Category: राज्य

  • मुंबई अकेली नहीं, इस सुपर स्टार की टीम को IPL 2024 में मिली लगातार तीसरी हार, अंक तालिका में हालत बेहद खराब

    मुंबई अकेली नहीं, इस सुपर स्टार की टीम को IPL 2024 में मिली लगातार तीसरी हार, अंक तालिका में हालत बेहद खराब

    नई दिल्ली।
    इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे भारतीय टीम के सुपर स्टार की टीमों का पदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. इस बार रोहित शर्मा की जगह पर मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हार्दक पंड्या को लगातार तीन मैच में हार मिली. इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की टीम भी टूर्नामेंट में लगातार तीन हार झेलने वाली टीम बन चुकी है. इस वक्त अंक तालिका में टॉप पर अजेय रहने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम है.इस बार के आईपीएल में अब तक कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें सिर्फ दो टीमें ही ऐसी हैं जिनको अब तक हार नहीं मिली है. अंक तालिका में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसने लगातार चार मैच जीते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम है जिसके खाते में तीन में से जीत दर्ज है. पहली हार के बाद जीत की हैट्रिक लगाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है.चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसने 4 मैच खेलकर दो में जीत और दो मुकाबले में हार का सामना किया है. 5वें नंबर पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जिसने 4 मैच में 2 जीत दर्ज की है. पंजाब किंग्स ने भी 4 में से दो जीत हासिल की है और छठे स्थान पर है. गुजरात की टीम इस वक्त अंक तालिका में 7वें नंबर पर है.

    हार की हैट्रिक वाली टीम

    इस आईपीएल सीजन में लगातार तीन मैच हारने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने तीन हार के बाद जीत का खाता खोला. बैंगलोर की बात करें तो पहली हार के बाद जीत दर्ज कर वापसी करने के बाद लगातार तीन मुकाबले यह टीम हार चुकी है. अंक तालिका में मुंबई आठवें और आरसीबी 9वें नंबर है. 10वें स्थान पर ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की टीम है

  • सूचना देने वाले को मिलेगा ₹2000000 का इनाम, पहचान रहेगी गुप्‍त, चुनाव से पहले एजेंसी का बड़ा ऐलान, जानें डिटेल

    सूचना देने वाले को मिलेगा ₹2000000 का इनाम, पहचान रहेगी गुप्‍त, चुनाव से पहले एजेंसी का बड़ा ऐलान, जानें डिटेल

    नई दिल्‍ली।
    लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले एक जांच एजेंसी ने बड़ा ऐलान किया है. जांच एजेंसी ने एक मामले की जांच में सहयोग करने वाले शख्‍स को ₹2000000 रुपए का ईनाम देने का ऐलान किया है. साथ ही यह भरोसा भी दिलाया है कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गुप्‍त रखा जाएगा.

    दरअसल, ₹20 लाख का ईनाम देने की घोषणा करने वाले एजेंसी का नाम नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए है. एनआईए ने इस इनाम की घोषणा बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस को लेकर की है. उल्‍लेखनीय है कि बेंगलुरु के आईटीपीएल रोड पर स्थिति रामेश्‍वरम कैफे में 1 मार्च 2024 को ब्‍लास्‍ट हुआ था. एनआईए ने इस ब्‍लास्‍ट को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन ताहाहा के रूप में की थी. दोनों आरोपी शिवमोग्गा जिला के तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं. जांच एजेंसी के अनुसार, इस मामले में चिक्कमगलुरु के मुजम्मिल शरीफ नामक के एक अन्‍य आरोपी की गिरफ्तारी की गई हैं.

    चिक्‍कमगलुरु से हुई एक गिरफ्तारी
    चिक्कमगलुरु के खालसा इलाके में रहने वाले मुजम्मिल पर मुख्‍य आरोपियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्‍ध कराने का आरोप है. मुजम्मिल शरीफ की गिरफ्तारी 26 मार्च 2024 को की गई थी. पूछताछ में आरोपी मुजम्मिल शरीफ ने कई खुलासे किए थे, जिसमें कई बातें मुख्‍य आरोपी मुसाविर और अब्दुल मथीन से जुड़े थे.

