Category: राज्य

  • डॉ.आंबेडकर जयंती पर महामहिम का बधाई संदेश.. जाने क्या कहा..

    डॉ.आंबेडकर जयंती पर महामहिम का बधाई संदेश.. जाने क्या कहा..

    नई दिल्ली।
    भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 133 वे जन्मदिवस पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुरु ने राष्ट्र के नागरिकों को बधाई सन्देश दिया है. उन्होंने कहा- हमारे संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्रनिर्माताओं में से एक विभूति बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

  • ट्रांसजेंडर जीवन पर संबंधित मन पाखी तन कारा और आई एम रवीना पुस्तक का विमोचन

    ट्रांसजेंडर जीवन पर संबंधित मन पाखी तन कारा और आई एम रवीना पुस्तक का विमोचन

    नई दिल्ली ।

    भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति तथा विद्या देवी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी भवन नई दिल्ली में ट्रांसजेंडर अधिकारों पर परिचर्चा तथा वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम रखा गया है.भारतीय संस्कृति में बहुलैंगिक अभिव्यक्ति को दर्शाती यह भारत की पहली कैलेंडर है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम श्रीनिवासन, निदेशक एम्स नई दिल्ली थे. विशिष्ठ अतिथि के रुप में माननीय सुरेश “भैयाजी” जोशी पूर्व सरकार्यवाह (आर.एस.एस.), डा. अजय शु्क्ला , डायरेक्टर आरएमएल हास्पिटल नई दिल्ली थे। अन्य अतिथियों मे राष्ट्रीय काउसिल फार ट्रांसजेंडर भारत सरकार की सदस्य विद्या राजपूत. शोभा ठाकुर, रवीना बरिहा, मीरा परेडा व रेशमा प्रसाद उपस्थित थी। संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने समुदाय के विभिन्न मु्द्दों पर अपने –अपने विचार रखे तथा समस्याओं से संभावित समाधान भी सुझाए। संगोष्ठी में सम्मिलित अन्य बुद्धिजीवियों ने भी ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण में पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी में भारतीय संस्कृति में बहुलैंगिक अभिव्यक्ति पर आधारित नए साल के वार्षिक कैलेडर 2024 को विमोचन किया गया। इसी प्रकार ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के जीवन पर आधारित दो पुस्तक आईएम रवीना व मन पाखी तन कारा का भी विमोचन गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डा. कमलेश गोगिया, सह प्राध्यापक मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर भी उपस्थित थे। संगोष्ठी के अंत में ट्रांसजेंडर द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने नृत्य नाटिका के माध्यम से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के एतिहासिक पृष्ठभूमि को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

  • भोजपुरी सिनेमा के पांच सितारे इस बार के लोकसभा के चुनाव में अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे

    भोजपुरी सिनेमा के पांच सितारे इस बार के लोकसभा के चुनाव में अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे

    मुंबई।

    भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन, जाने माने गायक-अभिनेता मनोज तिवारी, अभिनेता दिनेश लाल यादव निरुहुआ, पावर स्टार पवन सिंह और गायक-अभिनेता गुंजन सिंह इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना जलवा दिखाने के लिये बेताब हैं।
    रवि किशन ने वर्ष 2014 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर सीट से अपनी किस्मत आजमायी थी, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।वर्ष 2019 में रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर अपनी तकदीर आजमायी और वह चुनाव जीतकर सांसद बनने में सफल रहे। रवि किशन इस बार के चुनाव में भी भाजपा के टिकट पर गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।मनोज तिवारी ने वर्ष 2009 में राजनीति में प्रवेश किया। मनोज तिवारी ने वर्ष 2009 में गोरखपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ से हुआ। इस चुनाव में मनोज तिवारी पराजित हो गये। इसके बाद मनोज तिवारी भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। श्री तिवारी एक बार फिर भाजपा के टिकट पर उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर अपना जलवा दिखाने के लिये बेताब हैं।

    निरहुआ ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ संसदीय सीट पर अपनी किस्मत आजमायी लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद निरहुआ ने ट्विटर पर लिखा था ‘ना ये देश रुकेगा… ना ये देश झुकेगा… आए तो मोदी ही’। अखिलेश यादव ने वर्ष 2022 मे उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से जीत हासिल की। इसके बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद वर्ष 2022 में आजमगढ़ सीट पर हुये उपचुनाव में निरहुआ ने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल कर ली। निरहुआ आजममढ़ सीट से फिर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं।इससे पूर्व भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था । भाजपा ने पवन सिंह की जगह आसनसोल से दुर्गापुर बर्धमान के सांसद  एस एस आहलुवालिया को उम्मीदवार बताया है।गुजंन सिंह बिहार के नवादा संसदीय सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

