Category: राज्य

  • हथियारों के मोस्ट वांटेड सौदागरों को पुलिस ने धरदबोचा; तीन राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, तीन पिस्टल और तीन देसी कट्टा जब्त

    हथियारों के मोस्ट वांटेड सौदागरों को पुलिस ने धरदबोचा; तीन राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, तीन पिस्टल और तीन देसी कट्टा जब्त

    सेंधवा।
    बड़वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों के मोस्ट वांटेड सौदागरों को धरदबोचा है, पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़वानी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पंजाब के दो कुख्यात आरोपी अवैध हथियार की डील के लिए आए हुए हैं पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से तीन-तीन पिस्तौल और तीन देसी कट्टे बरामद किए।वहीं घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति भाग गया जिसे पीछा कर पकड़ा गया। वह व्यक्ति श्याम उर्फ टोनी सिकलीगर जो हथियारों का एक बड़ा सौदागर है, जिसके विरुद्ध राजस्थान, हरियाणा और एमपी के 10 पुलिस थानों पर लगभग 21 अपराध पंजीयबद्ध हैं।

    बीते वर्ष मई माह में एन आई ए की टीम द्वारा भी इसके संबंध में ग्राम उमर्ठी जाकर पूछताछ की गई थी, संबंधित सभी जांच एजेंसी और पुलिस थानों को अपराधी श्याम उर्फ टोनी सीकलीकर के बारे में सूचना दे दी गई है।वहीं इस मामले में पंजाब के दो कुख्यात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब निवासी परविंदर सिंह और अवतार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    इन दोनों के विरुद्ध हत्या का प्रयास और लूट जैसे कहीं संगीन मामले दर्ज हैं बड़वानी पुलिस ऑपरेशन 360 के तहत लगातार अवैध हथियार के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। उक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर इनका पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।

  • जोस बटलर ने तोड़ा अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड, रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले प्लेयर बने

    जोस बटलर ने तोड़ा अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड, रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले प्लेयर बने

    नई दिल्ली।
    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की. रॉयल्स के लिए इस मैच में जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ा. उन्हें मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी नवाजा गया. जोस ने इस अवॉर्ड को जीतने के साथ ही अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा.

    दरअसल, जोस बटलर अब राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वो और अजिंक्य रहाणे बराबरी पर थे. बटलर ने अब तक कुल 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, इससे पहले वो अजिंक्य रहाणे के साथ (10) बराबरी पर थे. अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो युसूफ पठान ने अब तक 9 बार, शेन वॉटसन ने 9 बार और संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.

    जोस बटलर (Jos Buttler) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मैच में 58 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. 100वें आईपीएल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में बटलर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. केएल राहुल ने एलएसजी की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2022 में 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए थे. इस तरह उन्होंने केएल राहुल की भी बराबरी की.

    प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंची राजस्थान
    राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में बेहद मजबूत स्थिति में है. इस मुकाबले को जीतकर उन्होंने पहले नंबर पर कब्जा जमा लिया है. इससे पहले वे 3 में से 3 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर थे. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को यहां चौथी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने अब तक 5 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है.

  • महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये, नौकरी की गारंटी, MSP पर कानून… कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

    महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये, नौकरी की गारंटी, MSP पर कानून… कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

    नई दिल्ली।

    लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से सभी पार्टियों ने लोगों से वादों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने भी चुनावी रैलियों में लोगों से कई वादे किए हैं। इस बीच कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। अध्यक्ष खरगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसे जारी किया। सी गारंटियां दी हैं आइए

    आखिर कांग्रेस ने कौन-कौन सी गारंटियां दी है, आइए जानें।

    10 न्याय और 25 गारंटियों का किया वादा
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने आज घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में पार्टी ने 10 न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया है।

    गरीब लड़कियों को 1 लाख की मदद, आरक्षण पर भी गारंटी
    . कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गरीब लड़कियों को 1 लाख रुपये सालाना मदद देने की घोषणा की है।
    . इसके साथ ही देश में आरक्षण की सीमा 50 फीसद से बढ़ाने का वादा किया गया है।
    . घोषणापत्र में कहा गया है कि केंद्र की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 फीसद तक आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
    . युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की देने का वादा किया गया है।

    10 न्याय का किया वादा
    कांग्रेस ने 10 न्याय का वादा किया है। इसमें हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, संविधानिक न्याय, आर्थिक न्याय, राज्य न्याय, रक्षा न्याय, पर्यावरण न्याय शामिल है।

    चिदंबरम बोले- हमारा नौकरियों पर ही ध्यान
    कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है और नौकरियों में इजाफा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में कदम उठाएंगे।

     

     

     

  • हैदराबाद ने चेन्नई को 6 रन से दी मात, अभिषेक शर्मा ने खेली अतिशी पारी

    हैदराबाद ने चेन्नई को 6 रन से दी मात, अभिषेक शर्मा ने खेली अतिशी पारी

    नई दिल्ली।
    सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर ही दूसरी जीत अपने नाम की।

    शुक्रवार को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर ही दूसरी जीत अपने नाम की। इस दौरान एसआरएच के तेज गेंदबाजों ने और अभिषेक शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

