Category: राज्य

  • गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हादसा, मलबे में दबने से सात मजदूरों की मौत

    गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हादसा, मलबे में दबने से सात मजदूरों की मौत

    नई दिल्ली।

    गुजरात के मेहसाणा जिले के जसालपुर गांव में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी का भारी ढांचा धंस गया, जिसमें 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा दोपहर के समय हुआ जब मजदूर एक फैक्ट्री के भूमिगत टैंक के लिए गहरा गड्ढा खोद रहे थे. पुलिस इंस्पेक्टर प्रह्लादसिंह वघेला ने घटना की पुष्टि की और बताया कि काम के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए. वघेला ने कहा, “अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, और हमें आशंका है कि तीन से चार अन्य मजदूर अब भी दबे हो सकते हैं।

    मेहसाणा के एसपी तरुण दुग्गल ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी धंसने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. निर्माण का काम किसी प्राइवट कंपनी की देखरेख में हो रहा था. स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. सामने वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मजदूरों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. कंस्ट्रक्सन साइट पर देखा जा सकता है कि जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है. घटना ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी और मजदूरों की कार्य स्थलों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया. बचाव कार्य की बेहद चुनौतीपूर्ण रही क्योंकि धंसी हुई मिट्टी के नीचे कुछ और भी मजदूरों के फंसे होने की संभावना है. घटना की जांच चल रही है, और प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के उपायों को लागू करने का आश्वासन दिया है. पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है, और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का वादा किया गया है।

  • देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा नहीं रहे

    देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा नहीं रहे

    मुंबई ।

    जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी और टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा का निधन हो गया है। अपने सामाजिक कामों और चैरिटी के लिए मशहूर रतन नवल टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में बहुत सारी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और शायद कुछ शब्दों में उन्हें बयां कर पाना शायद नामुमकिन है। वह ना केवल एक सफल कारोबारी थे बल्कि एक शानदार लीडर, दानवीर और लाखों लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक भी बने।
    रतन नवल टाटा को राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दो सबसे उच्च नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उन्हें पद्म विभूषण और पद्म भूषण मिल चुका है। टाटा ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले उद्योगपति भी हैं।

  • 30 लाख में तैयार हुआ 211 फीट ऊंचा रावण का पुतला

    30 लाख में तैयार हुआ 211 फीट ऊंचा रावण का पुतला

    नई दिल्ली

    211 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाने में 40 कारीगरों को 4 महीने लगे । यह पुतला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारिका में बनाया गया है। इसे हरियाणा के बरार गांव के कारीगरों द्वारा निर्मित किया गया है। इसकी लागत करीब 30 लख रुपए आई है। इस पुतले का 12 अक्टूबर दशहरे के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दहन किया जाएगा।रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश गहलोत के अनुसार यह रावण का अब तक का सबसे ऊंचा पुतला है। जिसकी ऊंचाई 211 फिट है। इसे मखमली कपड़े से सजाया गया है। इसे बनाने में 40 कारीगरों को 4 महीने का वक्त लगा।

    समिति ने हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।

  • हरियाणा हारते ही राहुल को अपनों ने दिखाया ठेंगा, INDIA अलायंस की ये बातें सुनकर रो देगी कांग्रेस

    हरियाणा हारते ही राहुल को अपनों ने दिखाया ठेंगा, INDIA अलायंस की ये बातें सुनकर रो देगी कांग्रेस

    नई दिल्ली ।

    हरियाणा में भाजपा रिकॉर्ड बनाते हुए हैट्रिक लगाने जा रही है। दरअसल हरियाणा में अब तक कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीत पाई थी। साथ ही यह भाजपा का अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन अब पासा पलट गया और बीजेपी आगे हो गई। कांग्रेस का हाल देखकर इंडी गठबंधन खुद में ही भिड़ गए हैं। हरियाणा में कांग्रेस का हाल देखकर सहयोगी ही हमलावर हो गई है।

    कांग्रेस अपनों रणनीति पर ध्यान दे

    शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस जब भी भाजपा से सीधी टक्कर लेती है तो पार्टी कमजोर पड़ती है। भाजपा को बधाई देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने साथ में कांग्रेस को नसीहत भी दे दिया। प्रियंका ने कहा कि अभी पूरा रिजल्ट सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह से विरोधी लहर के बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है तो वो बधाई के पात्र है। यहां कांग्रेस को अपनी रणनीति देखनी चाहिए कि सीधी लड़ाई में वो कमजोर पड़ जाते हैं।

    90 सीटों पर हुई थी वोटिंग

    मालूम हो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे। इसके बाद आज यानी 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है।

    हरियाणा में कहां चूकी कांग्रेस?