    18 लोकेशन में हुई छापेमारी, पर
    मुजम्मिल के कबूलनामें क आधार पर एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाड़ और उत्‍तर प्रदेश के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी, लेकिन दोनों आरोपी एनआईए की गिरफ्त से बचने में कामयाब रहे. जिसके बाद, एनआईए ने पहचान गुप्‍त रखने के भरोसे साथ दोनों आरोपियों पर दस-दस लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है

    कॉलेज के दोस्‍तों से भी रही है पूछताछ
    एनआईए के अनुसार, इस मामले में मुख्‍य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और सह आरोपी अब्दुल मथीन ताहाहा के स्‍कूल और कॉलेज के दोस्‍तों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. जिससे उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित की जा सके. एनआईएन ने गवाहों की सुरक्षा के मद्देनजर उनकी पहचान गुप्‍त रखने की बात कही है.

  • इंडी’ गठबंधन के बड़े नेता प्रचार से क्यों दूर? पीएम मोदी ने किया खुलासा, बोले- जब तक

    इंडी’ गठबंधन के बड़े नेता प्रचार से क्यों दूर? पीएम मोदी ने किया खुलासा, बोले- जब तक

    नई दिल्ली।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से इंडी गठबंधन के बड़े नेताओं के बीच एक अराजक तूफान चल रहा है. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि विपक्षी समूह के एक प्रमुख नेता ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि जब तक उन्हें ‘पीएम चेहरे’ के रूप में नामित नहीं किया जाता, वे किसी भी चुनाव अभियान में शामिल नहीं होंगे. बिहार के नवादा में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडी गठबंधन और इसके आंतरिक झगड़े पर कटाक्ष किया कि उनका पीएम उम्मीदवार कौन होगा?

    पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी गुट लगातार कह रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही वे ‘नेता’ पर फैसला करेंगे और घोषणा करेंगे. ‘अब वे उन्हें मना रहे हैं. कौन जानता है, वे समझेंगे या नहीं.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘यह तो इंडी गठबंधन की स्थिति है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि कैसे विपक्षी समूह के नेता चुनाव अभियानों में कार्रवाई से गायब थे. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैंने पूछा कि मामला क्या है. क्या इंडी गठबंधन के नेता बहुत आराम महसूस कर रहे हैं?’

    ‘इंडी के नेता आलसी और आरामपसंद’
    पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के लहजे में यहां तक कहा कि विपक्ष के ही एक नेता ने बयान दिया था कि उनके ‘लोग आलसी और आरामपसंद हैं, कुछ नहीं करना चाहते.’ अपने भाषण में, प्रधानमंत्री मोदी ने आगे इंडी गठबंधन पर कटाक्ष किया और कहा कि यह ‘भ्रष्ट लोगों का अड्डा, राष्ट्र-विरोधी ताकतों का ठिकाना’ है. इंडी गठबंधन के पास न तो दूरदर्शिता है और न ही विश्वसनीयता. जो लोग दिल्ली में एक साथ खड़े हैं, वही लोग अलग-अलग राज्यों में एक-दूसरे को गाली देते हैं.’ ‘उन्होंने कहा कि समूह केवल ‘मजबूरी से’ एक साथ आया है और यह सत्ता का लालच है.

    ‘मोदी की गारंटी से डरे’
    पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गुट के नेता सनातन धर्म को खत्म करने, भारत के एक और विभाजन की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने दक्षिण भारत को अलग करने के बारे में खुले बयान दिए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ‘इंडी गठबंधन के एक बहुत प्रमुख नेता ने कहा कि मोदी की गारंटी पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. ये लोग कहते हैं कि मोदी द्वारा गारंटी देना गैरकानूनी है.’ प्रधानमंत्री ने जवाब में पूछा कि क्या आप मोदी की गारंटी से डरे हुए हैं?’

    .

