Category: राज्य

  • एयरपोर्ट में शाहरुख खान का हमशक्ल, देखकर कन्फ्यूज हो गए लोग, साथ लेने लगे सेल्फी, बोले- फेस तो हूबहू दिया, लेकिन…

    एयरपोर्ट में शाहरुख खान का हमशक्ल, देखकर कन्फ्यूज हो गए लोग, साथ लेने लगे सेल्फी, बोले- फेस तो हूबहू दिया, लेकिन…

    मुंबई।
    पिछले दिनों श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लड़की की तस्वीर शेयर किया था, जिसे सोशल मीडिया पर उनकी हमशक्ल बताया जा रहा था. 12 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में ये लड़की पहुंची थी, जो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है. लड़की का नाम प्रगति नागपाल है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने उनकी तुलना श्रद्धा कपूर से करना शुरू कर दिया. श्रद्धा ने भी अपनी स्टोरी पर लड़की का वीडियो शेयर करते हुए मजेदार रिएक्शन दिया था. श्रद्धा की हमशक्ल के बाद अब शाहरुख खान के जैसे दिखने वाले शख्स की हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान जैसा दिखने वाला शख्स एयरपोर्ट पर नजर आ रहा है.

    शाहरुख खान के हमशक्ल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर फैंस का दिमाग चकरा रहा है कि आखिर ये असली शाहरुख हैं या नकली. वीडियो एयरपोर्ट का है, जिसमें शाहरुख खान के जैसा दिखने वाला शख्स स्पॉट नजर आ रहा है. इसके लुक ही नहीं, हाव-भाव और स्टाइल भी हूबहू शाहरुख खान जैसा है. ये शख्स इस हद तक शाहरुख जैसा दिख रहा है कि उसे देखकर फैंस को लगा कि शाहरुख ही एयरपोर्ट पर आए हैं.

    हालांकि, बाद में लोगों को एहसास हुआ कि शाहरुख नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है. शाहरुख के हमशक्ल इस दौरान अभिनेता का ‘पठान’ लुक में था. शाहरुख की ही तरह कपड़े, हेयरस्टाइल और गॉगल्स पहन रखे थे. शख्स ने ऑलिव कलर के पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और लैदर जैकेट पहनी थी. साथ ही ब्लैक शेड्स लगाए थे. ऐसे में कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

    शाहरुख के हमशक्ल ने यहां किंग खान के फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराईं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘भगवान ने इन्हें मैचिंग फेस तो दिया ही, लेकिन स्वैग भी सेम टू सेम है.’ एक और ने लिखा- ‘और इसके साथ भी लोग सेल्फी क्लिक कर रहे हैं.’ एक और यूजर लिखता है- ‘SRK फ्रॉम मीशो.’

    हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान के हमशक्ल को देखकर लोग इस कदर कन्फ्यूज हो गए हों. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी को तो अक्सर लोग किंग खान समझ बैठते हैं और उनके साथ फोटोज क्लिक कराने लगते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी में नजर आए थे. ये फिल्म 2023 के आखिरी में रिलीज हुई थी, जो इस साल की उनकी तीसरी फिल्म थी.

  • स्‍पा सेंटर में ‘कैद’ थीं 17 औरतें, शाम को बढ़ जाती थी चहल पहल, 6 महीने से चल रहा था…पुलिस ने किया बड़ा काम

    स्‍पा सेंटर में ‘कैद’ थीं 17 औरतें, शाम को बढ़ जाती थी चहल पहल, 6 महीने से चल रहा था…पुलिस ने किया बड़ा काम

    गुरुग्राम।
    दिल्‍ली एनसीआर के प्रमुख शहरों में से एक गुरुग्राम में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए. पास-पड़ोस के लोगों को भी यकीन नहीं हुआ कि उनके ही बगल में ऐसा गंदा काम चल रहा था. गुरुग्राम पुलिस ने शहर के मानेसर इलाके में 5 स्पा सेंटर से संचालित कथित देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस सेंटर का संचालन स्‍प सेंटर के तौर पर किया जा रहा था, जबकि इसकी आड़ में गैरकानूनी खेल खेला जा रहा था. पहले तो पुलिस भी भौंचक्‍की रह गई, लेकिन जल्‍द ही पूरा माजरा समझ में आ गया. स्‍प सेंटर से एक-दो नहीं, बल्कि 17 औरतों को बचाया गया. ये मह‍िलाएं विभिन्‍ना राज्‍यों की हैं. इनमें तो कुछ विदेशी भी हैं.

    गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों ने स्‍पा सेंटर की आड़ में गंदा खेल चलने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सेंटर पर छापा मारा गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इनमें से एक स्पा के प्रबंधक को गिरफ्तार किया तथा इनमें काम करने वाली 17 महिलाओं को बचाया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 5 स्पा सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक जिन महिलाओं को बचाया गया है वे कई महीने से इन स्पा सेंटर में कथित रूप से देहव्यापार में शामिल थीं और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा नेपाल की रहने वाली थीं.

    एक या दो नहीं, चल रहे थे 5 स्‍पा सेंटर
    पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में एक या दो नहीं, बल्कि 5 स्‍पा सेंटर चल रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी (मुख्यालय) सुशीला के नेतृत्व में 5 पुलिस दलों का गठन किया गया था. मानेसर थाने के प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने कहा, ‘ये स्पा सेंटर पिछले 6 महीने से चल रहे थे. यहां स्पा के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा था.’ क्षेत्र में 5 स्‍पा सेंटर चलने की गुप्‍त सूचना मिलने के बाद पहले तो पुलिस भी सन्‍न रह गई. इसके बाद इसकी आड़ में देह व्‍यापार का धंधा चलने की सूचना से तो पैरों तले की जमीन ही खिसक गई. इसके बाद पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया और रेड डाली गई. पुलिस ने स्‍पा सेंटर के संचालकों के जाल में फंसीं सभी महिलाओं को बचा लिया है.

    अपराध का गढ़
    मिलेनियम सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे पहले फरवरी महीने में भी छापा मारकार फर्जी डॉक्‍टर को पकड़ा गया था. कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने एक किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया. पैसों की लालच देकर किडनी डोनेट करने के लिए बांग्‍लादेश तक से लोगों को बुलाया जाता था. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. इसके बाद अब स्‍पा सेंटर की आड़ में गंदा खेल चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है.

  • सलमान के घर फायरिंग के आरोपी रिमांड पर

    सलमान के घर फायरिंग के आरोपी रिमांड पर

    मुंबई।
    मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है.लक्ष्मी गौतम ने आगे बताया कि, सुबह आरोपियों को फ्लाइट से मुंबई लाया गया और कोर्ट ने 25 अप्रैल तक उन्हें रिमांड पर दिया है. फिलहाल जानकारी के अनुसार सलमान खान के घर की उन्होंने तीन बार रेकी की थी. दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं.

    अनमोल बिश्नोई को भी बनाया गया आरोपी
    इस मामले में मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई को भी आरोपी बनाया है. आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर फायरिंग के कुछ घंटों के बाद अनमोल बिश्नोई नाम के फेसबुक अकाउंट से जिम्मेदारी ली गई थी. इसी अकाउंट को चलाने वाले अनमोल बिश्नोई नाम के शख्स का नाम भी आरोपी के तौर पर लिखा गया है.

    पुलिस बोली- पूछताछ में लिया लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का नामविक्‍की गुप्‍ता और सागर पाल, ये दोनों शूटर्स बिहार के पश्‍च‍िमी चंपारण के बेतिया के रहने वाले हैं। मुंबई पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। रविवार को ही लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्‍नोई ने भी कथ‍ित फेसबुक पोस्‍ट में हमले की जिम्‍मेदारी ली है और साथ ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी है।

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पहुंचेमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पहुंचे। उन्होंने भाईजान से मुलाकात की और इस दौरान सलमान के पिता सलीम खान, बाबा सिद्दीकी, उनके बेटे जीशान और सलमान के दोस्त राहुल कनल भी मौजूद रहे। इस मुलाकात की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सीएम ने बाद में कहा कि मुंबई में किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इस केस की जड़ तक जाएंगे और जिसका भी हाथ होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, लॉरेंस बिश्नोई को खत्म कर देंगे।

  • सलमान खान से मिलने पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे, फायरिंग की घटना के बाद पहली बार नजर आए भाईजान

    सलमान खान से मिलने पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे, फायरिंग की घटना के बाद पहली बार नजर आए भाईजान