    हरियाणा में कांग्रेस की हार को लेकर अब तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लेकिन इन चर्चाओं में एक बड़ी वजह का बार-बार जिक्र किया जा रहा है. यह वजह है गुटबाजी. बताया जा रहा है कि गुटबाजी की वजह से कांग्रेस को चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस आलाकमान राज्य में पार्टी को एकजुट नहीं कर पाया. बीच चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा गुट के बीच साफ टकराव देखा गया.

  • साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक 2’ का किया ऐलान

    साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक 2’ का किया ऐलान

    मुम्बई।

    नाडियाडवाला ग्रैंडसन साजिद नाडियाडवाला ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की एक बेहतरीन तस्वीर के साथ ‘किक 2’ का सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है। साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी है। प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने कई टॉप एक्टर्स के साथ काफी बड़ी हिट फिल्में दी हैं। उनकी सबसे सफल पार्टनरशिप में से एक सलमान खान के साथ हैं, जिनके साथ मिलकर उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्में बनाई हैं।

    साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने 2014 में ‘किक’ के साथ धूम मचाई, जो साजिद नाडियाडवाला की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। यह सलमान खान की पहली 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी। वर्तमान समय में इस जोड़ी की फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। लगभग दस साल बाद, इस जोड़ी की फिल्म ‘सिकंदर’ भी ईद (2025) के अवसर पर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एआर मुरुगडोस निर्देशित ‘सिकंदर’ के निर्माण के क्रम में ही ‘किक 2’ की घोषणा से सलमान खान के प्रशंसकों के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है।

  • जयशंकर के दौरे से पहले पाकिस्तान में धमाका, दो चीनी नागरिकों की मौत

    जयशंकर के दौरे से पहले पाकिस्तान में धमाका, दो चीनी नागरिकों की मौत

    नई दिल्ली।

    पाकिस्तान के कराची में बलूच विद्रोहियों ने चीनी काफिले पर फिर से बड़ा हमला बोला है। इस हमले में कम से कम 2 चीनी नागरिकों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। यह हमला स्‍थानीय समयानुसार रात 11 बजे हुआ। बलूच लिबरेशन आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है। वहां हमला ऐसे समय में हुआ है, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर इस्लामाबाद में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। वो 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे। चीन इस घटना के बाद से एक्शन मोड में आ गया है, चीन ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। वही बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की सेना ने चीनी नागरिकों और प्रतिष्ठानों की रक्षा के लिए 45 अरब रुपए का बजट तय किया है। यह निर्णय गुरुवार को कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने की। मिली जानकारी के मुताबिक, 45 अरब रुपये में से 35.4 अरब रुपये की राशि सेना को और 9.5 अरब रुपये की राशि नौसेना को विभिन्न उद्देश्यों के लिए दी जाएगी।

  • नई दिल्ली में सीएम साय ने की प्रेसवार्ता,कहा- हमारा प्रयास नक्सली गोली की भाषा छोड़कर आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में जुड़ें

    नई दिल्ली में सीएम साय ने की प्रेसवार्ता,कहा- हमारा प्रयास नक्सली गोली की भाषा छोड़कर आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में जुड़ें

    नई दिल्ली।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। उन्होंने मुलाकात के अवसर पर प्रधानमंत्री को जनसेवा के शानदार 23 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी।

    मुख्यमंत्री साय ने मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि 7 अक्टूबर 2001 को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। आज उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कार्यकाल के 23 साल पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मोदी जी की गारंटी पर तेजी से किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। इसके साथ ही प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

    मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक के संबंध में भी बताया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री, डीजीपी आदि उपस्थित थे। बैठक में विस्तार से अच्छी समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 महीने में लगातार नक्सल-आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई। इस लड़ाई में डबल इंजन की सरकार होने का लाभ भी मिला।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस दौरान बहुत से मुठभेड़ हुए जिसमें सुरक्षा बलों के जवानों ने 194 नक्सली मार गिराए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल लगातार साहस दिखा रहे हैं। हम उन्हें बधाई देते हैं और उनके साहस को नमन करते हैं। 9 महीने के अंदर 801 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है और 742 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो आत्मसमर्पण कर रहे हैं। उन्हें अच्छी सुविधा प्रदान करें। पुनर्वास नीति को बेहतर करने उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने अनेक राज्यों का दौरा किया। वे हाल ही में असम गये, वहां की पुनर्वास नीति भी देखी। हम उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि नक्सली गोली की भाषा छोड़कर आत्मसर्पमण करें और विकास की मुख्यधारा से जुड़े।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दो दिन पहले ही हम बीजापुर गये थे वहां 70 लोगों को नियुक्ति पत्र देकर आये हैं जो नक्सल पीड़ित परिवारों से हैं। पहले भी नियुक्ति पत्र हमने सौंपा है। हमारी सरकार लगातार उनकी सुविधाओं के लिए कार्य कर रही है। चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री  विजय शर्मा तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार  पंकज झा भी मौजूद रहे।

  • एक देश-एक चुनाव संविधान के खिलाफ नहीं है, कुछ लोगों ने निकाला गलत अर्थ; एक कार्यक्रम में बोले रामनाथ कोविंद

    एक देश-एक चुनाव संविधान के खिलाफ नहीं है, कुछ लोगों ने निकाला गलत अर्थ; एक कार्यक्रम में बोले रामनाथ कोविंद

    नई दिल्ली

    एक देश, एक चुनाव पर गठित उच्चस्तरीय समिति की अध्यक्षता करने वाले पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि एक साथ चुनाव कराने का विचार संविधान निर्माताओं द्वारा माना गया था। इसलिए यह असंवैधानिक नहीं हो सकता। एक कार्यान्वयन समिति इस योजना को लागू करने के लिए आवश्यक संवैधानिक संशोधनों पर विचार करेगी और फिर अंतिम निर्णय संसद को लेना होगा। लालबहादुर शास्त्री स्मृति व्याख्यान देते हुए कोविन्द ने कहा कि 1967 तक पहले चार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। फिर एक साथ चुनाव कराने को असंवैधानिक कैसे कहा जा सकता है? आगे रामनाथ कोविंद ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह विचार असंवैधानिक है। लेकिन, यह सच नहीं है, क्योंकि इस अवधारणा को संविधान निर्माताओं ने माना था। चुनाव आयोग सहित कई संस्थाओं ने अतीत में इस विचार का समर्थन किया है।पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वास्तव में एक साथ चुनाव कराने से संघवाद को और मजबूती मिलेगी, क्योंकि तीनों स्तर की सरकारें पांच साल तक एक साथ काम करेंगी। एक देश, एक चुनाव एक लोकप्रिय नारा है, जिसका कुछ लोगों ने गलत अर्थ निकाला है। एक कहानी यह बन गई है कि इसके तहत केवल एक ही चुनाव होगा और आगे कोई चुनाव नहीं होगा।

