Category: राज्य

  • लाखों में सिमटी प्रतीक गांधी-विद्या बालन की ‘दो और दो प्यार’, दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फूल गई LSD 2 की सांस

    लाखों में सिमटी प्रतीक गांधी-विद्या बालन की ‘दो और दो प्यार’, दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फूल गई LSD 2 की सांस

    नई दिल्ली।

    बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी और विद्या बालन की रोमांटिक फिल्म ‘दो और दो प्यार’ शुक्रवार को रिलीज हुई है. वहीं, इसके साथ ही एकता कपूर की ‘एलएसडी 2’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. हालांकि, दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में हुई है. ‘दो और दो प्यार’ और ‘एलएसडी 2’ को कमाई के मामले में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. जानिए दूसरे दिन कितनी कमाई हुई है

    रोमांटिक फिल्म ‘दो और दो प्यार’ की बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत हुई है. फिल्म का 55 लाख की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खुला था. हालांकि, दूसरे दिन कलेक्शन में हल्का उछाल देखने को मिला है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक गांधी और विद्या बालन की फिल्म ने शनिवार को देशभर में 85 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह ‘दो और दो प्यार’ का दो दिनों में 1.4 करोड़ कलेक्शन हो चुका है.

    लाखों में सिमटी ‘एलएसडी 2’
    ‘लव सेक्स एंड धोखा’ फिल्म की कमाई दूसरे दिन बढ़ने की बजाय घट गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बहुत खराब शुरुआत हुई है. ओपनिंग डे पर ‘एलएसडी 2’ ने सिर्फ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 12 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म दो दिन में सिर्फ 27 लाख रुपये का बिजनेस कर पाई है.

    बता दें कि प्रतीक गांधी और विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति ने भी अहम भूमिका निभाई है. मूवी का डायरेक्शन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है. यह उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है. दूसरी तरफ ‘एलएसडी 2’ का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया है. इसकी निर्माता एकता कपूर हैं. फिल्म में परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित, अभिनव सिंह, स्वास्तिका मुखर्जी, मौनी रॉय और उर्फी जावेद जैसे स्टार्स ने काम किया है.

  • यामी गौतम की फिल्म है इमोशन, पॉलिटिक्स और देशभक्ति का पावर डोज मनोरंजन

    यामी गौतम की फिल्म है इमोशन, पॉलिटिक्स और देशभक्ति का पावर डोज मनोरंजन

     मुंबई| 

    आर्टिकल 370′ का ट्रेलर देखने के बाद सबसे पहली बात दिमाग में यही आई थी कि सरकार के फैसलों की गाथा गाने वाली एक और फिल्म देखनी पड़ेगी! और ऐसा फील होने में अब दर्शकों की कोई खास गलती भी नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ समय में इस तरह की इतनी फिल्में आ चुकी हैं कि बॉलीवुड खुद अपना एक ‘राजनीति शास्त्र विभाग’ बना सकता है.

    खैर, भारी रिस्क के साथ फिल्म देखी गई और पाया गया कि अगर ‘पॉलिटिकल फैसले पर बेस्ड फिल्म’ वाली बात को थोड़ा साइड रखकर देखा जाए तो ‘आर्टिकल 370’ एंगेज करने में तो कामयाब होने वाली फिल्म है. प्रोड्यूसर आदित्य धर की ये फिल्म बिल्कुल उसी जोन में ऑपरेट करती है, जिसमें उनकी खुद की डायरेक्ट की हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ थी. ‘आर्टिकल 370’ सरकार के एक ऐतिहासिक फैसले, उस फैसले को ग्राउंड पर लागू करने वाले लोगों, फैसले के पीछे की प्लानिंग-प्लॉटिंग और बिना किसी को कानोंकान खबर हुए उसके कामयाब होने को सेलिब्रेट करती है.

    जैसे ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ खबरों में बहुत पॉपुलर चीज थी, मगर कैसे हुई, किस तरह हुई ये किसी को नहीं पता था. विक्की कौशल की ‘उरी’ आई और लोगों के इमेजिनेशन को वो तस्वीरें मिल गईं, जो खबरों में छपे शब्दों को रियलिटी की तरह दिखा रही थीं. हालांकि थी वो एक डायरेक्टर की इमेजिनेशन ही. इसी तरह ‘आर्टिकल 370’ भी ऑडियंस को एक और ‘ऐतिहासिक’ घटना के विजुअल्स देने का काम करती है.