    दरअसल, हैदराबाद के लिए एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारीरही। मार्कराम ने ट्रेविस हेड (24 गेंद में 31 रन) के साथ दूसरे विकेट लिए 42 गेंद में 60 रन की साझेदारी की। इससे पहले हेड और अभिषेक ने महज 17 गेंद में 46 रन की साझेदारी कर टीम को बेहद तेज शुरुआत दिलायी। मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने इस दौरान दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाकर 27 रन बटोरे। सीएसके के लिए मोईन अली ने दो जबकि दीपक चाहर और महीश तीक्षणा ने एक-एक विकेट लिये।

    इससे पहले शिवम दुबे (45 रन) की ताबड़तोड़ पारी के बाद भी चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। दुबे ने 24 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने धीमी गेंदों का शानदार इस्तेमाल कर सीएसके की रनगति को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया। अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद 35 जबकि रविंद्र जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रन का योगदान दिया।

    हैदराबाद के लिए टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए चाहर की दूसरी गेंद पर ही स्लिप में मोईन ने हेड का आसान कैच टपका दिया। इस बल्लेबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इसका जश्न मनाया। सत्र का पहला मैच खेल रहे मुकेश के खिलाफ अभिषेक ने 27 रन बटोर को चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने इसके बाद चाहर के खिलाफ भी छक्का और चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जडेजा को कैच थमा बैठे।

    क्रीज पर आये मार्कराम ने तीक्षणा के खिलाफ दो चौके लगाये जबकि हेड ने छठे ओवर में तुषार देशपांडे के खिलाफ दो चौके लगाये जिससे पावरप्ले में टीम ने एक विकेट पर 78 रन बना लिये। मार्कराम ने नौवें ओवर में जडेजा पर छक्का और दो रन लेकर टीम के रनों का शतक पूरा किया। तीक्षणा ने अगले ओवर में हेड को आउट कर मार्कराम के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 60 रन की उनकी साझेदारी को तोड़ा। मार्कराम ने मोईन के खिलाफ 14वें ओवर में 35 गेंद मे अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस गेंदबाज ने उन्हें इसी स्कोर पर चलता कर दिया।

    चेन्नई के गेंदबाजों ने इसके रनगति पर अंकुश लगाकर हैदराबाद की जीत में विलंब किया। इस बीच 16वें ओवर में मोईन के खिलाफ शाहबाज ने छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गये। सत्र का पहला मैच खेल रहे नीतिश रेड्डी (नाबाद 14) ने 19वें ओवर में छक्के के साथ टीम को जीत दिला दी। मैच की शुरुआत में भुवनेश्वर गेंद को स्विंग करने में सफल रहे और इसका फायदा उन्हें रचिन रविंद्र (नौ गेंद में 12 रन) के विकेट से मिला। एक छोर से गायकवाड़ संभल कर खेल रहे थे तो दूसरी ओर रहाणे ने कमिंस पर छक्का और भुवनेश्वर पर चौका लगाया। रुतुराज ने भी इस गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाने के बाद दर्शनीय छक्का जड़ा जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 48 रन हो गया। वह रनगति को तेज करने की कोशिश में शाहबाज की गेंद को अब्दुल समद के हाथों में खेल गये।

    दुबे ने क्रीज पर आते ही शाहबाज के खिलाफ छक्का और चौका जड़ने के बाद नौवें ओवर में मयंक मार्कंडेय के खिलाफ इस कारनामे को फिर से दोहराया। रहाणे जहां तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे वहीं इस वामहस्त बल्लेबाज ने टी नटराजन के खिलाफ 12वें ओवर में लगातार छक्के लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया। वह पैट कमिंस की धीमी गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और प्वाइंट क्षेत्र में खड़े भुवनेश्वर को आसान कैच थमा कर अर्धशतक बनाने से चूक गये। उन्होंने रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 गेंद में 65 रन की साझेदारी की। उनादकट ने अगले ओवर में रहाणे को चलता कर चेन्नई को दो ओवर में दूसरा झटका दिया।

    इस बीच चेन्नई की टीम 14वें से 17वें ओवर में दो विकेट गंवा कर 24 रन ही बना सकी। अठारहवें ओवर में जडेजा और डेरिल मिचेल (11 गेंद में 13 रन) ने कमिंस के खिलाफ चौके जड़े जिससे टीम का स्कोर 152 तक पहुंचा। नटराजन ने आखिरी ओवर में मिचेल को चलता किया लेकिन क्रीज पर आये महेंद्र सिंह धोनी दो गेंद में नाबाद एक रन ही बना सके। जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 165 तक पहुंचाया।

     

  • नोएडा पुलिस ने Elvish Yadav समेत सात अन्य के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

    नोएडा पुलिस ने Elvish Yadav समेत सात अन्य के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

    नई दिल्ली।

    नोएडा पुलिस ने सांप के जहर-एट-रेव मामले में YouTuber एल्विश यादव, 8 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

    सांप के जहर मामले में नवीनतम विकास में, नोएडा पुलिस ने बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव और सात अन्य के खिलाफ सूरजपुर अदालत में 1,200 पेज का आरोप पत्र दायर किया है। आरोप पत्र में 24 गवाहों के बयान भी दर्ज किये गये। नोएडा पुलिस नोएडा और गुरुग्राम समेत देशभर में दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है। जयपुर लैब से सांप के जहर की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है। सांप के जहर मामले से जुड़े वीडियो, कॉल डिटेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को आधार बनाया गया। आरोप पत्र में एल्विश यादव पर लगाई गई एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के संबंध में साक्ष्य लगाए गए हैं।