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना – प्रायोगिक परियोजना

    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना – प्रायोगिक परियोजना

    नई दिल्ली।

    बजट 2024-25 में शीर्ष कंपनियों में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (स्कीम) की घोषणा की गई है। इस योजना का लक्ष्य पांच वर्षों की अवधि में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से, युवाओं को विभिन्न पेशों एवं रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल का अनुभव हासिल होगा।
    2. इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू करने के उद्देश्य से, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखते हुए, इस योजना की एक प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ 3 अक्टूबर 2024 को किया गया है। इस प्रायोगिक परियोजना को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) द्वारा विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल www.pminintership.mca.gov.in के माध्यम से लागू किया जाएगा। यह पोर्टल संपूर्ण इंटर्नशिप के चक्र के प्रबंधन से संबंधित एक केन्द्रीकृत मंच के रूप में कार्य करेगा। इस पोर्टल को अब भागीदार कंपनियों के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खोल दिया गया है। अक्टूबर 2024 के दूसरे सप्ताह में इस पोर्टल को उम्मीदवारों के पंजीकरण के लिए खोल दिया जाएगा।
    3. भागीदार कंपनियां
    3.1 इस प्रायोगिक परियोजना के लिए शीर्ष कंपनियों की पहचान पिछले तीन वर्षों के सीएसआर व्यय के औसत के आधार पर की गई है। इस योजना में कंपनियों की भागीदारी स्वैच्छिक है। इन कंपनियों के अलावा, इस योजना में भाग लेने की इच्छुक किसी भी अन्य कंपनी/बैंक/वित्तीय संस्थान को एमसीए की मंजूरी से इसमें शामिल किया जा सकता है। एमसीए द्वारा ऐसे प्रस्तावों पर निर्णय उपरोक्त 500 कंपनियों की ओर से कम प्रतिनिधित्व पाने वाले क्षेत्रों और इलाकों को ध्यान में रखते हुए लिया जायेगा।
    3.2 यदि भागीदार कंपनी अपनी कंपनी में ऐसी इंटर्नशिप प्रदान नहीं कर पाती है, तो वह इस संबंध में अपनी फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड वैल्यू चेन (जैसे आपूर्तिकर्ता/ग्राहक/विक्रेता) में मौजूद संस्थाओं या अपने समूह में अन्य कंपनियों/संस्थानों के साथ समन्वय कर सकती है; या फिर कोई अन्य व्यवस्था कर सकती है। इसके अलावा, इंटर्नशिप भले ही सहयोगी कंपनियों, जैसे कि संबद्ध कंपनियों, आपूर्तिकर्ताओं, या प्रमुख निगमों के वेंडर कंपनी में की जा सकती है, लेकिन यह इंटर्नशिप कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण सीखने के अनुभव को सुनिश्चित करते हुए भागीदार कंपनियों की देखरेख में ही चलेगा।
    4. इंटर्नशिप की अवधि: इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी। इंटर्नशिप अवधि का कम से कम आधा हिस्सा वास्तविक कार्य अनुभव/नौकरी के माहौल में बिताया जाना चाहिए, न कि कक्षा में।
    5. उम्मीदवारों के लिए पात्रता संबंधी मानदंड
    5.1 आयु: भारतीय राष्ट्रीयता से संबंधित 21 से 24 वर्ष की आयु (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को) के युवा, जो पूर्णकालिक रूप से नियोजित नहीं हैं और पूर्णकालिक शिक्षा में संलग्न नहीं हैं। ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।
    5.2 शैक्षणिक योग्यता: वैसे उम्मीदवार जो माध्यमिक शिक्षा, उच्चतर माध्‍यमिक शिक्षा उत्तीर्ण हैं और उनके पास किसी आईटीआई का प्रमाण-पत्र है, किसी पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त है, या बीए, बी.एससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा, आदि जैसी डिग्री के साथ स्नातक हैं, वे आवेदन करने के पात्र होंगे।
    5.3 निम्नलिखित उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अयोग्य होंगे:
    (i) आईआईटी, आईआईएम, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आईआईएसईआर, एनआईडी और आईआईआईटी से स्नातक।
    (ii) वैसे उम्मीदवार जिनके पास सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए, कोई भी स्नातकोत्तर या उच्च डिग्री जैसी योग्यता हो।
    (iii) केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं के तहत किसी कौशल, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप या छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल उम्मीदवार।
    (iv) वैसे उम्मीदवार जिन्होंने किसी भी समय राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) या राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) के तहत शिक्षुता व प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।
    (v) यदि उम्मीदवार के परिवार के किसी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 8 लाख रुपये से अधिक हो।