  • अनुष्का शर्मा के करियर की बिगेस्ट फ्लॉप, डायरेक्टर तब से नहीं दे पाए 1 भी हिट, विलेन को छोड़नी पड़ी एक्टिंग

    अनुष्का शर्मा के करियर की बिगेस्ट फ्लॉप, डायरेक्टर तब से नहीं दे पाए 1 भी हिट, विलेन को छोड़नी पड़ी एक्टिंग

    नई दिल्ली।
    अनुष्का शर्मा ने अपने करियर में ‘जीरो’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप है, जिससे मेकर्स को 72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले सेलेब ने एक्टिंग ही छोड़ दी थी.

    नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. वे कुछ वक्त पहले दूसरी बार मां बनीं. वे बेटे अकाय की परवरिश में बिजी हैं, हालांकि दर्शक जल्द ही उन्हें फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में देखेंगे, जो भारतीय महिला क्रिकेटर जूझन गोस्वामी की जिंदगी पर बनी है. आज हम एक्ट्रेस की उस फिल्म की बात करेंगे, जिसे मेकर्स ने 115 करोड़ रुपये लगाकर 9 साल में बनाया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन भी टिक नहीं पाई थी.फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा बॉलीवुड के एक और स्टार ने काम किया था, लेकिन वह भी फिल्म को डूबने से बचा नहीं पाए थे. फिल्म के डायरेक्टर की भी किस्मत तब से रूठी हुई है. उनकी तब से एक भी फिल्म हिट नहीं हुई. अगर आप अब तक नहीं समझे, तो बता दें कि हम ‘बॉम्बे वेल्वेट’ की बात कर रहे हैं.फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है जो इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की किताब ‘मुंबई फैबल्स’ पर आधारित है. फिल्म में रणबीर कपूर, करण जौहर और अनुष्का शर्मा के अलावा केके मैनन, मनीष चौधरी और विवान शाह और सिद्धार्थ बसु भी अहम रोल में हैं.

    बॉम्बे वेल्वेट’ से करण जौहर ने बतौर विलेन डेब्यू किया था. वे इसके मुख्य खलनायक कैजाद खंबाटा के किरदार में हैं, जो एक तेज-तर्रार पारसी मीडिया का दमदार शख्स है. फिल्म में 50-60 के दशक के बॉम्बे को श्रीलंका में रीक्रिएट किया गया है. फिल्म में कई स्टार थे, इसके बावजूद यह थियेटर तक दर्शकों को खींचकर लाने में असफल रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 115 करोड़ रुपये में बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस से मात्र 43 करोड़ रुपये कमाए थे. मेकर्स को फिल्म से 72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. फिल्म तीसरे दिन सिनेमाघरों से हट गई थी.फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ अनुष्का शर्मा के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई. आप उन्हें आगे फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में देखेंगे. रणबीर कपूर से पहले ‘बॉम्बे वेल्वेट’ ऋतिक रोशन, आमिर खान और सैफ अली खान को ऑफर हुई थी, पर तीनों सितारों ने इसे ठुकरा दिया था.

  • ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप टिकट मानिए पक्का, सारे रोड़े रास्ते से हटे, यकीन ना हो तो देखिए ये वीडियो !

    ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप टिकट मानिए पक्का, सारे रोड़े रास्ते से हटे, यकीन ना हो तो देखिए ये वीडियो !

    नई दिल्ली।
    इंडियन प्रीमियर लीग में पूरे एक सीजन मिस करने के बाद वापसी कर रहे कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल हुए ऋषभ पंत ने धमाकेदार खेल दिखाया है. 2022 में एक हादसे का शिकार होने के बाद वह एक साल के ज्यादा क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. इस बार आईपीएल में एक बार फिर से कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर वापसी की. उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर है. आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले उनके खेल ने बाकी विकेटकीपरों की मुश्किल बढ़ा दी है.ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में उतरने के बाद से अब तक काफी प्रभावित किया है. लगातार तीसरे मुकाबले में उनके बल्ले से तेज तर्रार पारी देखने को मिली. टीम ने दो मैच में हार झेलने के बाद जीत दर्ज की. आईसीसी विश्व कप से पहले ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर सबकी नजर जमी थी. उन्होंने टूर्नामेंट में अपने पुराने रंग में ही बललेबाजी की है. विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन बिल्कुल वैसा ही जैसा कार एक्सीडेंट में चोटिल होने से पहले थी.