    पिछले साल नवंबर में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और इस मामले में 5 सपेरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में एल्विश यादव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

    पिछले साल पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) संगठन की शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा था और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पीएफए ने अपनी एफआईआर में एल्विश का नाम लिया और उन पर रेव पार्टियों का आयोजन करने का आरोप लगाया, जिसमें वे विदेशियों को आमंत्रित करते हैं और जहरीले सांपों की व्यवस्था करते हैं।

    बता दें कि छापेमारी के दौरान नौ जहरीले सांप बरामद किए गए। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सांप की विष ग्रंथियां निकालना दंडनीय अपराध है और दोषी को सात साल की जेल हो सकती है।

    सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव गुरुग्राम के एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के अलावा वह अपने म्यूजिक वीडियो के लिए भी जाने जाते हैं और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

  • लोगों ने उड़ाया मजाक तो चाय बिस्किट वाली डाइट से घटाया 30 किलो वजन, रोजाना पीती थी ये ड्रिंक्स

    लोगों ने उड़ाया मजाक तो चाय बिस्किट वाली डाइट से घटाया 30 किलो वजन, रोजाना पीती थी ये ड्रिंक्स

    महाराष्ट्र।

    खराब लाइफस्टाइल के चलते लोग बहुत ही ज्यादा खाना, ऑयली फूड, जंक फूडस नींद कम लेना, इन सब फैक्टर्स मिलकर इंसान का वजन बढ़ा देता। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र की रहने वाली ज्योति थोर्वे है के साथ हुआ जिनका वजन 90 किलो था। इस मेजिकल ड्रिक्स की मदद से उन्होंने 30 किलो वजन घटाया।
    बढ़ता मोटापा इंसान की पर्सेनैलिटी को खराब करता है इसके साथ ही शारीरिक और मानसिक रुप से भी प्रभावित करता है। अगर आप अपनी लाइफस्टाल में बदलाव कर सकते हैं। इससे आपका मोटापे को कंट्रोल होने में मदद मिलेंगी और वजन कम कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जो वेटलॉस में मदद कर सकती हैं।

    लेडी ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

    महाराष्ट्र की रहने वाली 32 साल की इन लेडी का नाम ज्योति थोर्वे है जो 2021 से पति के साथ यूके में ही रह रही हैं। ज्योति का अधिकतम वजन 90 किलो था जो उन्होंने कम करके 60 किलो कर लिया था। ज्योति ने बात करते हुए बताया था, ‘मेरा वजन 2018 में बढ़ना शुरू हुआ था। फिर जब डिलिवरी हुई और यूके गई तो भी उनका वजन 90 किलो ही था। जब ओवरवेट हुई तो कई रिश्तेदारों और दोस्तों ने बढ़े हुए वजन का मजाक भी उड़ाया। बस उसी दिन से ज्योति थोर्वे ठान लिया था कि मुझे वजन कम करना ही है। फिर मैंने वजन को कम करना ही है।

    ज्योति ने डाइट पर ध्यान दिया

    ज्योति थोर्वे ने वजन कम करने के लिए डाइट पर ध्यान देना शुरु किया। डाइट को काफी सिंपल रखा जिसे वह फॉलो कर पाएं। शाम 6 बजे से पहले ही खाना खा लेती थीं और हर मील के बाद थोड़ा टहलती थीं। सुबह सबसे पहले उठकर खाली पेट और शाम को 1 गिलास गर्म पानी में नींबू और अदरक मिलाकर पीना उनका रुटीन था। इसके साथ ही वह दिन 3 बार खाना खाती थीं, जिसमें तीनों मील की कैलोरी मिलाकर वे लगभग 1700 कैलोरी लिया करती थीं।

    चाय बिस्किट वाली डाइट से घटाया वजन

    ज्योति ने आगे बताया कि मैं चाय की बहुत शौकीन हूं तो मैंने रोजना 2 कप चाय भी पी और उसके साथ बिस्किट भी खाएं। ब्रेकफास्ट में बादाम और काजू का शेक बनाकर लेती थी। लंच में 2 चपाती या 1 बाजरा भाकरी लेती थी। 2 कप दाल या 1 कप सब्जी, हरी सलाद, 1 गिलास छाछ लेती थी। डिनर में सलाद और सोया चाप या सलाद के साथ प्रोटीन शेक लेती थी।

    हफ्ते में 1 दिन चीट डे रखती थीं

    हफ्ते में 1 दिन चीट डे के दौरान अपनी पसंद की हर डिश मन भरकर खाती थी। उन्होंने आगे बताया कि वह कभी जिम नहीं गई, घर पर ही एक्सरसाइज करती थी या 6 किमी/घंटा की गाति के साथ 7 किमी वॉक करती थीं, जिससे लगभग 700 कैलोरी बर्न होती थी। 30 मिनट घर पर एक्सरसाइज करती थी, जिसमें सिटप्स, क्रंचेस, प्लैंकस पुश अप्स शामिल होते थे। हर एक्सरसाइज के 5 सेट होते थे जिसमें 30 रेप्स होते थे।

  • कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल, पूर्व सीएम से 45 साल पुराना नाता तोड़ा

    कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल, पूर्व सीएम से 45 साल पुराना नाता तोड़ा

    नई दिल्ली।

    मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और छिंदवाड़ा से चार बार कांग्रेस विधायक रहे दीपक सक्सेना और उनके समर्थक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी सहयोगी दीपक सक्सेना, उनके साथ अपने 45 साल पुराने रिश्ते को तोड़ते हुए, भगवा खेमे में चले गए, भले ही पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे ऐसा कदम न उठाने का आग्रह किया था। इससे पहले 22 मार्च को उनके बेटे अजय सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो गए थे और तभी से खबरें आ रही थीं कि दीपक भी भगवा पार्टी के साथ जाएंगे। दीपक सक्सेना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।

    22 मार्च को कांग्रेस छोड़ने वाले दीपक सक्सेना ने कहा कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम यादव और राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा के कार्यों से प्रभावित हैं।

    उन्होंने कहा, “कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लक्ष्यहीन हो गई है। मेरे पिता को हाशिये पर रखा जा रहा था और पिछले छह वर्षों से छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की भी अनदेखी की जा रही थी। यही वजह है कि मेरे पिता ने कांग्रेस से अलग होने का फैसला लिया।”

    2018 में जब कमल नाथ सीएम बने तो दीपक सक्सेना ने अपनी विधानसभा सीट छोड़ दी थी ताकि वह विधायक बन सकें। दीपक ने कमल नाथ के छिंदवाड़ा आने से पहले राजनीति में कदम रखा था। 1970 में दीपक सक्सेना पहली बार रोहाना ग्राम पंचायत के सरपंच बने। इसके बाद वह 1975 से 1980 तक रोहाना के सरपंच रहे।

    दीपक की मुलाकात 1979 में छिंदवाड़ा आए कमल नाथ से हुई और वह छिंदवाड़ा के दूसरे सबसे बड़े सितारे बनकर उभरने लगे। कमलनाथ ने 1984 में कांग्रेस के उस समय के सबसे बड़े नामों में से एक लाला सुंदरलाल जयसवाल को हटाकर दीपक सक्सेना को जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया था।

    दीपक सक्सेना करीब 20 साल तक अध्यक्ष रहे। 1990 से लेकर 2018 तक कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना को मैदान में उतारा। सक्सेना ने सात बार चुनाव लड़ा और चार बार 1993, 1998, 2008 और 2018 में छिंदवाड़ा से विधायक चुने गए। हालांकि, 2018 में दीपक ने मुख्यमंत्री कमल नाथ के लिए अपनी सीट छोड़ दी। लेकिन चार बार विधायक रहने के दौरान उन्हें दो बार पीएचई मंत्री बनाया गया और वह कैबिनेट मंत्री बने।

    2018 में मुख्यमंत्री कमल नाथ के विधायकी छोड़ने से पहले दीपक सक्सेना को प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया था। 29 मार्च को, कमल नाथ के वफादार और अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह भाजपा में शामिल हो गए। शाह लगातार तीन बार अमरवाड़ा सीट से जीत चुके हैं।

    नवंबर 2023 के एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि वह छिंदवाड़ा पर कब्जा कर ले, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट थी। कांग्रेस से दोबारा नामांकन करने वाले नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक साहू से होगा। मतदान 19 अप्रैल को होने हैं।

  • फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर आउट, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इस ओटीटी पर हुई रिलीज

    फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर आउट, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इस ओटीटी पर हुई रिलीज

    मुंबई।

    मनोरंजन की दुनिया की इन खबरों ने ध्यान खींचा है। आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर 5 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 5 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। आइए जानते हैं कि किन बड़ी खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।

    फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
    एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर 5 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। ललित बुटानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रुसलान’ 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आयुष शर्मा के अलावा सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू, जहीर इकबाल जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।

    फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ओटीटी पर रिलीज
    शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। अब इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। दरअसल, शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 5 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है।

    फिल्म ‘श्रीकांत’ से राजकुमार की फर्स्ट लुक आया सामने
    एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ जब से अनाउंस हुई है तब से चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म से राजकुमार राव का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव उनका रोल करने वाले हैं। राजकुमार राव की ये फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    फिल्म ‘मैदान का नया गाना हुआ आउट
    एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का नया गाना ‘रंगा रंगा’ रिलीज कर दिया गया है। गाने ‘रंगा रंगा’ को वैशाली सामंत ने अपनी आवाज दी है। अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर बनी है।

    फिल्म ‘एलएसडी 2’ का पहला गाना रिलीज
    डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘एलएसडी 2’ का टीजर जब से रिलीज किया गया है तब से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। अब इस फिल्म का पहला गाना ‘कमसिन कली’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स भी टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं। फिल्म ‘एलएसडी 2’ सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

  • ग्रीष्म ऋतु में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में समय रहते सभी प्रबंधन किए जाएँ – संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े

    ग्रीष्म ऋतु में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में समय रहते सभी प्रबंधन किए जाएँ – संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े