    बुरहान वानी की कहानी से शुरू होती कश्मीर की कहानी
    यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले ने चैप्टर वाले स्टाइल में ट्रीट किया है. ये चैप्टर कश्मीर के बुरहान वानी एपिसोड से शुरू होते हैं और पुलवामा हमले से होते हुए आगे बढ़ते हैं. आखिरकार ये वहां पहुंचते हैं, जहां भारत सरकार का एक फैसला कश्मीर की तकदीर बदलने के लिए तैयार है.

  • मौसम ने फिर बदला मिजाज, हिमपात से गिरा तापमान, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

    मौसम ने फिर बदला मिजाज, हिमपात से गिरा तापमान, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

    नई दिल्ली।

    उत्तर भारत में गर्मी बढ़ रही है। मगर पहाड़ों में हिमपात होने से हल्की ठंड बनी हुई है तो मैदानी क्षेत्रों में वर्षा के कारण कई जगह फसलों को नुकसान पहुंचा है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में तड़के से ही झमाझम वर्षा हुई, जबकि घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई तो कहीं दिन में तेज हवा के साथ ओले भी गिरे। दिन में कुछ देर धूप खिली तो शाम होते होते फिर वर्षा शुरू हो गई। हिमाचल में भी दोपहर बाद चली आंधी से जानमाल का नुकसान हुआ है। साथ ही गेहूं की कटाई का कार्य भी बाधित हुआ है। पंजाब में भी वर्षा के कारण गेहूं की पकी फसल खेतों में बिछ गई है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर रामबन के गांगरू में भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात ठप हो गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। ताजा बर्फबारी व बारिश से तापमान में फिर से गिरावट आने से पूरी घाटी फिर से ठंड की चपेट में आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर वर्षा का क्रम जारी रहेगा।

    वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए चॉपर सेवा बाधित
    दूसरी ओर जम्मू और आसपास के क्षेत्रों तड़के से ही वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया थो जो रुक-रुक कर दिन भर जारी रहा। भद्रवाह में मौसम वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं, वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए चॉपर सेवा बाधित रही।

    हिमाचल में आंधी ने ली बच्ची की जान, फसलों को नुकसान

    हिमाचल में शुक्रवार दोपहर बाद चली आंधी से जानमाल का नुकसान हुआ है। कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर क्षेत्र की गंगोट पंचायत के रेही गांव में शाम करीब पांच बजे तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची आयशाना आंगन में खेल रही थी, तभी आंधी के कारण मकान की छत टूट गई और ग्रिल की चपेट में आ गई। वहीं, कुल्लू जिला के तहत मनाली के भूतनाथ चौक के पास देवदार का पेड़ गिरने से 10 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और एक भवन को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में कई क्षेत्रों में गेहूं की कटाई चल रही है, यह कार्य बाधित हुआ है। जिन बागवानों ने एंटी हेल नेट (जालियां) नहीं लगाए हैं, उन्हें नुकसान हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को पंजाब के कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा व ओलावृष्टि हुई। तेज हवा के कारण गेहूं की पकी फसल खेतों में बिछ गई है। कई जिलों में मंडियों में पहुंची गेहूं की फसल भी भीग गई। जालंधर, अमृतसर, पठानकोट, मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने देर रात तक कई जिलों में वर्षा व ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

  • नीचे आलू ऊपर टमाटर…एक ही पौधे से दो-दो फसल; संयोग नहीं, साइंस के प्रयोग से यहां हुआ चमत्कार

    नीचे आलू ऊपर टमाटर…एक ही पौधे से दो-दो फसल; संयोग नहीं, साइंस के प्रयोग से यहां हुआ चमत्कार

    नई दिल्ली| 
    देश में किसानों को सशक्त बनाने लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी को खोजने का काम कर रही हैं. वहीं हरियाणा सरकार ने पलवल जिले के गांव दुधौला में बने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कृषि कौशल संकाय द्वारा ग्राफ्टिंग तकनीक के माध्यम से टमाटर और आलू की फसल को तैयार की गई है. जिससे किसानों की आय को दोगुना किया जा सके. इसको लेकर Local18 की टीम ने विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू से बातचीत की. तो उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक के बारे में बिस्तार से जानकारी दी.
    कुलपति राज नेहरू ने कहा कि ग्राफ्टिंग तकनीक जिसमें एक पौधे के ऊतक दूसरे पौधे पौधे के ऊतकों में प्रविष्ट कराये जाते हैं. जिससे दोनों के वाहिका ऊतक आपस में मिल जाते हैं. विश्वविद्यालय के छात्र पारंपरिक खेती के साथ साथ एडवांस एग्रीकल्चर तकनीक के बारे में सीख रहे हैं. ग्राफ्टिंग विधि के माध्यम से एक ही पौधे से मल्टीपल्स पौधे कैसे तैयार किए जा सकते हैं. प्रोटेक्टिव फार्मिंग की प्रकार से की जाए. ताकि किसानों की आय को बढ़ाई जा सके. प्रधानमंत्री का विजन है कि किसानों की आय बढ़े

