Category: राज्य

  • चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान/सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु पर मिलेगी अनुग्रह राशि

    चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान/सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु पर मिलेगी अनुग्रह राशि

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु या गंभीर चोटों के मामले में मतदान/सुरक्षा कर्मियों के परिजन को अनुग्रह राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें चुनाव संबंधी सभी प्रकार की ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिक, सीएपीएफ, एसएपीएस, राज्य पुलिस, होम गार्ड के सभी सुरक्षाकर्मी, कोई भी निजी व्यक्ति जैसे ड्राइवर, क्लीनर आदि जिसे चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया हो और बीईएल/ईसीआईएल इंजीनियर भी शामिल हैं, जो प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी), ईवीएम कमीशनिंग, मतदान दिवस और मतगणना दिवस ड्यूटी में लगे हुए हैं।

    आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि किसी व्यक्ति को प्रशिक्षण सहित किसी भी चुनाव संबंधी कार्य के लिए रिपोर्ट करने के लिए निवास/कार्यालय छोड़ते ही चुनाव ड्यूटी पर होना माना जायेगा, जब तक वह अपने कार्य प्रदर्शन के बाद अपने निवास/कार्यालय वापस नहीं पहुंच जाता। यदि इस अवधि के दौरान कोई दुर्घटना होती है, तो इसे चुनाव ड्यूटी पर हुई घटना के रूप में माना जायेगा।

    बीईएल/ईसीआईएल इंजीनियरों के लिए, प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) ड्यूटी की अवधि और वह अवधि जिसके लिए अधिकारी को कमीशनिंग, मतदान/मतगणना व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है, को चुनाव ड्यूटी अवधि में माना जाएगा।

    अनुग्रह राशि

    निर्वाचन ड्यूटी के दौरान अगर मौत उग्रवाद या असामाजिक तत्वों के किसी हिंसक कृत्य जैसे सड़क पर खदान, बम विस्फोट, सशस्त्र हमले और कोविड-19 के कारण मौत होती है, तो 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि कर्मचारी के परिजन को मिलेगी। इसके अलावा किसी अन्य कारण से मृत्यु होने पर 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। चरमपंथी या असामाजिक तत्वों की संलिप्तता के कारण स्थायी विकलांगता होती है तो 15 लाख रुपये और गंभीर चोट के परिणामस्वरूप स्थायी विकलांगता, जैसे अंग की हानि, आंख की दृष्टि, आदि के मामले में 7.5 लाख रुपये दिये जायेंगे। अनुग्रह राशि का भुगतान गृह मंत्रालय द्वारा उसके मौजूदा दिशानिर्देशों के तहत पहले से ही भुगतान किए जा रहे मुआवजे और राज्य सरकार या किसी नियोक्ता द्वारा भुगतान किए गए किसी भी अन्य मुआवजे के अतिरिक्त होगा। अनुग्रह राशि का भुगतान बिना किसी अनावश्यक देरी के शीघ्र किया जाएगा।

    कैशलेस इलाज

    आयोग ने चुनाव में शामिल ऐसे सभी कर्मियों के लिए अत्याधुनिक अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है, जो ड्यूटी के दौरान घायल हो जाते हैं या बीमार पड़ जाते हैं। उपचार में तेजी लाने और देरी से बचने के लिए, चुनाव की घोषणा तक अस्पतालों के साथ अग्रिम रूप से व्यवस्था/टाई-अप कर पीड़ितों को कैशलेस सुविधाएं दी जा सकती हैं।

  • अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ायें – मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार

    अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ायें – मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार

    भोपाल।

    ।मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने नगर निगम आयुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में संचालित करें, जिससे मतदाता मतदान करने के लिये स्वयं प्रेरित हों। नई दिल्ली में आज ‘मतदान में कम सहभागिता विषय पर सम्मेलन’ में प्रमुख शहरों के नगर निगम आयुक्तों और कुछ जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतदाता भागीदारी बढ़ाने की दि शा में अतिरिक्त प्रयास करने के लिए एक साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर आयोग द्वारा मतदाताओं की उदासीनता पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

    सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले कुल 266 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (215 ग्रामीण और 51 शहरी) की पहचान की गई है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर कतार प्रबंधन, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग जैसी सुविधा प्रदान करने की बहुआयामी रणनीति पर जोर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री कुमार ने बढ़ी हुई भागीदारी और व्यवहार परिवर्तन के लिए बूथवार कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी नगर निगम आयुक्तों और डीईओ को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार करने और अलग-अलग लक्षित मतदाताओं के लिए योजना बनाने के निर्देश दिये। इस तरह से कार्य करें कि मतदाताओं में लोकतांत्रिक उत्सव में भाग लेने का गौरव भाव पैदा हो। चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधु ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

    सम्मेलन में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, ठाणे, नागपुर, पटना साहिब, लखनऊ और कानपुर के नगर निगम आयुक्तों के साथ-साथ बिहार और उत्तरप्रदेश के चुनिंदा जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में 7 राज्यों कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पंजाब के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी वर्चुअली शामिल हुए।

    मतदान प्रतिशत बढ़ाने विशेष अभियान जारी – राजन

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सम्मेलन में कहा कि मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विगत विधानसभा निर्वाचन में प्रदेश के जिन 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम था, वहां मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है, के बारे में जागरुक किया जा रहा है। जिला लेवल पर पेंटिंग, स्लोगन, लेखन की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी, जिसमें सभी उम्र के मतदाता सहभागी बन सकते है। प्रतियोगिताओं में पुरस्कार का भी प्रावधान किया गया है। ट्रू कॉलर, यूपीआई पेमेंट, सोशल मीडिया इन्फल्यूएंसर, स्वच्छता वाहन के माध्यम से भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उचित मूल्य दुकानों, अस्पतालों, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्पों में पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। रहवासी समितियों के साथ भी बैठक कर मतदान के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगल दिवस पर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री और बसंत कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • दिमाग हिला डालेंगे ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स, करण जौहर ने किया बड़ा धमाका

    दिमाग हिला डालेंगे ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स, करण जौहर ने किया बड़ा धमाका

    रिलीज हुआ किल का धांसू टीजर

    रिलीज हुए करण जौहर की अपकमिंग मूवी किल के टीजर में लक्ष्य और तान्या एक दूसरे संग रोमांटिक मूड में दिखते हैं। इसके बाद ये दोनों एक ट्रेन का सफर करते हैं। जहां दोनों एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज के जरिए बात करते हैं। तभी ट्रेन में कुछ गुंडों की एंट्री होती है। जो यात्रियों को परेशान करते हैं। इसके बाद लक्ष्य का धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिलता है। 1 मिनट 20 सेकेंड के इस टीजर में इसके बाद लक्ष्य एक-एक करके दुश्मनों की हड्डियां चटकाते दिखते हैं। रिलीज हुआ फिल्म का टीजर इतना जबरदस्त है कि दर्शकों की रूह कांप जाएगी।

    इस दिन रिलीज हो रही है ‘किल’

    सामने आए टीजर से पता चलता है कि ये मूवी एक ट्रेन यात्रा पर बनी है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एक रात… एक ट्रेन… एक वजह मारने की… किल।’ इस मूवी को मेकर्स 5 जुलाई 2024 के दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म का टीजर रिलीज से ठीक 3 महीने पहले जारी किया गया है। फिल्म के साथ लक्ष्य का बॉलीवुड डेब्यू होगा। इससे पहले वो जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और करण जौहर की बंद पड़ी फिल्म दोस्ताना 2 का भी हिस्सा थे। ये फिल्म बनते-बनते ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने लक्ष्य को लीड सोलो हीरो के तौर पर इस मूवी के साथ लॉन्च किया है।

  • IPL का नया स्टार, भारत का अकेला क्रिकेटर, जिसने List A मैच में 150+ रन बनाने के बाद झटके 5 विकेट

    IPL का नया स्टार, भारत का अकेला क्रिकेटर, जिसने List A मैच में 150+ रन बनाने के बाद झटके 5 विकेट

    नई दिल्ली।

    खेल हो या जिंदगी, कई बार गलती भी फायदा करा जाती है. पंजाब किंग्स के साथ भी पिछले आईपीएल ऑक्शन में ऐसा ही हुआ. उसने गलती से एक ऐसे क्रिकेटर पर दांव लगा दिया, जो उसकी प्रायरिटी लिस्ट में नहीं था. गुरुवार रात जब इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स को लगभग हारा हुआ मैच जिता दिया तो टीम मैनेजमेंट को वह ‘गलती’ जरूर याद आई होगी. हम बात कर रहे हैं शशांक सिंह की, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैचविनिंग पारी खेली.

