक करने में सक्षम हो गए थे, लेकिन यह अब भी पृथ्वी पर सफलतापूर्वक लौट पाएगा या नहीं इसे लेकर चिंता है।

  • इस्तीफे से इनकार, छह महीने में शांति का वादा, पीएम मोदी के मणिपुर न जाने पर क्या बोले सीएम बीरेन सिंह

    इस्तीफे से इनकार, छह महीने में शांति का वादा, पीएम मोदी के मणिपुर न जाने पर क्या बोले सीएम बीरेन सिंह

    नईदिल्ली  ।

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कुकी समूहों द्वारा अलग प्रशासन की मांग को पहली बार स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। उन्होंने केंद्र की मदद से छह महीने में राज्य में पूर्ण शांति बहाल करने का वादा भी किया। मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार में पहली बार यह भी बताया कि उन्होंने नगा विधायक और हिल एरिया कमेटी के अध्यक्ष डिंगांगलुंग गंगमेई को कुकी-जो और मैतेयी नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए दूत नियुक्त किया है। मई 2023 से कुकी-जो और मैतेयी जातीय समूहों के बीच संघर्ष में 226 लोग मारे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे पूर्वजों का 2,000 साल पुराना इतिहास है। इसके लिए कई लोगों ने बलिदान दिया। इस राज्य को तोड़ा नहीं जा सकता। इसका अलग प्रशासन नहीं हो सकता। हालांकि स्वायत्त परिषदों के माध्यम से विकास की रफ्तार तेज करने पर विचार हो सकता है। इसके लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज देने का अनुरोध करेंगे। बीरेन सिंह ने पद से इस्तीफा देने से इनकार करते हुए कहा कि मैं इस्तीफा क्यों दूं। क्या मैंने देश या राज्य के खिलाफ काम किया है। मैंने राज्य को अवैध प्रवास और अवैध अफीम की खेती से बचाया है। जनता मेरे साथ है। इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है।

    पक्षपात के आरोप पर उन्होंने कहा, मैं हर समुदाय का मुख्यमंत्री हूं, चाहे वह मैतेयी हो, कुकी हो या नगा हो। सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ युद्ध तेज किया है। म्यांमार से अवैध प्रवासियों का पता लगाने के साथ ही वनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है, लेकिन ये कदम एक वर्ग को पसंद नहीं आए। उन्होंने कहा कि कुकी-मैतयी संघर्षों को भडक़ाकर सरकार और राज्य को अस्थिर करने की साजिश रची गई। कुकी पहाड़ी इलाकों में रहने वाली ईसाई जनजातियां हैं, जबकि मैतेयी मैदानी इलाकों और घाटियों में रहने वाले हिंदू हैं। कुकी जनजातियां म्यांमार में भी हैं। बीरेन सिंह मैतेयी हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर नहीं आने के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री भले न आए हों, लेकिन उन्होंने गृह मंत्री को भेजा। प्रधानमंत्री ने मणिपुर के बारे में कई बार बात की, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से भी।यहां सुरक्षा आदि के मामले में जो कुछ किया जा रहा है, वह पीएम के नेतृत्व में ही हो रहा है।’

  • कल्कि 2898 एडी का दबदबा कायम, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिला दूसरा स्थान

    कल्कि 2898 एडी का दबदबा कायम, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिला दूसरा स्थान

    मुंबई।

    27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी 22 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर जारी की गई। कल्कि 2898 एडी के बहुप्रतीक्षित डिजिटल डेब्यू को ओटीटी दर्शकों ने शानदार समीक्षा दी है।कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी के अलावा भी कई अभिनेताओं ने अहम भूमिका निभाई है। कल्कि 2898 एडी एक बार फिर से सुर्खियों में है। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है और प्रशंसकों को यह फिल्म बेहद पसंद भी आ रही है।फिल्म कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है। फिल्म को दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। अगर आप किसी कारण से थियेटर्स में इसे नहीं देख पाए हैं, तो अब इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं। बता दें यह फिल्म ओटीटी पर 22 अगस्त को ही जारी की जा चुकी है। कल्कि 2898 एडी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ जैसी कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। जबकि फिल्म का हिंदी वर्जन उसी दिन नेटफ्लिक्स पर जारी किया गया था।

