Category: राज्य

  • दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

    दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

    भोपाल

     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों में 28 मार्च से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे।

    राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। दूसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा, क्रमांक-17 होशंगाबाद और क्रमांक- 29 बैतूल (अजजा) में मतदान कराया जायेगा। दूसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना गुरूवार, 28 मार्च को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है। इसके अगले दिन 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून 2024 को होगी।

  • डेढ़ करोड़ रूपये नगदी सहित 31 करोड़ 92 लाख से अधिक मूल्य की सामग्रियाँ जब्त

    डेढ़ करोड़ रूपये नगदी सहित 31 करोड़ 92 लाख से अधिक मूल्य की सामग्रियाँ जब्त

    भोपाल

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च, 2024 से प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 26 मार्च तक 1 करोड़ 58 लाख 76 हजार 450 रूपये नगद राशि सहित 31 करोड़ 92 लाख 54 हजार 401 रूपये मूल्य की सामग्रियाँ जब्त की गयी हैं। इस दौरान 6 लाख 58 हजार 157 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, इसका मूल्य 10 करोड़ 56 लाख 21 हजार 800 रूपये है।

    इसी तरह 4 करोड़ 53 लाख 33 हजार 8 रूपये मूल्य के 8 हजार 696 किलोग्राम ड्रग्स और 3 करोड़ 32 लाख 52 हजार 934 रूपये मूल्य की 152 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ जब्त की गई हैं। साथ ही 11 करोड़ 91 लाख 70 हजार 209 रूपये मूल्य की अन्य सामग्रियाँ (रेडीमेड, गारमेंटस् आदि) जब्त की गई हैं।

  • 29, 30 एवं 31 मार्च को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

    29, 30 एवं 31 मार्च को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

     भोपाल।        

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 29, 30 एवं 31 मार्च को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि 29 मार्च (शुक्रवार) गुडफ्रायडे, 30 मार्च (शनिवार) तथा 31 मार्च (रविवार) को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे।

    भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग तथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन में भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि नगर राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन तथा आईसेक्ट के कियोस्क के माध्यम से बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।        

  • ED की रिमांड में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल… हाईकोर्ट से भी लगा झटका

    ED की रिमांड में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल… हाईकोर्ट से भी लगा झटका

    नई दिल्‍ली।

    हाईकोर्ट ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लगाई गई  याचिका पर उन्‍हें राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हिरासत के दौरान ईडी ने कुछ तथ्य एकत्र किए होंगे, जो वो सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने रखना चाहते होंगे. यह तथ्‍य इस याचिका के लिए भी जरूरी होंगे. ईडी को सुने बिना हम इसपर फैसला नहीं ले सकते. मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी. सुबह हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल और ईडी की तरफ से दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

    ईडी की तरफ से पेश हुए एएसजे राजू ने सीएम को राहत दिए जाने का विरोध किया. उन्‍होंने सीएम की तरफ से पेश हुई वकीलों की फौज पर भी आपत्ति दर्ज की थी. ईडी का कहना है कि गोवा इलेक्‍शन को फंड करने के लिए सीएम केजरीवाल ने साउथ ग्रुप को शराब नीति की मदद से फायदा पहुंचाया. बदले में गोवा चुनाव में उन्‍हें भरपूर फंड मिला. सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्‍ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि आप किसी दिन कह दें कि हम तुम्हें गिरफ़्तार करना चाहते हैं, क्योंकि हमारे पास गिरफ़्तारी का अधिकार है. लिहाजा, गिरफ़्तारी की चाहत को पूरा करने के लिए हम गिरफ्तार कर रहे हैं.

  • एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब होगा महामुकाबला ?

    एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब होगा महामुकाबला ?

    नई दिल्ली।

     एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वूमेंस एशिया कप 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के डंबुला में होगा. पहला मैच 19 जुलाई को होगा. जबकि फाइनल 20 जुलाई को खेला जाएगा. फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस साल एक ही ग्रुप में है. इस साल सबसे अलग बात यह होगी कि इस सीजन कुल 8 टीमें पार्टिसिपेट करेगी. पिछले सीजन 7 ही टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकी थी.

    एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा “रोमांचक टूर्नामेंट की आशा है जो खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को प्रेरित करेगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. हम इस क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कम्पटीशन को देखकर काफी उत्साहित हैं.”
    बता दें कि इस सीजन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीम को रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीम है. पिछले साल भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था.

    एशिया कप 2024 का शेड्यूल:

    पाकिस्तान बनाम नेपाल- 19 जुलाई शुक्रवार
    भारत बनाम यूएई- 19 जुलाई शुक्रवार
    मलेशिया बनाम थाईलैंड- 20 जुलाई शनिवार
    श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- 20 जुलाई शनिवार
    नेपाल बनाम यूएई- 21 जुलाई रविवार
    भारत बनाम पाकिस्तान- 21 जुलाई रविवार
    श्रीलंका बनाम मलेशिया- 22 जुलाई सोमवार
    बांग्लादेश बनाम थाईलैंड- 22 जुलाई सोमवार
    पाकिस्तान बनाम यूएई- 23 जुलाई मंगलवार
    भारत बनाम नेपाल- 23 जुलाई मंगलवार
    बांग्लादेश बनाम मलेशिया- 24 जुलाई बुधवार
    श्रीलंका बनाम थाईलैंड- 24 जुलाई बुधवार
    सेमीफाइनल 1- 26 जुलाई शुक्रवार
    सेमीफाइनल 2- 26 जुलाई शुक्रवार
    फाइनल- 28 जुलाई रविवार

  • AAP के विरोध प्रदर्शन का मामला पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, जज बोले- हम कदम…

    AAP के विरोध प्रदर्शन का मामला पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, जज बोले- हम कदम…

    नई दिल्ली।
    अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन का मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त हिदायत दी है. दरअसल AAP के लीगल सेल ने आज दिल्ली की सभी निचली अदालतों में साढ़े बारह बजे विरोध प्रदर्शन की बात कही थी. उनके इस कदम के विरोध में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

    बीसीआई ने इसके खिलाफ अपनी याचिका में कहा था कि अदालत परिसर में प्रोटेस्ट नहीं हो सकता. बीसीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अगर किसी को इसके कारण दिक्कत होती है, तो वो यहां आ सकता है. हम कदम उठाएंगे.

    इस बीच अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया. इन विधायकों ने ‘केजरीवाल को रिहा करो’ के नारे लगाए.

    आप के सभी विधायकों ने इस दौरान पीले रंग की शर्ट पहन रखी था. इन टी शर्ट्स पर सामने की तरफ सलाखों में खड़े अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी है और लिखा है ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल…’ तो वहीं टी शर्ट के पीछे ‘मैं भी केजरीवाल’ लिखा है.

  • प्रशासन ने ग्राम बिरहाखुर्द के आदिवासियों के बीच मनाई होली

    प्रशासन ने ग्राम बिरहाखुर्द के आदिवासियों के बीच मनाई होली

    सतना।
    मैहर जिले की सीमा पर स्थित अंतिम आदिवासी ग्राम बिरहा खुर्द में मैहर कलेक्टर रानी बाटड के निर्देशन पर होली मिलन समारोह का भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी अंचल के ग्राम बिहार खुर्द में समाजसेवी धर्मराज सिंह एवं समस्त आदिवासी परिवार, कुशवाहा समाज के लोगो ने मिलकर उपस्थित मेहमानो के साथ उत्साहपूर्वक फूलो के रंगों से होली मनाई। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। ढोलक और झांझ मजीरा के साथ बुजुर्गो ने होली फाग का गायन कर आदर्श होली प्रस्तुत की।

    होली मिलन कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय लोगो ने शत-प्रतिशत मतदान, नशा मुक्ति और शिक्षा से संकल्पित नारे लगाए। बिहरा खुर्द में विगत विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर शत प्रतिशत मतदान की रणनीति के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण और प्रशासन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने उपस्थित कार्यक्रम में ग्रामीण बुजुर्ग, नवजवानों, महिलाओं और नवीन मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया मतदान के अधिकार और मतदान से होने वाले फायदे के बारे में चर्चा की। साथ ही मतदान क्यों करना चाहिए, इसके बारे में भी बताया और सभी को मतदान करने की अपील की। होली मिलन समारोह कार्यक्रम लोकसभा निर्वाचन 2024 की थीम ‘‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’’ पर संपन्न हुआ।