    ग्वालियर।

    ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों को शुद्ध एवं निर्धारित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर अपने स्तर से प्रत्येक सप्ताह पेयजल आपूर्ति की समीक्षा भी करें। ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जो परियोजनायें पूर्ण हो गई हैं, उनके माध्यम से भी नागरिकों को पानी मिलना शुरू हो, यह भी सुरक्षित किया जाए। संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने शुक्रवार को ग्वालियर संभाग में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं।

              संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आर एल एस मौर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, नगरीय निकाय के अधिकारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

              संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने ग्रामीण क्षेत्र की समीक्षा के दौरान कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित नल-जल योजनायें एवं हैंडपम्प चालू हालत में रहें, इसके लिये निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। जिन नल-जल योजनाओं और हैंडपम्पों में सुधार की आवश्यकता है उनके सुधार का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जाए। संभाग के सभी जिलों में जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो गया है उनको हैंडओवर करने तथा योजना के माध्यम से ग्रामीणों को पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहाँ पर भी आवश्यक हो वहाँ पर नए ट्यूबवेल खनन एवं हैंडपम्प खनन की कार्रवाई भी जिला स्तर से सुनिश्चित की जाए।

              संभागीय आयुक्त डॉ. खाड़े ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि जिला स्तर पर पेयजल वितरण के लिये तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा और उसके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। सीईओ जिला पंचायत भी प्रत्येक जनपद स्तर पर जाकर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा कर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करें। इसके साथ ही जिन गाँवों में पेयजल की स्थिति ठीक नहीं है वहाँ पर निजी बोर अधिग्रहण की कार्रवाई भी समय रहते कर ली जाए। इन गाँवों में परिवहन की आवश्यकता होगी तो उसे भी चिन्हित कर समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभागीय अमले को निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर संसाधनों के संधारण का कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम एवं सीएम हैल्पलाइन के माध्यम से पेयजल वितरण के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण भी समय पर हो। इसके साथ ही शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी जिला स्तर पर प्रति सप्ताह की जाए।

              संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि पेयजल वितरण के लिये पानी की शुद्धता की जाँच भी सभी जिलों में समय-समय पर कराई जाए ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। विद्युत आपूर्ति के कारण बंद नलजल परियोजनायें शीघ्र प्रारंभ हों, इसके लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जाए।

              कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान ने बैठक में बताया कि जिला स्तर पर पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिये सभी तैयारियाँ कर ली गई हैं।

              नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बताया कि ग्वालियर शहर में एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही अवर्षा की स्थिति में जल संसाधन विभाग के माध्यम से ककैटो बांध से पहसारी एंव पहसारी बांध से तिघरा जलाशय तक फीडिंग कैनाल के माध्यम से पेयजल लाने हेतु 18 करोड़ 15 लाख रूपए का प्रस्ताव तैयार कर तकनीकी स्वीकृति सहित प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। शहरी क्षेत्र स्तर पर कंट्रोल रूम एवं सीएम हैल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

              समीक्षा बैठक के दौरान दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अपने-अपने जिले में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति के संबंध में किए गए प्रबंधनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

  • राहुल से ममता, मथुरा-काशी से मुख्तार-अतीक तक, राजनाथ सिंह हर मुद्दे पर खुलकर बोले

    राहुल से ममता, मथुरा-काशी से मुख्तार-अतीक तक, राजनाथ सिंह हर मुद्दे पर खुलकर बोले

    नई दिल्ली।
    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नेटवर्क18 ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक इंटरव्यू में हर तरह के मुद्दों पर खुलकर बात की. राजनाथ सिंह ने चीन, पाकिस्तान से लेकर राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी और लोकसभा चुनाव से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत की. उनका पूरा इंटरव्यू यहां है

    आप घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हैं. अब क्या बड़ी चीज लेकर आएंगे?
    चीजें पूरी होने के कगार पर हैं. 7-8 दिनों में रिलीज होगी. जो कहें वो करें ये करना है. बीजेपी ने इसे चुनौती के रूप में लिया है. इस बार आश्वासन कि जो वादा किया है वो पूरा करेंगे.

    सवाल-एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में आपकी निजी राय भी जानना चाहता हूं.

    मेरा निजी मत है कि इससे समय और वक्त बचेगा. जब तैयारी हो जाएगी तो शुरू करने की तैयारी करेंगे.

    आप लंबे समय से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की बात कर रहे हैं. इस बार आपने इसे उत्तराखंड में लागू कर दिया है. तो अगर मोदी जी का तीसरा कार्यकाल आता है, तो क्या आप राष्ट्रीय स्तर पर समान नागरिक संहिता लागू करेंगे?

    उत्तर- घोषणापत्र आने दीजिए फिर पता चलेगा. मेरा मत है कि ये आना चाहिए. लेकिन विपक्ष फिजूल के मुद्दे उठाता है. किसी के धर्म पर यह मुश्किल नहीं आने वाली है.