    बता दें नेटफ्लिक्स पर अपने पहले वीकेंड में कल्कि 2898 एडी का हिंदी वर्जन रिलीज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने दस गैर-अंग्रेजी फिल्मों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कल्कि 2898 एडी की यह उपलब्धि 19-25 अगस्त, 2024 की है।कल्कि 2898 एडी को सिनेमाघरों में भी रिलीज के बाद प्रशंसकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब जब फिल्म कल्कि 2898 एडी ओटीटी पर रिलीज हुई है तो इसे ओटीटी पर अभीतक 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। प्रशंसक इस हफ्ते फिल्म को टॉप पर देखने की उम्मीद कर रहे हैं। यानी थियेटर रिलीज के लगभग दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी को अब आप ओटीटी पर आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। अगर आपने अभी तक नहीं देखी है कल्कि 2898 एडी, तो डेट जरूर देख लें, कहीं ओटीटी से गायब ना हो जाए फिल्म।नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस पौराणिक-विज्ञान कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी, राजेंद्र प्रसाद, शोभना और बाकी कई सितारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा बड़े पैमाने पर निर्मित इस फिल्म का साउंडट्रैक संतोष नारायणन द्वारा रचित है। इस फिल्म का सीक्वल कल्कि 2 भी आएगा। अब प्रशंसक इसके सीक्वल के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

  • गुजरात में जल प्रलय: बाढ़ में 26 की मौत, 1200 लोगों को बचाया गया, घर और छतों तक पहुंचे मगरमच्छ

    गुजरात में जल प्रलय: बाढ़ में 26 की मौत, 1200 लोगों को बचाया गया, घर और छतों तक पहुंचे मगरमच्छ

    नईदिल्ली।

    पिछले चार दिन से भारी बारिश के चलते गुजरात के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदियां-नाले उफान पर हैं। सडक़ें तालाब में तब्दील हो गई हैं और लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ की वजह से पिछले तीन दिनों में 26 लोगों की जान गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से 18 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और करीब 1,200 लोगों को बचाया गया है। सेना और अन्य बचाव कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हालांकि गुरुवार को बारिश में कमी आने से बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित वडोदरा समेत कुछ क्षेत्रों में हालात में आंशिक सुधार हुआ। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बाढ़ के बाद बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने को भी कहा।

    द्वारका के भाणवड में सुबह छह बजे तक बीते 24 घंटे की अवधि में 295 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं कच्छ के अब्दासा में 276 मिमी और कल्याणपुर में 263 मिमी बारिश दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान गुजरात के 20 तालुका में 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई। कच्छ के मांडवी तालुका में सुबह 10 बजे तक चार घंटों में 101 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मछुआरों को अगले दो तीन दिनों तक समुद्र में न जाने की एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर राज्य के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित इलाके वडोदरा, द्वारका, जामनगर, राजकोट और कच्छ में राहत और बचाव कार्य संचालित कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

    वैसे हाल ही में हुई भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर वडोदरा में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ क्योंकि विश्वामित्री नदी का जलस्तर अब 37 फुट से घटकर 32 फुट रह गया है। हालांकि, शहर के कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं।विश्वामित्री नदी का पानी पूरे शहर में घुस गया है। भारी बारिश और अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण मंगलवार को सुबह विश्वामित्री नदी का जलस्तर 25 फुट के खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था।गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर कहा-‘ गुजरात में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन मुझे फोन किया और स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वामित्री नदी में आई बाढ़ पर चिंता जताई और वडोदरा के लोगों के लिए राहत और बचाव के उपायों के बारे में भी जाना। पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य के सभी जिलों में राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली और राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’वडोदरा में कई जगह घरों में मगरमच्छ घुस गए। एक घर से वन विभाग के कर्मचारियों का मगरमच्छ को पकड़ते हुए वीडियो प्रसारित हो रहा है तो एक अन्य वीडियो में घर की छत पर बैठा मगरमच्छ नजर आ रहा है। गुजरात में सात नेशनल हाईवे, 66 स्टेट हाईवे समेत करीब साढ़े नौ सौ सडक़ें बंद हैं।रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें रद की गई हैं। महिला क्रिकेटर राधा यादव को भी रेस्क्यू कर बचाया गया। क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘हम बहुत बुरी स्थिति में फंस गए थे। हमें बचाने के लिए एनडीआरएफ का बहुत-बहुत धन्यवाद।