    इस विधी से किसान लगा सकते है एक बार में दो फसल
    उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से यह दर्शाया है. टमाटर और आलू दोनों के पौधे को इंटीग्रेट कर एक ही पौधे से दोनों फसल प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा विद्यार्थियों को मल्टी क्रॉपिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है. विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कृषि कौशल संकाय द्वारा आसपास के क्षेत्र के किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. कृषि कौशल संकाय द्वारा रिसर्च की गई है. जिसमें ग्राफ्टिंग तकनीक के माध्यम से आलू और टमाटर के पौधे को एक कर नया प्रोडक्ट तैयार किया गया है. जिसके तहत पौधे के नीचे आलू और ऊपर टमाटर लगेंगे. इस विधि से एक ही बार में किसान दो फसलों को प्राप्त कर सकते हैं.

    बैटरी से संचालित अष्टावक्र चेयर
    उन्होंने बताया कि मानव जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए कौशल को शिक्षा में समाहित कर, मनुष्य को सुखद उपलब्धियां अर्जित की जा सकती है. श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने इसे अपने नवाचार से प्रमाणित किया है. इस विद्यार्थियों द्वारा विकसित किए गए नवीनतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ईव्हील चेयर का नाम अष्टावक्र है. इस चेयर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों और वृद्धों को समृद्धि में सहायक होना है.अष्टावक्र चेयर को विद्यार्थियों ने बैटरी से संचालित किया है, और इसे मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है. इसमें आठ विशेषताएं हैं, जिससे यह चारों दिशाओं में चल सकती है और 360 डिग्री पर घूम सकती है. यह ईवील चेयर 15 किलोमीटर तक की गति से चल सकती है और एक बार की चार्जिंग में 20 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. इस चेयर को विश्वविद्यालय की विद्यार्थियों ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक सुविधा में बदल दिया है जो अपने आप को बुला सकते हैं और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लगभग 50 हजार रुपये की लागत आई है.

  • लोकसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट

    लोकसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट

    नई दिल्ली।
    लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल शुरू हो गया है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है। इसमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

    इसके अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।

    मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। सुबह सवेरे से ही मतदाता लंबी लंबी लाइनों में लगे हैं इस बार मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बूढ़े और महिलाएं भी मतदान के लिए लाइन में लगे हैं।

    ‘एमपी में अब तक 66% के आस-पास हुआ मतदान’
    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, “अभी अंतिम आंकड़ा नहीं आया है लेकिन अब तक 66% के आस-पास मतदान हुआ है… अब तक सीधी में 56%, शहडोल में 64%, जबलपुर में 59%, मंडला में 72%, बालाघाट में 72% और छिंदवाड़ा में 78% मतदान हुआ है। अब तक छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है… सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। छिंदवाड़ा में दो पक्षो में विवाद हुआ था लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया था और कार्रवाई भी की जा रही है… कहीं कोई हिंसा नहीं हुई है…”

  • गाजा में बड़ा बम धमाका, 11 लोगों की मौत

    गाजा में बड़ा बम धमाका, 11 लोगों की मौत

    नई दिल्ली।

     ईरान के साथ होने वाली जोरदार जंग की आशंकाओं के बीच इजरायल का गाजा में सैन्य ऑपरेशन जारी है. हमास के लड़ाकों के छिपने की वजह से आईडीएफ लगातार शरणार्थी शिविरों पर भी हमले कर रही है. ताजा हमला अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर किया गया है. इसमें 11 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. इजरायल के इस हवाई हमले में शरणार्थी शिविर में मौजूद लोगों की मौत ने सभी को दहला दिया है. चश्मदीदों के मुताबिक उनके परिवार के कई लोग शिविर में मौजूद थे. बच्चे बाहर खेल रहे थे. तभी अचानक हवाई हमला हुआ. इस धमाके मे कई लोगों की जान चली गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    गाजा पर हुए इस ताजा हमले पर अब तक इजरायल की ओर से कोई बयान तो सामने नहीं आया है. लेकिन इजरायल ने एक फुटेज जारी करते हुए दक्षिणी लेबनान में एक कार पर हमला दिखाया औ एक आतंकवादी हिजबुल्लाह कमांडर इस्माइल बाज की मौत का दावा किया है. इस धमाके का वीडियो जारी करते हुए इजरायल ने हमले में दो और लोगों की मौत सूचना दी. जानकारी के मुताबिक हिज़बुल्लाह ने बेत हिलेल में इज़राइल की आयरन डोम वायु रक्षा इकाइयों पर लगातार कई हमले किए थे. इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया।

  • शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ईडी का शिकंजा, जब्त हुई करोड़ों की प्रॉपर्टी

    शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ईडी का शिकंजा, जब्त हुई करोड़ों की प्रॉपर्टी

    मुंबई। 

      बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में पड़ गए हैं। पोर्नोग्राफी केस के बाद अब राज कुंद्रा पर बिटकॉइन इंवेस्टमेंट फ्रॉड का आरोप लगा है। जिसके बाद भारतीय प्रवर्तन निदेशालय यानी इंफॉर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इस मामले में समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट से जानकारी मिली है। एक्स प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर समाचार एजेंसी ने बताया है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुंबई और पुणे स्थित करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है।

    ईडी की ओर से समाचार एंजेसी को बताते हुए कहा गया, ‘ईडी मुंबई ने रिपू सदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की 97.7 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति पीएमएलए एक्ट 2002 के अंतर्गत जब्त कर ली है। जब्त की गई प्रॉपर्टी में जुहू स्थित एक रेजीडेंशियल फ्लैट है जो इस वक्त शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। साथ ही एक रेजिडेंशियल बंगला है जो पुणे में हैं। और राज कुंद्रा के नाम इक्विटी शेयर हैं। जो जब्त किए गए हैं।’ राज कुंद्रा पर ईडी का ये एक्शन उनके ऊपर बिटकॉइन में निवेश के जरिए निवेशकों से पैसे की धोखाधड़ी के मामले में किया गया है।

    आखिर क्या है मामला?

    मीडिया रिपोर्ट्सी मानें तो ईडी का ये एक्शन महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस की ओर से लिया गया। जब वन वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और दिवंगत आरोपी अमित भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज सहित कई और सदस्यों के खिलाफ मुंबई और दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की थी। इन पर आरोप था कि उन्होंने बिटकॉइन के जरिए उन्होंने प्रति महीने आम लोगों से 10 प्रतिशत के रिटर्न का लालच देकर एक बड़ी धनराशि इक्ट्ठा की थी। ये धनराशी साल 2017 में जमा की गई थी। जिसकी कुल रकम 6600 करोड़ रुपये है। इसके बाद प्रमोटर्स ने निवेशकों को धोखा दिया और गलत तरीके से बिटकॉइन में निवेश की गई राशि को छुपाया गया।

    राज कुंद्रा तक कैसे जुड़ा कनेक्शन?

    इतना ही नहीं, ईडी का आरोप है कि निवेशकों ने राज कुंद्रा को भी करीब 285 बिटकॉइन दिए थे। जिसका इस्तेमाल राज कुंद्रा की ओर से यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फर्म स्थापित करने के लिए किया जाना था। दिल्ली और महाराष्ट्र पुलिस की जांच के तार राज कुंद्रा तक जा पहुंचे। जिसके बाद उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है। ईडी के मुताबिक राज कुंद्रा को मिले 285 बिटकॉइन की कीमत आज के दिन 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। जो आज भी उनके पास हैं।

  • पुलिस के हाथ लगा एक और शख्स, शूटरों और विश्नोई के बीच मैसेंजर था तीसरा आरोपी

    पुलिस के हाथ लगा एक और शख्स, शूटरों और विश्नोई के बीच मैसेंजर था तीसरा आरोपी

    मुंबई।

    बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को बाइकसवार दो हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग हुई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया था। अब इस केस में पुलिस ने हरियाणा से एक शख्स को हिरासत में लिया है और उसे मुंबई लाया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा से हिरासत में लिया गया शख्स सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों के संपर्क में था। हिरासत में लिया गया शख्स गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई से निर्देश ले रहा था। फिलहाल, पुलिस सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