    (vi) यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी/नियमित सरकारी कर्मचारी हो।
    नोट: प्रयोगिक परियोजना के प्रयोजन हेतु:
    (i) “परिवार” से आशय स्वयं, माता-पिता और जीवनसाथी है।
    (ii) “सरकार” से आशय केन्द्र एवं राज्य सरकारें, केन्द्र-शासित प्रदेश प्रशासन, केन्द्र एवं राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम, वैधानिक संगठन, स्थानीय निकाय, आदि है।
    (iii) “कर्मचारी” से आशय नियमित/स्थायी कर्मचारी है, लेकिन इसमें संविदा कर्मचारी शामिल नहीं हैं।
    6. इस योजना के लाभ:
    6.1 उद्योग का अनुभव: यह योजना प्रशिक्षुओं को वास्तविक दुनिया के कारोबारी माहौल का अनुभव हासिल करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से डिज़ाइन की गई है। इससे प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा, जो उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाएगा। इंटर्नशिप पूरी होने पर प्रशिक्षु को भागीदार कंपनियों द्वारा इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इससे प्रशिक्षु को अपने बायोडाटा में प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ एक लाभप्रद जुड़ाव का उल्लेख करने की सुविधा मिलेगी, जो उनके करियर की संभावनाओं को महत्वपूर्ण बढ़ावा दे सकेगा।
    6.2 वित्तीय सहायता: प्रशिक्षुओं को प्रति माह 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें से 4500 रुपये सरकार द्वारा दिए जायेंगे और कंपनी द्वारा प्रति माह 500 रुपये का भुगतान अपने सीएसआर फंड से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 6,000 रुपये के एकमुश्त अनुदान का भुगतान इंटर्नशिप के स्थान पर शामिल होने पर प्रत्येक प्रशिक्षु को एमसीए द्वारा आकस्मिक व्यय के लिए किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण से जुड़ा खर्च कंपनी मौजूदा नियमों के अनुसार अपने सीएसआर फंड से वहन करेगी। यदि कोई कंपनी 500 रुपये से अधिक की मासिक सहायता प्रदान करना चाहती है, तो वह अपने स्वयं के फंड से ऐसा कर सकती है।
    6.3 बीमा कवरेज: भारत सरकार की बीमा योजनाओं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – के तहत प्रत्येक प्रशिक्षु को व्यक्तिगत रूप से बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए प्रीमियम की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी प्रशिक्षुओं को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रदान कर सकती है।
    7. योजना का कार्यान्वयन: भागीदार कंपनियों के लिए पोर्टल पर एक समर्पित डैशबोर्ड होगा जहां वे स्थान, कार्य की प्रकृति, आवश्यक योग्यता और प्रदान की जाने वाली किसी भी सुविधा का विवरण देते हुए इंटर्नशिप के अवसर के बारे में पोस्ट कर सकेंगे। योग्य उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे हैं, जहां उनके विवरण का उपयोग बायोडाटा तैयार करने के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार अपने पसंदीदा क्षेत्र, भूमिका और स्थान के आधार पर इंटर्नशिप की तलाश कर सकते हैं और अधिकतम पांच अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    8. सुविधा और सहायता: इस योजना में एक समर्पित शिकायत निवारण तंत्र की परिकल्पना की गई है, जो समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करेगी और उपयोगकर्ता की संतुष्टि को बढ़ाएगी। इसके अलावा, सभी हितधारकों को सहायता एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 1800-116-090 पर सुलभ एक बहुभाषी टेली हेल्पलाइन स्थापित की गई है, जो विभिन्न भाषाओं में उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ समर्थन सुनिश्चित करेगी।

  • पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में एसी का फैसला : पूर्व विधायक सहित दो लोगों को आजीवन कारावास

    पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में एसी का फैसला : पूर्व विधायक सहित दो लोगों को आजीवन कारावास

    नई दिल्ली।

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में फैसला सुनाया है। 1998 के इस हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला समेत दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जस्टिस संजीव खन्ना, संजय कुमार और आर महादेवन की पीठ ने सभी आरोपियों को बरी करने के पटना हाईकोर्ट के फैसले को खारिज किया। कोर्ट ने दोषियों मंटू तिवारी और पूर्व विधायक शुक्ला को 15 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने कहा है। वहीं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत छह अन्य आरोपियों को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार बरी करने के फैसले को बरकरार रखा। पीठ ने 15 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करना होगा।