    छक्का देख रह जाएंगे दंग
    ऋषभ पंत को तेज तर्रार पारियों की वजह से ही जाना जाता है. उन्होंने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धुरंधर जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाज को विकेट के पीछे स्पिनर की तरह छक्का मारा हुआ है. इस सीजन उन्होंने वेंकटेश अय्यर के एक ओवर में 28 रन बना चुके हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर एक हाथ से विकेट की पीछे लगाया गया छक्का वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो देखता रह गया.

    विश्व कप चयन के रास्ते साफ
    इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप के चयन की राह में जो भी रोड़ा था उसे ऋषभ पंत ने हटा दिया है. कार एक्सीडेंट के बाद घुटने की सर्जरी हुई तो सबको उनकी वापसी को लेकर संदेह था. पंत ने ना सिर्फ वक्त से पहले फिटनेस हासिल की बल्कि जबरदस्त वापसी भी की. अब विकेट के पीछे भी शानदार नजर आ रहे हैं और विकेट के आगे भी जमकर बड़े शॉट्स लगाते दिख रहे हैं. चयनकर्ताओं की नजर में वह पहली पसंद हैं और दिग्गज भी ऋषभ पंत को ही विश्व कप के लिए दावेदार मान रहे हैं.

  • लगातार रेस्क्यू जारी; 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मयंक लड़ रहा जिंदगी और मौत की लड़ाई, विधायक, कलेक्टर सहित मौके पर प्रशानिक अमला

    लगातार रेस्क्यू जारी; 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मयंक लड़ रहा जिंदगी और मौत की लड़ाई, विधायक, कलेक्टर सहित मौके पर प्रशानिक अमला

    मध्य प्रदेश/रीवा।
    जिले के जनेह थाना अंतर्गत मनिका गांव में कल दोपहर एक 6 साल का बच्चा मयंक खेलते हुए खेत में खुदे बोरवेल में जा गिरा, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन मयंक के सुरक्षित निकालने के लिए चलाया जा रहा है, लेकिन आज दूसरे दिन भी न तो मयंक बाहर निकल सका और न ही उसके बारे में कोई जानकारी टीम को लग सकी है.

    कल शाम जैसे ही मयंक के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिली तो स्थानीय प्रशासन सहित कलेक्टर एसपी त्यौंथर विधायक सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. बोरवेल करीब 60 फीट गहरा है जिसमे मयंक फसा हुआ है, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बोरवेल में आक्सीजन की व्यवस्था बनाई गई है लेकिन बोरवेल के अंदर मयंक की स्थिति का पता लग सके इसके लिए डाला गया कैमरा मयंक तक नहीं पहुंच सका, क्योंकी बोरवेल में मिट्टी और चारा भर गया है जिसके कारण कैमरा मयंक तक नहीं पहुंच पा रहा.

    Rewa borewell update: प्रशासन ने एन डी आर एफ की टीम की मदद से पूरी रात रेस्क्यू चलाया. करीब एक दर्जन जेसीबी मशीन लगाई गई है, मौके पर लाईट की भी व्यवस्था की गई, एंबुलेंस के साथ ही स्वास्थ्य अमला भी सक्रीय है. स्थानीय विधायक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं भी रात भर डटे रहें और पल पल की खबर लेते रहें, कुल मिलाकर वहा पर उपस्थित हर कोइ मयंक के सुरक्षित बाहर निकलने की दुआ मांग रहा है. प्रशासन द्वारा मयंक को बाहर निकालने के लिए अलग से गड्ढा खोदा जा रहा है उसके बाद सुरंग बना कर मयंक का रेस्क्यु किया जाएगा.

    खेलते खेलते गिरा
    जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मनिका गांव में मौसम अचानक खराब हो गया. पानी की बूंदा-बांदी हो रही थी. अंधेरा होने की वजह से खेत में खेल रहा 6 वर्षीय मयंक आदिवासी अचानक बोरवेल में गिरकर तकरीबन 60 फीट गहराई पर जाकर अटक गया है.