  • स्वीप अभियान का शुभंकर “केला” बुरहानपुर जिले में बना आकर्षण का केन्द्र

    स्वीप अभियान का शुभंकर “केला” बुरहानपुर जिले में बना आकर्षण का केन्द्र

    इन्दौर।

    लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर इंदौर संभाग में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता हेतु विशेष प्रयास चल रहे है। इसी के तहत संभाग के जिलों में अनेक नवाचार भी किये जा रहे है। संभाग के बुरहानपुर जिले में इस अभियान के शुभंकर के रूप में “केला” चयनित किया गया है। शुभंकर “केला” जिले में आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

    उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर जिले की मुख्य फसल “केला” है। इसको देखते हुये इसे स्वीप गतिविधियों के लिए शुभंकर के रूप में चयनित किया गया हैं। यह शुभंकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहा है। केला स्वरूप में बनी आकृति “मेरा वोट मेरा अधिकार”कार्यालय में आने –जाने वाले मतदाताओं को अपना मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं,वही स्वीप गतिविधियों के तहत फ्लेक्स ,बैनर , बैच में इस आकृति को उकेर कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता करने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि जिले में केले की खेती का क्षेत्रफल 23 हजार 650 हेक्टेयर है। जिले में 16 लाख मीट्रिक टन केला का उत्पादन होता है। जिले में 18 हजार 325 किसान केले की खेती से जुड़े है। केले की बिक्री से 1700 करोड़ रूपये का कारोबार होता है।

  • कलेक्टर डॉ. बेड़ेकर ने ढोल-मांदल बजाकर दिया मतदाताओं को मतदान का संदेश

    कलेक्टर डॉ. बेड़ेकर ने ढोल-मांदल बजाकर दिया मतदाताओं को मतदान का संदेश

    इंदौर।
    लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर इंदौर संभाग में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता हेतु अनेक जतन किये जा रहे हैं। संभाग के अनुसूचित जनजाति बहुल अलिराजपुर जिले में लोकप्रिय उत्सव भगोरिया में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय बेड़ेकर स्वयं अपने अधिकारियों के साथ भगोरिया पर्व में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ढोल-मांदल बजाकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया।

    कलेक्टर एवं जिले निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया की अनुसूचित जनजाति बहुल अलिराजपुर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक जतन किये जा रहे हैं। इस जिले में मत प्रतिशत कम रहने का सबसे बड़ा कारण पलायन रहा है। इसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पलायन कर चुके मतदाताओं का एक डाटा संग्रह बनाया गया है। जिसमें उनके नाम, मोबाइल नंबर, और बूथ नंबर है। इस प्रकार 85 हजार से अधिक पलायन कर चुके मतदाता का डाटा संग्रह करके एक कंट्रोल रूम निर्मित किया जा रहा है । इस कंट्रोल रूम के माध्यम से नियमित तौर पर सभी 85 हजार मतदाताओं से कॉल करके संपर्क बनाया जा रहा है और मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मतदान के कुछ दिवस पूर्व जिला प्रशासन द्वारा 6 दलों का गठन किया जायेगा। उक्त दलों को गुजरात भी भेजा जाएगा, जो वोटिंग के एक सप्ताह पहले गुजरात के 6 अधिकतम पलायन प्रभावित जिलों में जाएगा और वहाँ के जिला प्रशासन से संपर्क कर मतदाता को वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे। मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए अपने निवास स्थल पर आए और मतदान करें । डॉ. बेडे़कर ने बताया कि अनुसूचित जनजाति बहुल इस अंचल में भगोरिया पर्व का अलग उत्साह होता है। इस दौरान पलायन कर चुके लोग घर वापस आते है। उन्हे मतदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान कितना जरूरी है यह संदेश कई स्वीप गतिविधियों के माध्यम से दिया गया । भगोरिया के दौरान वापस आये मतदाता भाई-बहनों को स्वीप गतिविधियों के द्वारा मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भगोरिया स्थल पर रैली और ढोल-मांदल की थाप देकर उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडे़कर एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अभिषेक चौधरी द्वारा मतदाता जागरूकता के कई प्रयास स्वीप प्लान के अन्तर्गत किए जा रहे है। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी ओर अधिक बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 7 मार्च को साड़ी वाकेथान का भी आयोजन किया था। इस दौरान सैकडों की संख्या में महिलाओं द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग पर रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में महिलाओं ने पारंपरिक कपडे पहनकर और हाथ में तख्तियां लिए जिले के अन्य लोगों को मतदान करने का संदेश भी दिया गया । इस आयोजन शासकीय महिलाओं के साथ साथ जिले की ग्रहणियों ने भी बडी संख्या में भाग लिया । इसमें एक हजार से अधिक महिलाओ ने भाग लिया। कलेक्टर डॉ बेडे़कर, जिला पंचायत सीईओ चौधरी, एडीएम अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर के नेतृत्व में पूरे नगर में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

  • प्रेग्नेंसी के बीच दीपिका पादुकोण ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस ने पूछा- ऑल इज वेल?