  • CBI ने 10 लाख की रिश्वत के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार

    CBI ने 10 लाख की रिश्वत के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली।

    सीबीआई दिल्ली की टीम ने पटना के इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर संतोष कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा। आयकर के किसी मामले में मदद करने के नाम पर पैसों के लेन-देन के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी है। संतोष कुमार को बीते दिन 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। संतोष कुमार धनबाद आयकर के प्रिंसिपल कमिश्नर के प्रभार में भी हैं। खबर है कि सीबीआई ने धनबाद के आइटीओ टेक्निकल प्रभाकर कुमार के घर पर भी छापा मारा है। सीबीआई टीम आईटी कमिश्नर संतोष कुमार की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। उन्हें सबूत मिले कि संतोष कुमार आयकर से जुड़े मामलों में राहत दिलाने के नाम पर वित्तीय लेन-देन करते हैं। इन सूचनाओं के आधार पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें 10 लाख रिश्वत लेते दबोचा।

    इसी के बाद सीबीआई की टीम ने संतोष कुमार के पटना स्थित कार्यालय और घर पर छापा मारा। बीती देर रात तक छापेमारी की गई। संतोष कुमार अगले महीने सेवानिवृत होने वाले हैं। सीबीआई दिल्ली की टीम ने सोमवार को पटना के इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा. आयकर के किसी मामले में मदद करने के नाम पर पैसों के लेन-देन के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी है. संतोष कुमार धनबाद के प्रिंसिपल कमिश्नर के प्रभार में भी हैं. इस क्रम में सीबीआई की टीम ने धनबाद के आइटीओ टेक्निकल प्रभाकर कुमार के घर पर भी छापा मारा है. मामले में धनबाद के चार अन्य लोगों से भी पूछताछ किये जाने की सूचना है. इसमें कोल ट्रांसपोर्टर गुरपाल सिंह और धनबाद क्लब के सचिव डॉ प्रणय पूर्वे भी शामिल हैं।

  • शिखर धवन ने 14 साल लंबे करियर पर लगाया विराम

    शिखर धवन ने 14 साल लंबे करियर पर लगाया विराम

    नई दिल्ली।

    टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार सुबह अपने 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को विराम दिया। लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने संन्यास का एलान किया।38 साल के धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने एक से बढक़र एक पारियां खेलीं। आइए शिखर धवन की 5 यादगार पारियों के बारे में जानते हैं।

  • भारत और यूक्रेन ने आज रच दिया इतिहास, जेलेंस्की ने पीएम मोदी की यात्रा को बताया ऐतिहासिक

    भारत और यूक्रेन ने आज रच दिया इतिहास, जेलेंस्की ने पीएम मोदी की यात्रा को बताया ऐतिहासिक