    मुंबई ।

     बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर बीते रविवार को फायरिंग हुई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव हुई है और मंगलवार को दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर मुंबई लेकर आई है। इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सलमान खान से मिलने के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। इस मुलाकात के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं, फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान पहली बार नजर आए हैं।

    सलमान खान के घर पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे

      सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे उनसे मिलने के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। सीएम एकनाथ शिंदे जब सलमान खान के घर पहुंचे तब वहां पर उनके पिता सलीम खान के अलावा राहुल कनल, बाबा सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी भी मौजूद रहे। सलमान खान के घर पहुंचे एकनाथ शिंदे ने सलमान खान का हालचाल जाना और इसके साथ ही उन्हें और उनकी फैमिली को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया।

    सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से मुलाकात के बाद कही ये बात

    मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, ‘मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें अश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ है। मैंने पुलिस टीम को इस पर तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया और इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा है। हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे। यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैंने पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनकी फैमिली को सिक्योरिटी देने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र के लोगों का खयाल रखा हमारा कर्तव्य है। हम उन सभी गिरोह और गैंग को उखाड़ फेकेंगे जो राज्य के किस व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे।’

  • पकड़े गए सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी, मुंबई से बाहर हुई गिरफ्तारी

    पकड़े गए सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी, मुंबई से बाहर हुई गिरफ्तारी

    मुंबई ।

     बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। मुंबई पुलिस ने सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को धर दबोचा है। मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी। मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान के घर पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक आरोपी का नाम सागर और एक का विक्की गुप्ता बताया गया है। सागर की उम्र 21 साल जबकि, विकी गुप्ता की उम्र 24 साल बताई गई है।

    ये दोनों ही आरोपी बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं। जिन्होंने मुंबई आकर लंबे वक्त तक सलमान खान के घर और फार्महाउस की रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया था। इन दोनों आरोपियों की तस्वीर भी मीडिया में जारी कर दी गई है। शर्ट पहने हुए युवक का नाम सागर पाल बताया गया है। जबकि, टी-शर्ट पहने हुए युवक का नाम विकी गुप्ता है। इन दोनों आरोपियों की पहली तस्वीर आप  देख सकते हैं।

    कोर्ट में होगी दोनों आरोपियों की पेशी

      इस बड़ी खबर पर मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों आरोपियों की पेशी मंगलवार के दिन कोर्ट में होनी है। इससे पहले सोमवार के दिन ही इन दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गुजरात के भुज से धर दबोचा था। जिसके बाद पुलिस इन्हें लेकर मुंबई आई है। जहां दोनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    फायरिंग कर गुजरात भागे थे दोनों आरोपी

    अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान के घर पर चार राउंड गोलियां चलाने के बाद ये दोनों आरोपी बाइक से भागकर बांद्रा स्थित माउंट मैरी चर्च पहुंचे थे। जहां वो बाइक छोड़कर कुछ दूर पैदल चले। इसके बाद उन्होंने एक ऑटो रिक्शा लिया और इसके बाद वो बोरीवली जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ गए। इसके बाद वो सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर ही उतर गए थे। पुलिस ने इन सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। जिसके बाद ये जानकारी हासिल हुई। इसके बाद ये आरोपी भागकर गुजरात पहुंच गए। जहां सर्च ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है।

    लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है हमले की जिम्मेदारी

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। बता दें कि सलमान खान को पहले से ही लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है।

  • कांग्रेस का ऐसा हाल! इतिहास में पहली बार 400 से कम सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

    कांग्रेस का ऐसा हाल! इतिहास में पहली बार 400 से कम सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

    नई दिल्ली।
    देश की सत्ता पर सबसे अधिक समय तक कायम रहने वाली और सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में अब तक के चुनावी इतिहास में सबसे कम सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी. 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने चुनावी इतिहास में सबसे कम सिर्फ 44 सांसद लोकसभा में भेजने वाली कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में 350 से कम लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.कांग्रेस ने अब तक 266 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस लोकसभा चुनाव में कुल 330 से 340 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस पहली बार 400 से कम लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

    भारत में हुए पहले लोकसभा चुनाव 1951-52 से लेकर साल 2019 तक हुए सत्रह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कभी भी 400 से कम लोकसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ी. कांग्रेस ने अब तक सबसे कम सीटों पर लोकसभा का चुनाव 2004 में लड़ा था, जब पार्टी ने कुल 417 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 440, 2014 के लोकसभा चुनाव में 463, 2019 के लोकसभा चुनाव में 421 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था.कांग्रेस ने पिछले 17 लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार 1996 के लोकसभा चुनाव में उतारा था, तब कांग्रेस की तरफ से 529 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कांग्रेस ने उतारे थे.