    प्रेग्नेंसी के बीच दीपिका पादुकोण ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस ने पूछा- ऑल इज वेल?

    मुंबई । 

    लीवुड स्टार दीपिका पादुकोण जल्दी ही गुडन्यूज सुनाने वाली हैं। अदाकारा जल्दी ही मां बनेंगी। इसकी जानकारी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से करीब 1 महीने पहले ही दी थी। एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी से फर्स्ट ट्राइमिस्टर को पार कर दूसरे ट्राइमिस्टर में पहुंच चुकी हैं। इन दिनों अदाकारा मीडिया के कैमरों से दूर प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी खास एक्टिव नहीं हैं। अब हाल ही में अदाकारा दीपिका पादुकोण ने इंस्टास्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया की दुनिया में खलबली मचा दी है। अदाकारा की ये पोस्ट पढ़कर लोग उनकी सेहत की चिंता कर रहे हैं। अदाकारा की ये पोस्ट एक क्वोटेशन है।

    जिसमें लिखा है, ‘कम पोस्ट कर रही हूं। काम ज्यादा कर रही हूं। तुलना कम और दर्शा ज्यादा रही हूं। शिकायत कम और प्रार्थना ज्यादा कर रही हूं। बातचीत कम और काम पूरे ज्यादा कर रही हूं।’ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं कि दीपिका पादुकोण यहां किस बारे में बात कर रही हैं। यही नहीं, इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों को अदाकारा की सेहत की चिंता सताने लगी हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को वायरल करते हुए एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, ‘सब ठीक है?’

    सितंबर महीने में मां बनेंगी दीपिका पादुकोण

    29 फरवरी 2024 के दिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर पैरेंट्स बनने की बात कही थी। इस पोस्ट में इस स्टार कपल ने खुलासा किया था कि सितंबर 2024 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। जिसके बाद इस स्टार कपल के फैंस और फिल्मी सितारों ने जमकर मुबारकबाद दी थी।

    इन फिल्मों में बिजी हैं दीपिका पादुकोण

    फिलहाल अदाकारा दीपिका पादुकोण एक ब्रेक पर हैं। उनकी पिछली रिलीज मूवी फाइटर ने खूब सफलता हासिल की। इससे पहले साल 2023 में भी अदाकारा ने जवान और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी। अब इस साल अदाकारा अजय देवगन स्टारर मूवी ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आएंगी। साथ ही अदाकारा सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आएंगी। इन फिल्मों को लेकर फैंस का उत्साह सांतवे आसमान पर है।

  • विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

    विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

    इन्दौर।

    जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महू विकासखंड के शासकीय आयुर्वेद औषधालय गवली पलासिया, धारनाका, बडगोंदा, दतोदा, चोरल ने शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के साथ मानपुर ब्लॉक के ग्रामों यशवंत नगर, खेड़ी सिहोद में चिकित्सा परामर्श एवं औषधी वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. नेहा भाना, डॉ. सोनम तिवारी, डॉ. प्रिया वर्मा, डॉ. सीमा आर्य, डॉ. रागिनी शिवहरे, लता गलांडे, चंद्रशेखर बंसल, नितिन बोरासी, संदीप सांगले, अंजली गौतम ने सेवाएं प्रदान की।

                रक्ताल्पता के लिए इंदौर विकासखंड में शासकीय आयुर्वेद औषधालय टिगरिया बादशाह ने नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मूक बधिर स्कूल स्कीम नंबर 71 के बच्चों में असंचारी रोग रक्ताल्पता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श औषधी वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. राकेश गुप्ता, रचना निगम, रितु रामपुरी, पवित्रा धारविया ने सेवाएं प्रदान की।

  • ‘लव सेक्स और धोखा 2’ देश के सभी सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को होगी रिलीज

