Category: राज्य

  • अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इंसुलिन, कितना हाई हो गया था शुगर लेवल?

    अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इंसुलिन, कितना हाई हो गया था शुगर लेवल?

    नई दिल्ली।

    दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते कुछ दिनों से जिस चीज की मांग कर रहे थे, आखिरकार वह मिल गई है. जी हां, अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दे दी गई है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था. ऐसे में उन्हें इंसुलिन दी गई. बताया गया कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था. बता दें कि एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को खत लिखकर इंसुलिन की मांग की थी.वहीं, तिहाड़ जेल के अधिकारी ने कहा कि कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई. कल उनका शुगर लेवल 217 था. एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर दावा किया कि वह रोजाना इंसुलिन की मांग कर रहे हैं और एम्स के चिकित्सकों ने कभी नहीं कहा कि उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. अरविंद केजरीवाल के इस पत्र से एक दिन पहले तिहाड़ प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने 20 अप्रैल को केजरीवाल की एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की थी जिस दौरान ना तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया और ना ही डॉक्टरों ने ऐसी कोई सलाह दी.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में तिहाड़ प्रशासन के इस बयान का भी विरोध किया कि एम्स के चिकित्सकों ने आश्वासन दिया कि उनके शर्करा स्तर को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘एम्स के डॉक्टरों ने कभी ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे सभी चीजों को देखेंगे और फिर अपनी सलाह देंगे.’

  • रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ लिया लीगल एक्शन, दर्ज कराई FIR

    रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ लिया लीगल एक्शन, दर्ज कराई FIR

    मुंबई।

    रणवीर सिंह इंडस्ट्री में बढ़ती प्रॉब्लम के नए टारगेट बनें हैं: एक फेक एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर उन्हें अपने पॉलिटिकल ओपिनियन को रखते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखने ने रियल लग रहा है, जिसमें एक्टर की हाल की वाराणसी ट्रिप को दिखाया गया है, लेकिन ऑडियो को बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया है।

    रणवीर के डीपफेक वीडियो के बनाने के बारे में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह के ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात की पुष्टि की है. अपडेट के मुताबिक, एक FIR दर्ज की गई है और साइबर क्राइम सेल द्वारा इसकी जांच की जा रही है.एक स्टेटमेंट जारी करते हुए स्पोकपर्सन ने कहा है, “हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है जो मिस्टर रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को बढ़ावा दे रहा था.”बता दें रणवीर से पहले उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. रश्मिका मंदाना भी इसका शिकार हुई थीं. उनकी वीडियो बहुत वायरल हुई थी.

    डीपफेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई 

    रणवीर को जैसे ही इस वीडियो के बारे में पता चला था तो उन्होंने फैंस को आगाह कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा था- डीपफेक से बचों दोस्तों.

  • कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल को

    कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल को

    भोपाल

    प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 11:30 बजे घोषित किया जा रहा है।

    परीक्षा परिणाम की घोषणा भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र सभागार में की जायेगी। बोर्ड पैटर्न परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें कक्षा-5 के 12 लाख 35 हजार के करीब और कक्षा-8 के 11 लाख 37 हजार के करीब बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा आयोजित करने वाला मध्यप्रदेश देशभर में अग्रणी राज्य के रूप में पहचाना जाता है। परीक्षा परिणाम दोपहर 12:30 बजे से वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर देखा जा सकेगा।

  • तीसरे चरण के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 127 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

    तीसरे चरण के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 127 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

    भोपाल

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया के बाद अब 127 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। नाम वापस ले ने के अंतिम दिन सोमवार को 14 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये।

    राजन ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में 15 अभ्यर्थी, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में 7 अभ्यर्थी, क्रमांक-3 ग्वालियर में 19 अभ्यर्थी, क्रमांक-4 गुना में 15 अभ्यर्थी, क्रमांक-5 सागर में 13 अभ्यर्थी, क्रमांक-18 विदिशा में 13 अभ्यर्थी, क्रमांक-19 भोपाल में 22 अभ्यर्थी, क्रमांक-20 राजगढ़ में 15 अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं। इन अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

    उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-3 ग्वालियर में 2 अभ्यर्थियों, क्रमांक-4 गुना में 2 अभ्यर्थियों, क्रमांक-5 सागर में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-18 विदिशा में 3 अभ्यर्थियों, क्रमांक-19 भोपाल में 3 अभ्यर्थियों एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 1 अभ्यर्थी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये हैं।

  • युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, IPL में पूरे किए..

    युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, IPL में पूरे किए..