    शशांक सिंह उन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें करियर में देर से पहचान मिली. उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए घाट-घाट का पानी पिया. घरेलू क्रिकेट में पहले मुंबई के लिए खेले. फिर टीम बदलकर पुडुचेरी पहुंच गए और अब छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं. इसी तरह आईपीएल में वे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (कैपिटल्स) के लिए खेले. फिर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रहे और अब पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

    शशांक सिंह भारत के एकमात्र और दुनिया के महज तीसरे खिलाड़ी हैं, जिसके नाम एक ही लिस्ट ए मैच में 150 रन से बड़ी पारी और 5 विकेट दर्ज हैं. शशांक सिंह ने 29 नवंबर को मणिपुर के खिलाफ 152 रन की पारी खेली थी और 5 विकेट झटके थे. वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो सिर्फ एल्विन कालीचरण और माइक प्रॉक्टर ही लिस्ट ए मैच में ऐसा प्रदर्शन कर सके हैं.

    अब जरा उस मुकाबले की बात भी कर लेते हैं, जिसने शशांक सिंह को चर्चा में ला दिया. पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को एक गेंद बाकी रहते 3 विकेट से हराया. 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने एक समय 111 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला और 29 गेंद पर 61 रन बनाकर मैच जिता दिया. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह शशांक सिंह ने अपने शुरुआती दिनों की याद दिला दी जब मुंबई की कांगा लीग में उन्हें लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता था.

    धवन-प्रभसिमरन के बाद सबसे ज्यादा रन
    पंजाब किंग्स ने 32 साल के शशांक सिंह पर आईपीएल 2024 के पहले ही मैच से भरोसा दिखाया है. शशांक को अब तक के भी चारों मैचों में खिलाया गया है. शशांक भी पहले मैच को छोड़कर बाकी मैचों में उम्मीद पर खरे उतरे हैं. शशांक पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. लेकिन अगले तीन मैच में वे एक भी बार आउट नहीं हुए. उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैच में 91 रन बनाए हैं. वे मौजूदा टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन (138) और प्रभसिमरन सिंह (105) के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं.

  • घर पर हुई एक छोटी सी गलती, एयरपोर्ट पर बनी बड़ी मुसीबत, 7 दिनों में 3 महिलाओं सहित 11 यात्री गिरफ्तार

    घर पर हुई एक छोटी सी गलती, एयरपोर्ट पर बनी बड़ी मुसीबत, 7 दिनों में 3 महिलाओं सहित 11 यात्री गिरफ्तार

     नई दिल्ली।
    इसे घर में हुई छोटी सी गलती कहें या फिर आपकी लापरवाही. लेकिन आप अपनी इस गलती के लिए सजग नहीं हुए तो एयरपोर्ट पर आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जी हां, बीते सात दिनों में अपने लापरवाह नजरिए के चलते 11 यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.

    आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 11 यात्रियों में 3 महिलाएं और एक विदेशी महिला भी शामिल है. गिरफ्तारी के आंकड़े बताते हैं कि गिरफ्तार होने वाले यात्रियों में सर्वाधिक पंजाब से 4 यात्री, दिल्‍ली से 3, हरियाणा से 2 और उत्‍तर प्रदेश से एक यात्री शामिल हैं. इनमें एक फ्रांस मूल की एक महिला भी शामिल हैं.

    आखिर क्‍या है घर पर हुई छोटी सी भूल?
    आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, जिस गलती या लापरवाही की वजह से यात्रियों को गिरफ्तारी जैसी कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, वह है घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अच्‍छी तरह से अपने बैग को नहीं खंगालना. अच्‍छी तरह से बैग की जांच नहीं करने की वजह अक्‍सर ऐसी प्रतिबंधित चीजें बैग में छूट जाती है, जो यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन जाते हैं.

    क्‍या है यात्रियों की गिरफ्तारी की वजह?
    उन्‍होंने बताया कि बीते सात दिनों में हुई 11 गिरफ्तारियों की वजह आर्म्‍स एक्‍ट है. दरअसल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान इन सभी 11 मुसाफिरों के हैंड बैग या चेक-इन बैग से जीव‍ित कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान, इनमें से कोई भी यात्री कारतूस से संबंधित वैध दस्‍तावेज प्रस्‍तुत नहीं कर पाया. जिसके बाद, ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी (बीसीएएस) द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत इन यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

    कौन से हैं गिरफ्तारी के 11 मामले?