    विक्की और सागर ने दी तीसरे शख्स की जानकारी

    मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने जिस तीसरे शख्स को हिरासत में लिया है उसने मुख्य आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को काम करने के लिए 1 लाख रुपये थे और इसके बाद और पैसे देने का वादा किया था। हरियाणा से हिरासत में लिए गए शख्स के बारे में विक्की गुप्ता और सागर पाल ने ही पुलिस को बताया था। दोनों मुख्य आरोपियों का कहना है कि फायरिंग से जुड़ी जानकारी वह इस शख्स को दे रहे थे। बताते चलें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर तीन राउंड फायरिंग हुई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच एक्टिव हुई और 16 अप्रैल को विक्की गुप्ता और सागर पाल गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों मुख्य आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।

    सलमान खान को डराना चाहते थे दोनों आरोपी

    मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी सलमान खान को मारना नहीं, बल्कि डराना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। वहीं, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान खान को भी बयान दर्ज किया है। सलमान खान ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि आखिर इतनी सुरक्षा के बीच फायरिंग कैसे हुई।

  • प्रेग्नेंसी में भी ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रहीं दीपिका पादुकोण, तस्वीरें देख फैन्स का दिल बाग-बाग

    प्रेग्नेंसी में भी ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रहीं दीपिका पादुकोण, तस्वीरें देख फैन्स का दिल बाग-बाग

    मुंबई।
    रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के सेट से कुछ फोटोज सामने आई हैं जहां पहली बार दीपिका पादुकोण इस तरह के फिटिड कपड़ों में दिखी हैं। बता दे दीपिका पादुकोण और . रणवीर सिंह का ये पहला बेबी होगा. शादी के कई साल बाद वह पैरेंट्स बनने वाले हैं.

    ‘सिंघम अगेन’ के बारे में बताया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के रूप में नजर आएंगी. पिछले साल मेकर्स ने एक फोटो भी शेयर की थी जहां दीपिका खून से लथपथ वर्दी में नजर आ रही थीं. मालूम हो, रोहित शेट्टी और दीपिका पहले ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ में साथ में काम कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें ‘सिंघम अगेन’ फिल्म के दौरान की है. जहां दीपिका का हल्का सा बेबी बंप भी झलक रहा है. ये पहला मौका है जब वह कुछ ऐसे फिटिड कपड़ों में दिख रही हैं। दीपिका की सुरक्षा के लिए उनकी बॉडी डबल भी वहां मौजूद थी। कहा जा रहा है कि दीपिका के एक्शन सीन उनकी बॉडी डबल ही कर रही हैं, ताकि गर्भवती स्टार को किसी तरह की परेशानी ना हो।

    अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में भी नजर आई

    दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की बात करें तो दीपिका और रणवीर ने फरवरी में इस गुडन्यूज को सुनाया था. उन्होंने ये भी बताया था कि वह सितंबर 2024 में मां बनेंगी. प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद वह हसबैंड रणवीर के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में भी नजर आई थीं

  • एसएचएम शिपकेयर ने ओएनजीसी के लिए भारत का पहला तेज रफ्तार से चलने वाला समुद्री जहाज- सी स्टैलियन-1 लॉन्च किया

    एसएचएम शिपकेयर ने ओएनजीसी के लिए भारत का पहला तेज रफ्तार से चलने वाला समुद्री जहाज- सी स्टैलियन-1 लॉन्च किया

    मुंबई

    भारतीय जहाजों के निर्माण, समुद्री और अपतटीय क्षेत्र में अग्रणी ताकत और जीवनरक्षक नौकाओं की मशहूर प्रदाता, एसएचएम शिपकेयर ने आधुनिक फीचर्स से लैस समुद्री जहाज लॉन्च किया। यह देश की महत्वपूर्ण तेल एवं गैस इंडस्ट्री मे “विंग्स टू वेव्स” बदलाव की शुरुआत का संकेत है। कंपनी ने बेहद गर्व से अपनी तरह का पहला तेज रफ्तार से चलने वाला समुद्री जहाज सी-स्टैलियन लॉन्च किया। 42 मीटर का समुद्री जहाज विशेष रूप से ओएनजीसी के लिए बनाया गया है। इसे 2022 में डायरक्‍टरेट जनरल ऑफ शिपिंग (डीजीएस) के ऑर्डर 20 के तहत बनाया है। इस जहाज पर 60 यात्री बैठ सकते हैं, इसमें तीन टन से ज्यादा सामान का परिवहन किया जा सकता है। इस जहाज में कई आधुनिक फीचर्स हैं, जिसमें गतिशील पोजशिनिंग सिस्टम (डीपी-1) , स्टेबलाइजिंग गायरो, मोशन-कंपन्‍सेटेड गैंगवे और इंटरसेप्‍टर सिस्टम जैसी विशेषताएं हैं।