  • मुनव्वर फारूकी को आधी रात को उठा ले गई मुंबई पुलिस, जानें क्या है मामला

    मुनव्वर फारूकी को आधी रात को उठा ले गई मुंबई पुलिस, जानें क्या है मामला

    मुंबई। 

     मशहूर कॉमेडियन और बिग बॉस एंव लॉकअप जैसे प्रसिद्ध रियलिटी शो के विजेता मुनव्वर फारूकी को मुंबई पुलिस ने मंगलवार देर रात हिरासत में ले लिया. दरअसल पुलिस ने यहां फोर्ट इलाके में एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा था. इस रेड के दौरान पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा था, जिसमें मुनव्वर फारूकी भी शामिल था. हालांकि यह जमानती अपराध था, इसलिए पुलिस ने पूछताछ के बाद मुनव्वर फारूकी को नोटिस देकर छोड़ दिया. मुंबई पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित सबालन हुक्का बार में रेड के दौरान 14 लोगों को मौके से हिरासत में लिया था. पुलिस ने हुक्का के नाम पर तम्बाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने के बाद इस बार पर छापा मारा था. वहां से मिली चीजों की जांच के बाद पुलिस ने फारूकी समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
    अंग्रेजी समाचार बेवसाइट फ्री प्रेस जरनल ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया, ‘हमारी टीम ने हर्बल के रूप में तंबाकू के इस्तेमाल की जानकारी के आधार पर हुक्का बार पर छापा मारा. हमने वहां इस्तेमाल की गई चीज़ों की जांच के लिए विशेषज्ञों को बुलाया है. हिरासत में लिए गए लोगों में फारूकी भी शामिल है.’

    वहीं एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर अधिकारियों को पता चलता है कि उन्होंने हर्बल के बहाने तंबाकूयुक्त हुक्के का इस्तेमाल किया है, तो इस मामले में मुनव्वर और अन्य आरोपियों के खिलाफ सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद प्रतिबंध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा सकता है.

  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 16 प्रेक्षक पहुंचे अपने लोकसभा क्षेत्रों में

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 16 प्रेक्षक पहुंचे अपने लोकसभा क्षेत्रों में

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि मध्य प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव-24 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 प्रेक्षक नियुक्ति किए गए हैं। इसमें सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक शामिल हैं। सभी प्रेक्षक संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच गए हैं।

    राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक शामिल हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आर्ब्जवर के मोबाइल नंबर एवं निवास स्थान की जानकारी दी जाएगी, ताकि संबंधित क्षेत्र का कोई भी कोई भी मतदाता उनसे संपर्क कर सके।

    सामान्य प्रेक्षक

    लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी के लिए अभिषेक कृष्णा, क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) के लिए शांतनु गोटमारे, क्रमांक- 13 जबलपुर के लिए प्रांजल यादव, क्रमांक-14 मंडला (अजजा) के लिए डॉ. राजू नारायण स्वामी, क्रमांक-15 बालाघाट के लिए शुभकरण सिंह, क्रमांक-16 छिंदवाड़ा के लिए दुशमंता कुमार बेहेरा को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त गया है।

    पुलिस प्रेक्षक

    सीधी व शहडोल (अजजा) लोकसभा क्षेत्र के लिए पुलिस प्रेक्षक के.वी. मोहन राव, जबलपुर, मंडला (अजजा) लोकसभा क्षेत्र के लिए नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए विकास वैभव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी प्रेक्षक आज अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में पहुंच गए हैं।

    व्यय प्रेक्षक

    लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी के लिए नमिता पटेल, क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) के लिए श्री रामकृष्ण केडिया, क्रमांक- 13 जबलपुर के लिए राजेश ओझा, क्रमांक-14 मंडला (अजजा) के लिए नदीग विश्वास हॉलहॉनर, क्रमांक-15 बालाघाट के लिए अरविंद कुमार, क्रमांक-16 छिंदवाड़ा के लिए भारत रामचंद्र अंधाले एवं वीजेश कुमार टीजी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

  • शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 मार्च तक

    शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 मार्च तक

    सीहोर।

    शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 प्रार्चाय ने जानकारी दी कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 में सत्र 2024-25 में संयुक्त चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । चयन परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।परीक्षा में चयनित होने के लिए कक्षा 8 वीं में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे। आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.mpsos.nic.in पर देख सकते है।