    25 मार्च 2024: पंजाब के फिरोजपुर शहर के रहने वाले गुरजोध सिंह एयर कनाडा की फ्लाइट AC-043 से टोरंटो रवाना होने वाले थे. आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनके चेक-इन बैग से 4 जीवित कारतूस बरामद किए गए, जिसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया.

    26 मार्च 2024: हरियाणा के फतेहाबाद निवासी खुशी रानी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2601 से नागपुर के लिए रवाना होने वाली थे. उनके चेक-इन बैगेज की सुरक्षा जांच के दौरान दो जीवत कारतूस बरामद किए गए, जिसके बाद उनहें गिरफ्तार कर लिया गया.

    26 मार्च 2024: फ्रांस मूल की जस्‍टिन भारत भ्रमण के लिए आई थी. 26 मार्च को वह एयर फ्रांस की फ्लाइट AF-225 से पेरिस रवाना होने वाली थीं. आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके बैग से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया था, जिसके चलते उन्‍हें गिरफ्तार किया गया.

    26 मार्च 2023: पंजाब के मोगा शहर में रहने वाले साधू सिंह केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस की फ्लाइट KL-872 से एम्सटर्डम के लिए रवाना होने वाले थे. आईजीआई एयरपोर्ट पर चेक-इन बैगेज की जांच के दौरान एक जीवित कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद साधू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

    27 मार्च 2023: दिल्‍ली के जामिया नगर में रहने वाले मुशर्रफ अली खान फ्लाइट संख्‍या I5-548 से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाले थे. यात्रा से पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके हैंड बैग से सात जीवित कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई. जिसके बाद, उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया.

    28 मार्च 2023: पंजाब के गुरदासपुर निवासी जंग बहादुर सिंह इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ET-689 से आदिस अबाबा के लिए रवाना होने वाले थे. एयरपोर्ट पर उनके बैग से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया, जिसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया.

    29 मार्च 2023: हरियाणा के यमुना नगर निवासी अर्जुन सिंह दिल्‍ली एयरपोर्ट से कोयंबटूर के लिए रवाना होने वाले थे. उन्‍हें आईजीआई एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6E-2275 पकड़ना था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके बैग से 17 जीवित कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई. जिसके बाद, उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया.

    29 मार्च 2023: दिल्‍ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले कुशमीत के बैग से सात जीवित कारतूस बरामद किए गए. कुशमीत को आईजीआई एयरपेार्ट से इंडिगाे की फ्लाइट 6E-2485 से रवाना होना था.

    1 अप्रैल 2024: एयर इंडिया की फ्लाइट AI-161 से लंदन जा रही जगन के कब्‍जे से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया था. जिसके बाद, उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. जगन मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली हैं.

    1 अप्रैल 2024: उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ शहर में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार को आईजीआई एयरपोर्ट से बागडोगरा के लिए रवाना होना था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके बैग से एक ज‍ीवित कारतूस बरामद किया गया, जिसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया.

    2 अप्रैल 2024: दिल्‍ली के न्‍यू अशोक नगर इलाके में रहने वाले बिबेक सिंह को दिल्‍ली से पटना रवाना होना था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके बैग से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद, 50 वर्षीय बिबेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

  • खूबसूरती, नजाकत और नफासत… एक फ्रेम में 50-60 के दशक की टॉप हीरोइनें, सादगी लूट ले गई फैंस का दिल

    खूबसूरती, नजाकत और नफासत… एक फ्रेम में 50-60 के दशक की टॉप हीरोइनें, सादगी लूट ले गई फैंस का दिल

    मुंबई।

    दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और कृति सेनन जैसी एक्ट्रेसेस आज बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. इनकी खूबसूरती ही नहीं, अदाकारी भी फैंस के बीच खूब पसंद की जाती है. फिल्म इंडस्ट्री में आज भी टैलेंट की कमी नहीं है. कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो लगातार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं और खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में भी कम नहीं हैं. लेकिन, इन दिनों 50-60 के दशक की तीन खूबसूरत अभिनेत्रियों की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैंस का कहना है कि इनकी खूबसूरती, नजाकत और नफासत के आगे आज की तमाम एक्ट्रेस फेल हैं.