    एसएचएम शिपकेयर और ओएनजीसी की यह साझेदारी समुद्री तकनीक में अग्रणी छलांग का प्रतीक है, जिससे जहाज पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा तो बढ़ी ही है, साथ ही जहाज के चालक दल की संचालन और क्रू ट्रांसफर की क्षमता में भी बढ़ोतरी हुई है।

    मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण के डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल पर सी-स्टैलियन-1 के भव्य उद्घाटन समारोह में कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में ओएनजीसी में टेक्‍नोलॉजी एंड फील्ड सर्विसेज के डायरेक्‍टर  ओ. पी. सिंह, ओएनजीसी में प्रोडक्‍शन में डायरेक्‍टर  पंकज कुमार, डायरेक्‍टर जनरल ऑफ शिपिंग श्याम जगन्नाथन (आईएएस), भारतीय शिपिंग रजिस्टर के प्रबंध निदेशक  विजय अरोड़ा, मुंबई बंदरगाह ट्रस्ट के डिप्‍टी कंजर्वेटर कैप्टन भाबातोष चंद के साथ ओएनजीसी और मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे। एसएचएम शिपकेयर के डिप्‍टी चेयरमैन अली असगर हाजी के साथ एसएचएम प्रबंधन की टीम भी इस अवसर पर उपस्थित थी।

    एसएचएम शिपकेयर प्राइवेट लिमिटेड के क्रांतिकारी सी स्टैलियन-1 समुद्री जहाज ने ओएनजीसी की परिवहन क्षमता को प्रभावी ढंग से बढ़ाया है। इसके अलावा समुद्री जहाज में अपग्रेड किए गए सुरक्षा फीचर्स और आधुनिक तकनीक से सुरक्षा की गंभीर चिंताओं का हल किया गया है। इससे यात्रियों को कम कीमत पर बेमिसाल सुरक्षा मानक प्रदान करना सुनिश्चित किया जाता है। इससे प्रति यात्री खर्च में करीब 50 फीसदी की बचत होती है। विमान से की जाने वाली यात्रा की तुलना में इसमें 6 गुना ज्यादा यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाया जा सकता है। इसमें दो डेक क्षेत्र है, जिसमें एक विशाल मेन डेक और आकर्षित करने वाला ब्रिज डेक शामिल है। इस समुद्री जहाज में ओएनजीसी के यात्रियों को लक्जरी से भरपूर क्रूज यात्रा जैसा अनुभव मिलता है। इस जहाज पर मिलने वाली सुविधाओं में सुसज्जित पैंट्री, मनोरंजन की सुविधाएं, शॉवर्स और अन्य सुविधाएं मिलती हैं, जिससे जहाज पर बैठे सभी यात्रियों के लिए उनका सफर सुहाना हो जाता है।

    एसएचएम शिपकेयर के डिप्‍टी चेयरमैन  अली असगर हाजी ने इस विकास पर अपनी बात रखते हुए कहा, “भारतीय तेल एवं गैस इंडस्ट्री में “विंग्स टु वेव्स” बदलाव की शुरुआत “समुद्र में स्वतंत्रता को सक्षम बनाने” के एसएचएम ग्रुप के सिद्धांतों की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस बात से हमें और अधिक गर्व महसूस हो रहा है कि यह पल कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी ओएनजीसी के बदलाव का भी क्षण है। एक जैसी सोच रखने वाली संस्थाओं से रणनीतिक साझीदारी और भागीदारी कर बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित की जा सकती है, स्टैलियन-1 हाजी ने कहा, “हम अपने नए समुद्री जहाज की विशेषताओं को सामने लाकर बेहद उत्साहित हैं। यह तेल और गैस इंडस्ट्री में यात्रियों के स्थानांतरण की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाने का वादा करता है। हमारा लक्ष्य अपने इस आधुनिक जहाज को देश और हितधारकों के साथ साझा करना है। यात्रियों के स्थानांतरण के क्षेत्र में बदलाव लाने और सकारात्मक असर डालने में इस जहाज की क्षमता पर जोर देती है। इंडस्ट्री में नया मानक स्थापित कर हमारा उद्देश्य यात्रियों के सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाना और इस क्षेत्र में आधुनिक तकनीक की पेशकश करना है।’’