    सवाल-सीएए को नोटिफाई किया गया तो देश-विदेश में इसके खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन हुए. इस बार कुछ खास नहीं हुआ. क्या आपको लगता है कि लोग अब इस बात को समझ रहे हैं और आप इसे आगे बढ़ा पाएंगे?
    उत्तर-सबसे बड़ा संकट विपक्ष के पास मुद्दों का अकाल है. उनके पास मुद्दे नहीं कि जनता को भरोसा दिला सकें. गलतफहमी पैदा की है उन्होंने. सीएए से किसी की नागरिकता नहीं समाप्त होने वाली है.

    कल ममता बनर्जी ने कहा था कि ऐसा होने पर लोग वोट नहीं कर पाएंगे और उसके बाद डीएमके ने भी कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे.

    स्वस्थ लोकतंत्र में लोगों को इस तरह गुमराह नहीं किया जाना चाहिए. और मुझे लगता है कि ममता जी भी इस बात से वाकिफ होंगी कि इस नागरिकता कानून का मतलब है कि किसी की भी नागरिकता खत्म नहीं होने वाली है.

    क्रोनोलॉजी से देखें तो क्या सीएए के बाद एनआरसी भी आना चाहिए?

    हमने नागरिकता दी है. लोगों के अंदर भय पैदा किया जा रहा है. इससे किसी को खतरा नहीं है. विपक्ष जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं कर सकता है.

    आपने अपना ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ का वादा पूरा किया. ‘अभी तो ये झांकी है, मथुरा, काशी बाकी है’ का नारा भी लगा. आप इसे किस प्रकार देखते हैं? क्या अगले कार्यकाल में इस पर काम आगे बढ़ाया जायेगा?
    घोषणा पत्र में क्या होगा अभी नहीं कह सकते. मामला न्यायालय के अधीन है. फैसला आने का इंतजार करेंगे. भारत पंथ निर्पेक्ष देश है. मथुरा काशी न्यायाधीन है. जो फैसला होगा वो करेगा. राम मंदिर की तर्ज पर.

    चुनाव का माहौल गर्म है, थोड़ी बात चुनाव की भी कर लेते हैं. 370 बहुत साहसिक लक्ष्य है. 303 से लगभग 20-25 प्रतिशत की वृद्धि. आप इसे कैसे देखते हैं? कहां से आएंगी सीटें?

    कोई शंका नहीं. हम अश्वस्त हैं. एनडीए 400 पार क्योंकि बीजेपी और मोदीजी को जनता का जो विश्वास प्राप्त हो रहा है उस पर भरोसा है. मोदी के नेतृत्व में मिली विश्वसनीयता से जनता में भरोसा. इसलिए इतना समर्थन है.

    विपक्ष का कहना है कि आप ईडी और सीबीआई जैसी विशेष एजेंसियों का इस्तेमाल सिर्फ उनके खिलाफ कर रहे हैं. आपने दो मुख्यमंत्रियों को भी सलाखों के पीछे भेजा है.

    क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई नहीं होनी चाहिए. लोग कोर्ट जाते हैं अगर वहां फैसला आ रहा है तो व्यर्थ का आरोप क्यों. ये विरोध तथ्यों से परे है. एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जिन्हें गलत लग रहा है वो कोर्ट जा रहे हैं. वहां राहत नहीं मिल रही तो क्या हम थोड़े ही कोर्ट को चला रहे हैं. ये गलत अरोप विपक्ष न लगाए.

    लोग कह रहे हैं कि विपक्ष एकजुट नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस मुद्दे पर वो एक साथ आए हैं और हाल ही में एक बड़ी रैली भी हुई थी?

    ये कैसी रैली थी? वे भी एक साथ नहीं आ रहे हैं. हम चाहते हैं कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में सकारात्मक सोच वाला प्रभावी विपक्ष हो. लेकिन ये विपक्ष अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहा है. उन्हें प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए, वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, वे इसके लिए जिम्मेदार हैं. इसकी जिम्मेदारी हम पर नहीं है.
    मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी को लेकर खासकर केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा है कि देश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए. हमारे देश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होते हैं या नहीं, इस पर आपकी क्या राय है?

    यूएन कौन होता है हमारे मामले में बोलने वाला है. केजरीवाल को कोर्ट से क्यों राहत नहीं मिल रही है. क्या हम आरोप वापस वापस ले लें. आरोप पहले से लगे हैं. अगर एजेंसियों ने गलत आरोप लगाए हैं तो राहत क्यों नहीं मिल रही. एक साकारात्मक सोच के सहारे एनडीए को बढ़ावा मिल रहा है.

    जो नेता बीजेपी में आए उनके खिलाफ केस कामजोर या ड्रॉप हुए हैं?

    कई बार क्लोजर रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है. वो करते हैं. बाकी केस चलते रहते हैं. सरकार एजेंसियों के काम में दखल नहीं देती हैं.

    कई नेता लंबे समय से सलाखों के पीछे हैं

    राहुल बताएंगे कि हमें क्या करना चाहिए? हमारी सरकार को क्या करना चाहिए? उन पर जो भी आरोप लगे हैं, क्या हम ये कहें कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं? उनकी और हमारी सरकार में अंतर यही है. उनकी सरकारों में कितना भ्रष्टाचार हुआ ये दुनिया जानती है

    राजनाथ जी, इन चुनावों से पहले एक और गर्म मुद्दा चुनावी बांड का है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित कर दिया है. तो मैं आपकी निजी राय जानना चाहता हूं कि जब आपने इसे लागू किया था, तो ऐसा करने के पीछे आपकी क्या सोच थी?