  • भारत से पंगा लेने का मिल गया स्वाद! अब घुटनों पर आया मालदीव, भारतीय शहरों में करने जा रहा यह काम

    भारत से पंगा लेने का मिल गया स्वाद! अब घुटनों पर आया मालदीव, भारतीय शहरों में करने जा रहा यह काम

    नई दिल्ली।
    चीन के बहकावे में आकर भारत से पंगा लेना मालदीव के लिए महंगा पड़ रहा है. नौबत यह आ गई है कि मालदीव में भारतीय टूरिस्टों के न पहुंचने से उसकी अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. यही वजह है कि अब मालदीव घुटनों पर आ गया है और पर्यटकों को लुभाने के लिए भारतीय शहरों में रोड शो करने की प्लानिंग कर रहा है. दरअसल, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बीच मालदीव पहुंचने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट जारी है. यही वजह है कि मालदीव में एक प्रमुख पर्यटन निकाय ने घोषणा की है कि वे भारतीय पर्यटकों को वापस लुभाने के लिए भारतीय शहरों में रोड शो आयोजित करेंगे.

    बता दें कि मालदीव को भारतीय टूरिस्टों की ओर से बहिष्कार अभियान का सामना तब करना पड़ा, जब इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से की थी, जिसके बाद मालदीव के मंत्रियों सहित कई अधिकारियों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. मालदीव की ओर से विवादित टिप्पणियों के बाद भारतीयों ने मालदीव का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था और लक्षद्वीप को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट करने लगे.

     8 अप्रैल को माले में भारतीय उच्चायुक्त के साथ चर्चा के बाद मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स (MATATO) ने भारतीय शहरों में रोड शो आयोजित करने सहित यात्रा और पर्यटन सहयोग बढ़ाने की योजना की घोषणा की थी. मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने पर्यटन पहल को बढ़ावा देने के लिए मालदीव में भारतीय उच्चायोग के साथ मिलकर सहयोग करने का इरादा व्यक्त किया. पर्यटन निकाय ने एक बयान में कहा, ‘भारत के प्रमुख शहरों में एक व्यापक रोड शो शुरू करने और आगामी महीनों में मालदीव में प्रभावशाली लोगों और मीडिया परिचित यात्राओं को सुविधाजनक बनाने की योजना पर काम चल रहा है.’

    इतना ही नहीं, एसोसिएशन ने कहा कि मालदीव के पर्यटन के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है. उसने कहा कि वे मालदीव को एक प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने के लिए भारत भर के प्रमुख ट्रैवल एसोसिएशन और इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स के साथ साझेदारी करने के लिए तत्पर हैं. दरअसल, मालदीव के पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत संग राजनयिक विवाद के बाद मालदीव में पर्यटन के लिए आने वाले भारतीय यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है. 2023 में मालदीव का दौरा करने वाले 17 लाख से अधिक पर्यटकों में से अधिकांश भारतीय (2,09,198) थे, उसके बाद रूसी और चीनी थे. हालांकि, राजनयिक तनाव के बाद के हफ्तों में भारतीयों की संख्या पांचवें स्थान पर खिसक गई है.

  • दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी, RCB ने MI को दिया 197 रनों का लक्ष्य

    दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी, RCB ने MI को दिया 197 रनों का लक्ष्य

     नई दिल्ली।

    आईपीएल सीजन-17 में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में RCB की टीम पहले बैटिंग करते हुए MI को जीतने के लिए 197 रन का लक्ष्य दिया है.

    इस मुकाबले में RCB ने विराट कोहली और डेब्यूडेंट विल जैक्स का विकेट जल्दी गंवा दिया था, जिससे टीम ने 23 रन पर ही 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 61 रन. पाटीदार ने 50 रन बनाए. अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने भी 53 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 190 रन के स्कोर के पार पहुंचाया.

    MI की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 देकर 5 विकेट लिए. श्रेयस गोपाल ने 1 विकेट चटकाया. गेराल्ड कोएटजी और आकाश मधवाल ने भी 1-1 विकेट लिया.

  • 2025 में बॉक्स ऑफिस का ‘सिकंदर’ बनकर लौटेंगे सलमान खान, ईद पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा

    2025 में बॉक्स ऑफिस का ‘सिकंदर’ बनकर लौटेंगे सलमान खान, ईद पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा

    मुंबई ।

    बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने इस साल यानी 2024 में ईद के मौके पर अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं की है। इस बार अजय देवगन और अक्षय कुमार ने ईद के दिन अपनी फिल्में रिलीज की हैं। हालांकि लोगों ये मानना हैं कि बिना सलमान की मूवी के ईद फीकी लगती हैं। ऐसे में कई लोग इस बात से नाराज थे। इस बीच सलमान खान ने अपने फैंस पर ईद पर धमाकेदार तोहफा दिया है। सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पोस्ट आग की तरह फैल रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद बॉलीवुड के भाईजान के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं।

    साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की ये मूवी

     सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल से पर्दा उठा दिया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने ईद की बधाइयां देने के साथ अपने फैंस खुश भी कर दिया है। सलमान खान की अगली मूवी सिकंदर साल 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी के लिए सलमान ने डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस से हाथ मिलाया है।

    इस मूवी में नजर आए थे सलमान खान

    बताते चलें कि साल 2023 में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया था। इस मूवी में सलमान खान ने जमकर एक्शन किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी छप्परफाड़ कमाई की थी। कुल मिलाकर सलमान खान की ये मूवी हिट साबित हुई थी। अब बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान फिल्म सिकंदर से वापसी करने वाले हैं। ऐसे में फैंस इस मूवी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

  • इंग्लिश कोचिंग की आड़ में जमकर ऐय्याशी करता था टीचर, अनेक लड़कियां और महिलाएं हुईं शिकार,14 सालों बाद हुआ राजफाश

    इंग्लिश कोचिंग की आड़ में जमकर ऐय्याशी करता था टीचर, अनेक लड़कियां और महिलाएं हुईं शिकार,14 सालों बाद हुआ राजफाश

    मध्यप्रदेश
    रतलाम इंग्लिश कोचिंग के नाम पर एक शख्स का ऐसा घिनौना राज उजागर हुआ है जिसने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। अस्सी फीट रोड पर द विजन इंग्लिश कोचिंग नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले कथित शिक्षक ने ना सिर्फ अपने पेशे को ही  बल्कि मानवता को भी शर्मसार किया है।

    पिछले 14 सालों से चल रहा था ऐय्याशी और ब्लैकमेलिंग का खेल

    आरोपी टीचर ने अपनी द विजन इंग्लिश कोचिंग में पढ़ने, पढ़ाने या डांस क्लास में आने वाली एक दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं और युवतियों को 14 सालों तक अपने ­झांसे में फंसाया। स्पाई कैमरा से उनके अश्लील वीडियो बनाए और फिर उन्हें ब्लेकमेल कर रुपए भी ऐंठता रहा। अब जाकर उसके घिनौने राज का पर्दाफाश हुआ है जिसमें केवल उसके मोबाइल में करीब 500 वीडियो मिले हैं। जबकि पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड में छुपे वीडियो अलग है। आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि द विजन इंग्लिश कोचिंग का आरोपी टीचर 2012 से महिलाओं और छात्राओं को अपना शिकार बना रहा था। उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी संजय अस्सी फीट रोड पर द विजन इंग्लिश कोचिंग क्लास चलाता था। आरोपी एक समय पर डांस और योग भी सिखाता था। करीब साल 2012 से ही वो कोचिंग क्लास के जरिये यहां आने वाली कई महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाता आ रहा है। पहले वह महिलाओं को मीठी बातों से फंसाता था और फिर कोचिंग क्लास में स्पाई कैमरों की मदद से अपने साथ उनके वीडियो बनाता।

    इस तरह स्पाई कैम से बनाता था वीडियो

    एसपी लोढ़ा ने बताया कि द विजन इंग्लिश कोचिंग का आरोपी लैपटाप में गूगल मीट या वीडियो रिकार्डिंग कैमरा ऑन कर गाने, पिक्चर आदि लगा देता था। कमरे में उसके साथ मौजूद महिला या युवती को भनक ही नहीं लगती थी कि उसका वीडियो बन रहा है। कई सारे वीडियो बनाने के बाद आरोपी उनसे वीडियो वायरल करने और परिवार को वीडियो दिखाने की बात कहकर चुप रहने को मजबूर करता और उनसे रुपए भी ऐंठ रहा था। एक पीड़िता से उसने करीब साढ़े पांच लाख रुपए तक ऐंठ लिए।

    आरोपी के कब्जे से मिले चौकाने वाले सामान

    एसपी ने बताया कि इन्हीं पीड़ित महिला में से एक ने आगे आकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने द विजन इंग्लिश कोचिंग में छापा मार कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई। आरोपी की निशानेदेही पर जब कोचिंग क्लास के पीछे के कमरे की तलाश की गई तो 10 मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब की बोतलें, महिलाओं के कई अंतरवस्त्र, अन्य कपड़े भी बरामद हुए जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके पीआर मांगा जा रहा है, ताकि इस गंभीर अपराध के बारे में और भी तथ्य सामने आ सकें। इस गिरफ्तारी में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी का योगदान रहा।