    नईदिल्ली  ।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड की यात्रा करने के बाद शुक्रवार सुबह यूक्रेन पहुंचे। राजधानी कीव पहुंचने के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कीव में पीएम मोदी ने शांति का संदेश दिया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि भारत उनके देश की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि नई दिल्ली का समर्थन उनके देश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया में हर किसी को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का समान रूप से सम्मान करना चाहिए। मोदी के साथ बातचीत के बाद जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, आज इतिहास लिखा गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की स्वतंत्रता के बाद पहली बार यूक्रेन का दौरा किया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि इस यात्रा के बाद हम रणनीतिक साझेदारी, द्विपक्षीय व्यापार और निरंतर सैन्य-तकनीकी सहयोग के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक संयुक्त वक्तव्य पर भी सहमत हुए। भारत यूक्रेन की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान अपने आरंभिक वक्तव्य में कहा कि हम महात्मा गांधी की भूमि से आए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया था। प्रधानमंत्री ने देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। मोदी ने जेलेंस्की को सितंबर 2022 में समरकंद और पिछले महीने मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई अपनी बातचीत से भी अवगत कराया।कुछ समय पहले जब मैं समरकंद में राष्ट्रपति पुतिन से मिला था, तो मैंने उनसे कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। पिछले महीने जब मैं रूस गया था, तो मैंने साफ शब्दों में कहा था कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं मिलता। बातचीत, संवाद और कूटनीति से समाधान निकलता है और हमें बिना समय बर्बाद किए उस दिशा में आगे बढऩा चाहिए। दोनों पक्षों को एक साथ बैठकर इस संकट से बाहर निकलने का तरीका खोजना चाहिए- पीएम मोदीरूस की यात्रा के ठीक छह सप्ताह बाद यूक्रेन पहुंचे मोदी ने वैश्विक समुदाय को संदेश दिया कि भारत दो वर्षों से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में तटस्थ नहीं है। भारत हमेशा शांति के साथ रहा है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान भी मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत का आह्वान किया, ताकि युद्ध को शीघ्रता से समाप्त किया जा सके।

    पीएम मोदी और जेलेंस्की दोनों नेताओं ने युद्ध में मारे गए बच्चों की स्मृति में निर्मित संग्रहालय का दौरा किया। वहां प्रदर्शित फिल्म को देख कर पीएम मोदी भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि मैंने आपके साथ बच्चों की स्मृति में बने म्यूजियम को देखा है। मेरा मन भरा हुआ है। दिल को गहरी चोट लगी है। अब मुझे लगता है कि युद्ध का पहला शिकार मानव होता है और उसमें भी बालक पहले शिकार बनते हैं। यह बहुत दर्दनाक होता है। किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता। मोदी ने भी राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया और कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत ने जितना हो सका है, उतनी मदद का प्रयास किया है। आपको विश्वास दिलाता हूं कि मानवीय दृष्टिकोण से जिस तरह की भी जरूरत यूक्रेन को होगी, भारत आपके साथ खड़ा होगा और दो कदम आगे चलेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को चार भीष्म (भारत स्वास्थ्य सहयोग हित और मैत्री पहल) क्यूब्स भेंट किए। जेलेंस्की ने क्यूब्स की मानवीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिससे घायलों के उपचार में तेजी आएगी और बहुमूल्य जीवन बचाने में मदद मिलेगी।

    प्रत्येक भीष्म क्यूब में सभी प्रकार की चोटों और चिकित्सा स्थितियों के लिए प्राथमिक देखभाल से जुड़ी दवाइयां और उपकरण शामिल हैं।पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं यूक्रेन में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं लेकर आया हूं। 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं मानवता से प्रेरित हैं। आज मैं यूक्रेन की धरती पर शांति का संदेश लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि हमने जो दूसरा रास्ता चुना है, वह युद्ध से दूर रहना है, हम बहुत दृढ़ता से युद्ध से दूर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम तटस्थ थे, हम तटस्थ नहीं थे, हम पहले दिन से ही पक्षकार रहे हैं और हमारा पक्ष है शांति, हम बुद्ध की भूमि से आते हैं जहां युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है, हम महात्मा गांधी की भूमि से आते हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया।कई बैठकों में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही। मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को और गहरा करने के उद्देश्य से इस महान देश में आया हूं। राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई। भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए। मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।

  • उर्फी की ड्रेस में लगीआग…लपटों से जलते-जलते बचा चेहरा…एक्ट्रेस ने

    उर्फी की ड्रेस में लगीआग…लपटों से जलते-जलते बचा चेहरा…एक्ट्रेस ने

    नई दिल्ली। उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने आने वाले शो फॉलो कर लो यार के लॉन्च इवेंट में एक बोल्ड फैशन स्टेटमेंट दिया. अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाने वाली उर्फी ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा लेकिन इस बार इसमें एक खतरनाक ट्विस्ट था. उनकी लाइफ पर बेस्ड यह वेब सीरीज उनके स्ट्रगल, जीत और सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी के पीछे की असलियत का एक अनफिल्टर्ड सीन पेश करती है. ट्रेलर 16 अगस्त को रिलीज किया गया था. यह इवेंट उर्फी के इन प्रमोश्नल कोशिशों में एक लेवल ऊपर था. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए वह असल में आग से खेली हैं.