    भविष्य में लोगों को पता चलेगा कि यह कितना उपयोगी था. अब तो नाम भी आ गया. ये अच्छी पहल थी. अब तो लोग ऐसा सवाल उठा सकते हैं कि किसने किसे वोट दिया ये भी जानकारी चाहिए. बहुत सारे चार्ज होते हैं कंपनियां पर, वो दान करते हैं. जिन पर केस हैं उन पर करवाई चलती रहेगी. इसमें और मुख्य मुद्दे में अंतर है.

    विश्वसनीयता की बात भाजपा करती है. लेकिन परिवारवादी पार्टियां, कांग्रेस के नेता आ रहे हैं बीजेपी में.

    बीजेपी की साख बढ़िया है. इसे साकारात्मक नजरिए से देखा जाना चाहिए. हम लंबे समय तक विपक्ष में रहे. लेकिन कांग्रेस तो ज्वाइन नहीं किया. विपक्षी पार्टियों को आत्म मंथन करना चाहिए ऐसा क्यों हो रहा है.

    एक और मुद्दा जो पिछले चार-पांच वर्षों में रहा है वह किसान आंदोलन का मुद्दा है. पहले आप किसानों के लिए नया कानून लेकर आये, फिर उस कानून को रद्द कर दिया. हाल ही में फिर से विरोध प्रदर्शन हुआ है. क्या आप उनके सामने अपनी बात ठीक से नहीं रख पा रहे हैं, क्या उन्हें आपकी बात समझ नहीं आ रही है?
    किसान बिल उनके हित में था. जिस तरीके से उन तक बात पहुंचानी चाहिए थी वो नहीं हो पाया. शायद और समय और संवाद की जारूरत थी. हमने वापस किया. अभी आंदोलन में किसानों से लगातर संवाद हुआ. 3 मंत्री लगे रहे. हम किसानों के लिए काम करते हैं. आय डबल करने का संकल्प पूरा हुआ है और अधिक होगा. पीएम किसान सामन निधि से पीएम खुदा पैसा मुहैय्या भी कराते हैं.

    आपको इस बार दक्षिण भारत से बहुत उम्मीदें हैं, आप कह रहे हैं कि आप दक्षिण से काफी सीटें जीतेंगे. पिछली बार आप को 130 सीटों में से 29 सीटें मिली थीं. 25 कर्नाटक से और 4 तेलंगाना से थे. आप इसे कैसे बदलते हुए देखते हैं?
    कर्नाटक से 28 की 28 सीटें जीतेंगे. विधानसभा चुनाव से अलग होता भी है. JDS से गठबंधन भी है. कोई झगड़ा नहीं है. तमिलनाडु में भी हम अच्छा लड़ेंगे. केरल में भी खाता खुलेगा. नंबर ऑफ सीटों के बारे अभी नहीं कहेंगे,लेकिन लक्ष्य हासिल करेंगे.

    एक और मुद्दा है और वह है मुख्तार अंसारी की हालिया मौत का मुद्दा. उनके परिवार का कहना है कि उन्हें जहर दिया गया, इस पर आपकी क्या राय है? आप क्या कहना चाहेंगे?

    ऐसे में मुझे लगता है कि मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है, उसकी रिपोर्ट आ जाएगी, मामला साफ हो जाएगा. ऐसा नहीं हो सकता. यह किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं हो सकता. ये पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार आरोप हैं.

    इससे पहले हमने एक और चीज देखी, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ, जो माफिया डॉन थे, को तीन लोगों ने कैमरे पर मार डाला. विपक्ष का कहना है कि ये सारी बातें बताती हैं कि ये राज्य प्रायोजित हत्याएं हैं.

    ये तो गैंगवार है, वो एक-दूसरे की हत्या करते हैं. ये राज्य प्रायोजित हो नहीं सकता. यह कोई नई बात नहीं है. योगी अच्छी सरकर चला रहे हैं. कानून और व्यवस्था बहुत अच्छा है. इतना अच्छा पहले कभी नहीं था.
    चूंकि हम यूपी के बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं जानना चाहूंगा कि क्या आप 2014 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे- 71, बीजेपी, 73, एनडीए?

    इस बार 80 में से 80. इस बार अमेठी, रायबरेली से गांधी परिवार नहीं. वाड्रा जाएं और लड़ें. हमारी उम्मीदवार बहुत मजबूत है. जो भी चुनाव लड़ेगा उसे बीजेपी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि हमारी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने वहां बहुत अच्छा काम किया है. उनका प्रदर्शन अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ सदन में भी अच्छा रहा है. मंत्री के तौर पर भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

    इस बार आपने चुनाव से ठीक पहले एक और मुद्दा उठाया है, वो है कच्चातिवू का मुद्दा, कि ये एक द्वीप था, जो कांग्रेस सरकारों ने श्रीलंका को दे दिया था. श्रीलंका ने अभी बयान जारी किया है कि यह पचास साल पुराना मामला है, इसे आज क्यों उठाया जा रहा है?