    क्यों कांग्रेस सबसे कम सीटों पर लड़ रही है चुनाव?
    2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कम सीटों पर लड़ने की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस का इंडिया अलायन्स का हिस्सा होना है और इसके तहत इंडिया अलायंस के घटक दलों के साथ सीटों का तालमेल है. कई राज्यों में कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले कम सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है. मसलन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने पिछली बार यूपीए गठबंधन के तहत 67 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार पार्टी सिर्फ 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है यानी 50 सीटें कम. इसी तरह से बंगाल में कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार 41 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस बार कांग्रेस करीब 20 लोकसभा सीटों पर ही उम्मीदवार उतार रही है.
    इसके अलावा कांग्रेस दिल्ली में भी पिछले चुनाव के मुकाबले चार सीटों पर कम, गुजरात में दो सीटों पर कम, राजस्थान में पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस तीन का सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले 2024 में एक सीट पर कम लड़ हैं. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 2 सीटों पर कम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने पिछली बार जम्मू कश्मीर की पांच में से चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, इस बार सिर्फ दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारा है.

    महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारा था लेकिन इस बार महाराष्ट्र में भी कांग्रेस पार्टी पिछली बार की तुलना में 8 सीटों सीटों कम चुनाव लड़ रही है.अब तक कांग्रेस ने कुल 278 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. कम सीटों पर चुनाव लड़ने की वजह से कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती अपने सीटों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने की भी होगी.

  • MP और UP में चुनावी प्रचार करेंगे CM डॉ मोहन यादव, देखें पूरा शेड्यूल

    MP और UP में चुनावी प्रचार करेंगे CM डॉ मोहन यादव, देखें पूरा शेड्यूल

    भोपाल।

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सोमवार को मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम आज राजगढ़ और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 9:30 बजे भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में कार्यालय भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 11:00 बजे राजगढ़ पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर के नामांकन रैली में शामिल होने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 12:45 बजे ग्वालियर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के नामांकन रैली और जनसभा को संबोधित करेंगे।

    मैनपुरी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे
    इसके बाद ग्वालियर से मुख्यमंत्री मैनपुरी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:00 बजे मैनपुरी में पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद सीएम मोहन सैफई होते हुए शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

  • कांग्रेस की नई लिस्ट, कन्हैया कुमार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मिला टिकट, मनोज तिवारी से होगा मुकाबला

    कांग्रेस की नई लिस्ट, कन्हैया कुमार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मिला टिकट, मनोज तिवारी से होगा मुकाबला

    नई दिल्ली।
    कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को अपने दस उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है, जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट मिला है. इससे साफ है कि उनका मुकाबला इसी क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार और पार्टी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी से होगा. कन्हैया कुमार के अलावा कांग्रेस ने चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल और उत्तर पूर्वी दिल्ली से उदित राज को चुनावी मैदान में उतारा है.

    इसी तरह से पटियाला से धर्मवीर गांधी और जलंधर से चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी ने टिकट दिया है. कांग्रेस ने पंजाब के अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा को पार्टी ने टिकट दिया है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह को इलाहाबाद सीट (प्रयागराज) से अपना उम्मीदवार घोषित किया.

    उज्‍जवल रमण सिंह का मुकाबला नीरज त्रिपाठी से
    रमण सिंह का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी से होगा. प्रयागराज की पूर्व रियासत ‘बरांव’ मुखिया व वरिष्ठ समाजवादी नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र उज्‍जवल रमण सिंह अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इसके पहले वह समाजवादी पार्टी में थे और पिता की परंपरागत करछना सीट से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह 2022 के विधानसभा चुनाव में पराजित हो गये थे. इलाहाबाद में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.

    विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, जहां 17 सीटों पर कांग्रेस, वहीं सपा 62 सीट पर और तृणमूल कांग्रेस एक सीट भदोही में चुनाव लड़ रही है. इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में उज्‍जवल रमण सिंह का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी से होगा. नीरज त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत केसरीनाथ त्रिपाठी के पुत्र हैं.

  • 6,6,6,2…., आखिरी चार गेंदों में धोनी ने जड़ दिए 20 रन, CSK ने मुंबई को दिया 207 रनों का लक्ष्य

    6,6,6,2…., आखिरी चार गेंदों में धोनी ने जड़ दिए 20 रन, CSK ने मुंबई को दिया 207 रनों का लक्ष्य

    नई दिल्ली।

    MI vs CSK IPL 2024 LIVE : आईपीएल 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए है, महेंद्र सिंह धोने ने आखिरी चार गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए, इस दौरान धोनी ने 6,6,6,2 जड़ दिए.

    CSK ने MI को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया है. सीएसके के लिए महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए.धोनी ने 4 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. उन्होंने लगातार 3 छक्के जड़े. मुंबई की ओर से आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. उन्होंने इस ओवर में 26 रन लुटा दिए.

    चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 38 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 चक्के लगाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. रचिन रवींद्र ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. डेरिल मिशेल 17 रन बनाकर आउट हुए.

    MI vs CSK IPL 2024 LIVE मुंबई के लिए शेफर्ड ने 2 ओवरों में 33 रन दिए. पांड्या ने 3 ओवरों में 43 रन दिए. हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी लिए. श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्जी को एक-एक विकेट मिला.

  • सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बालकनी पर चलीं गोलियां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया हमला ?

    सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बालकनी पर चलीं गोलियां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया हमला ?

    मुंबई।
    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में चौंकानेवाली बात सामने आ रही है. शुरुआत में सिर्फ हवा में फायरिंग की बात सामने आ रही थी, लेकिन जांच में बाद यह सामने आई है कि सलमान के घर को टारगेट करके फायरिंग की गई है. सलमान के घर के बाहरी दीवार पर गोली के निशान मिले हैं. इसके साथ ही सलमान की बालकनी पर भी गोली के निशान मिले हैं. इसी बालकनी से सलमान अपने फैन्स को अभिवादन करते है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शूटर जिस बाइक से आए थे, उसे बरामद कर लिया गया है. बाइक बांद्रा इलाके के माउंट मेरी के पास से मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट में मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उन्हें संदेह है कि ये फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से की गई हो सकती है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है और कई टीम तैनात की गई हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    सलमान खान अक्‍सर अपने गेलेक्सी अपार्टमेंट में बालकनी में देखे जाते है. इस बालकनी पर भी फायर किया गया है. बालकनी पर गोली के निशान फोरेंसिक टीम को मिले हैं. पुलिस को जो सीसीटीवी हाथ लगा है, उसमें आरोपी ने चेहरे को कवर किया हुआ है, जिससे उसे पहचानना मुश्किल है. मुंबई पुलिस को एक सीसीटीवी मिला है, लेकिन, इमेज धुंधली है. पुलिस अब इलाके के आसपास अन्‍य सीसीटीवी फुटेज को देख रही है। बताया जा रहा है कि बाइक पर दो लोग थे, दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. इसलिए पुलिस आरोपियों के चेहरे नहीं पहचान पा रही. मुंबई पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के 4 वॉचमैन के बयान दर्ज किए जो घटना के समय मौजूद थे. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि फ़ायरिंग जिस बंदूक़ से की गई वो 7.6 बोर की बंदूक़ थी. जिन दो संदिग्धों ने फ़ायरिंग की वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हो सकते हैं। इसके अलावा पुलिस के अनुमान के मुताबिक़ दोनों आरोपी 5 फिट 8 इंच लंबे हो सकते हैं. पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी महाराष्ट्र से नहीं लग रहे हैं, उनके क़द काठी को देखकर पुलिस को लग रहा है कि वो राजस्थान या फिर हरियाणा से हो सकते हैं।

    पुलिस ने सलमान ख़ान के घर के बाहर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके डीवीआर अपने साथ लेकर गई है. फ़ोरेंसिक एक्सपर्ट की मानें तो कुल 4 गोलियां चली हैं. एक लाइव बुलेट मिली है, यह लाइव बुलेट बंदूक़ लॉक करते समय गिरी हो सकती हैं।