    उर्फी ने अपने आउटफिट में लगा दी आग

    एक प्रमोश्नल इवेंट के दौरान वायरल सेंसेशन ने एक काली ड्रेस पहनी और एक स्टिक पकड़ी जिस पर लिखा था, “फॉलो कर लो यार, 3 दिन बाकी हैं.” पैपराजी के लिए पोज देते हुए उर्फी ने एक प्लान्ड स्टंट किया. इसने नेटिजन्स को चौंका दिया. इस एक्ट में आग का एलिमेंट शामिल था. वह शो का नाम बताने के लिए ऐसा कर रही थीं. जब आग बुझती है तो शो का नाम नजर आता है.

    आग की लपटों के बावजूद उर्फी एक दीवा की तरह शांत रहीं और अपने निडर अंदाज से अपने फैन्स को इंप्रेस किया. एक फैन ने कमेंट किया, “हिम्मत”, जबकि दूसरे ने उन्हें “जादूगर उर्फी” कहा. फिर एक और ने उन्हें “खतरों के खिलाड़ी” कहा. सीरीज फॉलो कार्लो यार को सोल प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है. इसमें फाजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस प्रोडक्शन टीम को लीड कर रहे हैं. क्रिएटिव टीम में डायरेक्टर संदीप कुकरेजा, क्रिएटिव डायरेक्टर मेघना बडोला, क्रिएटिव कंसल्टेंट नाओमी दत्ता और स्टोरी सुपरवाइजर अनीशा रायसुराना शामिल हैं. जो एक मजेदार कहानी में योगदान दे रहे हैं.

     

     

  • बैंकों में हर तीसरा खाता महिला का.. लेकिन जमा रकम में पांचवां हिस्सा

    बैंकों में हर तीसरा खाता महिला का.. लेकिन जमा रकम में पांचवां हिस्सा

    नई दिल्ली।

    देश के बैंकों में हर तीसरा खाता महिला के नाम है लेकिन धन का सिर्फ पांचवां हिस्सा ही महिलाओं के खाते में जमा है। इससे पता चलता है कि देश में महिलाओं और पुरुषों के बीच वित्तीय असमानता है। यह खुलासा हाल में जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट में हुआ।

    रकम महिलाओं के खाते में कुल जमा की 20.8%

    महिलाओं के नाम खाते 36.4%

    39 लाख करोड़ जमा है महिलाओं के खाते में

    एनएसओ रिपोर्ट के मुताबिक शहरी इलाकों में रकम को लेकर बरता जा रहा है अधिक भेदभाव।

  • आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, रक्षाबंधन के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक

    आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, रक्षाबंधन के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शहर और ग्रामीण इलाके में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रमों और कृष्ण धाम “नारायणा” में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

    तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन सुबह 10 बजे उज्जैन के ग्राम पवांसा स्थित रघुनंदन गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, 11 बजे उज्जैन के वार्ड 54 में सुमन गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे वार्ड 36 शिवांजली गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 1.10 बजे ग्राम लेकोड़ा (उज्जैन ग्रामीण) में अवंतिका विश्वविद्यालय मैदान में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 3.10 बजे उज्जैन होटल सॉलिटेयर वार्ड 34 में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, शाम 4.35 बजे ग्राम नारायणा (उज्जैन ग्रामीण) में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    बीजेपी की बैठक

    रक्षाबंधन के बाद सदस्य्ता अभियान को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। 21 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को बुलाया गया है। प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य, सभी विधायक भी शामिल होंगे। सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और संयोजक मौजूद रहेंगे। जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी शामिल होंगे। महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान का प्रभारी सांसद अतुल गर्ग को बनाया गया है। 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होना है।