    नई दिल्ली।

     आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Mumbai indians vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी करते हुए इस मैच में अपने नाम नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. चहल ने आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

    युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. इससे पहले उनके नाम 199 विकेट थे. युजवेंद्र चहल ने 200वें विकेट के रूप में मोहम्मद नबी का विकेट लिया. चहल ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी को कॉटन बोल्ड किया. चहल की गेंद मोहम्मद नबी को समझ नहीं आई और गलत शॉट खेलते हुए उन्होंने चहल के हाथो में ही गेंद थमा दी. बता दें कि चहल एकमात्र गेंदबाज ने जिन्होंने आईपीएल में 200 विकेट लिए है. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है.

    आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं. 183 विकेट के साथ ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, अगले तीन गेंदबाजों की बात करें तो 181 विकेट के साथ पियूष चावला तीसरे, 174 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार चौथे और 173 विकेट के साथ अमित मिश्रा पांचवे स्थान पर हैं.

  • दीपिका पादुकोण का लुक देख थर्राए रणवीर सिंह! एक्टर ने पत्नी को बताया ‘शेरनी’

    दीपिका पादुकोण का लुक देख थर्राए रणवीर सिंह! एक्टर ने पत्नी को बताया ‘शेरनी’

    मुंबई।

    बॉलीवुड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया था। इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण पुलिस ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रही हैं और अजय देवगन के आइकॉनिक पोज दे रही थीं। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फोटो पर अब उनके पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को लेकर क्या कमेंट किया है।

    दीपिका पादुकोण के लुक पर फिदा हुए रणवीर सिंह

      एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में काफी दमदार रोल होने वाला है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल ही में उनकी फिल्म से नई तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है। इसके साथ रणवीर सिंह ने कैप्शन लिखा है, ‘शेरनी’। वहीं, रणवीर सिंह ने शेरनी का इमोजी बनाया है। बताते चलें कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण आईपीएस शक्ति शेट्टी के रोल में नजर आने वाली हैं।

    सिंघम’ फ्रेंचाइजी की पहली और दूसरी फिल्म हुई हिट

    रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो होने वाला है। बताते चलें कि ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की पहली और दूसरी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब फैंस तीसरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का बज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भी बॉक्स ऑफिस पर हिट जाने वाली है। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ के क्लैश के चलते फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है।

  • सलमान खान के मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं आयुष शर्मा, गोलीबारी कांड के बाद पहली बार बोले भाईजान के जीजा

    सलमान खान के मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं आयुष शर्मा, गोलीबारी कांड के बाद पहली बार बोले भाईजान के जीजा

    मुंबई।

    बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थीं, जिसके बाद पूरे मुंबई शहर में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है। कुछ दिनों में ही मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वाले हमलावरों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी कांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई है। इस बीच सलमान खान के जीजा और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने इस फायरिंग कांड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    आयुष शर्मा ने कही ये बात

      आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रुसलान की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच आयुष शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने फायरिंग कांड पर रिएक्ट किया है। आयुष ने कहा कि इस घटना के बाद जैसे मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया उसके लिए हम उनकी तारीफ करना चाहते हैं। मंबई पुलिस के इस सपोर्ट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इसके अलावा आयुष शर्मा ने सलमान खान और उनकी फैमिली को मिली दुआओं के बारे में भी खुलासा किया। बता दें कि इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान

    बताते चलें कि सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया था। इस दौरान सलमान खान ने अपनी नई फिल्म सिकंदर के बारे में बताया था। बता दें कि सलमान की ये मूवी अगले साल ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी। बीते साल सलमान खान की मूवी टाइगर 3 रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। अब फैंस सलमान खान की अपकमिंग मूवीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

  • ‘उलगुलान महारैली’ में बोलीं सुनीता केजरीवाल, कहा- जेल के ताले टूटेंगे अरविंद केजरीवाल छूटेंगे

    ‘उलगुलान महारैली’ में बोलीं सुनीता केजरीवाल, कहा- जेल के ताले टूटेंगे अरविंद केजरीवाल छूटेंगे

    नई दिल्ली। 

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद अब फोकस 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण पर है। 13 राज्यों की 89 सीटों पर उस दिन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इससे पहले सभी दलों का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। एक तरफ भाजपा की अगुवाई वाला NDA है तो दूसरी और कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा INDI गठबंधन है। दावे, वादे और आरोप-प्रत्यारो जारी हैं।भारत गठबंधन के नेताओं की एक रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता बार-बार संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं।