    सही बात और सच्ची बात कभी भी आ जाए तो उसमें गलत क्या है. 50 पहले हुआ लेकिन गलत हुआ. हमारे पीएम ने सही कहा है. जो उचित है

    लेकिन विपक्ष का कहना है कि ऐसी बातें बार-बार उठाना जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है. उदाहरण के तौर पर चीन जो कह रहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न अंग है, उसने अरुणाचल प्रदेश के अंदर अपने तीस नाम भी दे दिए हैं, तो इस बारे में आप क्या कहेंगे?

    दो शब्दों में अरुणाचल भारत का है और रहेगा. कोई सॉफ्ट पैडलिंग नहीं हो रही है.
    पाकिस्तान पर गॉर्डियन के लेख में कहा गया था कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तानी धरती पर 20 लोगों, 20 व्यक्तियों, आतंकवादियों को मार डाला है, उनकी धरती पर जाकर उन्हें मार डाला है.

    कोई भी आतंकी पड़ोसी देश का धरती पर हमला करेगा तो उसे घुस कर मारेंगे. पीएम ने कहा है. ये ताकत है भारत की. भारत ने कभी हमले की पहल नहीं की है लेकिन अगर कोई आतंक पैदा करेगा या हमला करगा से उसकी खैर नहीं है.
    आपने अक्सर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों के बारे में बात की है. क्या इसके लिए कोई समय सीमा है? हम इस मुद्दे को कैसे हल करेंगे? वहां जो हिंदू और मुसलमान हैं, आप कहते हैं कि वे भारतीय हैं, तो इसकी समय सीमा क्या है? हम इस मुद्दे को कैसे हल करेंगे?

    ये भारत का था, है और रहेगा. भारत के साथ आने की मांग पीओके की जनता ही ये मांग करेगी. 370 के बाद कश्मीर में AFSPA हटाने का समय आ गया है इस पर गृह मंत्रालय फैसला लेगा.
    रक्षा निर्यात 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है, आपने इसे कैसे हासिल किया? भविष्य के लिए आपकी क्या योजना है?
    पीएम का विजन और दृढ़ इच्छाशक्ति. रक्षा के मामले में भारत को आत्मनिर्भर होना चाहिए. ये हमने कर दिखाया है.

    चीन की नेवी बहुत बड़ी है. क्या DRDO की गति धीमी है

    तेजी से काम चल रहा है. अगले कार्यकाल में उसके परिणाम दिखने लगेंगे.

    क्या आपको लगता है कि ऐसा माहौल बन गया है कि पीएम और दूसरे नेताओं के खिलाफ…

    ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए. बचना चाहिए. पीएम एक संस्था होती है. जैसे शब्द वो प्रयोग कर रहे हैं, वो उचित नहीं है. हमने भी उनके पीएम के खिलाफ मर्यादित भाषा रखी है.

    राजनाथ जी, 3 राज्य ऐसे हैं जो आपके 370 लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे हैं बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल. शुरुआत करते हैं बिहार से.

    बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेंगे. 4 जून को मिलेंगे ना. जनता ने लालू की पार्टी देख ली है. अब एनडीए पर भरोसा है. नीतीश पार कभी अंगुली नाहीं उठी. अच्छा है वो हमारे साथ हैं.
    चलिए बात करते हैं महाराष्ट्र की. महाराष्ट्र में लोग कह रहे हैं कि अजीब गड़बड़ हो गई है, दो पार्टियां चार पार्टियों में बंट गई हैं, उसमें एक गुट आपके साथ है, तो आपको इस तरह पार्टियां तोड़ने की क्या जरूरत है? क्या लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ संशय है?

    दूसरी पार्टी के लॉग टूट कर क्यों जाते हैं. ये उन्हें सोचना चाहिए. फिर क्या हम उन्हें नहीं लें. बीजेपी में आकर क्या वो दोषी हो जाते हैं. बहुत सारे जागरुक नेता जानते हैं कि 2047 तक का हमारा लक्ष्य है. इसलिए हो हमसे जुड़ना चाहते हैं.

    अंत में बात करते हैं बंगाल की, आप बंगाल में क्या महसूस करते हैं, पिछली बार वहां अच्छा प्रदर्शन था, आपको 40 में से 18 सीटें मिली थीं, उसके बाद आप विधानसभा चुनाव हार गईं, लेकिन आपने वहां से 77 सीटें जीतीं। इस बार आप क्या देख रहे हैं? आप क्या सोचते हैं?

    वहां हमारी कोशिश ये है की हम वहां 18 से डबल 36 कर ले जाएंगे. बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही. 25 साल लेफ्ट शासन में रहा लेकिन कोई काम नहीं किया. लोग अब समझने लगे हैं कि विकास कोई पार्टी कर सकती है तो वह बीजेपी है. पीएम मोदी पर यही भरोसा है जनता का.
    क्या संदेशखाली भी इसका एक बड़ा कारण है?

    यह एक बड़ा कारण है, लोग आहत हैं.’ इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राज्य सरकार चुप है. और आपने देखा होगा कि राज्य सरकार को अदालत की आलोचना का सामना करना पड़ा.
    आने वाले 5 सालों में क्या करना चाहेंगे? आपकी व्यक्तिगत इच्छा क्या है? आप स्वयं को किस भूमिका में देखना चाहेंगे?

    मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. पार्टी और प्रधानमंत्री जो भी निर्णय लेंगे, हम वही करेंगे.