    गुजरे दौर की इन अभिनेत्रियों को टैलेंट की खान कहें तो गलत नहीं होगा. देखने में जितनी खूबसूरत अपने काम में उतनी ही बेहतरीन. यानी खूबसूरती में ही नहीं एक्टिंग के मामले में भी अपने दौर की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों पर भारी पड़ी थीं. अब इनकी सादगी, खूबसूरती की तुलना आज की टॉप एक्ट्रेसेस से की जाती है. तो क्या आप बता सकते हैं कि फोटो में नजर आ रहीं ये तीन हसीनाएं कौन हैं?

    फोटो में नजर आ रहीं गुजरे जमाने की ये अभिनेत्रियां सुरैया, निम्मी और नरगिस हैं. फोटो में बायें तरफ सुरैया हैं, जो अपने दौर की एक बेहतरीन सिंगर भी थीं. बीच में निम्मी नजर आ रही हैं और दायीं ओर हैं नरगिस. खास बात तो ये है कि तीनों ही अपने दौर की बेहतरीन और काबिल अभिनेत्रियां थीं, जिनके साथ हर स्टार और फिल्ममेकर काम करना चाहता था. खूबसूरती में ही नहीं, ये अपनी लाजवाब एक्टिंग के लिए आज भी मशहूर हैं.

    सोशल मीडिया पर नरगिस, निम्मी और सुरैया की ये तस्वीर फिल्म हिस्ट्री पिक्स नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है. जिसमें तीनों अभिनेत्रियां साथ में पोज देती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नरगिस, निम्मी और सुरैया की ये तस्वीर 1951 की है. तीनों अमेरिकन फिल्म Quo Vadis के प्रीमियर के लिए बॉम्बे मेट्रो सिनेमा पहुंची थीं, जहां तीनों ने साथ पोज दिए. तीनों अभिनेत्रियों की ये खूबसूरत फोटो देखने के बाद फैंस भी काफी खुश हैं.

  • इन राज्यों में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, टैंक फुल करवाने के पहले जान लें रेट

    इन राज्यों में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, टैंक फुल करवाने के पहले जान लें रेट

    नई दिल्ली।
    तेल मार्केटियों कंपनियों ने आज यानी 5 अप्रैल 2024 को देश भर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Latest Price) जारी कर दी है. हर दिन सुबह 6 बजे सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है, जबकि कुछ राज्यों में इसकी कीमतों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है.

    वहीं, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग शहरों में (Petrol Diesel Price Today) पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट क्या हैं.

    महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price In Metros)
    दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
    कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
    चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

    इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता (Petrol-Diesel Rates In Other Cities)
    कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी भी आई है. राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज यूपी में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. यहां पेट्रोल के दाम 21 पैसे घटकर 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे घटकर 87.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा पंजाब में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे घटकर 86.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी हैं.

    इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
    आज कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल मंहगा हुआ है. इन राज्यों में ,आंध्रप्रदेश, गोवा, असम हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी और तेलंगाना शामिल हैं.

    SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल का रेट (Check Fuel Prices By SMS)
    अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

  • पति के धन पर पत्नी का कितना हक?

    पति के धन पर पत्नी का कितना हक?

    नई दिल्ली।
    भारत में घर की महिलाएं आमतौर पर पारंपरिक रूप से वित्तीय मसलों से दूर ही रखी जाती हैं. ऐसे में वे अपने वित्तीय अधिकारों (Financial Rights) के बारे में नहीं जान पातीं. इस बाबत उन्हें जागरुक करने की आसपास की उनकी दुनिया में न तो जरूरत महसूस की जाती है और न ही वे खुद आवश्यकता महसूर करती हैं कि उन्हें इस बारे में भागदौड़ कर समझ हासिल कर चाहिए. लेकिन वक्त बदला है. हम जानते हैं कि महिलाओं को आर्थिक रूप से न सिर्फ आत्मनिर्भर होना जरूरी है बल्कि अपने अधिकारों के बारे में भी जानना जरूरी है. इस दिशा में हमने कानूनी मामलों के जानकारों से बात की और रिसर्च की. आमतौर पर हम महिलाओं के प्रापर्टी में अधिकार के कोण से ही बात करते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि वित्त से जुड़ी कुछ और जरूरी बातें ऐसी हैं जो आपको पता होनी चाहिए. पत्नी होने के नाते आपके क्या कानूनी अधिकार हैं. तलाक या जीवनसाथी की रोग-दुर्घटनावश मृत्यु हो जाने पर सबकुछ उथल पुथल हो जाता है, ऐसे में आप जागरूक रहेंगी तो वक्त जरूरत पर हालात को बेहतरी से संभाल पाएंगी.

    सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिसरत वकील और नेशनल कमिशन फॉर वीमन (NCW) की पूर्व सदस्य डॉक्टर चारू वलीखन्ना कहती हैं कि बहुत जरूरी है कि सभी महिलाओं, खासतौर से ऐसी महिलाएं जो कामकाजी नहीं हैं और घर में रहती हैं, को पता होना चाहिए कि आपके पति के क्या क्या फाइेंशनल एसेट हैं. वह बताती हैं कि पति के हर फाइनेंशल अलोकेशन, ऐसेट जैसे कि डीमैट, सेविंग खाते, सेविंग स्कीम व अन्य निवेशों में नॉमिनी के तौर पर आपका नाम हो सकता है. बैंक आदि वित्तीय संस्थान आजकल खाता खोलते समय नॉमिनी भरवाती हैं. इस बात की जानकारी आपको होनी चाहिए. ध्यान दें कि नॉमिनी आप बाई- डिफॉल्ट नहीं होतीं बल्कि इसके लिए फॉर्म में पति को बाकायदा नाम और संबंध मेंशन करना होता है. यह भी हो सकता है कि एसेट मालिक बेटे, बेटी या बहू के नाम को किसी एसेट विशेष में नॉमिनी के तौर पर भरे.

    यदि आप ही अधिकतर या सभी एसेट में नॉमिनी हैं तो भी केवल इन फाइनेंशनल एसेट में आपका नाम बतौर नॉमिनी होना ही काफी नहीं है. यदि इस एसेट के ओनर की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो महज नॉमिनी होने के कारण आपको इसका डिफॉल्ट हकदार नहीं मान लिया जाएगा यदि इस एसेट की वैल्यू 2 लाख रुपये से ज्यादा है. नॉमिनी भर होने से ऐसी सिचुएशन में यह रकम पत्नी के नाम पर ट्रांसफर नहीं होगी. चारू बताती हैं कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, ऐसी विल जो दो गवाहों की मौजूदगी में साइन की गई हो, वह स्वीकार्य होती है. साथ ही, ओनर की रजिस्टर्ड विल (वसीयत) में आपका नाम होना जरूरी है ताकि एसेट आपके नाम पर ट्रांसफर होने में दिक्कत न हो. चारू वसीयत के रजिस्टर होने पर सर्वाधिक जोर देती हैं.

    ऐसे में सवाल होता है कि नॉमिनी क्यों लिखवाया जाता है और उसे क्या लाभ या नुकसान हैं.. तो डॉक्टर चारू बताती हैं कि नॉमिनी होना कानूनी रूप से उत्तराधिकारी होना नहीं है. जहां भी नॉमिनी के तौर पर किसी का नाम लिखा है वह केवल ट्रस्टी ही माना जाता है. उत्तराधिकार अधिनियम (या वसीयत) के अनुसार, संपत्ति/संपत्ति के कानूनी उत्तराधिकारी की स्थापना तक, नामांकित व्यक्ति केवल अस्थायी अवधि के लिए ट्रस्टी/संरक्षक होगा.

    ऐसे में जरूरी है कि पत्नियां अव्वल तो पति के फाइनेंशल एसेट को लेकर सूचित रहें. साथ ही, पति रजिस्टर्ड वसीयत में उत्तराधिकारी को लेकर स्पष्ट रूप से लिखवाए. पति यह भी लिखवा सकता है कि मेरे सभी नॉमिनी (पत्नी/बेटा या बेटी) कानूनी उत्तराधिकारी भी माने जाएं. बता दें कि ऐसा न होने पर कानूनी रूप से पत्नी को कोर्ट में Succesion Certificate जमा करवाना होगा और लंबे प्रोसेस के बाद NoC आदि विभिन्न प्रोसीजर पूरे करने के बाद कोर्ट जब क्लियरेंस देगा, तब ही आप इन ऐसेट की हकदार हो पाएंगी.

  • बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन की दमदार वापसी कराएगी ‘बेबी जॉन’, टूटेंगे रिकॉर्ड्स

    बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन की दमदार वापसी कराएगी ‘बेबी जॉन’, टूटेंगे रिकॉर्ड्स

    मुंबई।

    बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ जल्दी ही सिनेमाघरों में धमाका करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म को जवान फेम निर्देशक एटली कुमार के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया जा रहा है। जाहिर है मूवी से दर्शकों की उम्मीदें कहीं ज्यादा है। फिल्म के निर्देशक कलीस हैं। जो वरुण धवन की इस अपकमिंग मूवी को लेकर हिंदी दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कयास हैं कि ये थलापति विजय स्टारर मूवी ‘थेरी’ की हिंदी रीमेक हैं। मगर फिल्ममेकर्स के मुताबिक ये मूवी ‘थेरी’ का इंप्रूव्ड वर्जन होगी। जिसे निर्देशक कलीस ने अपने स्टाइल में बनाया है। अब क्योंकि इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह सांतवे आसमान पर है। ऐसे में हमने ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जयसवाल से इस फिल्म को लेकर खास बात की।

    ‘बेबी जॉन’ के साथ धांसू कमबैक करेंगे वरुण धवन

    बॉलीवुड लाइफ के साथ हुई इस खास बातचीत में रोहित जायसवाल ने बताया कि ये वरुण धवन के करियर की एक बेहतरीन एक्शन ड्रामा मूवी होगी। साथ ही ये फिल्म एक्टर वरुण धवन का धांसू कमबैक करवाने वाली है। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में चल रहे बज को देखते हुए रोहित जायसवाल ने कहा, ‘सबसे पहली बात ये है कि वरुण धवन का अपना एक अलग लॉयल फैन बेस है। खासकर फीमेल फैंस। हम ये नहीं कह सकते कि वरुण धवन मार्केट से बाहर हो चुके हैं। लेकिन हां हम ये तथ्य भी नजरअंदाज नहीं कर सकते कि कोविड की वजह से मूवी रिलीज लिमिटेड हो चुकी है। लेकिन बेबी जॉन के साथ वरुण धवन धांसू कमबैक करने वाले हैं। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार प्रदर्शन करेगी। ये बातें उस पर आधारित है। जैसा अभी तक मुझे इस फिल्म को लेकर पता चला है कि ये मूवी वाकई अच्छी है।

    ‘जवान’ निर्देशक का मिलेगा पूरा फायदा

    रोहित जायसवाल ने आगे कहा, ‘इस फिल्म के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि मूवी के साथ एटली कुमार का नाम जुड़ा है। जो दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब होगा।’ रोहित जायसवाल ने कहा, ‘वरुण एक मास स्टार हैं। जब वो इंडस्ट्री में आए तो उन्हें दूसरा गोविंदा तक कहा गया था। मगर जल्दी ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली और साबित कर दिया कि वो ओरिजनल वरुण धवन हैं। वो बेबी जॉन के अलावा कॉमेडी मूवीज भी कर रहे हैं। जो उनके करियर के लिए अच्छी बात है।’

  • रिलीज से पहले हुए 11 करोड़ में बने भव्य सेट के दर्शन, ‘बाहुबली’ को टक्कर देगी रणबीर कपूर की फिल्म

    रिलीज से पहले हुए 11 करोड़ में बने भव्य सेट के दर्शन, ‘बाहुबली’ को टक्कर देगी रणबीर कपूर की फिल्म

    मुंबई।

    रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में आ गई है। फिल्म में एक बाद के एक स्टार्स की एंट्री हो रही है। अभी हाल ही में फिल्म के कई किरदारों को मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर, सनी देओल और बॉबी देओल समेत कई स्टार्स का नाम जु़ड़ चुका है। इन सब के बाद अब डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फिल्म का धांसू सेट देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग के इस वीडियो में क्या खास है।

    ‘रामायण’ की शूटिंग का वीडियो हुआ वायरल

    डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण‘ एक बार फिर सर्खियों में आ गई है। इस बार किसी स्टार की एंट्री को लेकर नहीं बल्कि एक वीडियो को लेकर चर्चा में है। जिसे रणबीर कपूर के फैन पेज से शेयर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो को डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के सेट का बताया जा रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में फिल्म का सेट दिखाई दे रहा है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। सेट से सामने आया ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर गर्दा उड़ा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के इस धांसू सेट के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

    ‘रामायण’ में नजर आएंगे ये स्टार्स

    फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल, साउथ के सुपरस्टार यश, विजय सेतुपति समेत कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में कई टीवी स्टार्स की भी एंट्री होगी। डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के सेट से सामने आए वी़डियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।