    यह बाबा साहेब अंबेडकर का लिखा संविधान है, किसी ऐरे-गेरे बाबा नहीं बनाया है। इसे बदलने की ताकत किसी में नहीं है। बिहार में भी उनके मंत्री और उम्मीदवार लगातार कह रहे हैं कि हम संविधान को खत्म कर देंगे, देश की जनता आपको खत्म कर देगी।दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सत्ता की कोई चाहत नहीं है। वह सिर्फ देश की सेवा करना चाहते हैं। वह देश को नंबर 1 बनाना चाहते हैं। कई लोग कहते हैं कि यह मुश्किल है, लेकिन मैं कहती हूं कि ‘जेल के ताले टूटेंगे’ ‘अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन छूटेंगे’।राजनीति बहुत गंदी चीज है। उनके खाने पर कैमरे से नजर रखी जा रही है। वे शुगर के मरीज हैं। पिछले 12 सालों से उन्हें हर दिन इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। वे दिल्ली के सीएम को मारना चाहते हैं। वे बहुत बहादुर हैं। वह जेल में भी ‘भारत माता’ के बारे में याद करते हैं।

    भाजपा का 400 पार का नारा फर्जी, आप सांसद संजय सिंह बोले- इंडिया के लिए करेंगे काम

    आप सांसद संजय सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन भारत के लिए काम करेगा। मोदी जी अडानी के लिए काम करेंगे। भाजपा ने बंगाल में ‘400 पार’, ‘200 पार’, दिल्ली में ’35 पार’, झारखंड में ’65 पार’ जैसे नारे देकर लोगों को गुमराह किया। 400 पार’ का नारा फर्जी है। इस बार आपको उन्हें ‘ताड़ी पार, ताड़ी पार’ कहना चाहिए।

  • आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पूरी की अपनी दूसरी फिल्म के शूटिंग

    आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पूरी की अपनी दूसरी फिल्म के शूटिंग

    मुंबई।

     बॉलीवुड के आइकॉन आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं वे बेहद खूबसूरत तरीके से थिएटर के साथ सिनेमा में भी अपना बैलेंस बनाकर चल रहें हैं। यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘महाराजा’ के साथ अपने करियर की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे जुनैद का अपने काम के लिए डेडीकेशन साफ झलकता है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में 58 दिनों के इंटेंस शूट के बाद, अपने दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है।

    एक्टर के करीबी एक सोर्स ने खुलासा करते हुए कहा है कि*, “बिजी शेड्यूल होने के बावजूद, जुनैद अपनी वर्सेटिलिटी को दिखाना जारी रखे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने दूसरे रोमांचक प्रोजेक्ट के लिए 58 दिनों की शूटिंग पूरी की है!” इसके अलावा उन्हें पृथ्वी थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया था, जिससे उनकी स्टेज से लेकर स्क्रीन तक से जुड़ी कमिटमेंट देखने मिल रही है।जुनैद खान की डेब्यू फिल्म के बाद अब यह दूसरी फिल्म उनके शानदार टेलेंट को सभी के सामने पेश करने वाली है। यह कहना होगा कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में जुनैद अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

  • वीकेंड पर ‘मैदान’ के कलेक्शन में उछाल, फीकी रही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई, जानें अब तक का टोटल बिजनेस

    वीकेंड पर ‘मैदान’ के कलेक्शन में उछाल, फीकी रही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई, जानें अब तक का टोटल बिजनेस

    नई दिल्ली।

     अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज को एक हफ्ते से ज्यादा दिन हो गए हैं. लेकिन अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस नहीं कर पाई है. वहीं, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘मैदान’ ने भी दस्तक दी थी, जो अब तक 50 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तरस रही है. चलिए जानते हैं कि 10वें दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

    रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ वीकेंड के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाई है. अमूमन वीकेंड पर फिल्में और दिनों की अपेक्षा ज्यादा कलेक्शन करती हैं, लेकिन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने 10वें दिन देशभर में सिर्फ 1.75 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 53.05 करोड़ हो हो चुका है.

    10 दिन में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘मैदान’
    अजय देवगन की स्पोर्ट्स-ड्रामा ‘मैदान’ ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मुकाबले 10वें दिन ज्यादा कलेक्शन किया है. दूसरे शनिवार को फिल्म ने देशभर में 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब तक मैदान की कमाई 32.15 करोड़ रुपये हो पाई है जबकि फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कमाई तो दूर की बात है अजय देवगन की ‘मैदान’ पिछले 10 दिनों में अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है.

    बताते चलें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में खलनायक का रोल किया है. दूसरी तरफ, अजय देवगन की ‘मैदान’ को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. डायरेक्टर अमित आर शर्मा हैं. इसमें गजराज राव और प्रियामणि अहम किरदारों में हैं.