    ‘लव सेक्स और धोखा 2’ देश के सभी सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को होगी रिलीज

    मुम्बई ।

    लाजी मोशन पिक्चर्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ 19 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।एकता आर कपूर और शोभा कपूर के द्वारा निर्मित और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बेहद सेंसेशनल सॉन्ग ‘कमसिन कली’ रिलीज हो चुका है।फिल्म की कहानी एक रियलिटी शो की थीम पर आधारित है, जिसमें कंटेस्टेंट्स शो को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ‘लव सेक्स और धोखा’ जो साल 2010 में रिलीज हुई थी, दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित थी और इसमें राजकुमार राव, नेहा चौहान, अंशुमन झा और नुसरत भरुचा जैसे कलाकार थे। उर्फी जावेद ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत कर रही हैं।

    पहले पार्ट में स्टिंग ऑपरेशन, ऑनर किलिंग और एमएमएस स्कैंडल के इर्द-गिर्द की कहानी बताई गई थी। इस बार यह इंटरनेट के दौर में प्यार के दिलचस्प सब्जेक्ट पर आधारित है। हालांकि, यह फिल्म वर्तमान में अपने बोल्ड और स्पष्ट कंटेंट के कारण सेंसर बोर्ड के साथ चुनौतियों का सामना कर रही है। वैसे मेकर्स द्वारा फिल्म का पहला गाना ‘कमसिन कली’ को रिलीज किए जाने के बाद से फिल्म प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ा हुआ है, बेसब्री से सिनेदर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

  • 60 करोड़ी ‘The Family Star’ ने 2 दिन में कमाए इतने करोड़, विजय देवरकोंडा- मृणाल ठाकुर ने जीता लोगों का दिल

    60 करोड़ी ‘The Family Star’ ने 2 दिन में कमाए इतने करोड़, विजय देवरकोंडा- मृणाल ठाकुर ने जीता लोगों का दिल

    नई दिल्ली।
    विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर फैमिली स्टार आखिरकार 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और ये फिल्म धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. इसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और आज के दिन इसके आंकड़ों में उछाल की बड़ी संभावना देखी जा सकती है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे नंबर पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसका कुल कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपये हो गया है. रिलीज के पहले दिन फैमिली स्टार ने 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म के तेलुगु संस्करण में कुल मिलाकर 28.62% तेलुगु ऑक्यूपेंसी थी,

    जबकि तमिल में फिल्म की ऑक्यूपेंसी दर 18.39% थी.

    वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अभी तक ऐसी कोई बड़ी रिलीज नहीं हुई है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का प्रीमियर भारत में रिलीज होने से एक दिन पहले 4 अप्रैल को अमेरिका में हुआ था. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिख रहे हैं. दोनों की कैमिस्ट्री को लोग पहले से ही गानों के जरिए पसंद कर रहे थे और अब फिर इसे देखने की दिलचस्पी बढ़ी. परसुराम पेटला द्वारा निर्देशित फैमिली स्टार को दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फैमिली स्टार को तेलुगु, तमिल और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. देवरकोंडा, मृणाल के अलावा इसमें वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू भी हैं. साथ ही इसमें रश्मिका मंदाना भी अपनी एक स्पेशल अपीरिंयस देती हैं.

    60 करोड़ रुपए के बजट से बनी ‘फैमिली स्टार’ की कहानी की बात करें तो विजय देवरकोंडा ने इसमें गोवर्धन नाम के मेल का किरदार निभाया है, जो कि एक मिडिल क्लास लड़का है. उसका एक भाई भी है लेकिन दो भाईयों के बावजूद अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारियां अकेले उठा रहा है. वहीं मृणाल ठाकुर इंदुमती के रोल में दिखी हैं जो ह्यूमन साइंस की स्टूडेंट हैं और गोवर्धन की जिंदगी इंदु से मिलने के बाद वो पूरी तरह से बदल जाती हैं. मृणाल ठाकुर की ये तीसरी तेलुगु फिल्म है और इससे पहले वे ‘हाय नन्ना’ और ‘सीता रामम’ में काम कर चुकी हैं. अब तक उन्होंने टॉलीवुड की हर एक फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और फैमिली स्टार के जरिए भी वे ऐसा ही करती दिख रही हैं.